15+ BEST Mobile बेचने और खरीदने वाला Apps Download करें? (2024 में)

0

प्रिय पाठक यदि आपका फोन पुराना हो चुका है और आप अपने Old Phone को बेचना चाहते है या फिर आप कोई Old फोन खरीदना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ Mobile Bechne Wala Apps के बारे में और साथ ही में यह बताऊँगा की Mobile Kharidne Wala Apps कौन-सा अच्छा है जिससे आप पुराने हो  चुके फोन को अच्छे दामों में खरीद सके।

यदि आपको पुराना फोन खरीदना है जो थोड़ी बहुत चली हो नई जमाने की मोबाइल हो और मोबाइल कंडीशन में जिससे आपको पुराना मोबाइल भी अच्छे कंडीशन में मिल जाये और सस्ता भी हो तो मैं आपको बिल्कुल ऐसे ही एप्पलीकेशन के बारे में बताने जा रहा हूँ इसीलिए आप इस लेख को बड़े ही ध्यान से पढ़े।

दोस्तो कई बार हमारे फोन में कोई गड़बड़ी या LoopHole देखने को मिल जाता है जिससे हमें मोबाइल बेचने की आवश्यक पड़ जाती है। लेकिन हम मोबाइल Offline बेचने जाते है तो हमे अच्छी Price नही मिलता है और कभी-कभी ऐसा होता है कि कोई मोबाइल खरीदने वाला व्यक्ति भी नही मिलता है।

परंतु Online माध्यम से हम मोबाइल को बड़े ही आसानी से बेच सकते है और Price भी बढ़िया मिल जाता है। यही कारण है कि हम एक अच्छे एप्लीकेशन की तलाश में रहते है जो Branded हो और Trusted भी जो हमे बिल्कुल सही दाम दे और Secure भी रहे।

क्योकि पुराना मोबाइल खरीदने में काफी ज्यादा रिस्क भी रहता है कि Phone खराब तो नही है या उसमे कोई Issue तो नही आ गया है इसीलिए सामने वाला फ़ोन बेच रहा है। ये सभी टेंशन रहती है लेकिन मैं आपको जो ऐप बताने वाला हूँ उसमे खराब फ़ोन को Approve नही किया जाता है।

Mobile Bechne Wala Apps Download (मोबाइल बेचने वाला ऐप्स डाउनलोड)

mobile bechne wala apps

तो हमने काफी Research करने के बाद कुछ अच्छी ऐप की लिस्ट तैयार किया है जो बहुत ही ज्यादा Secure भी है बल्कि पुराने मोबाइल की Price भी सही मिल जाता है और आप Old खरीदना चाहते है तो आप इन प्लेटफार्म से खरीद भी सकते है। तो चलिए बिना आपकी भावनाओ को ठेस पहुचाये आगे बढ़ते है।

दोस्तो मार्किट में आपको कुछ पॉपुलर ब्रांड्स के नाम मिल जाएंगे जो इस Field में काफी समय से काम कर रहे है जैसे कि Cashify और OLX India जहाँ से आप Easily Old Phone को Purchase कर सकते है परंतु इनका Commission भी काफी ज्याफ High है।

जिसकी वजह से आपको थोड़ी समस्या आ सकती है लेकिन इनका Trust Factor 100% है जहाँ से ठगी होने का कोई भी Chance नही है उसके अलावा मै आपको ऐसे भी ऐप्स के बारे में बताऊंगा जो Minimum Commission में आपको मनचाहा मोबाइल खरीदने का मौका देता है।

अन्य पढ़े-


1. Cashify (पुराना फोन बेचने वाला Apps)

cashify-second-hand-phone-bechne-wala-app

यह एक Popular App है जो केवल Old मोबाइल को खरीदने का वयापार करते है इसमे आप अपने पुराने मोबाइल को अच्छे दामों में sell कर सकते है। और आप 60 सेकंड के भीतर इस एप्प में मोबाइल बेच सकते है।

आपको इसमे अपने मोबाइल की सारी डिटेल्स भरना होता है कि कौन सी कंपनी का फ़ोन है मॉडल क्या है और खराबी के बारे में भी बताना होता है उसके बाद आपको ऑनलाइन ही आपके फोन की कीमत पता चल जाएगा।

उसके बाद Cashify वाले अपने आदमी को भेजेंगे और आपसे मोबाइल ले लेंगे और आपके मोबाइल की जो कीमत है वो दे देंगे आपको एक बात का धयान रखना है कि आपको उनसे Negotiation भी करना होता है।

मतलब की अगर वो आपको आपके मोबाइल की कीमत कम दे रहे है तो आपको उनसे बातचीत करना चाहिए और फ़ोन का Rate बढ़वाना चाहिए नही तो वो लोग आपके मोबाइल को सस्ते दामो में खरीद लेंगे उसके साथ मे आप Cashify से मोबाइल खरीदना चाहते है तो वो भी खरीद सकते है।

मोबाइल खरीदते समय आपको मोबाइल को अच्छे से चेक कर लेना चाहिए और मोबाइल के Hardware जैसे- Touch, Speaker, Mic आदि चीजो को अच्छे देख लेना होगा तभी जाकर आप Cashify से मोबाइल खरीदे।

Cashify App Features– 

  • Sell Your Phone For Instant Cash
  • Diagnose & Test In Just 60 Second
  • Get The Best Price For Your Mobile
  • Schedule A Pickup Sitting At Your Home
  • Select From Multiple Payment Options 
APP NameCashify
DeveloperCashify.in
Rating4.5 Star
APP Size31 Mb
Total Download10 Million+

2. Olx India (Second Hand मोबाइल बेचने वाला Apps)

olx-mobile-bechne-wala-apps

दोस्तो Olx का नाम तो आपने जरूर सुना होगा यह सबसे अच्छा मोबाइल बेचने वाला एप्प्स है और इसमे आप सिर्फ मोबाइल ही नही बल्कि घर का कोई भी पुराना सामान अच्छे दामों में Sell कर सकते है अर्थात आप सामान को Olx से खरीद भी सकते है।

बात करे हम अपने पुराने मोबाइल को बेचने के बारे में तो अगर आपका फ़ोन Under Warranty है मतलब की एक साल से कम पुराना है और उसमें कोई भी Physical Issue नही है टूटा हुआ नही है मतलब की बिल्कुल कंडीशन में है तो आपको सबसे पहले Olx पर एक Ad चलाना चाहिए।

आप अपने फोन का जो भी असल Value लेना चाहते है वो आपको Olx पर मिल जाएगा और अन्य दूसरे Apps में Under Warranty वाले फोन की उतनी अच्छी Value नही मिलती है जितना आपको Olx पर मिल जाएगा।

इसीलिए आपका फोन अच्छा है तो आप Old पर अपने फोन की Images और Price एक बार जरूर डालकर देखे कोई न कोई जरूर आपका फोन खरीदने को तैयार हो जाएगा और आप Olx से मोबाइल भी खरीद सकते है क्योंकि इसमें अच्छे मोबाइल भी मिल जाता है।

Olx India की सबसे अच्छी बात यह है कि इससे आप जो भी मोबाइल खरीदना या बेचना चाहते है उसका Seller और Buyer Location Based होता है मतलब की आप Delhi में रहते है तो आपका मोबाइल खरीदने वाला व्यक्ति Delhi का ही होगा।

Olx India App Features– 

  • Find The Best Deals In Your Neighborhood
  • Everything You Need In One App
  • Making Deals Is Quick And Easy
  • Sell Your Stuff Fast
  • Make Money Selling Your New Items
  • Sell Your Unwanted Items Quickly, Straight From Your Phone
  • Chat With Sellers Directly To Negotiate Your Deals
APP NameOlx India
DeveloperOLX Global B.V.
Rating4.2 Star
APP Size20 Mb
Total Download100 Million+

3. Mobilegoo (Second Hand मोबाइल खरीदने वाला App)

दोस्तो यह एक बहुत ही बढ़िया Phone बेचने वाला Apps है इसमे आप अपने Old मोबाइल को अच्छे दामों में बेच सकते है और सिर्फ इतना ही नही आप चाहे तो Old Mobile को खरीद भी सकते है इसमे आपको Iphone भी अच्छे और सस्ता में मिल जाएगा

यह ऐप Old मोबाइल की वाकई में बहुत ही अच्छा Price देता है बस आपको अपने मोबाइल का Condition बताना होता है और यह हाथों-हाथ आपके मोबाइल को देखकर ले जाएंगे और पैसे आपको हाथों-हाथ दे देंगे।

Mobilegoo App में आप केवल मोबाइल ही नही बल्कि Laptop, Tablet एवं अन्य Accessories भी बड़े ही आसानी से बेच सकते है और आपको Mobilegoo App के बारे में ज्यादा जानना है तो आप इसके यूट्यूब चैनल पर भी Visit कर सकते है।

इसमे मोबाइल खरीदने और बेचने का जो Process है वो बहुत ही आसान है क्योकि सबसे पहले आपको अपने Phone का Brand Select करना होता है उसके बाद Phone का Model भी Select करना होता है।

इसमे कई सारे ब्रांड का फ़ोन जैसे- Samsung, Mi, Apple, Vivo, Oppo यानी कि जितने भी Phone Brand पूरे World में पाए जाते है उन सभी को आप इससे बेच सकते है और आपको फ़ोन संबंधित Information Manually Put करने की आवश्यकता नही है।

Mobilegoo App Features– 

  • Get A Quote Under 60 Seconds
  • Assured Sale Guaranteed
  • Privacy Of Information
  • Free Device Pick-Up
  • Sell Old Phone And Get Cash In Return
  • Get Doorstep Services To Sell Used Phone And Mobile Repair
APP NameMobilegoo
DeveloperScible Infotech Pvt. Ltd.
Rating4.1 Star
APP Size10 Mb
Total Download1 Million+

4. InstaCash 

Instacash इस्तेमाल किये पुराने फोन बेचने के लिए एक Platform है यदि आपके पास पुराना फोन है तो आप अपने पुराने / उपयोग किए गए फोन बेचने के लिए InstaCash का उपयोग कर सकते है।

Instacash एक इंस्टेंट Selling Platform है जहाँ पर आप उपयोग किये गए पुराने फोन या स्मार्टफोन को ट्रेडिंग या बेच सकते है और इनका एलगोरिथम आपके पुराने फोन का निदान करेगा

आपके मोबाइल की स्तिथि और कार्यक्षमता को देखते हुए आपके मोबाइल का मूल्य निर्धारित करेगा और 24 घंटे के भीतर आपके मोबाइल को Pick Up/लेने की कोशिश करेंगे और आपको तुरंत पैसा भुगतान किया जाएगा।

InstaCash की सबसे बढ़िया बात मुझे यह देखने को मिला है कि आप इससे कोई सा भी Phone 60 Second के अंदर बेच सकते है और इससे आप Smarphone के साथ-साथ Keypad Phone को भी Sell कर सकते है।

अगर आप इससे कोई Second Hand Mobile खरीदना चाहते है तो अपनी पसंद का Second Hand Mobile इससे आसानी से Find कर सकते है और आपको Second Hand Mobile का Price Phone के Condition के आधार पर देना होगा।

मतलब की आपने कोई Phone चुन लिया है लेकिन उसका Condition उतना अच्छा नही है थोड़ा Old Phone की तरह लग रहा है तो उसका Rate भी आपको कम देना पड़ेगा वही दूसरी बिल्कुल चमचमाता मोबाइल है तो उसका Price भी ज्यादा देना होगा।

InstaCash App Features– 

  • Easy To Search Device
  • Get Upto Price At Just One Click
  • Diagnose Your Device And See All Test Results
  • Device Price Test Result Get Best Deal
  • All Order At Palace
APP NameInstaCash
Rating4.2 Star
APP Size13 Mb
Total Download1 Million+

5. Phonebond (Mobile Bechne Ka App)

फ्रेंड्स यदि आप अपने मोबाइल को बिल्कुल सुरक्षित और Safe बेचना चाहते है तो Phonebond एक बहुत ही बढ़िया Purana Phone बेचने वाला Apps है इसमे आप निश्चिंत होकर मोबाइल का विक्रेता कर सकते है।

Phonebond खरीदार और विक्रेता के बीच उनकी फोटो और एड्रेस आईडी के साथ एक कानूनी समझौता करता है, जिससे उन्हें घोटालों से बचाया जाता है और उन्हें सबसे अच्छी कीमत पर पुराने मोबाइल फोन खरीदने और बेचने में सक्षम बनाया जाता है। 

इसका उपयोग वेबसाइटों पर या यहाँ तक कि आपके पास मोबाइल फोन की दुकान पर ऑनलाइन उपयोग किए गए मोबाइल फोन को बेचते या खरीदते समय किया जा सकता है।

यह आपको सभी Mobile Sell और Buy का Digital Proof भी देता है जिससे आपको भरोसा होता है कि Phonebond एक Real और Genuine App है जिसका इस्तेमाल आप भी Mobile बेचने के लिए कर सकते है।

यहाँ तक कि आप Phonebond के Offline Shop में जाकर Mobile को Use कर सकते है और जाँच कर सकते है कि मोबाइल में कोई गड़बड़ी तो नही है उसके बाद में आप निश्चिंत होकर फ़ोन को Purchase कर सकते है।

Phonebond App Features– 

  • Digital Sale Proof
  • Use It Online Or At Mobile Shops
  • Tamper-proof Agreement
  • Verify PhoneBond
  • Legal Proof
APP NamePhonebond
DeveloperPhonebond.in
Rating4.6 Star
APP Size277 Kb
Total Download500 K+

6. PhoneCash – Sell Your Old Phone

phone-cash

अगर आप सबसे जल्दी मोबाइल बेचना चाहते है तो PhoneCash आपके लिए ही लाया गया है जो मात्र 45 Second के अंदर Mobile बेचने में सक्षम है और मोबाइल बेचने के साथ-साथ आप इससे अपने मोबाइल को Repair करवा सकते है।

जी हाँ आप इससे अपने खराब मोबाइल को ठीक करवा सकते है और आपकी जानकारी के लिए बता दु की यह Yaantra द्वारा Develop किया गया है और Yaanta Flipkart का Certified Partner है इसीलिए Service के मामले में आपको चिंता करने की भी आवश्यकता नही है।

उसके साथ मे आप PhoneCash से कोई OLD Phone खरीदना चाहते है तो उसके लिए आपको Coupon Code भी मिल जाता है जिससे आपको सबसे Best और Affordable Price में एक सस्ता OLD Phone मिलता है

Phone खरीदने और बेचने से पहले सभी का Diagnose Test किया जाता है मतलब की Phone का Wifi, Bluetooth, Gps, Network, Front Camera, Back Camera, FlashLight सभी को चेक किया जाता है तभी जाकर Phone को खरीदा या बेचा जाता है।

मुझे इसकी सबसे बढ़िया बात यह देखने को मिलता है कि आप Phone का Price कम करने के लिए Coupon Code भी Apply कर सकते है जिससे कि आपको 10 या 20 प्रतिशत की छूट मिल सकती है उसके अलावा Offer का Benefits अलग से मिलेगा।

PhoneCash App Features– 

  • Auto Test To Diagnose Your Device
  • Get Your Final Health Score
  • Evaluating Cosmetic Condition
  • Upgrade Your Old Device At Best Price
  • Schedule Pickup For Your Device 
  • Securing Your Personal Data
  • Timely Offers And Exchanges
APP NamePhoneCash – Sell Your Old Phone
DeveloperYaantra
Rating4.6 Star
APP Size6.1 Mb
Total Download1 Million+

7. Cashmen – Sell Old Phone Online

यदि आप Mobile के साथ-साथ Tablet और अन्य Devices Sell करना चाहते है तो Cashmen आपके लिए ही लाया गया है और Cashmen की सबसे बढ़िया बात यह है कि इससे Online Payment लेने के साथ-साथ Cash Payment भी Recieve कर सकते है।

यानी कि जब Cashmen की तरफ से कोई व्यक्ति आपके फ़ोन की Delivery के लिए आएगा तो आप Cash On Delivery का लाभ उठा सकते है और Cash लेकर अपने Old Phone को Sell कर सकते है।

शायद यही कारण है कि Cashmen ऊपर बताये गए सभी एप्पलीकेशन में सबसे अनोखा है और यह ऊपर बताये गए सभी एप्पलीकेशन से Better Price देने का वायदा करता है और इसका User Interface भी बहुत ज्यादा सुंदर है।

इससे आप Recently Sold Phone को देख सकते है जिससे आपको अंदाजा मिलेगा की लोग कैसा फ़ोन खरीदना पसंद कर रहे है हालाँकि की यह आपको लाखो की संख्या में Phone उपलब्ध करवाता है वो भी छोटे-बड़े सभी Brands का।

यानी कि दोस्तो आपको जो भी Brand का Specific Phone लेना है जो मार्किट में आसानी से नही मिलता है उसे भी आप यहाँ से ले सकते है बल्कि बाजाब्ता Phone Brands की List देखने को मिलेगी जिसके अंदर जाने पर लाखों Phones Model उपलब्ध है।

Cashmen App Features– 

  • Best Price Than Any Other Competitor For Your Used Phones And Tablets
  • Phones Categorised By Tons Of Brands
  • Brands From All Over The World Can Be Found With Ease
  • Find The Correct Price For Your Device With Few Clicks
  • Help Us With Your Details
  • View & Edit Your Details 
APP NameCashmen – Sell Old Phone Online
Rating4.0 Star
APP Size3.9 Mb
Total Download500 K+

8. Cash On Pick

cash-on-pick

आपको इस ऐप के नाम से ही समझ आ रहा होगा कि यह किस तरह का पुराना मोबाइल खरीदने वाला ऐप है जिससे आप Only Cash से पुराना मोबाइल बेच व खरीद सकते है और आपको यह बात मानना होगा कि जितना Safe Cash Payment है।

उतना Safe Online Payment नही है और Mobile के मामले में तो और भी ज्यादा धांधली होती है तो अगर आपको भी शंका या डर लगता है ऑनलाइन मोबाइल बेचने में तो आपको Cash On Pick App का इस्तेमाल करना चाहिए जो Cash On Delivery से फ़ोन लेते है।

यह आपके पुराने मोबाइल को खरीदने से पहले आपके सभी Phone के Data को जो आपका Existing Phone है उसमें Transfer कर देते है और उसके बाद में आपके उस मोबाइल को Reset और Format मार देते है जिस मोबाइल को बेच रहे है।

जिससे आपका Personal Information किसी गलत हाथों में न जा सके और मुझे Personally इनका यह फ़ीचर्स सबसे ज्यादा उपयोगी लगा है क्योकि आज के समय मे मोबाइल से ज्यादा कीमती हमारा Personal Data है।

इसीलिए Safety Rating के मामले में आपको Cash On Pick से अच्छा शायद ही कोई ऐप देखने को मिलेगा जो Cash On Delivery के साथ में Phone Migration की सुविधा की भी सुविधा देता हो वो भी बिल्कुल Free Of Coast में।

Cash On Pick App Features– 

  • Easy Pickup Sitting At Your Home
  • Get The Best Price For Your Device
  • Diagnose & Test In Just 60 Second
  • Get All Brand At One Point
  • Easy To Search Any Brand
  • Risk-free
  • Instant Payment
APP NameCash On Pick
DeveloperCop Online Services Pvt Ltd.
Rating4.4 Star
APP Size13 Mb
Total Download5 Million+

9. SellMyCell

sellmycell

Branded Mobile बेचने के लिए SellMyCell सबसे Best Platform है जहाँ से आप Iphone के सभी Model को Sell कर सकते है और Android में One Plus और Samsung आदि Brands का Phone खरीद और बेच सकते है।

Mobile बेचते समय आप मोबाइल की Accessories को भी बेच सकते है जैसे- Charger, Headphones, Bill Paper, Phone Box इन सभी को आप बेच सकते है जिससे आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे।

आपको पता ही है कि iPhone का Charger कितना महंगा आता है तो उस Charger को बेच देंगे तो उतने पैसे में Android का एक नया Smartphone आ जायेगा और इन सभी छोटी-छोटी बातों को SellMyCell App बखूबी याद रखता है।

इसको इस्तेमाल करना भी बहुत ज्यादा Easy है क्योकि आपको सबसे पहले अपना Location Choose करना होता है उसके बाद फ़ोन का Model जिसको आप बेचना चाहते है उसके बाद इनका कुरियर आपका मोबाइल लेने आ जाता है और आपको पैसे दे देता है।

SellMyCell App Features– 

  • Best Price Guaranteed
  • Hassle-free Way To Sell Used Phone
  • Instant Payment
  • Your Safety Is Our Utmost Priority
  • Check Your Phone Resale Value On App Or Website And Place
APP NameSellMyCell
Rating4.3 Star
APP Size18 Mb
Total Download10 K+

10. Minto

minto

दोस्तो Minto एक बिल्कुल नया Second Hand Phone Buying App है जिससे आप बिल्कुल Lowest Price में Second Hand Phone खरीद सकते है चूँकि यह बिल्कुल नया है इसीलिए यह फिलहाल 0% Commision में Phone खरीदवा देता है।

क्योकि Minto को अभी Market में अपनी पहचान बनानी है इसीलिए यह खुद का Profit से पहले यूजर के Profit का ख्याल रख रहा है जो Marketing का Best Strategy है और आपको भी Minto App का लाभ जरूर उठाना चाहिए।

इसमे आप अपने Phone को बेचने के लिए Ads भी Create कर सकते है और इससे Ads को बनाना और उसे Post करना भी आसान है और आप जितना ज्यादा बढ़िया और आकर्षक Ads Create करेंगे उतनी ही जल्दी आपके Old Phone बिकने की संभावना है।

इससे आप Sellers और Buyers से One To One Negotiate कर सकते है जिससे आपको Phone का Actual Price मिल सकता है और चाहे तो Bidding का Features भी Enable कर सकते है जिससे आपको Negociate करने की आवश्यकता नही पड़ेगी।

उसके अलावा Minto आपको वही Sellers देगा जो आपके नजदीक में होगा जिससे Phone खरीदने और भेचने में जो फ़्रॉड होते है उनसे बचा जा सके उसके अलावा आपको डायरेक्ट उनके घर पर नही जाना है बल्कि Minto सभी काम करेगा।

Minto App Features– 

  • User Verification
  • Device Listing
  • Price Comparison
  • Payment Protection
  • Customer Support
APP NameMinto
DeveloperMinto Digital
Rating4.6 Star
APP Size21 Mb
Total Download50 K+

11. Buy Cell Phones For Cheap

buy-sell-phone-for-cheap

यदि आप New Phone Cheap और सस्ते Price में खरीदना चाहते है तो यह एप्प आपके लिए ही लाया गया है जिससे आप Premium Phone को कम Rate में Purchase कर सकते है और इसमे आपको Brand New iPhone भी देखने को मिल जाता है।

ऐसा नही है कि इससे आप Old Model Phone को सस्ते में लेने को मिलेगा जिस तरह अन्य Platform में होता है कि पूराने Model का Phone जो 3 से 4 साल पुराना Model होता है उसको Best Offer के नाम पर बेच देते है।

बल्कि इससे आप Brand New Phone होता है उसको सस्ते में ले सकते है और इसका राज क्या है मुझे भी नही पता है लेकिन यह Cheap में Phone लेने के लिए अच्छा App है और अभी तक तो एक हज़ार से भी ज्यादा लोगो ने इस App के बारे में Review लिखा है।

इससे आप Product के सभी Details देख सकते हैं उसके अलावा यह Phone का 360° View देता है जो आपको Virtual Phone Seen करने का मौका है साथ मे आप अपने Favourite Phone को Save कर सकते है।

Buy Cell Phones For Cheap App Features– 

  • Find The Best Deals For You
  • Show Product Details
  • Save Favourite Product
  • Compare Phone Specs
  • Save Interesting Offers To Your Favourites List
APP NameBuy Cell Phones For Cheap
DeveloperIDAFN Team
Rating4.0 Star
APP Size10 Mb
Total Download500 K+

12. ORUphones

oru-phones

यदि आप चाहते है एक ऐसे एप्पलीकेशन से अपना Phone बेचना जो मार्केट में बिल्कुल नया हो तो आपको ORUphones App का इस्तेमाल करना चाहिए जो बिल्कुल नया है और नए Platform से मोबाइल बेचने का सबसे बड़ा फायदा यह देखने को मिलता है कि Price अच्छा मिल जाता है।

क्योकि इनको मार्केट में अपनी पकड़ बनानी होती है इसीलिए अपने Competitors से Best Deals देना पड़ता है तभी इनका नाम मार्केट में मशहूर होता है तो इस Opportunity का फायदा आप उठा सकते है।

इससे आप अपना OLD Phone ही नही बल्कि जो खराब मोबाइल होता है जो कबाड़ा में बेचने लायक हो जाता है उनका भी अच्छा Rate प्राप्त कर सकते है क्योकि यह उन खराब मोबाइल के सभी Important Parts जैसे कि Camera, Mic, Speaker, Buttons आदि चीजो को निकाल लेते है।

जिसकी वजह से इनका सारा Buying Coast निकल जाती है उसके बाद ये उन्ही पार्ट्स को अलग-अलग Phone में लगाकर उन Old Phones को अच्छे दाम में Sell कर देते है।

ORUphones App Features– 

  • Verified Deals & Negotiable Prices
  • Host Of Free Service To Safeguard Against Fraud
  • Cross Platform Price Comparison
  • Manage Everything With A Single Click
App NameORUphones
Size62 MB
Rating4.6 Star
Download10 K+

13. eBay

ebay

दोस्तो यह Buying & Selling Marketplace है जिससे आप सिर्फ Phone ही नही बल्कि कोई भी सामान बेच सकते है चाहे वो कोई भी घरेलू सामान हो। आप चाहे तो इसे OLX का Alternative भी समझ सकते है।

इसकी सबसे बढ़िया बात तो यह कि इससे आप सिर्फ India का ही नही बल्कि Globally पुराना सामान खरीद सकते है जैसे कि US, UK, Canada आदि Countries का Phone मंगवा सकते है।

चुकी इन देशों में सभी फ़ोन का Price महँगा होता है लेकिन आप पुराना लेते है तो काफी सस्ते में आ जायेगा और कोई भी Delivery Charges भी नही देना है तो eBay का भी उपयोग आप Easily कर सकते है।

इसमे आपको Money Back Guarantee भी मिल जाता है जिससे की आपको सामान पसंद नही आता है तो निर्धारित समय के अंदर ने Phone को Replace कर सकते है।

eBay App Features– 

  • Shop New & Preloaded For Less
  • Track Your Orders
  • Stay In Touch
  • Get Daily Deals
  • Clear Out & Cash In
App NameeBay
Size46 MB
Rating4.4 Star
Download100 Million+

14. Buy Backart

mobile-sell-app

यदि आप Mobile बेचकर Instant Cash लेना चाहते है तो Buy Backart आपके लिए ही लाया गया है जो आपके मोबाइल को जल्दी बिकवाने में मदद करता है और कोई अच्छा Buyer नहीं मिलता है तो खुद ही आपका फोन खरीद लेता है।

जिससे आपको तुरंत Cash मिल सके और आप चाहे तो अपना खराब मोबाइल को इससे Repair भी करवा सकते हैं क्योंकि इसमें आपको Phone Repair करने का भी Option मिल जाता है और बहुत Minimal Coast में आपका फोन रिपेयर हो जाएगा।

इससे आप सभी तरह के Devices को Sell Out कर सकते है जैसे कि Smartwatch, Laptop, Tablet, Desktop इत्यादि उसके साथ मे Low Prices में Smartphone Buy कर सकते है वो भी Condition वाला Phone।

क्योकि जब कोई अपना Phone इस ऐप में बेचता है तो Company उस मोबाइल को Repair करके चकाचक नया बना देता है जिसके बाद Customer को काफी सस्ते में फ़ोन मिल जाता है।

Buy Backart App Features– 

  • Evaluate Your Phone Price Just In 2 Minutes
  • Get The Best Price For Your Old Device
  • Schedule A Free Doorstep Pickup
  • Secure And Hassle Free
  • Assured Maximum Price
App NameBuy Backart
Size9.8 MB
Rating4.2 Star
Download100 K+

15. Ovantica

ovantica

शायद आपको Ovantica का नाम नही पता हो लेकिन आपको बताना चाहूँगा की Gadgets Buy & Sell करने के लिए यह शानदार एप्पलीकेशन है जिसका इस्तेमाल मैने भी कई बार किया है। हालाँकि यह उतना पॉपुलर नही है।

क्योकि केवल एक लाख लोगों द्वारा Download किया गया है लेकिन इसबात में कोई शक नही की इससे ज्यादा Best Price शायद ही कोई दूसरा ऐप देता हो और इसमे Multiple Categories की चीजें देखने को मिल जाएंगी।

जैसे कि iPhone, Laptops, Accessories, Gaming Zone, Smartphones सभी का अलग-अलग Section बना हुआ है जिसमे सभी चीजें Categories के अनुसार Organize किया गया है।

आप इससे कोई भी Device खरीदते है तो Demo के लिए Real Photo Upload किये गए होते है उसके अलावा आप चाहे तो Live Video Call की Facility भी देखने को मिल जाएगा जिसके बाद आपको सामान पसंद आता है तो ही आप खरीदे।

Ovantica App Features– 

  • Cost-Effectiveness
  • Quality Assurance
  • Environmental Friendliness
  • Warranty and Support
  • Replacement Policy
  • Cash on Delivery Option
  • Transparent Condition and Packaging
App NameOvantica
Size15 MB
Rating4.0 Star
Download100 K+

16. Dofy

dofy

Dofy से Phone बेचते समय आपका काफी समय Save होने वाला है क्योकि आपको अपने Mobile का Price Online पता चलने वाला है क्योकि इसमे सभी Company के Devices का नाम Already Mention किया गया होता है।

आप जब अपने Mobile का Model Select करते है तो तुरंत उसका Amount Value पता चल जाता है उसके बाद आपको Video Call के माध्यम से अपना Phone का Condition बताना पड़ता है उसके बाद आपके Phone का Price पता चल जाता है।

वो भी घर बैठे। अगर आपको Price सही मिलता है तो Phone बेचने का Process आगे बढ़ा सकते है जो की काफी आसान है और जबआपके घर पर Phone Pickup करने के लिए बन्दा आता है तो उस वक्त भी Phone की जाँच अच्छे से करता है।

उसके बाद आपके द्वारा बताया गया Phone का Condition Match करता है तो वो आपका पैसे दे देता है और आपका पुराना मोबाइल ले जाता है।

Dofy App Features– 

  • Best In Market Price For Your Gadgets
  • Select Your Device To Get Money
  • All The Are Brand Acceptable
  • Old To New Models Are Acceptable
  • Scheduled A Pickup At Your Place
  • Clarify Your Doubts From FAQ
App NameDofy
Size16 MB
Rating4.5 Star
Download100 Million+

FAQ प्रश्न– 

Q1. सेकंड हैंड मोबाइल कौन सा ऐप पर मिलता है ?

→ Cashify App पर आपको Second Hand Mobile मिल जाएगा।

Q2. खरीदने और बेचने का ऐप कौन सा है ?

→ कोई भी सामान खरीदने और बेचने के लिए सबसे अच्छा Olx App है।

Q3. बाइक खरीदने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है ?

→ Bike खरीदने के लिए सबसे अच्छा App BikeDekho है।

अन्य पढ़े-

CONCLUSION____

तो दोस्तो यह था आज का आर्टिकल। जिसमे आपने जाना 11 सबसे अच्छा Mobile बेचने वाला Apps के बारे मे। मै उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का यह लेख पसंद आया होगा। अगर सच मे यह लेख अच्छा लगा तो इसे आप अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ जरूर Share करे।

जिससे हमें आगे काम करने के लिए Motivation मिले ताकि हम आपके लिए ऐसे ही Informative आर्टिकल्स लाते रहे। अगर दोस्तो आपको मोबाइल बेचने या खरीदने में कोई परेशानी आ रही है तो आप Comment के माध्यम से पूछ सकते है।

मैं आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करूँगा और मुझे यह भी बता सकते है कि आपको आगे किस टॉपिक पर आर्टिकल चाहिए ताकि मैं आपकी मदद कर सकू। तो तब तक के लिए अपना और अपनों का ख्याल रखे।

पिछला लेखVi का Recharge कैसे चेक करें ? (2024 में Validity देखे)
अगला लेख11+ BEST MOBILE जितने वाला Apps (Game खेलो Mobile जीतो)
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें