TOP 8 मोबाइल की आवाज़ बढ़ाने वाला Apps Download करे।

0

दोस्तो अगर आपके मोबाइल का Volume है बोहोत कम और हो सकता है कि आप मोबाइल में संगीत या लिरिक्स सुनने के शौकीन हो लेकिन मोबाइल में आवाज़ कम होने की वजह से आप लिरिक्स को ज्यादा साउंड में नही सुन पा रहे हों।

या ऐसा भी हो सकता है, अगर आपके पास किसी का कॉल आता हो या आप किसी को कॉल करते हो लेकिन फोन में साउंड कम होने की वजह से  आप अच्छे से बातो को नही सुन पा रहे हो जिससे बात करने में बहुत कठिनाइया आरही हो।

तो अब ज्यादा परेशान होने की जरूरत नही है क्योंकि आज मैं आपको Mobile Ki Awaz Badhane Wala App की जानकारी देने वाला हु जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल की आवाज़ को 2 से 4 गुनी तक Increase कर सकते है और कम आवाज़ की समस्या को जड़ से खत्म कर सकते हो।

Mobile Ki Awaz Badhane Wala App (मोबाइल की आवाज बढ़ाने वाला ऐप)

दोस्तो मार्केट में Awaz Badhane Wala Apps की कोई कमी नही है जिसमे बहुत सारे एप्प्स अच्छे भी है और उपयोगी भी लेकिन कुछ ऐसे भी apps है जो आपके समय को बर्बाद करने का काम करते है और आपके किसी काम के नही है।

इसीलिए मैने आपकी खोज को आसान बनाने के लिए सबसे बेस्ट phone ki awaz badhane wala app की लिस्ट बनाई है जिसमे आपको Top 7 ऐप्स देखने को मिलेगा आपको जो भी ऐप सबसे अच्छा लगे उसे आप डाउनलोड कर सकते है।

अन्य पढ़े-

1. Volume Booster Goodev

mobile-ki-awaz-badhane-wala-app

दोस्तो Volume Booster Goodev हमारे लिस्ट का सबसे पहला app है और सबसे अच्छा भी है क्योकि इसका उपयोग मैंने खुद किया है आप यकीन मानिए इसको इस्तेमाल करने के बाद आपको कभी भी मोबाइल में कम आवाज़ की समस्या नही होगी।

क्योकि इसमे आप अपने मोबाइल की आवाज़ को 60% तक अधिक लाउड कर सकते है और इतना ही आवाज़ बढ़ने से आपके मोबाइल में बोहोत तेज आवाज सुनने को मिलेगा जिससे आप भी मजबूर हो जाएंगे आवाज़ को कम करने के लिए।

यह मात्र 2.8 MB का है जो एक साधारण और छोटा है जिसके उपयोग से आप Speaker और Headphone साउंड को Boost कर पाएंगे और यह जितना साधारण है उतना उपयोग करने में आसान है।

क्योकि इसमे ज्यादा ऑप्शन देखने को नही मिलता सिर्फ एक ऑप्शन है केवल आवाज़ बढ़ाने का जिसका उपयोग करके आप मोबाइल की आवाज़ को 60% ज्यादा बढ़ा सकते है।

Volume Booster Goodev App द्वारा मोबाइल की आवाज़ बढ़ाने का तरीका-

STEP1– पहले स्टेप में आप Volume Booster Goodev App को Play Store या ऊपर दिए गए लिंक से Download करे।

step-1

STEP2– App Download होने के बाद इसे Open करे।

step-2

STEP3– इसे Open करने के बाद एक Warning का Page पढ़ने को मिलेगा जिसमे High Volume का उपयोग करने से आपके फोन की Speaker को छति या नुकसान पहुच सकता है यह लिखा हुआ मिलेगा तो आप OK ऑप्शन पर क्लिक करे।

step-3

STEP4– Ok पर क्लिक करने के बाद यह एप्प चालू हो जाएगा अब मोबाइल की आवाज़ को बढ़ाने के लिए Boost का ऑप्शन देखने को मिलेगा आप जितना ज्यादा Boost करेंगे उतना प्रतिशत तक मोबाइल की आवाज़ बढ़ेगी।

Step-4
App NameVolume Booster Goodev
Size2.8 Mb
Rating4.1 Star
Download10 Million+
PublisherGoodev

2. Bass Booster – Volume Booster

Magic Mobile Studio द्वारा प्रस्तुत किया गया यह एप्प आपके लिए भी लाभदायक साबित हो सकता है क्योकि यह मोबाइल में अधिकतम आवाज़ को बढ़ाता है और साथ मे म्यूजिक Equalizer और Bass Booster को बिल्कुल Free में Available कराता है।

जिससे आपको Sound की Quality मधुर और मीठा सुनने को मिलता है हालांकि आपको मोबाइल स्पीकर के मुकाबले में Headphone Speaker की Sound Quality ज्यादा मधुर सुनने को मिल सकता है।

दोस्तो यह केवल फोन के स्पीकर की आवाज़ को नही बढ़ाता है बल्कि Blutooth, Headphones और External Speakers की आवाज़ को भी Increase करता है।

Bass Booster – Volume Booster App Features-

  • Super Loud Volume Booster
  • Music Equalizer
  • Bass Booster Effects
  • Loudspeaker For All Media
  • Stereo Surround Sound Effects
  • Audio Enhancer For All Calls
  • Video Sound Amplifier
  • Audio Booster & Audio Enhancer
App NameBass Booster – Volume Booster
Size10 Mb
Rating4.5 Star
Download10 Million+
PublisherMagic Mobile Studio

3. Bass Booster & Equalizer

दोस्तो आपको इस एप्पलीकेशन का नाम ऊपर बताये गए एप्प की तरह ही लग रहा होगा परंतु यह एक अलग एप्पलीकेशन है जो Coocent Studio द्वारा प्रस्तुत किया गया एक Free app है।

आप जो चाहते है अपने डिवाइस की साउंड को बढ़ाना वो आप इस एप्प द्वारा बहुत आसानी से कर सकते है और अपने Android मोबाइल की Sound Quality को पहले के अपेक्षा और ज्यादा Improve कर सकते है।

इसमें हमे 16 अलग-अलग Colorful Themes देखने को मिलता है जो इस एप्प की एक खास फीचर्स है क्योंकि ऊपर में हमने जो एप्प बताये है उनमें यह देखने को नही मिलता है और इसके अलावा 10 Preset Equalizer का ऑप्शन मिलता है।

Bass Booster & Equalizer App Features

  • Bass Boost effect
  • Volume Boost effect
  • Stereo surround sound effect
  • Five bands Equalizer
  • Customizable preset
  • 16 Colorful Themes
  • Notification control
  • Cool Spectrum
App NameBass Booster & Equalizer
Size4.4 Mb
Rating4.3 Star
Download10 Million+
PublisherCoocent

4. Volume Booster – Sounds Booster

volume-badhane-wala-apps

यह भी एक लोकप्रिय एप्प है इसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा आप इसीबात से लगा सकते है कि इसे अभी तक एक करोड़ लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है सात लाख से अधिक Review लिखा जा चुका है जिन्होंने इसे बहुत ज्यादा पसंद किया है।

Android के लिए Free Volume Booster आपके फोन और टैबलेट की आवाज़ को अधिक मात्रा तक बढ़ाने के लिए एक सरल, छोटा लेकिन Powerful app है। जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है Audio Books, Games & ETC.

Volume Booster और Bass Booster और ऑडियो बढ़ाने वाला संगीत, वीडियो, रिंगटोन, अलार्म वॉल्यूम और आदि सहित सभी मीडिया की Sound बढ़ा सकता है और मोबाइल स्पीकर, हेडफोन, बाहरी स्पीकर और ब्लूटूथ की वॉल्यूम को बढ़ा सकता है।

App NameVolume Booster – Sounds Booster
Size20 Mb
Rating4.6 Star
Download10 Million+
PublisherSoulApps

5. Music Volume EQ (Volume Badhane Wala Apps)

Music Volume EQ

क्या आपको हमेशा लगता है कि मोबाइल स्पीकर और हेडफोन की आवाज़ प्रयाप्त जोर से नही है यह सब इसीलिए है क्योंकि आपके पास एक शक्तिशाली Music Volume EQ एप्प की कमी है आप इन कमियों आज ही खत्म करें।

दोस्तो आप Music Volume EQ की मदद से मोबाइल फोन की आवाज़ को अपने जरूरत अनुसार कंट्रोल कर सकते है जो आपके हाथ मे होगा आपको जब भी ज्यादा आवाज़ की आवश्यकता होतो आवाज़ को बढ़ाये अन्यथा आप आवाज़ को धीमी रखे।

इसमे आपको बहुत सारे Volume Features देखने को मिलती है Equalizer, Virtualizer, Bass Booster और यह Android के लिए BEST ऑडियो नियंत्रण और बास बूस्टर ऐप है।

आपको मैं बताना चाहूंगा कि इसमें हमे जितना अधिक फीचर्स देखने को मिलता है शायद ही किसी वॉल्यूम बढाने वाला एप्स  में देखने को मिलता है और यह अभी तक सबसे ज्यादा Download किया गया एप्प है।

Music Volume EQ App Feature-

  • Media audio control
  • Five band music equalizer
  • 3D Virtualizer effect
  • 9 equalizer presets with Custom Preset
  • 2 themes
  • Stereo led VU meter
  • Home screen widget
  • Lock media volume
App NameMusic Volume EQ
Size8.1 Mb
Rating4.2 Star
Download50 Million+
PublisherDub Studio Production

6. Max Volume Booster – Bass

यदि आपलोग एक ऐसा एप्पलीकेशन की खोज कर रहे है जिसका उपयोग करके आप मोबाइल फोन की आवाज़ को बढ़ाने के साथ-साथ मोबाइल में Bass को भी बढ़ाना चाहते है तो आप इस एप्पलीकेशन का उपयोग बेझझक कर सकते है।

यह आपको एक ऐसा ऑप्शन देता है जिससे आप आवाज़ को Max Level तक बढ़ा सकते है मतलब की आवाज़ बहुत ज्यादा लाउड हो जाएगा लेकिन दोस्तो ऐसा करने से आपने स्पीकर में कोई खराबी आ सकता है क्योंकि आवाज़ बहुत तेज हो जाएगा।

इसीलिए आप जरूरत अनुसार ही Max Volume करे या फिर Medium Level तक आवाज़ को बढ़ाये इससे स्पीकर को छति भी नही होगा और Sound Quality भी Perfect सुनने को मिलेगा।

Max Volume Booster – Bass App Features-

  • Audio Enhancer & Music Volume
  • Equalizer and Bass Booster
  • Headphone Volume Booster & Speaker
  • Music Volume-Booster & Sound
App NameMax Volume Booster – Bass
Size15 Mb
Rating4.5 Star
Download10 Million+
PublisherVava Music Player

7. Ultra Volume Control Styles

sound-badhane-wala-apps

दोस्तो यदि आपलोग आवाज़ को बढ़ाने के साथ-साथ Volume Panel को अलग-अलग रंगों और Themes में Customise करना चाहते है देखना चाहते है तो आप Ultra Volume Controal Styles App का उपयोग जरूर से जरूर करे।

क्योकि यह मुझे Look Wise बहुत ही शानदार देखने को मिलेगा है इस एप्प को डाउनलोड करने के बाद जब भी आप आवाज़ को बढ़ा या घटाएंगे तो एक Colourful Volume Panel देखने को मिलेगा जबकि Normal हम आवाज़ को बढ़ाते या घटाते है तो एक साधारण White Panel देखने को मिलता है। 

इसमे आप चाहे तो अपनी मर्ज़ी का Volume Panel Customize कर सकते है या फिर इसमे पहले से ही बहुत सारे Cools Volume Panel Customized देखने को मिलेगा जिन्हें आपको केवल Use करना है।

Ultra Volume Control Styles App Features-

  • Unique volume slider styles
  • Full color customization
  • Gradient slider
  • Layout arrangement
  • Behaviour control
  • Media output chooser
  • Side swipe gesture
App NameUltra Volume Control Styles
Size7.1 Mb
Rating4.1 Star
Download5 Million+
PublisherZipoApps

8. Flat Equalizer – Bass Booster

Flat Equalizer हमारे लिस्ट का सबसे अंतिम Mobile Ka sound Badhane Wala Apps है जी हाँ दोस्तो यह हमारे द्वारा बताया गया आखरी एप्प है क्योंकि हमने आपको ऊपर में लगभग आपके जरूरत की सबसे अच्छे एप्प के बारे में बताया है और उसमें ही Flat Equalizer भी है।

मुझे इस एप्प की सबसे खास बात यह लगी कि इसका User interface बहुत ही शानदार है और देखने मे Look Wise एक Premium Look देता है हालांकि यह पूरी तरह से Free app है।

Flat Equalizer App Features-

  • Minimal Flat UI
  • Dark and Light Themes
  • Regular Updates
  • Presets including Classical
  • Bass Booster Effect
  • Volume Booster Effect
  • Loudness Enhancer Effect
  • 10 Bands
App NameFlat Equalizer – Bass Booster
Size4.2 Mb
Rating4.6 Star
Download1 Million+
PublisherJapp

FAQ प्रश्न-

Q1. मोबाइल में आवाज़ बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा एप्प कौनसा है ?

→ मोबाइल में आवाज़ को बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा ऐप Volume Booster Goodev है जो एक Free app है।

Q2. फोन का वॉल्यूम कम हो जाए तो क्या करें?

→ यदि आपके मोबाइल का Volume कम रहता है तो आप ऊपर बताये गए एप्प्स में से किसी एक एप्पलीकेशन द्वारा अपने फोन का वॉल्यूम बढ़ा सकते है।

Q3. फोन की आवाज कम क्यों है ?

→ यदि आपके मोबाइल की आवाज़ पहले की अपेकक्षा कम है तो आप यह समझ सकते है कि आपके मोबाइल की स्पीकर में कुछ कचरा घुस गया है या स्पीकर में कोई टेक्निकल खराबी आगयी होगी।

Q4. कौन सा ऐप आवाज को बदलता है ?

→ आवाज़ को बदलने के लिए आप Voice Changer – Audio Effects App का इस्तेमाल कर सकते है।

अन्य पढ़े-

CONCLUSION_____

दोस्तो आज आपने जाना Mobile Ki Awaz Badhane Wala Apps के बारे में मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का यह लेख जरूर पसंद आया होगा यदि आपको यह लेख पसंद आया तो मुझे Comment करके जरूर बात सकते है।

आप चाहे तो नीचे दिए लिंक से अपने दोस्तों तक भी यह लेख Share करे और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग पर हमेशा आते रहे तब तक के लिए अपना और अपनों का हमेशा ख्याल रखिये फिर मिलते है ऐसे ही एक और नए ब्लॉगपोस्ट में।

पिछला लेख11+ BEST BP चेक करने वाला Apps Download करे।
अगला लेख10 BEST PDF बनाने वाला App Download करे।
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps, Finance, Loan, Games, Paise Kaise Kamaye से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें