Hello दोस्तो आपका स्वागत है हमारे एक और नए ब्लॉस पोस्ट जिसमे आज मैं आपको बताने वाला हूँ Video Banane Wala Apps के बारे में जिसकी मदद से आप HD वीडियो अपने मोबाइल से बना सकते है।
मैं जानता हूँ कि आप पहले से ही बहुत सारे वीडियो Editing Apps के बारे में जानते होंगे जो बहुत बढ़िया है परंतु उन Application की सबसे बकवास बात यह होती है कि उनमें Watermark की समस्या देखने को मिलती है।
जैसे Kinemaster जो एक पॉपुलर एप्प है और वीडियो भी बहुत बढ़िया बनाता है परंतु इसमे Water Mark देखने को मिलता है और इससे Water Mark हटाने के लिए इनका प्रीमियम लेना पड़ता है।
लेकिन आज मैं आपको जिन एप्पलीकेशन के बारे में बताने वाला हूँ उन सभी मे Water Mark नही देखने को मिलने वाला है साथ मे इनसे जो भी वीडियो बनायेंगे वो 4K Hd Quality में होगा।
क्योकि Kinemaster से 4K वीडियो बनाने के लिए भी पैसे खर्च करने पड़ते है लेकिन Don’t Worry आपको चिन्ता करने की जरूरत नही है, हम आपको जो भी Apps के बारे में बतायेंगे उनमें सभी फ़ीचर्स को Free में Available है।
Video Banane Wala Apps Download (वीडियो बनाने वाला ऐप डाउनलोड)
तो चलिए दोस्तो समय की अहमियत को समझते हुए आगे बढ़ते है और जानते है Video Banane Wala App Download करने के बारे में जो सबसे Unique और अलग होने वाला है और सबसे मजे की बात तो यह है कि आप इनको नीचे दिए गए Link से Download भी कर सकते है।
मतलब की जितने भी Apps के बारे में बतायेंगे उन सभी का डाउनलोड लिंक भी देने वाले हूँ जिन्हें आप एक ही Click में डाउनलोड कर सकते है तो चलिए लेख को शुरू करते है।
अन्य पढ़े-
- Photo बनाने वाला Apps
- Youtube से वीडियो डाउनलोड करने वाला Apps
- Movie देखने वाला Apps
- Cartoon बनाने वाला App
- Video देखने वाला Apps
1. Splice – video banavani app
हमारे लिस्ट का जो सबसे पहला एप्पलीकेशन है उसका नाम Splice है और यह एक बहुत बढ़िया App है इसको सबसे पहले स्थान पर रखने का सबसे बड़ा कारण है कि इससे आप Pro Level का Desktop Editing कर सकते है।
यानी कि आप PC की तरह Video Editing इससे कर सकते है क्योकि हम जानते है जितना Best वीडियो Editing Pc में हो सकता है वो फ़ोन में करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन Splice App ने इसबात को बिल्कुल गलत साबित कर दिया है।
क्योकि Splice में आपको वो सभी फ़ीचर्स देखने को मिल जाता है जो एक PC Software में होता है और इसकी सबसे बढ़िया बात तो यह है कि इससे जो भी वीडियो आप बनाते है उसमें आपको Watermark देखने को नही मिलता है जो इसका सबसे बड़ा Advantage है।
और मैं Personally Splice को आपको Recommend करना चाहुँगा क्योकि यह छोटे Screen के लिए Optimize किया गया है यानी कि Android में यह आपको बहुत बढ़िया Editing Experience देने वाला है।
अब बात करते है Splice की Features की तो इससे आप Video Clip जोड़ सकते है Background Music Add कर सकते है और जो Basic Features है वो सभी देखने को मिल जाता है।
साथ मे Advance Video Editing Features भी दिया गया है जैसे- Title और Overlay Text और Video को Fast Motion करना जो एक PC Software में होता है जो इसको सबसे अलग और अनोखा बनाता है।
Splice से Video कैसे बनाये ?
STEP1– सबसे पहले Splice App को Download और Open करे।
STEP2– App Open करने के बाद एक New Page देखने को मिलेगा और उसके नीचे Get Started का बटन देखने को मिलेगा इसपर Click करे।
STEP3– Get Started पर Click करने के बाद आपको एक Plus(+) का आइकॉन देखने को मिलेगा तो आप वहाँ Click करे।
STEP4– Plus आइकॉन पर Click करने के बाद आपका Gallery Open हो जाएगा, अब आप उस Video को Select करे जिसको बनाना चाहते है और Video Select करने के बाद Right Side में Arrow देखने को मिलेगा इसपर Click करे।
STEP5– Video Select करने के बाद आपको Aspect Ratio Select करना है जिसके लिए आपको सभी Video Content Platform देखने को मिल जाएगा जैसे- Youtube, Snapchat, Instagram आप इनमे से जिस Screen Size के लिए वीडियो बनाना चाहते है उसे Select करे।
STEP6– अब आपकी Gallery का Video इस App में Editing करने के लिए आ जायेगा, अब आप इससे Video को अपनी Skill अनुसार बना सकते है और वीडियो को बना लेने के बाद इसको Save या Download करने के लिए ऊपर में Download Up का Arrow देखने को मिल जाएगा इसपर Click करे।
STEP7– अब आप Video को जिस Quality में Save करना चाहते है उस Quality को Select करे और नीचे में Save बटन पर Click करे, अब आपके द्वारा बनाया गया वीडियो आपके फोन में Save हो चुका है
Splice Video Editor & Maker App Features–
- Edit Faster With Intuitive Timeline
- Pick Your Favourite Moment
- Add Text And Overlays
- Add Music
- Video Making With Speed Effects
- Share & Save Your Video
- Export Videos In High Quality
- Save Videos To Your Camera Roll
- Choose From A Huge Library Of Free Music
App Name | Splice – Video Editor & Maker |
Size | 86 MB |
Rating | 4.3 Star |
Download | 1 Million+ |
2. Vidma Video Studio
Vidma Video Studio भी एक कमाल का Short Video Banane Ka Apps है जो आपको एक Stylish और आकर्षक वीडियो बनाने में सहायता करने वाला है और इससे आप 4K Video को Export और Import कर सकते है।
यानी की आपका Video 4K में है तो उसे इस एप्प में भेज सकते है और वीडियो को बना लेने के बाद 4K Quality में वीडियो को Save भी कर सकते है यही मतलब है Export और Import का और यह आपको Video Editing में बहुत काम मे आने वाला है।
इसमे भी आपको Watermark नही देखने को मिलने वाला है जो हमारे लिए सबसे बड़ी बात है और इसमे आपको बहुत सारे बेहतरीन Transition देखने को मिलता है और Transition भी बहुत Important होते है वीडियो में।
क्योकि अगर आपके पास 10-15 अलग-अलग वीडियो Clips है तो उनको एक जगह जोड़ने के लिए ट्रांजीशन बहुत बड़ा रोल निभाता है और यह कहना शायद गलत नही होगा कि अलग-अलग Video Clip को Transition के बिना जोड़ना नामुमकिन है।
नामुमकिन का मतलब है कि वह वीडियो ट्रांजीशन के बिना बिल्कुल भी Smooth नही होगा और Transition Effects भी आपको इसमे कई सारे देखने को मिलने वाले है और Video Filters भी बहुत सारे है।
साथ मे बड़ी वीडियो को Cut करके उसे छोटा करना और Trim करना यह सभी Basic फ़ीचर्स भी आपको देखने के लिए मिलते है जो Short Video को बनाने के लिए सबसे अच्छा है।
आपको मैं बताना चाहूंगा कि आपको 70 से भी ज्यादा Unique और new Video Effects देखने को मिलता है जो एक Fantastic बात है मैं यकीन के साथ कह सकता हु की आपको Vidma एप्प 100% पसंद आने वाला है।
Vidma Video Studio App Features–
- 500+ Popular Music
- 70+ Video Effects
- 30+ Coll Transitions
- Slideshow Maker
- Video Overlay
- Sticker & Text
- Speed Ramping
- Combine Video Clips Into One
- Crop & Resize Video Ratio
- Add Movie Filters & Effects To Make Cinematic Videos
App Name | Vidma Video Studio |
Size | 47 MB |
Rating | 4.7 Star |
Download | 5 Million+ |
3. Video Editor – Glitch Video
दोस्तो Video Editing Industry में Glitch वीडियो बहुत ज्यादा पॉपुलर है क्योकि यह Video को Next Level तक Enhance कर देता है जो देखने मे लोगो को Professional Video की तरह लगता है।
Glitch Video Effects को बहुत कम लोग यूज़ करते है क्योकि यह ऑप्शन बहुत ही कम एप्प और Software में देखने को मिलता है और किसी मे रहता भी है तो प्रीमियम में लेकिन आप इससे बिल्कुल Free में Glitch वीडियो बना सकते है।
साथ मे यह बहुत ज्यादा Stylish भी है और इससे आप जो भी वीडियो बनाते है वो Stylish ही देखने को मिलने वाला है और वीडियो Glitch Filters भी इतने सारे जिसको शब्दो मे नही बता सकता हूँ।
और कुछ Glitches तो आपको बहुत ज्यादा देखने को मिलेगा तकरीबन 100 से भी ज्यादा Glitches है और उनमें से तो कुछ बहुत अच्छे है जो आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाले है।
इसमे आपको Background Music भी देखने को मिलेगा जिसे आप अपने Video में डाल सकते है और सबसे मजे की बात तो यह है कि ये सभी Music Copyright Free देखने को मिलेगा जिसे आप बेजीझक इस्तेमाल कर सकते है।
यहाँ तक कि इन Backgroun Music वाले वीडियो को आप यूट्यूब पर भी पब्लिश करते है तो आपको कोई भी परेशानी या Copyright का Issue नही देखने को मिलेगा यानी कि यह सिर्फ एप्प ही नही है बल्कि एक Destination की तरह काम करने वाला है।
आपको बताना चाहेंगे कि यह कोई Local या ऐसा-वैसा एप्प नही है बल्कि InShot Inc द्वारा बनाया गया है जो Video Editing Industry में एक पॉपुलर Brand है।
Video Editor Glitch Video App Features–
- Merge Video & Photo
- 100+ Video Effects
- 100+ Effects For Glitch Video
- Free Music
- Cool Sticker & Text
- Retro Filters
- Adjust Speed
- Retro VHS Camcorder
- Support Importing Videos From Gallery
- Change Aspect Ratios Fit For All Media
App Name | Video Editor – Glitch Video |
Size | 17 MB |
Rating | 4.4 Star |
Download | 50 Million+ |
4. Videoleap
यह एक बहुत ही कमाल का App है क्योकि इसमे आपको एक Unique फ़ीचर्स देखने को मिल जाता है जिससे आप वीडियो का Chroma Key कर सकते है यानी कि आप Green Screen को एक बढ़िया सा Background में बदल सकते है।
क्योकि कई बार ऐसा होता है कि हम जहाँ पर वीडियो बना रहे होते है उसका Background उतना अच्छा नही होता है ऐसे में इस एप्प से आप Background को बदलकर कर अपनी मर्ज़ी का बैकग्राउंड जोड़ सकते है।
यहाँ तक कि यह सभी तरह के Formats को Support करता है क्योकि यूट्यूब के लिए अलग Video Format होते है और Instagram के लिए अलग Format ऐसे में यह आपके सभी तरह के Format को Support करता है उसमें आप वीडियो Editing कर सकते है।
यदि आप एक Beginners हो Video Editing के Field में और थोड़ा सा भी आईडिया नही है वीडियो बनाने के मामला में तो यह आपको बहुत सारे वीडियो ट्यूटोरियल्स भी देते है जिसे देखकर आप Quality वीडियो बनाना आसानी से सिख जाएगा।
आपको मैं बताना चाहूंगा कि इसमे भी आपको Watermark नही देखने को मिलता है जो एक महत्वपूर्ण बात है और यह Mix Videos बनाने का भी Facility देता है जिससे दो Photo को एक दूसरे के साथ जोड़कर बना सकते है।
और सिर्फ इतना ही नही बल्कि Videoleap में अभी तक 3 Million Hours का वीडियो इससे बनाया जा चुका है और वह भी Free Of Coast जिसके लिए लोगो को कोई भी पैसे खर्च करने की जरूरत नही है।
Videoleap Editor By Lightricks App Features–
- Pro Video Editing Made Easy
- Bring Your Ideas To Life
- Create Amazing Effects
- Creatively Mix Videos
- Professional Sound Editing
- Green Screen/chroma Key Compositing
- Fit Or Cut Video Clips To Format
- Retaining The Original High Quality Resolution
- Unlimited Undo/redo
- Add An Image Or An Intro To The Video (Without A Watermark)
App Name | Videoleap Editor By Lightricks |
Size | 58 MB |
Rating | 4.4 Star |
Download | 5 Million+ |
5. Canva
दोस्तो Canva एक ऐसा एप्पलीकेशन है जिससे Photo के साथ-साथ Video भी Edit कर सकते है और यह अभी के समय मे सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला एप्प है और मेरे फोन में अभी भी Canva App उपलब्ध है।
सिर्फ मै ही नही बल्कि हर वो व्यक्ति जो Content Create करता है उसके फोन में 100% Canva App देखने को मिल जाएगा इसीलिए Canva को नज़र अंदाज़ नही किया जा सकता है क्योकि यह आपके फोन में होना बहुत आवश्यक है।
जिस तरह Photo Edit करने के लिए Canva में बहुत सारे Templates देखने को मिलता है बिल्कुल इसी तरह का Template Video बनाने के लिये भी उपलब्ध है और हज़ारो की संख्या में Video Template उपलब्ध है।
इन Template का उपयोग करके वीडियो बनाना बहुत सरल प्रकिर्या है आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नही है केवल अपनी पसदं का कोई एक Video Template को Select करले और उसमे अपना जो Recorded Video है उसको लगा दे और आपका वीडियो Complete Edit हो जाएगा।
इसमे आपको Instagram Reels बनाने के लिए भी बहुत सारे बेहतरीन Template दिया गया है और इन वीडियो को डायरेक्ट आप किसी भी Social Media Platform में Share भी कर सकते है यानी कि Sharing का भी बहुत बढ़िया Option है।
और कोई भी वीडियो इससे बनाते है तो Watermark नही देखने को मिलने वाला है और सभी फ़ीचर्स बिल्कुल Free में Available है और मैं आपको पूरा यकीन के साथ-साथ कह सकता है कि आप Canva से वीडियो बनाना शुरू कर दिया तो आपको दूसरा कोई भी एप्प अच्छा नही लगेगा।
Canva App Features–
- Enjoy Free
- Easy-To-Edit Collages
- Thousands Of Free Templates
- Easily Edit Videos
- Millions Of Free Videos And Audios
- Adjust All Your Light Settings Like Contrast, Highlights, And Shadows
- Colour Grading Tools
- Trim & Retouch Videos With Precision Sliders
App Name | Canva |
Size | 19 MB |
Rating | 4.5 Star |
Download | 100 Million+ |
6. KineMaster
दोस्तो अगर बात चल रही हो ऑनलाइन वीडियो बनाने वाला ऐप की और उसमे KineMaster का नाम ना आये ऐसा हो ही नही सकता है वो अलग बात है कि KineMaster के Free Version में Watermark की समस्या देखने को मिलती है।
लेकिन इसबात को नज़र अंदाज़ नही किया जा सकता है KineMaster Video Editing करने के लिए सबसे पहला और Old App है और लगभग हर एक Youtuber ने अपनी पहली वीडियो KineMaster से ही बनाया है।
KineMaster से आप यूट्यूब के लिए सबसे अच्छा वीडियो बना सकते है और मैं ऐसे कई सारे Youtuber को जानता हूँ कि वो अभी भी अपने यूट्यूब Videos को KineMaster से ही बनाते है जबकि वो चाहे तो कई सारे प्रीमियम एप्प को खरीद सकते है।
कुछ तो कारण होगा तभी वो लोग लाखो का Subscriber होते हुए भी KineMaster से वीडियो को Edit करते है और इसका जो सबसे बड़ा कारण मुझे लगा कि KineMaster की ट्यूटोरियल्स आपको हर जगह देखने को मिल जाता है।
जिससे लोग केवल KineMaster का उपयोग करके Unique Video बना रहे है और KineMaster है भी ऐसा जो आपको लगभग सभी छोटे-बड़े फ़ीचर्स को अपने प्लेटफॉर्म में Available करता है
अगर आप एक Beginners है और Life का First वीडियो बनाने चाहते है तो आपको KineMaster का ही उपयोग करना चाहिए जिससे आपको बहुत सारे ट्यूटोरियल यूट्यूब पर देखने के लिए मिल जाएगा और एक बार जब वीडियो बनाना सिख जायेंगे उसके बाद आप किसी भी एप्प का उपयोग आसानी से कर सकते है और अपने मनचाही वीडियो बना सकते है।
KineMaster App Features–
- High Quality Templates
- Background Remover
- Visual Effects
- Dynamic Transitions With Amazing Effects And 30 Animation
- Tons Of Stickers From Coll To Cute And Many More
- Animate Subtitles And Text With Tons Of Font Choices
- Thousand Of Assets
- Apply Voice Changer
- A Variety Of Built-in Animations
App Name | KineMaster |
Size | 70 MB |
Rating | 4.3 Star |
Download | 100 Million+ |
7. VN Video Editor
यदि आप एक Vlogger और Vlogs Video को Edit करना चाहते है तो VN Video Editor आपके लिए ही लाया गया है जिसका इस्तेमाल आप आँख बंद करके Vlog वीडियो को बनाने के लिए कर सकते है और कई Vlogger अपना Vlog Video को इसी एप्प से Edit करते है।
इसमे आपको जो सबसे बड़ा Benefit मिलने वाला है वो यह है कि इसमे आपको एक Vlog कैमरा देखने को मिल जाता है जिसके अंदर ही आप Vlog Video को Shoot कर सकते है और डायरेक्ट उसे Edit कर सकते है।
जिससे आपको बाहर से कोई भी वीडियो को Emport करने की जरूरत नही पड़ेगी क्योकि आप डायरेक्ट ही इससे अपना वीडियो Shoot कर सकते है और Vlogs के लिए बढ़िया-बढ़िया Vlog बना सकते है और Vlogs के लिए Template भी देखने को मिल जाता है।
जिसका उपयोग आप अपने Vlogs को और भी ज्यादा Enhance करने के लिए कर सकते है और VN Editor Android और IOS दोनो के लिए उपलब्ध है शायद यही कारण है कि बड़े Vlogger IOS फोन से भी VN Editor का इस्तेमाल करते है।
शायद मैने एक बार सुना था कि Shourav Joshi भी अपने Vlogs को जब मोबाइल से Shoot करते है तो VN Editor से ही उसको Edit किया करते है जो एक बहुत बड़ी बात है।
यहाँ आपको Text Template और Stickers भी देखने को मिलता है जो खासकर Videos के लिए है यानी कि Stickers भी 3D View में देखने को मिलेगा जो हमेशा Motion करता हुआ नजर आएगा।
अगर बात करे इसके Advance Features तो इसके लिए इसमे Speed Curve का ऑप्शन देखने को मिलता है जिससे आप वीडियो की Specific Part को Slow या Fast कर सकते है और यह उस समय काम आएगा जब आप Bike Riding की वीडियो Speed Up करेंगे क्योकि Vlogs में कही घूमने जाते है तो उस समय को Fast किया जाता है।
VN Video Editor App Features–
- A Slick Mobile Video Editor
- Text Template & Stickers
- Advance Editor & Speed Curve
- KeyFrame Animation
- Secure Project Sharing
- Quick Rough Cut
- Delete & Reorder Easily
- Multi-Track Timeline
- Save Drafts Anytime
- Rich Filters
App Name | VN Video Editor |
Size | 139 MB |
Rating | 4.4 Star |
Download | 100 Million+ |
8. Motion Ninja
Motion Ninja को आप एक All Rounder Video Editing कह सकते है जिससे आप Beginners से लेकर Advance Level तक कि Video Editing कर सकते है और इसमे भी आपको Chroma Key देखने को मिल जाता है।
जो बिल्कुल सही तरीके से काम करता है और आपका कोई भी Video Green Screen में है तो उसका Background Easily Remove कर सकते है और उसके जगह पर मनचाही Background को लगा सकते है।
इसमे आपको Speed Ramping देखने को मिल जाता है जो बिल्कुल सही तरीके से काम करता है और Android में इससे बढ़िया Speed Ramping कोई भी दूसरा एप्प नही कर सकता है।
और Short Video को बनाने के लिए Motion Ninja को Android का सबसे अच्छा फाइल माना जाता है और इसमे आपको Key Framing भी देखने को मिल जाता है और यह Video Editing करने के लिए बहुत ज्यादा Require Feature है।
इसमे आपको 4K Export देखने को मिल जाता है और मेरा फोन उतना भी कुछ खास नही है लेकिन मेरे फोन में 4K Export इस एप्पलीकेशन से बहुत ही बढ़िया होता है।
इसमे आपको एक Hidden फ़ीचर्स भी देखने को मिल जाता है जिसका नाम है Cut Out उसकी मदद से आपके Video में Green Screen भी नही है यानी कोई कैसा भी Background है उसको Cut Out ऑप्शन की वजह से आप उस वीडियो का Background Easily बदल सकते है।
Motion Ninja App Features–
- Custom Sophisticated Animation
- Time Remapping & Optical Flow
- Various Title Templates
- Ai Video Cutout
- Professional Colouring Tools
- Popular Green Screen
- Quality Enhancer Support Video And picture quality optimization
- Remapping Speed To Slow Down & Speed Up Your Footage
- Highly Customizable Effects
App Name | Motion Ninja |
Size | 128 MB |
Rating | 4.5 Star |
Download | 5 Million+ |
9. Video Guru
यदि आप Pro Level का Video Editing करना चाहते है तो आपको Video Guru App का उपयोग जरूर करना चाहिए और Video Guru को लोगो द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया गया है आपको जानकर आश्चर्य होगा कि 2 Million लोगो ने इसको Review दिया है।
इसमे आपको वो सभी Tools देखने के लिए मिल जाता है जो एक वीडियो Editing Tool में होनी चाहिए हालाँकि आपको Extra Option भी देखने को मिल जाता है जो अन्य दूसरे एप्प में नही देखने को मिलता है।
मैने जहाँ तक Video Guru एप्पलीकेशन के बारे में जानकारी इकट्ठा किया है उससे यह पता चलता है कि अगर आप एक यूटूबर है या Video Creator है जो किसी भी Platform के लिये वीडियो बनाते है तो आपको Video Guru का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
इसमे आप Normal वीडियो को बनाने के साथ-साथ Photo का Slideshow Video Create कर सकते है और Slideshow वीडियो बनाना भी बहुत आसान है आपको केवल वह Photo Select करना है जिसका आप Slideshow बनाना चाहते है।
और कोई एक Template Select करले जिससे आपका Slideshow थोड़ा सा Unique और आज के समय का लगेगा क्योकि Slideshow Concept आज का नही बल्कि सालों पुराना Concept है।
जब आप इससे वीडियो बनाना शुरू करेंगे तो आपका वीडियो बहुत Easily बन जायेगा क्योकि इसमे आपको Video का Layer देखने को मिल जाता है जिससे आप वीडियो के जिस पार्ट को Edit करना चाहते है उसे कर सकते है।
Video Guru App Features–
- Full Functions And No Watermark To Your Videos
- Merge Multiple Video Clips Into One Video
- Trim And Cut The Video To The Length You Need
- Adjust Video Speed From 0.2× To 100×
- Speed Up And Slow Down Your Video In A Fun Way
- Change Or Blur Video Background For Instagram
- Video Creator With Fit Popular Ratio
- Adjust The Original Video Volume
App Name | Video Guru |
Size | 30 MB |
Rating | 4.6 Star |
Download | 50 Million+ |
10. FilmoraGo
यदि आप Video Editing के बारे में थोड़ा सा भी ज्ञान रखते है तो आप Filmora का नाम जरूर जानते होंगे क्योकि यह एक बहुत Powerful सॉफ्टवेयर है जो PC या Mac Book में वीडियो Editing करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
लेकिन आज के समय मे Filmora का Android और IOS Application भी उपलब्ध है जिसे आप Play Store से Download कर सकते है यहाँ पर मैं Filmora का Android एप्प के बारे में बताने वाला हूँ।
चूँकि यह Filmora का एप्प है इसीलिए यह एक Powerful Video Editor है जिससे आप शानदार वीडियो बना सकते है और यह कहना शायद गलत नही होगा कि आप बिलकुल PC की तरह इससे वीडियो बना सकते है।
Filmora का पॉपुलर होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि इसमे जितने Powrful वीडियो Editing Tool है उतना ही आसान इन Tool को इस्तेमाल करना है इसलिए यह World Wide में इतना पॉपुलर हो चुका है।
इसमे वीडियो की Speed को Curve Shifting से Control कर सकते है और इसमे आपको Unique Effects और Filters देखने को मिल जाता है और आपको जो फिल्टर्स Filmora में देखने को मिलेगा वो दूसरे एप्प में नही है।
इसीलिए आपने जितने भी यूट्यूब पर पॉपुलर वीडियो देखें होंगे उसकी वीडियो Editing सभी से अलग देखने को मिलता है, कारण यही है कि वह लोग Filmora का Filters और Effects का इस्तेमाल करते है।
FilmoraGo App Features–
- It’s And Easy And Practical Video Editing App
- Pro Video Trimmer & Cutter And Video Crop
- Apply Different Colour Filters To Make Your Video Stand Out
- Crop Video And Export It In Hd Quality
- You Can Adjust The Direction, Speed And Orientation
- Variety Of Text Styles And Fonts To Create Artistic Subtitles
- Blurred Background
- Voice Enhancement
- Audio Speed Adjustment
App Name | FilmoraGo |
Size | 81 MB |
Rating | 4.7 Star |
Download | 50 Million+ |
11. PowerDirector – Video Editor
यदि आप एक Heavy Size का Video Banane Ke Apps करना चाहते है तो आपको PowerDirector App की तरफ देखना चाहिए और मुझे वैसे भी PowerDirector के बारे में ज्यादा परिचय देने की आवश्यकता नही है।
क्योकि यह भी KineMaster की तरह ही बहुत पॉपुलर एप्प है और इसको Silent Editor के नाम से भी जाना जाता है क्योकि इसमे वीडियो Edit करना सबसे ज्यादा आसान है और फ़ीचर्स भी Beginners Level का देखने को मिलता है।
इसको इस्तेमाल करना आसान इसीलिए भी हो जाता है क्योकि इसमे Editing के जितने भी Tool है उन सभी का आइकॉन देखने को मिलता है और उनका नाम भी बहुत साधारण होता है जिससे कोई नया यूजर भी इससे वीडियो Edit कर पाता है।
मैने जहाँ तक इसको Analyze किया है यह थोड़ा-थोड़ा Picsart की तरफ Interface और UI देता है इसलिए जो लोग Picsart का इस्तेमाल करते है वो लोग आसानी से PowerDirector के साथ Interact कर सकते है।
मै तो इससे पूरी तरह से Relate कर पा रहा हूँ और अब तो मैं इससे ही वीडियो Editing काम करने वाला हूँ और मुझे जो सबसे खास बात इसमे यह देखने को मिला है कि यह Free में Royalty-Free Stock Library देता है जिंसमे बहुत सारे Videos Free में Available होता है।
यहाँ पर आपको Shutterstock और Pixabay जैसे पॉपुलर Copyright Free वेबसाइट का वीडियो देखने को मिलता जाता है जिससे आप अपने मतलब का Video ढूंढ सकते है और वीडियो ढूंढने के लिए आपको Search का भी ऑप्शन देखने को मिल जाता है।
PowerDirector Video Editor App Features–
- Create Stunning 4K Videos
- Stunning Blended Visuals
- Insert An Animated Title
- Slow It Down Or Speed It Up
- Add The Background You Want
- Massive Royalty- Free Stock Library
- Intuitive Multi-Timeline
- Fix Shaky Footage With A Tap
- Explore A Large Selection Of Powerful Video Editing Tools
- Produce Eye-catching Intros With Animated Titles
App Name | PowerDirector – Video Editor |
Size | 98 MB |
Rating | 4.4 Star |
Download | 10 Million+ |
12. VivaCut – Pro
यदि आपकी Basic में Awesome Level का Editing करना है तो आपको VivaCut Pro एप्पलीकेशन की तरफ देखना चाहिए क्योकि यह बहुत Easy To Use है, इसका User Interface Awesome है और इसको चलाना आप आसानी से सिख सकते है।
चूंकि दोस्तो जब तक आप वीडियो Editing करना सीख नही लेते है तब तक कोई भी एप्प आपके काम नही आने वाला है लेकिन VivaCut आपको Video Editing सीखने में बहुत Help करने वाला है जो आपकी वीडियो Editing Skill को अलग Level तक ले जा सकता है।
इसका जो UI है वो बहुत ही Minimalistic है और इसमे आप Multi Level की Video Layer को Add कर सकते हो और उसी के साथ-ही-साथ Key Framing कर सकते हो जी हाँ दोस्तो आपने बिल्कुल सही सुना है।
यदि आपको नही पता कि Key Framing क्या होता है तो आप गूगल कर सकते हो क्योकि Key Framing में बोहोत सी चीजें आती है और वो सभी चीजे यह एप्प Support करता है।
इससे आप जो भी Video Layer या Text को Add करते हो उसका एक Marked Highlight देखने को मिल जाता है जिससे आपको उतना परेशानी नही होता है और आपका Timeline पूरा Organize और Accurate रहता है।
क्योकि मैने कई सारे Youtuber को देखा है वो Timeline में कुछ गड़बड़ी कर देते है जिससे उनका Video Editing अच्छा नही होता लेकिन यह समस्या को आप VivaCut Pro एप्प द्वारा खत्म कर सकते है।
VivaCut Pro App Features–
- Apply To Mask, Video Collage, Text, Stickers, Emoji
- Linear, Mirror, Radial, Rectangle And Oval
- Mark The Track
- Audio Extraction
- Multi-layer Timeline
- Video Adjustment
- Split Videos And Optimise For Sharing
- Speed Control
App Name | VivaCut – Pro |
Size | 69 MB |
Rating | 4.3 Star |
Download | 100 Million+ |
13. Alight Motion
यह जो एप्पलीकेशन है इसका User Interface आपको उतना Easy या Minimalistic नही देखने को मिलता है यानी कि यह थोड़ा इस्तेमाल करने में Hard मतलब की जो थोड़ा सा Basic ऑप्शन है उससे ऊपर है।
इसीलिए यह Experienced लोगो के लिए Best हो सकता है क्योकि जो लोग Video Editing Field में पहले से है और अपना Video Editing Improve करना चाहते है तो उनके लिए यह लाया गया है।
इसमे आपको Motion Track देखने को मिल जाता है जिससे आप वीडियो को Different-Different View में Motion लगा सकते है और बहुत सारे Icons और Stickers देखने को मिल जाता है।
आप चाहे तो खुद से इकॉन्स को Draw भी कर सकते है और यह स्टिकर्स आप 3D View में Draw करने के लिए मिल जाता है और इनको Sticker और Videos में Keyframing कर सकते हो।
इसमे आपको Color Adjust करने का भी फ़ीचर्स देखने को मिल जाता है और Chroma Key तो इसमे पहले से Available है ही जिसके बारे में आप पहले से ही जानते है।
यहाँ पर आपको Visual Effects भी देखने को मिल जाता है और इनका जो Visual Effects वाला सेक्शन है वहाँ जाकर आप सभी प्रकार का Visual Effects का इस्तेमाल कर सकते है और Aspect Ratio वगेरह Preset इसमे दिया गया है तो आप उनको Check Out कर सकते हो।
और Blending Mode इसमे बहुत ही बढ़िया तरीके से काम करता है वो आप जाकर चेक कर लेना और अगर आपको कोई भी Effect सीखना है या कोई भी प्रॉब्लम आजाती है Video Editing के टाइम तो इसमे आपको हज़ारो वीडियो ट्यूटोरियल देखने को मिल जाएगा वहाँ से आप सिख सकते है।
Alight Motion App Features–
- Add Multiple Layers Of Graphics, Video, And Audio
- Edit Vector Graphics Right On Your Phone
- 160+ Basic Effect Building Blocks
- Keyframe Animation Available For All Settings
- Link Parent And Child Layers And Rig Character Joints
- Use Cameras That Pan, Zoom, And Support Focus Blur And Fog
- Adjust Colours And change Them As You Wish
- Animation Easing For More Fluid Motion
App Name | Alight Motion |
Size | 81 MB |
Rating | 4.2 Star |
Download | 50 Million+ |
14. Vita – Video Editor & Maker
हमारे लिस्ट का चौदहवे नंबर पर जो एप्पलीकेशन है उसका नाम Vita है, I Know की आप पहले से ही Vita App के बारे में जानते होंगे क्योकि बहुत सारे लोग इससे Video Editing भी करते है और यह बहुत पॉपुलर है भी।
लेकिन इसको हमने अपने लिस्ट में इस कारण से Add नही किया है कि यह पॉपुलर है बल्कि इसका सबसे कारण है इसका Template Section जिंसमे आपको हज़ारो Video Template देखने को मिल जाएगा।
इन Template को इस्तेमाल करने के लिए जैसे ही इस एप्पलीकेशन को Open करेंगे तो इसके Homepage के ऊपर में आपको एक Template का आइकॉन देखने को मिल जाएगा जिसपर क्लिक करते ही लाखो Icons आपके सामने आ जायेगा।
अब आप सोच रहे होंगे कि Template का मतलब क्या होता है तो यहाँ पर आपको कोई Video Editing करना नही होता है आप कोई भी Video को एस्थेटिक वीडियो में Convert कर सकते है।
आपको जिस तरीके का Video चाहिये उस तरीके का Template देखने को मिल जाता है यदि किसी का Birthday तो उसके लिये एक अलग Template है और किसी का Anniversary है तो उसके लिए अलग।
Instagram Post के लिए वीडियो डालना है या किसी के साथ Brand Collaborate के साथ कोई भी वीडियो डालना है और आप चाहते हो On The Go में Video Editing करना तो लेकिन Quality में कोई भी Compromise नही आये तो आप इन Template का इस्तेमाल कर सकते है।
Vita Video Editor & Maker App Features–
- Export Videos In Full Hd Quality
- Speed Up & Add Slow Motion With The Video Speed Option
- Add Video Transitions To Make Your Videos Look More Cinematic
- Make Aesthetic Videos With Dreamy Glitch
- Apply Filters To Your Videos For Colour Grading
- Create Your Own Vlogs With Quick And Easy Video Templates
- Use Premade Fonts And Animated Texts
App Name | Vita – Video Editor & Maker |
Size | 108 MB |
Rating | 4.3 Star |
Download | 100 Million+ |
15. Smooth Action-Cam SlowMo
यदि आप SlowMo वीडियो बनाना चाहते है तो यह एप्पलीकेशन आपके लिए ही लाया गया है और यह Smooth SlowMo वीडियो बनाता है शायद यही कारण है कि इसके नाम भी यह शब्द देखने को मिल जाता है।
आपको बताना चाहुँगा की यह Mobile एप्प सीधा PC Software को टक्कर देता हुआ नजर आता है क्योकि इससे आप बहुत खतरनाक Montage कर सकते हो और वीडियो इतना Smooth Slow Mo होगा कि आपको पता भी नही चलेगा कि Video हिल भी रहा है।
इससे Slowmo वीडियो बनाते समय आपको इसबात का ध्यान रखना होगा कि आप जो Video Export कर रहे हो वो 60 FPS से अधिक नही होना चाहिए ताकि अच्छा SlowMo बन सके।
ऐसा नही है कि यह केवल SlowMo ही कर सकता है बल्कि अन्य Video Editing के काम भी इससे कर सकते है जैसे- इसमे आपको Cut, Trim और Delete का ऑप्शन देखने को मिलता है और इसमे जो Video Cut करने का Option है वो थोड़ा Advance Level का है।
यानी कि आपके Video में कोई Clip बेकार है तो उसको डायरेक्ट Select करके Delete कर सकते है और वह Scene Video से डिलीट हो जाएगा और यह उनलोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद होने वाला है जो यूट्यूब पर ट्यूटोरियल वीडियो बनाते है।
Smooth Action-Cam SlowMo App Features–
- Create Smooth Slow Motions With Just A Few Clicks
- Directly Edit 120, 240, 480+ FPS Recordings
- Go Extra Slow With Advanced Slow-down Algorithms
- Record And Edit Anywhere
- Free! No Branding Or Logos In Your Video
- Slow Down Parts Or For Your Video Or The Whole Clip
- Calculate Additional Video Frames
- Add Slow Motion Sound Effects
- Export Your Clip In Full Resolution
App Name | Smooth Action-Cam SlowMo |
Size | 31 MB |
Rating | 4.8 Star |
Download | 10 Million+ |
16. Present For Lightroom – Koloro
अगर आपको Effects और Filters पर ज्यादा भरोसा नही है और सब कुछ Manually Editing करना चाहते है तो आपको Koloro App का उपयोग करना चाहिए जो Lightroom द्वारा प्रकाशित किया गया है।
हालाँकि इसमे आपको Effects देखने को मिलते ही है लेकिन आप एक-एक Single चीज को खुद से Manually Set कर सकते है यानी की पूरा Video आप अपनी मर्ज़ी और Skill के अनुसार बना सकते है।
जी हाँ Friends आपने बिल्कुल सही सुना है यदि आप इसमे कोई Extra Ordinary फ़ीचर्स का लाभ उठाना नही चाहते है तो आपको थोड़ी बहुत वीडियो बनाना आना चाहिए हालाँकि उतना भी मुश्किल नही है आप आसानी से इससे वीडियो बना सकते है इतना मैं यकीन के साथ कह सकता हुँ।
आपको मै Example के Through समझाना चाहता हु, जिस तरह Lightroom में हम Pics को Retake करते है Color Grade कर सकते है Same Lightroom का Video Version आप इस एप्पलीकेशन को कह सकते है।
Like यहाँ पर आपको सभी चीजें मिल जाती है आपको HSL मिल जाता है जिससे आप Single-Single Color को Manually Set कर सकते है और इससे आप पूरे Video Editing Industry का सबसे अलग वीडियो बनाकर तैयार कर सकते है।
हालाँकि आपको थोड़ी Practice चाहिए होगी यदि आपने पहले कभी भी Lightroom का Photo Editor App का इस्तेमाल नही किया होगा क्योकि जो लोग Lightroom को इस्तेमाल कर चुके होंगे वो लोग आसानी से इससे Video Editing कर सकते है।
Present For Lightroom Koloro App Features–
- 1000+ Lightroom Presets And Overlays To Enhance Your Videos
- One-click Share Or Import Recipe With QR Code In Instagram
- 20+ Premiere Editing Tools, HSL, Split Tone, Glow, Curve
- 1000+ Premium Filters And Presets Art Lab
- Now You Can Post Your Preset To Instagram Or Pinterest
- LOMO Retro And Vintage Trendy Indie Filter
- Cyberpunk Presets For Sci-fi Colour Tone
App Name | Present For Lightroom – Koloro |
Size | 50 MB |
Rating | 4.5 Star |
Download | 10 Million+ |
17. Prequel AI Video Editor
दोस्तो यदि आप अपने Instagram के लिए वीडियो एप्स की तलाश कर रहे है तो आपको Prequel App का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि Instagram आपको जो भी 90% Viral Filter और Effects वाला Videos देखने को मिलता है वो इसी एप्प द्वारा बनाया गया होता है।
याद होगा आपको Recently एक Filter Viral हुआ था जहाँ आपको काफी Vibrant और Gray Type का Shorts देखने को मिलता था तो वह यही वाला Filter है इसमे एक Indi Kit नाम से Filter है उससे आप ऐसा Shorts बना सकते है।
एवं एक और Filter वायरल हुआ था जिंसमे Sky सी Race आती है Background से तो वो भी इसी में है मतलब यहाँ पर जो भी Popular Effects होते है वो Mostly इसी एप्पलीकेशन में से आते है।
और इसमे आपको बहुत ही ज्यादा Effects & Filters मिल जाते है, आपलोग Use कर-कर के थक जायेंगे लेकिन यह सभी खत्म नही होने वाला है और यह एक AI एप्प है इसीलिये हमेशा यह New-New फिल्टर्स को आटोमेटिक Generate करते रहता है।
ऐसे तो नए-नए अपडेट में नए-नए फिल्टर्स आते रहते है और आप एक Click में पूरा वीडियो बना सकते है तो Guys आपको फिर क्या चाहिए और यह मेरा सबसे ज्यादा Favorite एप्पलीकेशन है Reels Editing में।
Prequel AI Video Editor App Features–
- Import And Edit Any Videos
- Add Trendy Presets & Effects To Any Video
- Transform Your Videos Into A Real Movie
- Create Unique Edits With A Rich Collection Of Presets For Videos
- Stylize Your Videos With A Rich Collection Of Retro Effects
- Authentic Intros And Presets For Your Video Content For Any Mood
- Easy And Fast Editing Process
App Name | Prequel AI Video Editor |
Size | 138 MB |
Rating | 4.1 Star |
Download | 10 Million+ |
18. GoPro Quik: Video Editor
यदि आप Quik और जल्दी Video बनाना चाहते है तो GoPro Quik App आपके लिए ही लाया गया है क्योकि यह Video में Music को Automatic Synced कर लेता है जिससे हमें Music चुनने में समय नही लगता है।
और हमारा वीडियो Fast Ready हो जाता है इसका जो सबसे बड़ा फ़ीचर्स मुझे देखने को मिला है वो यह है कि इसमे आप जो भी Video Edit करते है और उसको यदि बीच मे ही छोड़ देते है।
तो आप जब भी उस Video को Edit करना शुरू करते है तो वह Video वही से शुरू होगा जहाँ आपने उसको Edit करके Close किया था क्योकि GoPro Quik में एक Powerful Cloud Computing देखने को मिल जाता है।
जिससे आपका Video Editing करते वक्त Real Time उस Cloud में Save होता रहता है तो आप समझ गए होंगे जो मैं आपको समझना चाहता हूं साथ मे इसका एक Pc Software भी देखने को मिल जाता है।
जिससे आप मोबाइल में जो Video बना रहे है उसी Video को Pc में भी Edit कर सकते है और यहाँ पर भी Cloud Option बहुत काम मे आता है GoPro Quik में आपको Same ऑप्शन देखने को मिलेगा जो इनके मोबाइल एप्पलीकेशन में देखने को मिलता है।
इससे आप जो भी Video बनाते है वो Automatically Highlighted हो जाता है और यह इसका सबसे खास फ़ीचर्स में शामिल है और इसमे आपको वो सभी Tool मिल जाते है जिससे आप Maximum Video Editing कर सकते है।
GoPro Quik App Features–
- Quik Creates Videos Synced To Music
- A Private Mural For Your Best Shots
- Powerful Editing Tools For Maximum Creativity
- Tell Your Story With Cinema – Quality Themes
- Grab High-Resolution Photos For Any Video
- Take Control Of Your Gopro
- Reframe Gopro 360 Video Footage
- Unlimited Backup At 100% Quality
- All Your Favourite Shots In One Spot
App Name | GoPro Quik: Video Editor |
Size | 119 MB |
Rating | 4.5 Star |
Download | 10 Million+ |
19. VideoShow
दोस्तो VideoShow आज कल बहुत ज्यादा Popular होता जा रहा है इसकी Popularity का अंदाज़ा आप इसीबात से लगा सकते है कि 10 Crore से ज्यादा लोगो ने इसको Download किया हुआ है और इससे शानदार वीडियो बना रहे है।
शायद यही कारण है कि अभी तक VideoShow को 4.5 का धांसू Star Rating मिला है और उसके अलावा 5 Million लोगो ने अपना Review भी दिया है जो एक बहुत बड़ी बात है और मैने इस एप्प को अपने List में इस कारण से नही जोड़ा है कि यह इतना पॉपुलर है या इसके इतने Review है।
बल्कि मैने इसको इसीलिए अपने लिस्ट में जोड़ा है क्योकि यह Video बहुत ही शानदार बनाता है यदि आप अपने किसी भी प्लेटफार्म के लिए Intro Video बनाना चाहते है तो यह आपके लिए Best App हो सकता है।
इसमे आपको Multi Layer Editing देखने को मिल जाता है जिससे कई सारे अलग-अलग वीडियो को एक ही वीडियो में दिखा सकते है मतलब की आपके Video में कोई व्यक्ति है तो उसके शरीर पर अन्य वीडियो को Play कर सकते है।
इसका इस्तेमाल आज के यूट्यूब बहुत ही कम करते है क्योकि उन्हें यह Option इस्तेमाल करना नही आता है या उनको इस फ़ीचर्स के बारे में जानकारी नही है हालाँकि बड़े-बड़े यूट्यूब की यह पहली पसंद है।
यदि आप भी एक Beginner Youtuber या Content Creator है तो यह ऑप्शन आपके वीडियो Editing Skill को 10X तक ज्यादा Increase कर सकता है और साथ मे आपका Channel भी Grow होगा।
VideoShow App Features–
- Audio Extractor
- Ready-Made Templates
- 4K Export, Save HD Video With No Quality Loss
- Use Video Overlay, Display Multiple Videos In One Screen
- Add Emojis Or Animated Filter
- Fully Licensed Music
- Add Voice-over, Like A Recorder, Change Your Voice Into Robot, Monster
- Use Special Lenses To Make Original Video Clip
- Variety Of Text Styles And Fonts To Create Artistic Subtitles
App Name | VideoShow |
Size | 51 MB |
Rating | 4.5 Star |
Download | 100 Million+ |
20. Film Maker Pro
हमारे लिस्ट का जो 20वाँ एप्पलीकेशन है यह बहुत ही खास है क्योकि इससे आप एक Short Film बना सकते है और इससे जो भी Video बनाते है वो ज्यादातर यूट्यूब पर Upload किया जाता है क्योकि मैने ऐसे कई लोकप्रिय Youtuber को देखा है वो इसी से अपना वीडियो बनाते है।
और यूट्यूब पर डालकर पैसे Earn कर रहे है जिंसमे जो सबसे बड़ा नाम है वो Sumit Cool Lifestyle Youtube Channel का जिनके यूट्यूब पर अच्छे खासे Subscriber है वो इसी एप्प का इस्तेमाल करने अपना Short Film तैयार करते है।
इसके अलावा Comedy Videos के लिए भी आप Film Maker Pro का इस्तेमाल कर सकते है और जिन्होंने भी इससे अपना यूट्यूब Channel स्टार्ट किया है लगभग Success ही हुआ है और वो लोग बहुत ज्यादा खुश भी रहते है।
इसमे आपको जिस तरह का Film बनाना है उसके लिए Intro Template देखने को मिल जाता है साथ मे Copyright Free Background Video भी मिल जाता है जिसका इस्तेमाल आप अपने Film में कही भी कर सकते है।
यहाँ तक कि आपको इसमे 2000 से भी अधिक Resources देखने को मिलता है जिसका इस्तेमाल आप फ़िल्म Video बनाते समय अलग-अलग जगह पर कर सकते है क्योकि इसमे Intro, Sticker, Transition, Green Screen, Font, Overlay, Poster आदि का नाम शामिल है।
इतना ही नही Video को और भी ज्यादा Premium Look देने के लिए Glitch Effect, Rhythm, Art, Vintage आदि देखने को मिल जाता और Video को Zoom In, Zoom Out भी कर सकते है।
Film Maker Pro App Features–
- Free Video Editor & Video Maker
- Free Video Intro Templates
- Edit Videos With Popular Shake & Glitch Video Effect
- Text Animation & Cute Stickers
- Make A Rhythmic Video With 100+ FREE Featured
- Add Voice-over Narration (vn) Vlog
- Adjust Volume & Speed
- Set Fade Or Trim In This Video Maker
App Name | Film Maker Pro |
Size | 25 MB |
Rating | 4.4 Star |
Download | 10 Million+ |
21. YouCut – Video Editor & Maker
YouCut एक ऐसा App है जिससे आप Free में Premium Features का लाभ उठा सकते है जी हाँ Friends आपने बिल्कुल सही सुना है YouCut आपको वो सभी फ़ीचर्स मुफ्त में Available करवाता है जो अन्य एप्पलीकेशन उसके लिए प्रीमियम शुल्क चार्ज करते है।
अब आप सोच रहे होंगे कि यह कौन-सा प्रीमियम फ़ीचर्स मुफ्त में देता है तो उसका सबसे बड़ा Example है Stylish Templates जो इसमे बिल्कुल Free Of Coast है और उसको भी कोई आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।
इसमे Videos Templates की भी अलग-अलग Category देखने को मिल जाती है जिसमे Beats, Reels, For U इन सभी का एक अलग Templates List देखने को मिल जाता है और एक Category में हज़ारो Unique Template दिए गए है।
Template तो उनलोगों के लिए है जो Video को जल्दी बनाना चाहते है लेकिन इसमे आपको Manually Editing Tool भी देखने को मिल जाता है जिसको आप Plus का आइकॉन पर Click करके उसका इस्तेमाल कर सकते है।
इसमे आपको एक बढ़िया और पॉपुलर Transition देखने को मिल जाता है जिसका नाम Turn Page है जिससे आपका Video Clip का Transition इस तरह देखने मे लगेगा की मानो Page Change हो रहा हो और आपसे में से बहुत सारे लोग इस तरह के Transition को Video में इस्तेमाल जरूर करना चाहते होंगे।
शायद यह कहना गलत नही होगा कि Editing की दुनिया मे जितनी भी Editing की जाती है वो आप सभी YouCut एप्पलीकेशन की मदद से कर सकते है और यह आपको Play Store पर भी Available देखने को मिल जाता है।
YouCut Video Editor & Maker App Features–
- YouCut Is Free And Has No Banner Ads
- Pro Video Cutter And Video Joiner
- Compress And Combine Videos Without Losing Quality
- Cut And Trim Video To The Length You Need
- Slice And Split Video Into Two Separate Video Clips
- Crop Video And Adjust Video Speed With Video Filters And Effects
- Add Free Featured Music
- Add Your Own Music
- Add Text To Video, Many Fonts & Styles Supported
App Name | YouCut – Video Editor & Maker |
Size | 27 MB |
Rating | 4.6 Star |
Download | 100 Million+ |
22. Magisto
आपको मैं बताना चाहुँगा की Magisto एक बहुत ही Simple App है जिससे आप आसानी से Video Editing कर सकते है इससे वीडियो बनाने के लिए ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नही पड़ती है क्योकि यह Automatically Video Edit कर देता है।
इससे कई तरह के वीडियो को बना सकते है आप Personal Video Editing कर सकते है और साथ मे अपने Business को Promote कर सकते है यानी कि जो लोग Real Estate या Event Organiser है तो आप यहाँ पर उसकी वीडियो बनाकर या Short Clip बनाकर उसको आसानी से Edit करके अपने Business को प्रमोट कर सकते है।
दोस्तो आप पहली बार Magisto को Open करेंगे तो इसमे आपको दो Option देखने को मिल जाता है एक मे Personal Video और Second में Business वीडियो इनमे से आप जिसके लिए वीडियो बनाना चाहते है उसको सेलेक्ट कर लेंगे।
और आप इनमे से जिसको सेलेक्ट करेंगे बिल्कुल उसी प्रकार का वीडियो Editing Tool देखने को मिलेगा और इसमे आपके Choice के मुताबिक वीडियो भी देखने को मिलेगा जिसको आप Social Media की तरह Consider कर सकते है।
क्योकि Magisto द्वारा बनाये गए वीडियो को आप इसमे अपलोड कर सकते है और यह पूरी आपकी इकक्षा होगी क्योकि आप चाहे तो इसमें वीडियो Upload करे या Video को Save करके Youtube या Instagram किसी भी जगह Post कर सकते है।
Magisto App Features–
- Create Amazing Videos In Minutes
- Add Colourful Stickers For Extra Fun
- Trim And Merge Clips
- Use Templates For Quick Creations
- Quickly Create Professional-looking Videos
- Changing Orientation And Using Different Colours
- Add Some Fun To Your Videos With Hundreds Of Colourful Stickers
- Easily Share Your Scroll-stopping Videos On Social Media
App Name | Magisto |
Size | 35 MB |
Rating | 4.3 Star |
Download | 50 Million+ |
23. VLLO – Intuitive Video Editor
दोस्तो यह एक खतरनाक वीडियो बनाने का ऐप है जो 94 MB का है लेकिन इसमे आपको Pro Features देखने को मिल जाता है और इसमे एक चीज देखने वाली यह है कि आप 4K Export कर पाओगे Without Watermark।
हालाँकि आपको एक Ad देखना पड़ेगा 4K वीडियो Export करने के लिए लेकिन आपको चाहिए 4K Video तो आप एक Ad देख लीजिए और 4K Export कर लीजिए जो मेरे हिसाब से Very Good Option है।
अगर बात करे इसके फ़ीचर्स की तो इसमे कोई भी Problem नही है Easy To Use है और आप Split कर पाओगे, Speed कम-ज्यादा करना है, Footage को Reverse करना है या आपको Pro Option चाहिए Video Editing में वो सब आपको Vllo में मिलते है।
ऐसे तो यह पूरी तरह से Free है जो Starting में आपके Video Editing के लिए काफी है लेकिन आप इसके सभी Free Tools को अच्छे से इस्तेमाल करना सीख जायेंगे तो आपको एक इनका Lifetime Subscription देखने मिल जाता है।
मैने कई सारे वीडियो एडिटिंग एप्प देखे है लेकिन उसमे Lifetime प्रीमियम ऑप्शन किसी मे भी देखने को नही मिला हाँ Monthly और Yearly Subscription आपको सभी एप्पलीकेशन में देखने को मिल जाता है।
इसमे आपको एक VLLO Stock नाम से Option देखने को मिलता है जिंसमे आप जाते है तो Gaming, Background, Intro ETC से संबंधित सभी चीजें इस्तेमाल करने के लिए मिल जाता है जिसे Video Editing में जरूरत अनुसार कर सकते है।
VLLO App Features–
- No Watermark Video Editor VLLO
- Extensive Use Of Pip
- 1000+ Copyright Free Music
- Regular Asset Updates
- Filter & Special Effects
- Personal Text Stylization
- Tracking Face Blur
- Video Zoom In And Out With Two Fingers Right On The Screen
- You Can Pin Blur Or Pixel Mosaic To Have Them Move As You Please
- Create A More Refined Video With The Various Filters And Color Correction
App Name | VLLO – Intuitive Video Editor |
Size | 94 MB |
Rating | 4.1 Star |
Download | 10 Million+ |
24. ShotCut – Music Video Editor
ShotCut एक ऐसा Editing Software है जो तीनों Operating System के लिए Available है चाहे वो Windows, Mac या Android हो यह तीनों के लिये Available है जिसे आप Free में Download कर सकते हो।
आप इससे Green Screen को भी हटा सकते है और शानदार Background लगा सकते है मानो की आप Editing के बादशाह हो क्योकि इससे Green Screen बहुत Fine Remove होता है जिस तरह VFX का इस्तेमाल किया जाता है।
बिल्कुल वैसा ही आप Video का Look बना सकते है और Cut तो सभी एप्पलीकेशन कर देता है लेकिन Cut करने की Speed किसी मे भी बढ़ाने का Option नही मिलता है लेकिन ShotCut में यह देखने को मिल जाता है।
यहाँ तक कि आप इससे Video की Volume को Change कर सकते है उसे बढ़ा या घटा सकते है और Background Music को भी जोड़ सकते है यानी कि यह एप्पलीकेशन पूरा Beginners Friendly है।
ऐसे तो ShotCut में Video Editing के लिए सभी Tool मिल जाते है लेकिन इसका एक Disadvantage हमे यह देखने को मिलता है कि इसमे हमे कोई भी Template देखने को नही मिलता है लेकिन Editing के लिए सभी चीज Available है।
वैसे भी यह Beginner Friendly है तो इससे आपको वीडियो बनाने में कोई भी परेशानी नही आएगी और कोई परेशानी आती भी है तो आप यूट्यूब पर ShotCut का वीडियो ट्यूटोरियल देखकर आसानी से वीडियो एडिटिंग सिख सकते है।
ShotCut Music Video Editor App Features–
- Fit Your Video In Any Aspect Ratios Like 1:1, 16:9, 3:2,
- Video Trimmer & Video Creator
- Make Video Clips Interesting With The Reverse Function
- Add Animation To Clips To Make It Professional
- Change Video Speed
- Fast & Slow Motion
- Adjust Music Volume, Fade In & Fade Out
- Weekly Updated Video Effects
App Name | ShotCut – Music Video Editor |
Size | 37 MB |
Rating | 4.6 Star |
Download | 5 Million+ |
25. GoCut – Effect Video Editor
यदि आप Lightning Video बनाना चाहते है तो आपको GoCut App का Use करना चाहिए क्योकि इसमे आपको बहुत सारे Popular Lightning Effects देखने को मिल जाएगा जो पूरा आटोमेटिक Video में Add हो जाएगा।
क्योकि इन सभी Videos में Lighting Effect लगाने का काम Template करने वाला है क्योकि Video में Lighting को Manually लगाना बहुत कठिन काम हो सकता है जो Beginner के लिए बिल्कुल भी आसान नही है।
हालाँकि जो लोग पहले से ही Video Editing करते है उनके लिए इसमे Manually भी Lightning लगाने का फ़ीचर्स मिल जाता है और यह Amazing Velocity Control देता है जो पूरी तरह से आप Manually कर सकते है।
इसमे आपको Video में Text Add करने का Option मिल जाता है और उसी में Different-Different Type का Fonts और Design दिया गया है जिससे आप Lyrics वाला Editing कर सकते है।
अब आप सोच रहे होंगे कि क्या हम इसमे Audio Add कर पायेंगे या नही तो Definitely आप Audio को भी Add कर सकते है और GoCut में आपको Basic Feature के लिए सोचना नही पड़ेगा क्योकि सभी Basic फ़ीचर्स इसमे दिया गया है।
GoCut Effect Video Editor App Features–
- Most Popular Effects
- Choose The Coolest Effect Template To Make Your Video Unique
- Powerful Toolset
- Different Scribble Effect Available
- Neon Brush: Frame By Frame Animation
- You Can Add Glowing Effect And Neon Stickers In Your Video
- Cut Video According To The Length You Need
- You Can Also Trim Video Accurate To Seconds Easily
- Crop Video Without Losing Quality
App Name | GoCut – Effect Video Editor |
Size | 66 MB |
Rating | 4.4 Star |
Download | 10 Million+ |
26. AndroVid
दोस्तो 50 Million Download के साथ AndroVid एक बहुत ही Popular App है अगर इसको All In One Video Editor कहा जाए तो शायद बिल्कुल भी गलत नही होगा क्योकि मैने ऊपर में आपको तरीबन 25 एप्प की जानकारी दी है।
लेकिन मुझे यह कहते हुए आश्चचार्य हो रहा है कि इसमे आपको सबसे ज्यादा Video Editing Tool और फ़ीचर्स देखने को मिल जाता है यानी कि ऊपर में जितने भी एप्प है उन सभी मे जितने फ़ीचर्स दिए गए है उन सभी को यदि एक जगह जोड़ दिया जाए तो AndoVid App बनकर तैयार होगा।
सबसे मजे की बात तो यह है कि जब आप इससे Video Edit करते है तो सभी Tools आपको एक ही जगह पर देखने को मिल जाता है जिससे आप उन Editing Tools को आसानी से Use कर पायेंगे और उन Tools का इस्तेमाल आप Definitely करेंगे क्योकि वह आपके सामने है।
और आपने एक कहावत जरूर सुना होगा “जो दिखता है वही बिकता है।” और इस जगह पर यह कहावत बिल्कुल Feet दिखता हुआ नजर आता है साथ मे जो वीडियो आप बना रहे हो उसकी Details भी देखने को मिलता है।
आपको उस Video की Quality लिखा हुआ देखने जो मिलेगा और उसका Size, Video का Format आदि Details देखने को मिल जाता है जब आप Live Video Editing कर रहे होते है उस वक्त यह सभी देखने को मिल जाता है।
AndroVid App Feature-length
- Trim And Cut The Video To Remove Unnecessary Parts
- Quick Trimmer No Quality Loss
- Additional Trimmer With Frame Precise Cutting
- Adjust Original Video Volume And Music Volume Separately
- Add Text On The Video With Font, Color And Style
- Adjust Text Shadows
- Add Your Custom Picture Or Watermark On The Video
- Combine Up To 9 Photos Into A Beautiful Photo Collage
App Name | AndroVid |
Size | 28 MB |
Rating | 4.5 Star |
Download | 50 Million+ |
FAQ प्रश्न–
Q1. वीडियो बनाने के लिए सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है ?
→ Video बनाने के लिए VN Editor सबसे बढ़िया App है।
Q2. यूट्यूब वीडियो एडिट करने के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है ?
→ Youtube Video Edit करने के लिए सबसे अच्छा App Kinemaster है।
Q3. क्या यूट्यूब में वीडियो एडिटर है ?
→ जी नही यूट्यूब में कोई भी Video Edit करने का Option नही है।
Q4. वीडियो बनाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करना चाहिए ?
→ Video बनाने के लिए आपको Vidma Video Studio को Play Store से Download करना चाहिए ?
अन्य पढ़े-
- Photo और Video Hide करने वाला Apps
- Video को Slow Motion करने वाला App
- Train देखने वाला Apps
- Ringtone सेट करने वाला Apps
- Game बनाने वाला Apps
CONCLUSION_____
आज मैने आपको बताया Video Banane Wala Apps के बारे में। मैं आशा करता हूँ कि आपको आज की जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको यह लेख पसंद आया तो इसे अपने प्रिय मित्रों के साथ जरूर Share करे।
Share करने के लिए आपको नीचे में Social Media Platforms का Icons देखने को मिल जाएगा वहाँ Click करके आप इस लेख को आसानी से Whatsapp और Facebook में Share कर सकते है।
यदि आपको Video बनाने के संबंध में कोई प्रश्न या सुझाव हो तो हमे Comment Box के माध्यम से अपना सुझाव बता सकते है। हम आपके सवालो का जवाब अवश्य देने की कोशिश करेंगे तब तक के लिए अपना और अपनों का ख्याल रखिये।