Top 3 Ayushman Card बनाने वाला Apps Download करे।

0

क्या आप आयुष्मान कार्ड बनाना चाहते है जिससे आपको 5 लाख रुपये का Medical Facility फ्री में प्राप्त हो सके तो आप बिल्कुल सही स्थान पर आये है जहाँ आपको Ayushman Card Banane Wala Apps की जानकारी मिलने वाली है जिससे आप खुद से आयुषमान कार्ड बना सकते है।

दोस्तो यह योजना भारत सरकार की सबसे बड़ी योजना में से एक है और जो लोग गरीबी रेखा के नीचे है उनसभी के लिए यह योजना लाया गया है जिसमें आपको प्रत्येक साल 5 लाख रुपया इलाज करने के लिए मिलता है और इससे आप छोटी-बड़ी सभी तरह की बीमारियों में आयुषमान कार्ड का उपयोग कर सकते है।

आप इसका उपयोग सरकारी व प्राइवेट दोनो हॉस्पिटल में सकते है और परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को 5 लाख मिलेगा जिससे गरीब परिवार लोगो को बहुत स्वास्थ्य में लाभ मिलेगा और यह पैसे प्रत्येक साल Renew होगा यानी कि आपने इस साल में 5 लाख का इलाज करवा लिया तो अगले साल में भी आपको 5 लाख रुपया मिलेगा।

अगर आप गरीबी रेखा के नीचे है तो आपको आयुषमान कार्ड जरूर बनवाना चाहिए और सिर्फ अपने लिए ही नही बल्कि पूरे परिवार के सदस्य के लिए बनवाना चाहिए और वैसे भी यह कार्ड आप Free में बना सकते है।

Ayushman Card Banane Wala Apps (आयुष्मान कार्ड बनाने वाला ऐप)

आपको बताना चाहेंगे कि आज के समय मे आयुषमान कार्ड बनाना और भी ज्यादा आसान हो गया है क्योकि अब आप अपने Ration Card की सहायता से यह कार्ड बना सकते है और राशन कार्ड में जिन-जिन लोगो का नाम होगा उनका आयुषमान कार्ड आप इन एप्प्स द्वारा घर बैठे बना सकते है।

अन्य पढ़े-

1. Ayushman App

ayushman-card-banane-wala-apps

Ayushman App एक Official app है जो National Health Authority द्वारा Play Store पर प्रकाशित किया गया है जिससे हमलोग Online घर बैठे अपना आयुषमान कार्ड बना सकते है और जब से यह अप्प आया है उसके बाद से तो आयुषमान कार्ड बनाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

इसमे आपको English और हिन्दी साथ मे अन्य कई सारी भाषाएं देखने को मिलता है और सबसे बढ़िया बात तो यह कि आप इसमे अपने Ration Card के नंबर द्वारा Login कर सकते है और आधार नंबर से लॉगिन करने की भी Facility मिल जाती है।

आप इससे अपने Face Scan और Finger Print द्वारा भी आयुषमान बना सकते है और उसे Download भी कर सकते है और आपके पास पहले से कोई आयुष्मान कार्ड बना हुआ है और कोई त्रुटि है तो उसे भी आप इस App द्वारा सुधार सकते है।

यह आपको आयुष्मान Wallet भी देता है जिससे आप अपने इलाज में हुए खर्च को देख सकते है और पाँच लाख में से कितना Amount आपको बचा हुआ है वो भी देख सकते है यानी कि दोस्तो Ayushman App आपके लिए तोहफा बनकर उभरा है।

Ayushman App Features– 

  • ABHA Card
  • Consent Management
  • Scan And Share
  • Health Locker
  • Health Assessment
App NameAyushman App
Size32 MB
Rating4.1 Star
Download1 Million+

2. Ayushman Bharat (PM-JAY)

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए यह भी काफी लोकप्रिय एप्पलीकेशन है जिसका अंदाजा आप सिर्फ इसीबात से लगा सकते है कि अभी तक इसको पचास लाख लोगों द्वारा Download किया जा चुका है हालाँकि Rating इसका उतना अच्छा नही है क्योकि आपको पता होगा कि सरकारी App और Website में सर्वर Issue काफी ज्यादा देखने को मिलता है।

इसीलिये इनका सर्वर कभी-कभी डाउन भी हो जाता है परंतु आयुषमान कार्ड बनाने के मामले में यह सबका बाप दिखता हुआ नजर आता है क्योकि यह ऊपर बताये गए एप्पलीकेशन से भी पहले से यह आयुष्मान कार्ड बनाने की Facility हम सभी को दे रहा है।

इसमे आपको आयुष्मान Eligibility चेक करने का भी Option मिलता है जिससे हम यह जान सकते है कि हमारा नाम आयुष्मान Card बनाने के लिए सरकार द्वारा Eligible है या नही उसके लिए आप इस फ़ीचर्स का उपयोग कर सकते है।

अगर आपका आयुषमान कार्ड सफलतापूर्वक बन जाता है उसके बाद इसमे अपना इलाज करवाने के लिए Hospitals को भी ढूंढ सकते है क्योकि इसमे आपको सभी Hospitals की List देखने को मिल जाएगा वो भी आपके बीमारी के अनुसार में और Emergency स्तिथि के लिए Ambulance को बुलाने का भी ऑप्शन मिल जाता है।

Ayushman Bharat (PM-JAY) App Features– 

  • Beneficiary Verification
  • Hospital Locator
  • Claim Status Check
  • E-Card Download
  • Health Packages Information
  • Teleconsultation Services
App NameAyushman Bharat (PM-JAY)
Size19 MB
Rating4.0 Star
Download5 Million+

3. ABHA 

abha

यदि आप आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ-साथ उसे डाउनलोड भी करना चाहते है तो ABHA App आपके लिए ही लाया गया है जहाँ आप Ayushman Number की सहायता से यह Card Easily Download कर सकते है।

उसके अलावा अगर आपने कभी भी सरकारी Hospital गए होंगे तो आपको पता होगा कि पर्चा बनवाने में कितना ज्यादा समय लगता है लेकिन अब आप ABHA की मदद से Online अपना पर्चा बनवा सकते है वो भी मिनटों में।

अब तो ABHA App की नई संसोधित Version Launch कर दिया गया है जिसमे बहुत सारे नए सुविधाएं जोड़े गए है जिसमे User Interface को पहले की अपेक्षा काफी ज्यादा अच्छा बना दिया गया है और इससे किसी भी समय और कहि भी स्वस्थ Record देख सकते है।

इससे आप 14 अंको की Abha Number को अपने आयुष्मान Card द्वारा Link और Unlink कर सकते है Finger या Biometric द्वारा Login भी कर सकते है।

App NameABHA
Size30 MB
Rating4.0 Star
Download1 Million+

अन्य पढ़े-

गाना Download करने वाला Apps

CONCLUSION____

उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा जहाँ मैने Ayushman Card Banane Wala App की जानकारी दी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि लोगो को इस विषय मे सटीक जानकारी प्रदान किया जाए।

जिससे आप सभी को आयुषमान कार्ड बनाने में किसी भी तरह के समस्या का सामना नही करना पड़े और अगर आपको आयुष्मान कार्ड से संबंधित कोई समस्या आ रही है या कोई भी सवाल पूछना है तो Comment के माध्यम से हमे बता सकते है।

पिछला लेख10+ BEST YouTube पर Subscriber बढ़ाने वाला Apps Download करे।
अगला लेख10+ Best Game छुपाने वाला Apps Download करे।
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें