AIRTEL में Caller Tune कैसे लगाए ? (2024 में Hello Tune Set करें)

0

यदि आप एक airtel यूज़र्स है और आप अपने airtel नंबर पर मनपसंदीदा Caller Tune लगाना चाहते है वह भी बिल्कुल Free में तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ। Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye और साथ ही में Airtel Me Caller Tune Kaise Set Kare यह भी जानकारी देने वाला हूँ। इसीलिए आप हमारे लेख को पूरा आखिर तक जरूर पढ़ें।

जब भी हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Call लगाते है तो हमे ट्रिंग-टिंग की आवाज़ सुनाई देती है और यह सुनने में भी बड़ा अजीब सा लगता है। लेकिन वही पर जब किसी ऐसे व्यक्ति के मोबाइल पर Call लगाते है जो caller Tune लगाया हुआ होता है तो हमे बहुत ही बढ़िया संगीत सुनाई देता है और हम उस इंसान से बात करने में संकोच भी नही करते है।

आपको मैं बताना चाहूँगा की अभी के समय मे Caller Tune लगाना एक Trend सा बन चुका है और Caller Tune लगाने का भी एक अलग ही मज़ा होता है यदि आपने जिंदगी में कभी भी Caller Tune नही लगाया है तो आपको एक बार जरूर से Caller Tune लगाना चाहिए इससे आपको वाकई में बहुत ही मजा आने वाला है।

आप मे से कई सारे लोगों के मन मे यही सवाल आ रहा होगा कि “क्या Caller Tune लगाने के लिए पैसे देने पड़ते है” तो मैं आपको बताना चाहूँगा की आप बिल्कुल Free में Caller Tune लगा सकते है लेकिन इसके लिए आपको 1 No. और 2 No. Poins को बड़े ही ध्यान से पढ़ना होगा क्योंकि इसमे ही मैंने बताया है कि Airtel Me Free Me Caller Tune Kaise Lagaye ? 

Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye ? (एयरटेल में कॉलर ट्यून कैसे लगाये)

दोस्तो ऐसे तो आधिकारिक तौर पर देखा जाए तो Airtel में Caller Tune Set करने के लिए 30 रुपये प्रतिमाह या जो भी Prise हो वह देना पड़ता है लेकिन हमें Airtel की तरफ से एक या दो तरीके देखने को मिल जाते है जिससे हम बिल्कुल Free में Caller Tune लगा सकते है।

यदि आप बिलकुल Free में Caller Tune लगाना चाहते है तो Point 1 और 2 को जरूर से पढ़ना जिससे आप एक रुपये खर्च किये बिना बिल्कुल Free of cost Hello Tune लगा सकते है। तो चलिए समय की अहमियत को समझते हुए आते है अपने टॉपिक पर।

अन्य पढ़े-


1. Wynk Music app से Airtel Me Caller Tune Kaise Set Kare ?

wynk app se airtel me caller tune kaise lagaye

Airtel में Caller Tune लगाने का जो सबसे सरल और आसान तरीका है वह एयरटेल की Wynk music app द्वारा है और यह बिल्कुल Free app है जिसे आप Play store अथवा IOS store से बड़े ही आसानी से डाऊनलोड कर सकते है।

हमारे लिस्ट में Wynk music app को पहले स्थान पर रखने का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण कारण यह है कि हम Wynk app द्वारा बिल्कुल Free में अपनी मनचाही संगीत का Caller Tune लगा सकते है। 

इसमे आपको हर वो संगीत मिल जाएगी जिसका आप caller tune सेट करना चाहते है। और यह आधिकारिक तौर पर Airtel यूज़र्स के लिए बनाया गया एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल केवल एयरटेल यूज़र्स ही कर सकते है।

तो चलिए अब हम जानते है कि इस एप्प का उपयोग करके किस प्रकार हम अपने पसंद का Caller tune लगा सकते है आपको मैं पूरा Step-by-Step और फ़ोटो के साथ बताऊँगा जिससे आपको समझमे में कोई भी कठिनाई नही होगी।

Wynk app द्वारा Caller Tune लगाने का तरीका-

  1. airtel में caller tune लगाने के लिए सबसे पहले wynk music app को play store या नीचे link से डाउनलोड करें।
  1. app को install करने के बाद open करेंगे तो Mobile number और otp द्वारा Login हो जाना है।
airtel-me-caller-tune-kaise-set-kare
airtel me caller tune kaise set kare

Login होने के बाद अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करे। मैं यहाँ पर हिन्दी का चयन करने वाला हूँ।

language-chune

अब आप wynk app के home screen पर आ गए होंगे || यहाँ पर आपको ढेर सारी संगीत दिख रही होगी आप इसमे से किसी को Select करले या Search Bar में जो संगीत का Caller Tune लगाना चाहते है वह Search करे।

caller-tune-music-select-kare

अब आपको कोई एक संगीत को बजाना है और इसमे Hello Tune का Option दिख रहा होगा इसपर Click करें।

hello-tune-option-par-click-kare

इसपर Click करने के बाद आपको Set Hello Tune लिखा हुआ मिलेगा इसपर Click करें।

set-hello-tune-par-click-kare

अब आपको सबसे पहला Option Free With Trial का सेलेक्ट करना है और इतना करते ही आपका Caller Tune Successful लगा जाएगा।

trial-with-free-option-par-click-kare

NOTE- Airtel wynk app से Caller Tune एक महीने बिल्कुल Free में चलेगा उसमे बाद आपको Caller Tune Extend(बढ़ाना) होगा जो फिर से बिल्कुल Free में Caller Tune बढ़ जाएगा। इसको बढ़ाने के लिए आप नीचे पढ़े यहाँ → Click करें

NOTE 2 Airtel Caller Tune बंद करने के लिए यहाँ- Click करें


2. Call करके Airtel Caller Tune Kaise Lagaye ?

airtel-me-hello-tune-kaise-lagaye
airtel me hello tune kaise lagaye

हमारे लिस्ट में जो दूसरा तरीका है airtel में caller tune सेट करने का वह Toll Free नंबर पर Call करके है। और इससे आप बिलकुल Free में Airtel sim की Caller Tune लगा सकते है जिसके लिए आपको कोई भी पैसे खर्च करने की जरूरत नही है।

दोस्तो इसमे आप पूरा 999 दिनों के लिए Caller Tune लगा सकते है मतलब की पूरा 3 साल के लिए बिल्कुल Free Caller tune का मज़ा उठा सकते है। लेकिन इसमे आप अपनी मनचाही संगीत को नही लगा सकते है बल्कि कंपनी द्वारा जो Caller tune दिया जा रहा है वही Caller tune बिल्कुल फ्री में लगा सकते है।

999 दिनों के लिये hello tune लगाने के लिए आपको “5787809” Number पर Call लगाना है और यह Toll Free नंबर है जो रिचार्ज समाप्त होने की स्तिथि में भी काम करता है। इस नंबर पर call लगाने के बाद आपको गराहक सेवा अधिकारी द्वारा Caller tune लगाने का पूरा Process बताया जाएगा। जिसमे आपको केवल बताये गए बटन को दबाना है और आप आसानी से Caller लगा सकते है।

  1. Airtel में Hello Tune मुफ्त में लगाने के लिए सबसे पहले मोबाइल में Calling app Open करें।
  2. अब आप “5787809” नंबर को डायल करें और Calling बटन पर Click करें।
  3. अब अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करें और Caller tune set करने के लिए जो भी नंबर दबाने के लिए कहा जायेगा वह बटन दबाये
  4. अब आपको कुछ संगीत सुनाई देगा आपको जो भी अच्छा लगे वह बटन दबाये
  5. अब आपके airtel नंबर पर 999 दिनों के लिए free caller tune लग चुका है।

3. USSD Code से Airtel Me Hello Tune Kaise Lagaye ?

airtel-me-hello-tune-kaise-set-kare
airtel me Hello Tune Kaise Set Kare

यदि आप Smart phone के अलावा Keypad मोबाइल में भी Caller tune लगाना चाहते है तो ussd code द्वारा बड़े ही आसानी से लगा सकते है क्योकि आपको पता ही होगा कि ussd code सबसे सरल और आसान तरीका है कोई भी टेलीकॉम सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए 

तो आज हम ussd code का उपयोग करके अपने airtel number पर caller tune लगाने की कोशिश करेंगे।

  1. सबसे पहले आप airtel नंबर से *22788# कोड को अपने डायलर pad में डायल करना है और Call बटन को Press करे।
  1. अब आपको 1 बटन दबाना है और airtel Caller Tune Activate करना है।
  1. अब आपको फिर से 1 बटन दबाना है।
  1. अब आपके मोबाइल पर एक sms प्राप्त होगा उसमे आपको Yes लिखना है और Reply करना है। अब आपके नंबर पर call tune activate हो जाएगा।

4. SMS द्वारा Airtel Me Hello Tune Kaise Set Kare ? 

airtel-number-par-caller-tune-kaise-lagaye
airtel number par caller tune kaise lagaye

यदि आपके फ़ोन से SMS Send होता है आप Message भेजकर भी Caller tune लगा सकते है और इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि हम Smart phone के साथ-साथ Keypad mobile में भी Caller tune का लाभ उठा सकते है।

Sms से Hello Tune लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Message app Open करे और एक नई Message Create करे और Message लिखने वाले स्थान पर अपना पसंदीदा संगीत का नाम लिखे और 543215 नंबर पर Message भेजे।

थोड़े समय बाद फिर से एक sms प्राप्त होगा जिसमे संगीत का नाम Serial Number से लिखा हुआ मिलेगा। आपको जिस भी संगीत का caller tune लगाना है वह Serial number में देखकर केवल लिखकर Reply करदे और आपका Caller Tune सेट हो जाएगा।


5. किसी दूसरे की Caller Tune कैसे लगाए।

दोस्तो कभी-कभी हम किसी को Call करते है तो हमे बहुत ही बढ़िया Caller Tune सुनने को मिलता है और हम सोचते है कि काश यह Hello Tune मैं भी लगा सकू।

यदि आप भी ऐसा सोचते है तो आप किसी दूसरे का Caller Tune बड़े ही आसानी से Copy कर सकते है। इसके लिए आपको उस व्यक्ति को Call लगाना है जिसका Caller Tune आप Copy करना चाहते है। और  Call Connect होने के बाद Caller Tune बज रहा होगा उसी समय आपको *9 डायल करना है। और उस व्यक्ति का Caller Tune आपके airtel नंबर पर Successful सेट हो जाएगा।


6. Customer Care से Airtel Number Par Caller Tune Kaise Set Kare ?

दोस्तो यदि अभी तक आपके airtel number पर Caller Tune नही लग पाया है तो आप Direct Customer care पर Call लगाकर आधिकारिक तौर पर Caller Tune लगा सकते है और इसके लिए आपको 30 रुपये प्रतिमाह Charges देना होगा जो आपके Main Balance से काट लिया जाएगा।

इसके लिए आपको 543211 नंबर पर airtel sim से Call लगाना है। Call connect होने के बाद अपनी भाषा को चुने उसके बाद कई सारी संगीत सुनायीं जाएगी आपको जो भी संगीत पसंद आये वह बटन को Press करदे 

थोड़ी देर बाद आपको एक मैसेज प्राप्त होगा उसने caller tune Successful Set होने का मैसेज प्राप्त होगा और कितना चार्ज caller tune का यह सभी जानकारी आपको देखने को मिल जाएगी।


7. Website से airtel par Hello Tune Kaise Lagaye ?

दोस्तो यदि आप चाहते है Google से मनपसन्द संगीत की Hello Tune लगाना। जिसमे आपको ज्यादा हेडेक लेने की आवश्यकता नही पड़े तो आप Google या Chrome Browser में Airte Hello Tune लिखलर Search करें।

सबसे पहली वेबसाइट पर जाए यहाँ पर आपको दुनिया की सभी संगीत सुनने को मिल जाएगी इसमे आप अपनी पसंद का कोई एक संगीत Select करले और अपना mobile number डालकर Subscription Pack को Select करे और Otp डालकर Payment करदे। अब आपका Caller tune गूगल द्वारा set हो चुका है।

Note- No7. Tips अभी Work नही कर रहा है।


8. Wynk app से Caller Tune की Validity कैसे बढ़ाएं ?

दोस्तो जैसा कि हमने ऊपर जाना था कि airtel wynk app से Caller tune लगाने पर 1 महीने के लिए ही Caller tune सेट होता है उसके बाद हमे Caller Tune की Validity को बढ़ाना होता है और ऐसा मत सोचे कि caller tune Validity बढ़ाने के लिए कोई पैसे देने है बल्कि आप बिलकुल Free में वैलिडिटी बढ़ा सकते है।

इसके लिए आप wynk app को open करें और Caller Tune वाले Option में जाए उसमे आपने जिस भी संगीत का Caller Tune लगाया होगा। वह दिखाई देगा उसमे आप देख पाएंगे कि Extend Validity का बटन दिखाई देगा Simple सा उसपर Click करे।

airtel-me-validity-kaise-badhaye

अब आपके Hello Tune की Validity 30 दिनों के लिए बढ़ चुकी है। आप दुबारा एक महीने के बाद Extend Validity पर Click करके Caller Tune की Validity बढ़ा सकते है।


Airtel में Caller Tune कैसे Deactivate करे या हटाये ?

दोस्तो आप मे से कई सारे लोग गलती से Caller Tune लगा लिए होंगे या गलत संगीत का चयन कर लिए होंगे या फिर आपने Premium Caller Tune सेट कर लिया होगा जिसके बदले आपको मंथली 30 रुपये Pay करना पर रह होगा तो आप airtel की Caller tune Deactivate या हटाना चाहेंगे तो आप बिलकुल आसान स्टेप को Follow करके Caller Tune Deactivate कर सकते है।

1. Customer Care पर Call करके Caller Tune Deactivate करे ?

यह सबसे सरल और आसान तरीका है Caller Tune बंद करने का इसमे आपको गराहक सेवा अधिकारी नंबर पर call लगाना होगा और अपनी समस्या को बताना है वह आपकी समस्या को सुनकर कुछ मिनट के भीतर ही caller tune Deactivate कर देंगे

आपको सबसे पहले 121 या 198 Toll free number पर Call करना है। कॉल लगने के बाद सबसे पहले तो आपको कंप्यूटर द्वारा Caller tune बंद करने के लिए कुछ बटन दबाने को कहा जायेगा आप बताये गए बटन को दबाकर caller tune बंद करे

अन्यथा आप गराहक सेवा अधिकारी से बात करने के लिए बटन को दबाये। गराहक सेवा अधिकारी से Call Connect होने के बाद आप अपनी समस्या बताये और caller tune Deactivate करने के लिए कहे। 

पहले तो वह आपको पहचान Verify करेंगे और कुछ Details पूछेंगे आपकी पहचान Verify होने के पश्चात वह Caller Tune सेवा को आधे घंटे के भीतर बंद कर देंगे जिसकी सूचना आपको sms के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा।

2. Sms करके Caller Tune हटाये ?

दोस्तो यदि आपको कस्टमर केयर से बात करने में संकोच हो रहा है तो आप कस्टमर अधिकारी से बात किये बिना भी Caller tune सेवा को तुरंत बंद कर सकते है केवल एक sms करके।

इसके लिए आपको सबसे पहले Message Box open करना है और एक नई sms create करना है जिसमे आपको मैसेज box में STOP लिखना है और 543211 नंबर पर Send कर देना

बस आपका काम हो चुका है थोड़ी देर पश्चात आपके airtel नंबर एक sms प्राप्त होगा जिसमें caller tune Deactivate होने की सूचना आपको मिल जाएगी।

3.airtel wynk app से Hello Tune बंद करे ?

दोस्तो यदि ऊपर बताये गए तरीको का उपयोग करके Hello Tune बंद करने में कोई कठनाई आ रही है तो आप airtel wynk app से भी Caller Tune बंद कर सकते है।

इसके लिए आप airtel wynk app को Open करे और Hello Tune ऑप्शन पर जाए उसमे आपने जो भी caller tune लगाया होगा वह दिखाई देगा आपको सिंपल सा Three Dot पर Click करना है और Stop Hello Tune  वाले ऑप्शन पर click कर देना है।

stop-caller-tune

अब आपका caller tune deactivate हो गया है। आपको उसी समय कॉलर ट्यून Deactivation success का Pop up View देखने को मिल जाएगा।

4. USSC Code से Caller Tune बंद करें ?

यह हमारे लिस्ट का सबसे आखरी तरीका है  Caller tune हटाने का जिसमे हम ussd code का प्रयोग करके airtel नंबर की caller tune बंद कर सकते है।

इसमे आपको *121*5# डायल करना है और Ussd code को Run करना है थोड़ी देर में एक Pop up View दिखेगा जिसमे आप hello tune Deactive करने के लिए जो भी नंबर बताया जाएगा उसे डायल करना है और Call बटन को Press करना है उसके बाद आपने नंबर की हेलो ट्यून सुविधा Deactivate कर दिया जाएगा।

FAQ प्रश्न-

Q1. Airtel में Free Caller Tune कैसे लगाए ?

→ airtel में free caller tune लगाने के लिए आप Airtel Wynk App का इस्तेमाल करें।

Q2. एयरटेल हेलो ट्यून का नंबर क्या है ?

→ 543211 नंबर से airtel में Caller Tune लगा सकते है।

Q3. Airtel Caller Tune Code क्या है ?

→ airtel में *22788# ussd code से caller Tune लगा सकते है।

अन्य पढ़े-

CONCLUSION____

आज अपने सीखा Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का यह लेख बेहद ही पसंद आया होगा और आपने हमारे बताये गए तरीको का इस्तेमाल करके अपने एयरटेल sim में Caller Tune लगा लिया होगा।

यदि दोस्तो अभी भी आपको airtel में hello tune लगाने में कोई भी परेशानी आ रही हो तो हमे comment के माध्यम से जरूर बता सकते है हम आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे तब तक आप अपना ख्याल रखना।

पिछला लेखTOP 10 Team बनाने वाला Apps (Match लगाए पैसे कमाए)
अगला लेखJIO में CALLER TUNE कैसे लगाये ? (4 आसान तरीके)
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें