Top 5 Mobile का Speaker साफ करने वाला Apps Download करे।

0

क्या आप अपने मोबाइल का स्पीकर साफ करना चाहते हैं क्योंकि आपके मोबाइल के स्पीकर में कचरा चला गया है या पानी चला गया और उसे निकालना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ Mobile Ka Speaker Saaf Karne Wala Apps के बारे में जिसकी मदद से आप आसानी से अपने मोबाइल का  स्पीकर साफ कर सकते हैं।

दोस्तों जब हमारा मोबाइल काफी पुराना हो जाता है तो मोबाइल के स्पीकर में धूल और कचरा जमा हो जाता है जिसकी वजह से आवाज बहुत कम सुनाई देती है और आवाज की Quality भी बहुत खराब हो जाता है जिससे कुछ भी सुनने पर समझ में नहीं आता है और झर-झर आवाज आती है।

मानो ऐसा लगता है कि मोबाइल का स्पीकर फट चुका है लेकिन सही मायने में मोबाइल का स्पीकर फटा नहीं होता है बल्कि उसमें बहुत सारे कन और धूल जमा हो जाते हैं जो स्पीकर की आवाज को बाहर आने नहीं देते हैं और जो काली झिल्ली होती है उसमें कचरा जमा रहता है।

तो यदि हम उस काली झिल्ली से धूल और कण को हटा दे तो हमारा मोबाइल का स्पीकर बिल्कुल नया हो जाएगा और साफ आवाज देने लगेगा लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि हम अपने मोबाइल के स्पीकर को साफ करने के लिए क्या कर सकते हैं क्या हमें अपने मोबाइल को खुलवाना पड़ेगा या स्पीकर को बदलना पड़ेगा।

लेकिन My Friends आपको इनमे से कुछ भी करने की जरूरत नही है क्योंकि आप बिना एक रुपये भी खर्च किये केवल एक Mobile Application की मदद से अपना Speaker साफ कर सकते है और मैं कोई मज़ाक नही कर रहा हूँ क्योकि आपसे पहले लाखो लोग अपना मोबाइल का स्पीकर इन्ही एप्पलीकेशन का उपयोग करके साफ कर चुके है।

Speaker Saaf Karne Wala App (स्पीकर साफ करने वाला ऐप्स)

speaker saaf karne wala apps

तो चलिए दोस्तों बिना समय को गवाते हुए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं Speaker Se Pani Nikalne Wala App के बारे में और इन एप्स से मोबाइल का स्पीकर साफ करने का सबसे बड़ा फायदा यह देखने को मिलता है कि हमें अपना मोबाइल खुलवाना नहीं पड़ता है और आप जानते हैं कि मोबाइल खुलवाने पर 10 तरह की बीमारियां मोबाइल में निकल आती है।

उसके अलावा दुकानदार को मोबाइल खुलवाने के पैसे भी देने पड़ते हैं तो यदि आप इन सभी झंझट से बचना चाहते हैं तो सबसे बढ़िया उपाय यही है कि आप हमारे द्वारा बताये गए App का उपयोग करें और अपने मोबाइल का स्पीकर साफ करें।

अन्य पढ़े-

1. Speaker Cleaner – Remove Water

mobile-ka-speaker-saaf-karne-wala-apps

स्पीकर साफ करने के लिए यह सबसे प्रसिद्ध और उपयोगी ऐप है जिसका उपयोग करोड़ो लोग कर रहे है और मैने भी इसका उपयोग कर अपने फोन का स्पीकर साफ किया है और इससे आप स्पीकर पर जमा सालो पुराना Dust कुछ ही मिनट के अंदर में हटा सकते है।

अगर आपके Phone में पानी चला गया है जिससे स्पीकर में आवाज़ बहुत कम आती है तो आप फ़ोन के स्पीकर से पानी निकालने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते है और माना जाता है कि सिर्फ स्पीकर से ही नही बल्कि पूरे फ़ोन के अंदर से पानी निकालने के लिए बेहद उपयोगी है।

क्योकि जब आप इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद Open करेंगे तो स्पीकर साफ करने के लिए एक बटन देखने को मिलेगा। आप जैसे ही उस बटन को Press करेंगे तो उसके बाद आपके एक Frequency और Beam सुनाई देगा और अजीब सी Freaquency होगी।

जिसकी मदद से आप देख पाएंगे कि आपके स्पीकर से पानी निकलता हुआ नजर आएगा और Dust भी बाहर आ जाएगा उसके बाद आप Tissue Paper से पानी को साफ करते चले और पुनः बटन प्रेस करेंगे तो फिर से पानी बाहर आएगा। ऐसे ही इस प्रोसेस को चार से 5 बार फॉलो करेंगे तो आपका स्पीकर पूरी तरह से साफ हो जाएगा।

Speaker Cleaner Remove Water App Features– 

  • Audio Diagnostics
  • Speaker Test
  • White Noise Generator
  • Frequency Sweeper
  • Drying Tips
  • Safe Speaker Cleaning Methods
  • Speaker Status History
App NameSpeaker Cleaner – Remove Water
Size4.2 MB
Rating4.2 Star
Download10 Million+

2. Speaker Cleaner Water Eject

speaker-cleaner-water-eject

यदि आप आसानी पूर्वक स्पीकर साफ करना चाहते है तो आपको Definitely इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इसमे आपको सबसे Easy Cleaning Method देखने को मिलता है जिससे One Tap में Speaker Clean कर सकते है।

इससे आप मोबाइल की स्पीकर साफ करने के साथ मे Headphones, Home Theater और बड़े-बड़े DJ का भी Speaker साफ कर सकते है और यह आपको Mp3 Frequency के साथ मे Clean With Video का भी Option देता है जिससे वीडियो देखकर भी Speaker साफ कर सकते है।

आप सोच रहे होंगे कि स्पीकर साफ करने के लिए वीडियो देखने की क्या आवश्यकता है तो आपको बताना चाहेंगे कि Clean With Video का जो Option है उससे ज्यादा Deap Cleaning होती है जिसमे समय भी ज्यादा लगता है इसीलिये Video भी Embed किया गया है जिससे Timepass भी हो जाएगा और आपका स्पीकर भी पूरी तरह से साफ हो जाये।

Speaker Cleaner Water Eject App Features– 

  • Quick, Fast & Easy
  • High Success Rate
  • Cleaning Tips
  • Proper Video Guides
  • Multiple Modes
  • Manual Frequences
App NameSpeaker Cleaner Water Eject
Size14 MB
Rating4.4 Star
Download1 Million+

3. Mobile Speaker Dust Cleaner

mobile-speaker-dust-cleaner

यह भी काफी पॉपुलर Speaker Clean Karne Wala Apps है जो Play Store के Search Result में सबसे टॉप पर देखने को मिलता है क्योकि इसमे स्पीकर साफ करने के लिए Auto और Manual दोनो Option मिल जाते है और Manually भी स्पीकर साफ करने के अलग फायदे है।

जब आप Manually Option चुनते है तो आपको Frequency की Setting अपने हिसाब से करना पड़ता है और ज्यादा मात्रा में स्पीकर गंदा है तो Frequency को UP And Down करके जल्दी स्पीकर साफ किया जा सकता है और इससे पानी भी निकाल सकते है।

इसमे जो सबसे अनोखा फीचर्स मुझे देखने को मिला है वो Vibration Intensity का जो ऊपर बताये गए ऐप में नही था इससे यह होता है कि मोबाइल के अंदर का जो Dust होता है वो भी बाहर आ जाता है स्पीकर के रास्ते के जरिये।

यह आपको कई सारे अलग-अलग प्रकार का Frequency Sound देता है जो जिसको आप एक-एक कर Test कर सकते है कि कौन-सी Frequency आपके स्पीकर को साफ करने के लिए Suitable है क्योंकि Dust भी कई प्रकार के हो सकते है।

कोई गिला Dust हो सकता है तो कोई रेतीला Dust आपके स्पीकर में जमा हो या पाउडर भी स्पीकर से आवाज़ नही आने देता है तो ऐसे में आप Multiple Frequency का Use कर स्पीकर Clean कर सकते है।

Mobile Speaker Dust Cleaner App Features– 

  • Remove Impurities From The Speaker And Or Headset In One Tap
  • Configure Manually
  • Select The Vibration Intensity
  • Clean And Test Headset
  • Auto Speaker Cleaner Options
App NameMobile Speaker Dust Cleaner
Size20 MB
Rating4.3 Star
Download5 Million+

4. Clean Speaker & Volume Boost

speaker-clean-karne-wala-apps

यदि आपके स्पीकर की आवाज धीमी हो गई है और कॉल के दौरान बहुत कम आवाज सुनाई देती है तो आपको जरूरत है Clean Speaker App की जो स्पीकर को साफ करता है और मोबाइल की आवाज़ को बढ़ाता है और यह मोबाइल के Calling Speaker को साफ करता है।

कभी-कभी कचरा और पानी फ़ोन के स्पीकर में जाकर जमा हो जाता है और आवाज़ कम आने लगती है और यह समस्या आम है जो दुनियाभर के लोगो को आती है परंतु आप इस ऐप की मदद से स्पीकर में जमे पानी और धूल को क्लीन करने के लिए कई सारे अलग-अलग प्रकार के Sound Wave को चला सकते है जिससे स्पीकर ठीक होगा और Audio Quality भी बढ़ेगी।

आपको बताना चाहेंगे कि यह ऐप मोबाइल स्पीकर को साफ करने के लिए कई सारे Sound और Vibration का उत्पाद करता है वो भी अलग-अलग Frequency के साथ मे जिससे स्पीकर के सभी Issue Fix हो जाते है।

Clean Speaker & Volume Boost App Features– 

  • Dynamic EQ Adjustment
  • Adaptive Volume Normalisation
  • Virtual Surround Sound
  • Custom Sound Profiles
  • Background Noise Reduction
  • Real-time Audio Enhancement
  • Volume Safety Limit
App NameClean Speaker & Volume Boost
Size5.3 MB
Rating4.0 Star
Download1 Million+

5. Phone Speaker Cleaner

phone-speaker-cleaner

दोस्तों आपको इसका नाम ऊपर बताये गए एप्लीकेशन की तरह ही लग रहा होगा लेकिन आपको बताना चाहूँगा कि यह ऊपर बताये गए सभी एप्लीकेशन से बिल्कुल अलग है क्योंकि इसे Miano Lab द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

इसे केवल Phone के Speaker को ठीक किया जा सकता है यदि आप सोच कि इससे हम Headphone या बड़े Dj का स्पीकर ठीक करे तो यह संभव नहीं है क्योंकि यह ऐप इस तरह से बनाया गया है और ऐसे Functionality दी गई है जिससे केवल फोन के स्पीकर को अच्छी तरह से साफ किया जा सकता है।

यह आपको बहुत ही Powerful Audio Mechanism देता है जिसका Success Rate 99.9% है यानी कि इससे 100 Mobile के स्पीकर को साफ किया जाता है तो उसमें से 99 स्पीकर बिल्कुल क्लीन हो जाता है क्योकि यह कई सारे Cleaning Methods का उपयोग करता है।

Phone Speaker Cleaner App Features– 

  • Ultra Audio Frequency Auto Cleaner
  • Audible Hertz Range Manual Cleaner
  • Try Different Motion Vibrate Cleaner
  • Sound Profiling
  • Low-Latency Audio Processing
App NamePhone Speaker Cleaner
Size4.8 MB
Rating4.0 Star
Download100 K+

अन्य पढ़े- 

CONCLUSION_____

Mobile Ka Speaker Saaf Karne Wala Apps एक अच्छा तरीका हो सकता है जिससे आप अपने Mobile या Audio Device के स्पीकर को बेहतर बना सकते हैं यह App अक्सर Background Noise को काम करने में मददगार होते हैं।

लेकिन ध्यान रहे कि इन एप्स का इस्तेमाल कभी-कभी Audio Quality पर असर डाल सकता है और उनकी मदद से Speaker की समस्या को पूरी तरह से दूर नहीं किया जा सकता है आपको एक अच्छी Quality के Speakers और Audio Files आवश्यकता होती है जिससे बेहतरीन आवाज का आनंद ले सके।

पिछला लेख10 BEST Awaz Change करने वाला Apps Download करे।
अगला लेखTop 10 Fake Call करने वाला Apps Download करे।
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें