क्या आप अपनी पसंदीदा Games को छुपाना चाहते है लेकिन आपको Games Hide करने नही आता है तो आप बिल्कुल सही स्थान पर आए है क्योकि आज मैं आपको Game Chupane Wala Apps की जानकारी देने वाला हूँ जिससे आप बोहोत आसानी से किसी भी Game को मिनटों में छुपा सकते है।
आज के समय मे Free Fire और BGMI जैसे Online Games काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गए है और यह गेम्स जितना ज्यादा लोकप्रिय है उतना ही अफवाह का शिकार बना हुआ है और कई सारे लोग ऐसा मानते है कि इनको खेलने वाले लोग पागल हो जाते है।
खासकर Parents अपने बच्चों को ऐसा कहते हुए नजर आते है शायद यही कारण है कि आप मे से कई सारे लोग अपने Phone में Games को छुपाना चाहते है उसके अलावा जो लोग मोबाइल से पढ़ाई और Online Work करते है वे भी गेम्स को छुपाना चाहते है जिससे उनके काम में कोई Distraction नही आये।
कुछ लोग Games को इसीलिये भी छुपाते है जिससे उनके फ़ोन का Interface Clean रहे क्योकि उनके घर मे बच्चे होते है जो बार-बार Games खेलने के लिए मांगते है तो उनसे बचने के लिए गेम्स को छुपाना जरूरी हो जाता है।
Game Chupane Wala Apps (गेम छुपाने वाला एप्प्स)
ऐसे तो हम Games को सीधे अपने Phone में रखते है जिससे उसे आसानी से Access किया जा सके। लेकिन कई बार हम किसी खास Game को Hide करना चाहते है ताकि कोई बच्चा या अनजान व्यक्ति उसे ना खोल सके तो यहाँ काम आता है फ्री फायर छुपाने वाला ऐप जिसकी मदद से कोई भी गेम Easily छुपाया जा सकता है।
यदि आप एक माता-पिता है तो यह ऐप आपके बच्चे से Games को छुपाने में काफी सहायता प्रदान करता है और आप अपने बच्चों के Gaming गतिविधि पर नजर रख सकते है कि आपका बच्चा किस तरह का गेम खेलता है।
अन्य पढ़े-
- लॉक लगाने वाला Apps
- Photo Hide करने वाला Apps
- Mobile का Speaker साफ करने वाला Apps
- Photo पर गाना लगाने वाला Apps
- मोबाइल का कचरा साफ करने वाला Apps
1. HideU
अगर HideU को दुनिया का सबसे सरल और सुलभ Game Hider कहा जाए तो शायद गलत नही होगा क्योकि एक वक्त था कि मैं भी Games को अपने माता-मीता से छुपाया करता था ताकि उन्हें पता ना चले कि मैं भी PUBG खेलता हूँ जी हाँ मैं Pubg खेलता हूँ यह बात मेरे पिता को पता चल गई।
तब से मुझे अपने Games को छुपाना पड़ता था क्योंकि जब भी उनको पता चलता था कि मेरे Phone में गेम है तो वो उसे Delete कर देते थे तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए मैं HideU एप्पलीकेशन का इस्तेमाल करता था जिससे मेरा Game काफी आसानी से Hide हो जाता था।
यहाँ तक कि मैं जब से इस App द्वारा अपने गेम को छुपाना शुरू किया हूँ तब से किसी को भी पता नही चलता कि मेरे मोबाइल में कोई गेम भी मौजूद है और जब भी अपने दोस्तों के साथ होता हूँ तो चुपके से Games खेलता हूँ और किसी को पता भी नही चलता है।
क्योकि HideU का User Interface एक Calculator की तरह लगता है जिससे लोगो को लगता है कि यह एक Calculator है जिसमे हम हिसाब-किताब करते है परंतु Background में कुछ अलग ही मामला चलता रहता है।
इससे आप Game और App को छुपा ही सकते है उसके अलावा Photo और Video में लॉक लगा सकते है जिसको खोलने के लिए Password डालना पड़ेगा और इसमे आपको Unique Type का Password Set करने का Option मिलता है।
जैसे आप हिसाब जोड़ते है बिल्कुल वैसा ही Password लगाना पड़ता है जिससे Password हद से ज्यादा Unbeatable हो जाता है उसके अलावा Pattern और Fingerprint आदि लॉक लगाने के लिए मिलता है।
HideU App Features–
- Protect Your Favourite Games From Other People
- Lock Games Protect Your Privacy
- Protect Galleries With A Password
- Hide Incoming Calls
- Lock System Settings To Prevent Kids From Messing
- Lock Google Play To Prevent Purchase Of Games
- Very High Security Of Lock App
App Name | HideU |
Size | 43 MB |
Rating | 4.3 Star |
Download | 100 Million+ |
2. Calculator Hide
आज के समय मे Calculator Hide लोगो द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला Game Chupane Wala Calculator है जिसका अंदाजा आप सिर्फ इसीबात से लगा सकते है कि अभी तक इसको 3 लाख लोगों द्वारा 4.7 की Star Rating मिली हुई है जो यह दर्शाता है कि यह Game छुपाने में कितना सक्षम है।
इससे भी जब आप गेम को छुपाते है तो देखने मे बिल्कुल Calculator की तरह लगता है और इसका UI ऊपर बताये गए एप्प से भी ज्यादा Attractive है जो Black, Yellow And White Color का Combination है जिसे आप ऊपर दिए गए चित्र में देख सकते है।
इससे आप सभी Private चीजो को छुपा सकते है चाहे आपको Game छुपाना हो या Photo, Video, File, Contacts आदि सभी चीजो को पलक झपकते ही Phone के समंदर में समा सकते है और किसी को पता भी नही चलेगा।
यह आपको Private Browser भी देता है जिससे आप Internet पर Unlimited Surfing कर सकते है और इससे आप Internet पर जो भी Search करते है उसका History नही बनता है यानी कि हमेशा Incognito Mode देखने को मिलता है जिसका Cache और Data नही होता है।
अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने Important Password को Note में लिख देते है जिसका Tension हमेशा बना रहता है परंतु अब आप Secret Note फ़ीचर्स की सहायता से Note में जो भी Password लिखते है वो Private रहने वाली है।
Calculator Hide App Features–
- Snap Intruder
- Secret Contacts
- Fully Protect Your Phone
- Accurately And Cleverly Lock Your App
- Good At Performance And Power Saving
- Hide Your Pictures By Locking Gallery And Photo Apps
- Support Multiple Languages
App Name | Calculator Hide |
Size | 8.8 MB |
Rating | 4.7 Star |
Download | 10 Million+ |
3. App Lock – Fingerprint
यदि इसको हमारे लिस्ट का सबसे पुराना एप्पलीकेशन कहा जाए तो शायद गलत नही होगा क्योंकि यह साल 2010 में Play Store पर प्रकाशित किया गया था जो यह बताता है कि इससे Game को छुपाना कितना ज्यादा Safe है और यह उस वक्त से Fingerprint Lock दे रहा है जब से Smartphone में Fingerprint का नाम ओ निशान नही था।
जब आप इससे अपने किसी भी Game को छुपाते है तो उसमें लॉक भी लगा सकते हैं जिससे आपके गेम में Double Security Layer देखने को मिलता है और By Chance यदि कोई आपका गेम ढूंढ भी ले तो वह उसे Open नहीं सकता है क्योंकि गेम में लॉक लगा होगा जिसे खोलने के लिए Password डालना पड़ेगा जो केवल आपके पास ही है।
अगर आपका गेम कोई Open करने की कोशिश करता है या लॉक तोड़ने की कोशिश करता है तो यह ऐप उस व्यक्ति का Photo खींच लेता है जिससे आपको बाद में पता चल जाएगा कि कौन व्यक्ति आपके गेम का लॉक तोड़ने की कोशिश कर रहा था।
जो मेरे हिसाब से बहुत ही बढ़िया फीचर्स है क्योंकि कई बार हमारे फोन में लॉक लग जाता है क्योंकि कोई व्यक्ति बार-बार हमारे फोन का लॉक तोड़ने की कोशिश करता है जिससे हमारे फोन में One Hour या 1 Day का Timer Set हो जाता है जिसके बाद ही हम अपने Phone को Open कर पाएंगे।
जिससे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है Catch Introdures की मदद से चोर को सबूत के साथ मे पकड़ा जा सकता है और यह फ़ीचर्स पहले उपलब्ध नही था बल्कि हालया Update में इसे लागू किया गया है।
App Lock Fingerprint App Features–
- Lock The App With A Password To Protect Your Privacy
- If Someone Access Your App Then, Take A Picture
- Supports Convenient And Powerful Lock With With Fingerprint Sensor
- You Can Even Hide The Fact That Lock The App With Fake Error Window
- Scalable Up To 18×18 In Size Than The Existing Simple 3×3 Pattern
- Blocks The Locked App’s Notification Message In The Top Notification Bar
App Name | App Lock – Fingerprint |
Size | 9.3 MB |
Rating | 4.2 Star |
Download | 50 Million+ |
4. Hyde App Hider
यह आपको Games छुपाने के लिए Secure Folder देता है जिसमें आपके सभी Games और Apps छुपे हुए होते हैं और उस Folder के ऊपर लॉक लगा हुआ होता है जिसको Open करने के बाद ही आप गेम्स को खेल सकते हैं उसके अलावा Home Screen पर या Phone में कही भी गेम देखने को नही मिलता है।
इससे आप सभी Messaging Apps के Chat को Hide कर सकते है चाहे Whatsapp हो या Instagram सभी के Chats को Hide कर सकते है उसके साथ में Chat को Unhide करने के लिए उसके ऊपर Pattern Lock लगा सकते है।
यह आपको एप्पलीकेशन Invisible बनाने की भी सुविधा देता है जिसकी मदद से Game तो वहाँ पर होगा परंतु किसी को दिखाई नहीं देगा या समझ में नहीं आएगा कि वह एक गेम है यानी कि आप गेम्स के Icon को पूरी तरह से बदल देंगे और उसके नाम को भी Change कर सकते है।
मान लीजिए आप BGMI खेलते है और उसको छुपाना चाहते है तो आप इस एप्पलीकेशन की मदद से BGMI Game का जो आइकॉन है उसे किसी भी App के आइकॉन के साथ मे Replace कर सकते है एवं उसका नाम भी बदल सकते है।
Hyde App Hider Features–
- Hide Apps And The Sensitive Information
- Hide Games Or Apps From Your Kids
- Hide Apps Where You Have Payment Information
- Face Recognition
- Smart Lock Only Specific Time Or Auto-Unlock When Connected Specific WiFi Or Bluetooth
- You Can Set A Different Password For Each Locked App
App Name | Hyde App Hider |
Size | 16 MB |
Rating | 4.2 Star |
Download | 5 Million+ |
5. AI Locker (Game Chupane Wala Apps)
आपको पता होगा कि आज के समय AI कितना ज्यादा Trend में है जहाँ AI को Unique Photo बनाने में महानता हासिल है वही AI द्वारा किसी की भी आवाज़ में Song बनाना किसी चमत्कार से कम नही दिख रहा है तो AI का Power समझते हुए हमने आपको AI Locker के बारे में बताने का सोचा है।
इससे आप गेम में Lock लगाने के साथ मे उसे छुपा भी सकते है और सबसे बढ़िया बात है कि यह जो गेम छुपाता है उसका Location भी Hide करके रखता है जिसको ढूंढना लगभग नामुमकिन है केवल आप ही छुपाये गए चीजो को देख सकते है।
इसमे आपको Secuirity Level कुछ ज्यादा ही Advance देखने को मिलता है क्योकी यह एक साथ मे कई सारे Secuirity Layer को देता है जिसके बारे में विस्तार से बताना चाहूँगा तो सबसे पहले में आता है Random Keyboard जिसमे सभी Text इधर-उधर होते है जिससे Password का अंदाज़ा लगाना भी मुश्किल है।
ऐसा नही है कि Keyboard में जो Text होता है वो एक जैसा ही होता है बल्कि जब भी आप Password डालने जाएंगे तो हमेशा उसका Text Randomly बदलता जाएगा इसीलिये मैने शुरुआत में कहा था कि यह Advance Secuirity Layer देता है।
उसके बाद में Fake Cover और Fake Icon भी देता है और Fake Cover की मदद से आप तो इस एप्प में Instagram का नाम और आइकॉन का इस्तेमाल कर सकेंगे जिससे लोगो लगेगा कि यह कोई Game नही बल्कि Instagram App है।
AI Locker App Features–
- Great Security Options
- Magical Features
- Dark Theme, Awesome Colors
- Catch Introducers And Spying Eyes
- Unlock With Pin, Pattern Or Fingerprint
- Prevent Uninstalling Apps
- Keep Your Data Secure From Prying Eyes
App Name | AI Locker |
Size | 25 MB |
Rating | 4.1 Star |
Download | 10 Million+ |
6. Dialer Lock-App Hider
यदि आप मुझसे Personally पूछेंगे की सबसे बढ़िया Free Fire Ko Chupane Wala App कौन-सा है तो मैं इसी एप्पलीकेशन का नाम लूंगा क्योकि यह Game को Call Dialer में छुपाने का Option देता है जिससे किसी को भी शक नही होता है कि मैने Game को Dialer में हाईड किया हुआ है।
इससे आप Phone को Root किये बिना Apps को छुपा सकते है जिससे आपका Phone Safe & Secure बना हुआ रहता है और इससे आप छोटी से छोटी Apps Hide कर सकते है क्योंकि हर Apps आपके Privacy के लिए महत्वपूर्ण है।
इसमे आपको App Clone करने का भी Option मिलता है जिससे आप एक अप्प या गेम को Double बना सकते है और अलग-अलग Account का एक ही समय मे एक Device से इस्तेमाल कर सकते है और यह सबसे ज्यादा Whatsapp चलाने में काम मे आता है।
जिससे आप अपने 2 Phone नंबर के लिए 2 Whatsapp एक ही समय मे चला सकते है उसके अलावा कोई भी Game को 2 Account से खेल सकते है जो आपको बिल्कुल अलग ही अनुभव प्रदान करेगा।
Dialer Lock-App Hider Features–
- Hide All Installed Applications (No ROOT Obtaining)
- Password Protection
- Supports Hiding Any Applications Used On Mobile Phones
- Gallery Module To Hide Photos
- Add Shortcut To Hidden Camera
App Name | Dialer Lock-App Hider |
Size | 12 MB |
Rating | 4.1 Star |
Download | 10 Million+ |
7. Applock Pro
Applock Pro एक शानदार Interface के साथ मे आता है जो Technology के शौकीन और सामान्य उपयोगकर्ताओं दोनो के लिए Simplicity प्रदान करता है और आसान सेटअप के साथ मे अपनी महत्वपूर्ण गेम को आसानी से छुपाने का मौका देता है।
जब आप अपना कोई भी App और Game को छुपाते है तो वो सभी Applock Pro के अंदर आ जाता है जिसको Access करने के लिए सबसे पहले Applock Pro को Open करना पड़ता है और इसमे सभी Locked और Unlocked App की लिस्ट बनी हुई होती है।
जिन्हें Access करने के लिए भी कठिन Password का सामना करना पड़ता है इसीलिए सुरक्षा के मामले में Applock Pro सबसे पहले स्थान पर आता है और यह आपको Different-Different Lock System का उपयोग करने का भी मौका देता है।
इसमे आपको कई सारे Customizable Theme देखने को मिलता है जिससे यह आपको कभी भी बोरियत नही लगेगा बल्कि समय-समय पर Themes को बदलकर अपने Experience में परिवर्तन ला सकते है।
Applock Pro Features–
- Spy Camera
- Fake Error Message
- Re-Lock Time
- Spy Alarm
- KnockCode Lock
- Fake App Crash Screen
App Name | Applock Pro |
Size | 29 MB |
Rating | 4.4 Star |
Download | 50 Million+ |
8. Vaulty
यदि बात चल रही हो Game Lock Karne Wala App की और उसमें Vaulty का नाम नही आये ऐसा कभी हो ही नही सकता है क्योंकि Vaulty उन चुनिंदा एप्पलीकेशन में से एक है जो सालो पुराना है जिसका नाम लगभग सभी लोग जानते है।
यह Millions Of People द्वारा Trust किया गया है जिन्होंने 4.4 की Rating भी दिया है और यह दुनिया का No1 Secret Photo Vault का Award भी जीत चुका है इसीलिए Vaulty को Legendary App में शुमार किया जाता है।
इसमे आपको Biometric Or Face Login देखने को मिलता है और यह Deep Scanning करता है क्योकि मैने कई एप्पलीकेशन को देखा है जो Face Lock का फ़ीचर्स तो देते है परंतु वह Strong नही होता है बल्कि Phone में मैजूद Images को भी Scan करके Open हो जाता है।
जो साफ तौर पर Security का उलंघन करता है परंतु Vaulty में ऐसा देखने को नही मिलता है बल्कि जब तक आप Real Face द्वारा Recognize नही करते है तब तक यह Open नही होगा इसीलिये Security म मामले में Vaulty को कोई भी टक्कर नही दे सकता है।
Vaulty App Features–
- Take Photos Or Videos Straight Into Your Vault
- Create Alternate Vault With Different Password
- Organise Your Files Into Albums
- You Can Place The Buttons Arranged Of Password Randomly
- You Can Auto Lock Newly Installed Apps
App Name | Vaulty |
Size | 16 MB |
Rating | 4.4 Star |
Download | 10 Million+ |
9. Keepsafe
ऐसे तो Keepsafe Photo Hide करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है परंतु इससे App और Game को भी हाईड किया जा सकता है इसीलिए मैने Keepsafe को भी हमारे लिस्ट में Add किया है जिसे पाँच करोड़ लोगों द्वारा Allready इस्तेमाल किया जा रहा है।
दोस्तो अगर सच बोलू तो मैं अपने लिस्ट में खासकर उन ऐप्स को शामिल किया हूँ जो सालो से मार्किट में है और Trusted है जिसपर हम भरोसा करते है उन्ही में Keepsafe भी है जो साल 2011 में ही Play Store पर पब्लिश किया गया है।
इससे यदि आप Photo हाईड करते है तो उसके लिए यह Private Cloud Backup देता है जिससे अगर Mistakely App Delete हो जाता है तो Photo Cloud Storage में Save रहता है जिसको हम बाद में जाकर पुनः प्राप्त कर सकते है।
जब कोई भी इंसान आपके Permission के बिना हाईड किये गए गेम को Open करने की कोशिश करता है तो उसका Video बना लिया जाता है जिसको आप बाद में देख सकते है कि कौन व्यक्ति आपके मोबाइल को खोलने की कोशिश कर रहा था।
Keepsafe App Features–
- Preserve Special Memories
- Store Family Photos Safely In A Picture Vault
- Protect Copies Of Your Driver’s Licence, ID Cards, And Credit Cards
- Organize Important Documents
- PIN Protect Your Photo Gallery
- Easily Hide Pictures & Videos
App Name | Keepsafe |
Size | 28 MB |
Rating | 4.4 Star |
Download | 50 Million+ |
10. Clock Vault
आप Clock Vault का नाम सुनकर ही समझ गए होंगे कि इससे हम घड़ी के अंदर अपना गेम छुपा सकते है और यह वाकई में सबसे ज्यादा Strategic Plan देखने को मिलता है क्योकि कोई भी Clock App को Open नही करता है और शायद मैने तो एक बार भी Clock App को Open नही किया।
क्योकि Time देखने के लिए Clock app को खोलने की जरूरत नही पड़ती है बल्कि Screen के Top में हमेशा Time दिखता रहता है तो यह Game को छुपाने के लिए Phone में सबसे बढ़िया Space दिखता हुआ नजर आता है और आप इसमे Lock नही भी लगाएंगे तब भी आपका Game Safe रहने वाला है।
क्योकि कोई भी आज के समय मे Clock को Open नही करता है परंतु Security को ध्यान में रखते हुए यह आपको Clock Vault में Lock लगाने का भी सुविधा देता है और इससे आप Photo, Video और सभी तरह की File, Documents को छुपा सकते है।
इसमे जो Password लगाने का System मिलता है वो भी सबसे Unique होता है जिसमे आपको घड़ी का Time Set करना पड़ता है उसके बाद आप Clock Lock को Open कर सकेंगे और छुपाये गए Game को Access कर सकते है।
Clock Vault App Features–
- Album Cover
- Strong App Lock Protector
- Launcher Icon Change
- Break-in Alert
- Decoy Vault
- Private Browser
App Name | Clock Vault |
Size | 8.2 MB |
Rating | 4.2 Star |
Download | 10 Million+ |
11. U Launcher Lite-Hide Apps
अगर आप Game Hide करने के प्रयास में कुछ अलग अनुभव लेना चाहते है तो U Launcher Lite आपके लिए ही लाया गया है जो आपके Phone का Theme Change करेगा और बोहोत सारे 3D Wallpaper देगा जिससे आपका Phone बहुत ही Beautiful लगेगा।
इससे आप बहुत Easily कोई भी App को Hide कर सकते है उसके लिए आपको Home में जाने के बाद Right Corner पर 3 Dots देखने को मिलेगा उसपर Click करने के बाद Hide App का Section मिलेगा उसपर Click करने के बाद आप Phone के App और Game को छुपा सकते है।
यह आपको 3D Launcher Theme देता है जो खासकर Android Phone में Support करता है और सबसे बढ़िया बात तो यह है कि ये सभी चीजें बिल्कुल Free Of Coast आपको मिलने वाला है जिसके लिए आपको खर्च करने की आवश्यकता नही है।
U Launcher Lite-Hide Apps Features–
- 4k HD Live Wallpapers & 4D Animation Interface
- Hide Apps & Fast Search
- Funny Emoji, GIFs ,Love Stickers Smiley Faces
- Speed Booster & One-click Cleaning
- Smart Management
- Customised Home Screen
App Name | U Launcher Lite-Hide Apps |
Size | 16 MB |
Rating | 4.2 Star |
Download | 10 Million+ |
अन्य पढ़े-
- हाथ की रेखा देखने वाला Apps
- आधार कार्ड चेक करने वाला Apps
- Delete Photo वापस लाने वाला Apps
- पढ़ने वाला Apps
- जमीन नापने वाला Apps
CONCLUSION____
यह लेख Game Hide करने के बारे में था जिसमे मैने आपको Game Chupane Wala Apps की जानकारी दी। मुझे उम्मीद है कि आपको आज का यह लेख बोहोत पसंद आया होगा क्योंकि मैने सभी चीजें विस्तार में बताने की कोशिश की है।
ताकि आपको Game छुपाने के संदर्भ में Internet पर इधर-उधर भटकने की जरूरत नही पड़े और 10 से ज्यादा ऐप की लिस्ट दी है जो दुनिया मे सबसे अच्छा Game छुपाने में काम आता है और बड़े-बड़े Expert जिनका उपयोग करते है।
अगर दोस्तो Game छुपाने के संबंध में कोई भी सवाल मन आ रहा हो तो बेजीझक Comment करके हमे बता सकते है मैं आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करूंगा।