Hello दोस्तो आपका स्वागत है हमारे एक और नए Blog Post में जिसमे आज मैं आपको बताने वाला हूँ। Deewar Par Video Dekhne Wala Apps के बारे में। जिसकी मदद से आप भी Video दीवार देख सकते है।
आज के समय मे कई सारे एप्पलीकेशन Market में आ चुके है जो यह दावा करते है कि आप अपने Smartphone की मदद से दीवार पर Projector की तरह Video देख सकते है और दीवार पर वीडियो देखने के लिए आपको Projector खरीदने की भी आवश्यकता नही है।
क्योकि आपके फोन में जो Flashlight होती है उसी के द्वारा आप दीवार पर Video Watch कर सकते है परंतु इसबात में कितनी सच्चाई है यह आपको जरूर जानना चाहिए तो मैं आपको साफ-साफ कहना चाहूँगा की आप अपने Normal Smartphone की मदद से ऐसा नही कर सकते है।
बल्कि दीवार पर Video देखने के लिए एक खास तरह का Smartphone आता है जिसमे In Build Projector मौजूद होता है और उन मोबाइल में यदि इन एप्पलीकेशन को Install करके Video चलाया जाए तो वह दीवार पर देख सकते है।
लेकिन आप चाहे की Normal Smartphone से दीवार पर वीडियो चलाया जाए तो यह संभव नही है तो इसीलिए आपको दीवार पर वीडियो देखने के लिए खास तरह के मोबाइल की आवश्यकता होगी।
और मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह Projector वाला Phone एक Normal Phone के मुकाबले में काफी महंगे होते है क्योकि इसमे एक In Build Projector मौजूद होते है।
Deewar Par Video Dekhne Wala Apps (दीवार पर वीडियो देखने वाला एप्स)
तो यदि आपके पास भी प्रोजेक्टर वाला मोबाइल है तो आप इन Mobile Se Deewar Par Video Dekhne Wala App की सहायता से दीवार पर वीडियो चला सकते है या आप Fun और मस्ती करने के लिए भी इनका इस्तेमाल कर सकते है।
हालाँकि Friends अगर आप अपने साधारण मोबाइल में इन Apps का उपयोग करते है तो Video आपके दीवार पर तो नही चलेगा लेकिन आपने Phone में ही एक दीवार बन जाएगा और आपके फ़ोन के अंदर ही दीवार पर वीडियो चलेगा जो सच मे Fun करने के लिए Best है।
अन्य पढ़े-
- गाना Download करने वाला Apps
- Cartoon बनाने वाला App
- Movie देखने वाला Apps
- Video जोड़ने वाला App
- Video बनाने वाला App
1. Flashlight: LED Torch Light
दीवार पर वीडियो देखने के लिए हमारे लिस्ट का जो सबसे पहला एप्पलीकेशन है उसका नाम Flashlight LED Torch Light है और यह मेरा सबसे पसंदीदा एप्प भी है जिससे दीवार पर आसानी से Video चला सकते है।
इसमे आपको LED Torch देखने को मिलता है जिससे जो हमारे फ़ोन का Flashlight है वो LED Torch में परिवर्तित हो जाता है जो एक Projector की तरह Work करने लगता है और Real Projector में भी कुछ इसी तरह का Macanism काम करता है।
अगर आपको Smartphone का थोड़ा बहुत भी ज्ञान होगा तो आपको पता होगा कि हमारे फ़ोन के Display में भी छोटा-छोटे LED Light होते है जिसमे Majorly तीन LED होते है Red, Blue और Green और इन्ही तीनो LED से हमारा Display कई लाखो Color को प्रदर्शित करता है।
तो कुछ इसी प्रकार Flashlight LED Torch Light App काम करता है और हम अपने फ़ोन में कोई Video, Cricket, Game तो चलाते है तो Flashlight LED किरणों को प्रदर्शित करता है जिससे हम Video दीवार पर देख पाते है।
Flashlight LED Torch Light App Features–
- Bright & Fastest
- Magnifier Torch
- Powerful Strobe Light
- Clap For Light On/Off
- Easy To Find The Way
- Built In Compass And Map
- SOS For Emergencies
App Name | Flashlight: LED Torch Light |
Size | 6.7 Mb |
Rating | 4.6 Star |
Download | 10 Million+ |
2. Epson iProjection (Deewar Par Video Dekhne Wala App)
अगर आपको थोड़ा Branded Deewar Par Video Chalane Wala App की तलाश है तो आपको Epson iProjection App का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि यह Epson Corporation द्वारा पेश किया गया ऐप है।
यह आसानी से Image को दीवार पर Project करता है वो भी Wirelessly जी हाँ Friends आपने बिल्कुल सही सुना है यह Smartphone और Tablet दोनों में Work करता है जो एक बहुत ही बढ़िया बात है।
यह दीवार पर वीडियो चलाने के साथ-साथ Real Projector के साथ भी Connect हो जाता है और QR Scanner की सहायता से Projector को Mobile से Connect कर सकते है और मोबाइल पर जो भी चीजे चलेगा वो दीवार पर देख सकते है।
मेरे एक दोस्त के पास Projector है और वो Projector को चलाने के लिए इसी एप्पलीकेशन का इस्तेमाल करता है इसीलिए मैं थोड़ी बहुत Epson iProjection App के बारे में Knowledge रखता हूँ।
Epson iProjection App Features–
- Simultaneously Project From Multiple Devices
- Project Exactly What’s On Your Smartphone Or Tablet Screen
- Connect Simply By Scanning QR Code With Your Camera
- Wirelessly Mirror Your Device’s Screen
- Project Real-time Video Using Your Device’s Built-in Camera
App Name | Epson iProjection |
Size | 30 Mb |
Rating | 4.5 Star |
Download | 1 Million+ |
3. मोबाइल से दीवार पर वीडियो
दोस्तो आपको इस एप्पलीकेशन का नाम सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन आप यकीन मानिए इसका नाम ही है मोबाइल से दीवार पर वीडियो जो यह साबित करता है की यह मोबाइल से दीवार पर वीडियो चलाने में सकक्षम है।
ऐसे तो यह सभी तरह के दीवार पर वीडियो चला सकता है लेकिन दीवार का कलर White हो तो वीडियो ज्यादा Clear देखने को मिलता है या White कपड़े का भी उपयोग कर सकते है वीडियो को Clear बनाने के लिए।
इसमे तो Brightness को घटाने और बढ़ाने की भी Facility मिलती है जिससे Projector को अपनी सुविधा अनुसार उपयोग कर सके और वैसे भी रात के समय मे Brightness को कम करके ही वीडियो दीवार पर चलाना चाहिए।
मुझे जो सबसे बेहतरीन बात इस App का देखने को मिला है कि आप इससे Movie भी देख सकते है वो भी Group में क्योकि इससे जो भी Movie Project होता है वो बड़े Size का होता है जिससे अत्यधिक बड़ा Screen देखने को मिलता है।
App Name | मोबाइल से दीवार पर वीडियो |
Size | 8 Mb |
Rating | 4.1 Star |
Download | 5 Million+ |
4. Projector Go (Projector Wala App)
यदि आप HD Quality में दीवार पर Video चलाना चाहते है तो Projector Go आपके लिए ही लाया गया है क्योकि ऊपर में हमने जो Flashlight Projector App की जानकारी दी है उनकी मदद से आप दीवार पर वीडियो तो चला सकते हैं।
परंतु दीवार पर चल रहे Video की Quality उतनी अच्छी देखने को नहीं मिलती है लेकिन वही पर Projector Go Full HD में वीडियो चला सकता है और अगर Internet Connection और भी ज्यादा Fast देखने को मिले तो 4K भी चल सकता है।
आप चाहे तो Projector Go का इस्तेमाल Screen Mirroring की तरह भी कर सकते है यानी कि आप अपने Android Phone में जो भी चीजे Screen पर देखेंगे वो पूरा Screen दीवार पर दिखता हुआ नजर आएगा।
शायद यही कारण है कि Projector Go सभी एप्पलीकेशन में बिल्कुल अलग दिखता हुआ नजर आता है और इसमे आपको एक Remote Controller भी देखने को मिलता है जिससे आप किसी भी Electronic Device को Control कर सकते है।
Projector Go App Features–
- Indicator Light Blinks On SMS Messages
- Flash Settings For Phone Modes
- Allow Changing Flashlight Blinking Speed
- Silent Mode To Activate LEDs And Turn Off The Bell
- Change Colour Of The Screen Light
App Name | Projector Go |
Size | 13 Mb |
Rating | 4.2 Star |
Download | 5 Million+ |
5. VideoWall
VideoWall का नाम सुनकर ही समझ आ रहा है कि यह मोबाइल से चलने वाला प्रोजेक्टर app है क्योकि इसके नाम में ही Wall लिखा हुआ देखने को मिलता है जिससे आपको स्पष्ट रूप से पता चलता है कि इसका उपयोग करने से हमारा मोबाइल एक Projector बनने वाला है।
हालाँकि इससे दीवार पर Video चलाना कोई आसान काम नही है क्योंकि कुछ Important Setting करनी होती है तभी हमारे मोबाइल का Flashlight एक Projector की तरह काम करता है लेकिन अब आपके मन में एक सवाल उठ रहा होगा कि इस Setting को कैसे किया जाए।
तो आपको ज्यादा टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह App Setting को पूरा करने के लिए Guide भी करता है और आपको Video & Text के माध्यम से समझाया जाता है जिससे आप Setting को आसानी से Complete कर सकते है।
उसके बाद दीवार पर Video देख सकते है और यह Real Projector को चलाने के बारे में भी सिखाता है जिससे आपको अगर बड़े Movie Set में भी Projector को Set करना पड़ जाए तो आप कर सके।
VideoWall App Features–
- Content Management
- Remote Control
- Multi-screen Support
- Screen Configuration
- Media Synchronisation
- Network Connectivity
App Name | VideoWall |
Size | 3.1 Mb |
Rating | 4.4 Star |
Download | 1 Million+ |
6. Flashlight Video Show
यह भी एक शानदार App है जो Flashlight की सहायता से दीवार पर Video दिखा सकता है और सिर्फ Video ही नही बल्कि Photo, Game, Cricket, Movie यहाँ तक कि Real Time Camera में जो भी चीजे Record होंगी वो भी दीवार पर Project कर सकता है।
अगर देखा जाए तो यह बहुत ही Light Weight Projector का काम करता है और बहुत ही Portable है आप इसे जहाँ चाहे वहाँ ले जा सकते है क्योंकि यह आपके मोबाइल में ही होता है और इसका सबसे ज्यादा उपयोग ऐसी जगह पर किया जा सकता है जहाँ TV को लें जाना मुमकिन नही हो।
क्योकि इससे जो Video दीवार पर देखने को मिलता है वो तकरीबन एक TV Size का ही होता है ऐसे में अगर आप Picnic में जा रहे है तो एक TV को ले जाना संभव नही है वही पर आपके Pocket में मौजूद Mobile एक Projector की तरह काम करने वाला है।
Flashlight Video Show App Features–
- Brightness Level Adjustable With High & Low Light Control
- Emergency Light On-off Just One Click Or Whistle Or Clap
- Colourful Screen Bright Led Effects
- Showing Icon On The Lock Screen
- Handy Brightness Frequency Adjustment Controller
- 5 Different Strobe/Blinking Mode supported
App Name | Flashlight Video Show |
Size | 6.5 Mb |
Rating | 4.1 Star |
Download | 100 K+ |
7. Projector – HD Video Mirroring
आज कल Projector HD भी Popular होता जा रहा है। इसकी Popularity का अंदाज़ा आप सिर्फ इसीबात से लगा सकते है कि अभी तक इसको 10 Million लोगो द्वारा Download किया जा चुका है और उनमे से ज्यादातर लोगों ने बहुत ही Positive प्रतिक्रिया दि है।
इससे आप जो भी Video दीवार पर चलाते है उसका Size बहुत ही बड़ा देखने को मिलता है जिससे लोगो को महसूस होता है कि हम किसी Movie Hall में बैठे हुए जिसमे अगर कोई Movie Play कर दिया जाता है तो पूरा Movie Hall वाला माहौल बन जाता है।
बस Sound थोड़ा कम सुनाई देता है क्योंकि हमारा फ़ोन का Speaker बहुत छोटा है लेकिन उस समस्या को खत्म करने के लिए एक Hometheater का भी उपयोग किया जा सकता है।
आप चाहे तो Online Browsing भी कर सकते है या OTT Platforms पर Web Series को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित करने के लिए भी इस एप्पलीकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Projector HD Video Mirroring App Features–
- This Screencast App Supports Multiple Languages
- View All The Calls Information Such As Missed Call
- Play Music From Your Phone To Your Tv Through This Video Mirroring
- Using This Phone Projector, Watch Your Favourite Shows, Movies On A Bigger Screen
App Name | Projector – HD Video Mirroring |
Size | 22 Mb |
Rating | 4.4 Star |
Download | 10 Million+ |
8. Face Projector Photo Frames
अगर आप सिर्फ Face Photo को Project करना चाहते है वह भी अपने मोबाइल Flashlight की मदद से तो यह App आपके लिए खास होने वाला है क्योकि इससे आप अपना Face सिर्फ दीवार पर ही नही बल्कि पानी, पहाड़, पेड़, सड़क आदि पर Project कर सकते है।
इसमे आपको कई सारे सुंदर-सुंदर Frame देखने को मिलता है जिसमे आप अपना Photo Add कर सकते है जिसमे आपको Ocean Frame, Theatre Frame और अन्य 20 प्रकार के Amazing Frames देखने को मिलता है।
यह आपको Beautiful Face Project Video भी Create करने का Option देता है जिसकी Help से आपका Photo एक Video के रूप में परिवर्तित हो जायेगा और वो दीवार पर भी देखने को मिलेगा।
Face Projector Photo Frames App Features–
- Modify Or Edit Your Photos Together With Your Fingers
- Save Your Creations And Share With Social Networking Apps
- Select Your Favourite Live Animation And Set As Wallpaper
- Select Your Favorite HD Backgrounds
- Add Text To Photos
App Name | Face Projector Photo Frames |
Size | 16 Mb |
Rating | 4.6 Star |
Download | 1 Million+ |
9. HD Video Project Wall
अगर आप मुझसे Personally पूछेंगे की सबसे अच्छा दीवार पर वीडियो चलाने वाला ऐप कौन-सा है तो मैं आपको इसी एप्पलीकेशन का इस्तेमाल करने की सलाह दूंगा क्योकि यह Screen Mirroring की सहायता से बिल्कुल Exact Video दीवार पर Project करता है।
कहि भी कोई त्रुटि देखने को नही मिलता है और Video की Quality भी बहुत शानदार होती है और आप इससे Live HD Cricket Match Project कर सकते है और इसको Control करना भी आसान है।
यदि कोई Beginners है और उसने कभी भी इससे Video Project नही किया होगा तो उसके लिए एक Guide भी देखने को मिलता जिसमे Step By Step Tutorial पढ़ने को मिल जाता है जिससे कोई भी नौसिखिया Easily इसका उपयोग कर सकता है।
App Name | HD Video Project Wall |
Size | 15 Mb |
Rating | 4.5 Star |
Download | 100 K+ |
10. Smart Projector Control
अगर आप अपने Mobile को साधारण Projector बनाने के अलावा उसमे कुछ Smart Features जोड़ना चाहते है तो Smart Projector Control आपके लिए ही लाया गया है जिसमे आपको बहुत सारे Advance Features देखने को मिलता है।
जो आपके Normal Projector को Smart बनाने में सहायता करता है और इससे Screen Size को अपने मर्ज़ी अनुसार Resize कर सकते है और Projector के Specific Part को Blur और Focus कर सकते है।
यह आपको Flashlight Projector की किरणों को Curved करने का भी Facility देता है जिससे Projector देखने मे किसी Apple TV की तरह महसूस होता है।
App Name | Smart Projector Control |
Size | 8.4 Mb |
Rating | 4.3 Star |
Download | 500 K+ |
FAQ प्रश्न-
Q1. दीवार पर वीडियो चलाने वाला एप्स कौन सा है ?
→ दीवार पर वीडियो चलाने के लिए आप Flashlight: LED Torch Light App का इस्तेमाल कर सकते है।
Q2. क्या आप फोन से दीवार तक वीडियो प्रोजेक्ट कर सकते हैं ?
→ जी हाँ Projector Go App से दीवार पर Video Project कर सकते है।
Q3. क्या मोबाइल में प्रोजेक्टर होता है ?
→ सभी मोबाइल में प्रोजेक्टर नही होता है लेकिन कुछ मोबाइल है जिनमे Projector देखने को मिलता है।
Q4. क्या हम मोबाइल में प्रोजेक्टर का उपयोग कर सकते हैं ?
→ आप Setting में Cast Screen का उपयोग करके मोबाइल में Projector का उपयोग कर सकते है।
अन्य पढ़े-
- Youtube से Video Download करने वाला Apps
- Mobile की आवाज़ बढ़ाने वाला App
- Ration Card Check Karne Wala App
- Mobile जितने वाला App
- जमीन नापने वाला ऐप
CONCLUSION_____
तो दोस्तो आज मैने आपको बताया Deewar Par Video Dekhne Wala Apps के बारे में। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का यह आर्टिकल बहुत ही पसंद आया होगा और आपने दीवार पर वीडियो चला लिया होगा।
तो अगर आपको सही में यह लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे और कोई सवाल या सुझाव हो तो भी आप हमें Comment कर सकते है हम सभी के सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे।