15+ BEST MOVIE देखने वाला APPS Download करे।

0

आपका स्वागत है आज के एक और नये ब्लोग पोस्ट मे जिसमे आज मैं आपको बताने वाला हूं Movie Dekhne Wala Apps के बारे में जिसकी मदद से आप दुनिया का कोई सा भी Movie Online देख सकते है वो भी हिन्दी भाषा मे।

जी हाँ दोस्तो आपने बिल्कुल सही सुना है यहाँ पर मै आपको जो भी एप्प्स की जानकारी देने वाला हूँ उसकी मदद से आप Hollywood, Bollywood, South या दुनिया का कोई सा भी Movie हिन्दी Language में देख सकते है।

दोस्तों आज से कुछ सालों पहले ऑनलाइन मूवी देखना एक सपने की तरह हुआ करता था लेकिन जब से स्मार्टफोन का विकास हुआ है तब से मोबाइल में मूवी देखना बहुत आसान हो गया है और इन एप्स द्वारा आप अपने मर्जी के मुताबिक जो भी मूवी देखना चाहे उसे देख सकते हैं।

इनसे आप बिल्कुल New Movie भी देख सकते हैं और पुराना-से-पुराना Movie भी देख सकते हैं यानी कि आप अपनी मर्ज़ी के अनुसार जो भी फ़िल्म देखने चाहे उसे देख सकते है और साथ मे इन Movies का Quality भी Full HD में होने वाला है।

क्योकि जब तक Movie Full Hd में ना हो उसे देखने का मज़ा नही आता है इसीलिए मैने यहाँ पर जो भी एप्पलीकेशन की जानकारी देने वाला हूँ उसकी मदद से आप Hd में किसी भी मूवी को देख सकते है।

Movie Dekhne Wala Apps (मूवी देखने वाला एप्प्स)

movie dekhne wala apps

तो चलिए दोस्तो बिना समय को गवाते हुए आगे बढ़ते और जानते है Movie Dekhne Wala App Download करने के बारे में और यहाँ पर मै आपको जो भी App के बारे में बताऊँगा उनमे से तो कुछ एप्पलीकेशन से आप Free में Movies देख सकते और कुछ Apps में Picture देखने के लिए उनका Premium लेना पड़ेगा।

हालाँकि मै आपको ज्यादातर Free App के बारे में बताने की कोशिश करूँगा जिसकी मदद से आप Free में मूवी देख सकते है तो चलिए लेख में आगे बढ़ते है।

अन्य पढ़े-

1. Netflix

movie-dekhne-wala-apps

Movie देखने के लिए हमारे लिस्ट का जो सबसे पहला एप्पलीकेशन है उसका नाम Netflix है और यह मेरा सबसे पसंदीदा एप्प भी है क्योकि इसमे आपको लाखो की संख्या में ऑनलाइन Movies देखने के लिए मिलता है।

इसमे सिर्फ Movies ही नही बल्कि Web Series भी देख सकते है आपने Money Heist और Squid Game का नाम तो जरूर सुना होगा यह सभी वेब Series को आप Netflix पर ही देख सकते है क्योकि यह Netflix पर देखने के लिए मिलता है।

इसमे आपको जो भी Movie देखने के लिए मिलता है वो सभी Original Quality में होता है जिसकी Sound Quality भी बेहतरीन होती है और Video Quality भी बहुत बढ़िया होता है आपको इसमे 4K वीडियो Resolution में भी Movie देखने के लिए मिलता है।

साथ मे यह दुनिया भर के बहुत सारे Language को Support करता है जिसमें English, Spanish, Turkish, Russian और Hindi शामिल है जिससे हम हिन्दी मे भी इन Movie को देख सकते है।

इसमे आपको Hollywood के साथ-साथ Bollywood और South Movie भी देखने के लिए मिल जाएगा और साथ मे बहुत बढ़िया-बढ़िया Web Series भी देख सकते है।

Netflix App Features– 

  • We Add TV Programmes And Films All The Time
  • Browse New Titles Or Search For Your Favourites
  • Stream Movies On Your All Device
  • Recommending TV Shows AndMovies You’ll Love
  • Enjoy A Safe Watching Experience Just For Children
  • Preview Quick Videos Of Our Series And Films And Get Notifications
  • Enjoy Must-See Original You Won’t Find Anywhere Else
App NameNetflix
Size95 MB
Rating4.2 Star
Download1 Billion +

2. Disney+ Hotstar (movie dekhne ka app)

disney-plus-hotstar

आज के समय मे शायद ही कोई होगा जो Disney+ Hotstar को नही जानता होगा लगभग सभी लोग Hotstar का नाम जानते है और Hotstar ऐसे तो सबसे ज्यादा पॉपुलर स्पोर्ट्स की वजह से हुआ था लेकिन आप इससे भी Online Movies देख सकते है।

Hotstar हिंदी के अलावा 9 अलग भारतीय Language को Support करता है जिसमे बंगाली और मराठी का नाम शामिल है और इसमे आपको Hollywood Movie Hindi Dubbed में देखने को मिल जाता है।

इसमे आपको Marvel Cinematic Universe का भी Latest Movie आता है वो सबसे पहले आपको Hotstar पर ही देखने को मिलेगा साथ मे Star War और Pixar के भी जितने Movies Series है वो इसमे देखने के लिए मिल जाएगा।

इसमे आपको बहुत सारे Kids Stories भी देखने के लिए मिल जाएगा जो खासकर बच्चों के लिए Available है और हमलोग पहले से ही जानते है कि Disney जो Channel है वो बच्चों के Shows और New Movies के लिए ही जाना जाता है।

सबसे मजे की बात तो यह है कि इससे आप Popular Movies को Free में भी देख सकते है साथ मे Sports Highlights और News आदि भी Free में Available हालाँकि इनका Vip लेने से आपको ज्यादा बढ़िया Movie देख पाएंगे।

Disney+ Hotstar App Features– 

  • The Best Stories In The World, Now In Your Language
  • Watch Best Kids Stories In One Safe Place
  • Watch Live Sports With Your Friends
  • Enjoy Unlimited Access TV Shows And Movies From India
  • Sports Enthusiasts
  • World’s Best Stories From Disney
App NameDisney+ Hotstar
Size27 MB
Rating4.1 Star
Download500 Million+

3. Amazon Prime Video 

अगर बात हो Film Dekhne Wala Apps की और उसमें Amazon Prime Video का नाम ना आये ऐसा भला कभी हो सकता है बिल्कुल भी नही क्योकि Amazon प्राइम भारत मे Netflix के बाद दूसरा सबसे बड़ा OTT Platform है जिससे हम कोई सा भी Movie देख सकते है।

Amazon Prime की सबसे बढ़िया बात यह है कि इसमे आपको एक महीने के लिए बिल्कुल Free में Movie देखने के लिए मौका मिलता है और वैसे भी अगर आप मोबाइल Recharge करवाते है तो उसमें कई सारे प्लान ऐसे भी होते है जिससे आपका Amazon प्राइम बिल्कुल फ्री में देखने को मिलता है।

इसमे आपको Indian Movies और International Movie दोनो देखने के लिए मिल जाता है और कार्टून मूवी भी दिया गया है जिसे हम Anime Movie कहते है वो भी इसमे देखने के लिए मिल जाता है

Amazon Prime Video एप्प की सबसे बढ़िया बात मुझे यह लगता है कि इसमे आपको सबसे पहले Latest और Exclusive Movies देखने के लिए मिलता है जो शायद की किसी अन्य फ़िल्म एप्प में देखने के लिए मिलता है। 

Amazon Prime Video App Features– 

  • Biggest Indian And Hollywood Films
  • US TV Series
  • Most Popular Indian & International Kids Shows
  • Ad-free 
  • World Class Customer Experience
  • Available In 9 Local Languages
  • Three Local User Interfaces
App NameAmazon Prime Video
Size35 MB
Rating4.1 Star
Download500 Million+

4. ZEE5 Movies (new movie dekhne wala apps)

picture-dekhne-wala-app

दोस्तो ऑनलाइन Movies देखने की लोकप्रियता को देखते हुए Zee Company ने भी अपना एक एप्प Launch किया है जिसका नाम ZEE5 और इसमे आपको Zee के जितने भी पॉपुलर Movie Channel है वो सभी देखने को मिलता है।

इसमे आपको Zee Cinema, Zee Action और अन्य जितने भी Zee के Channel है वो सभी देखने के लिए मिल जाता है और इसमे आपको 4500 से ज्यादा मूवीज देखने के लिए मिल जाता है और 200+ Web Series इसमे दिया गया है।

इसमे तो आपको ऐसे भी Movie देखने के लिए मिल जाएगा जो Award Winning है और इन सभी पिक्चर को आप अपनी भाषा मे देख सकते है जो 12 अलग-अलग भारतीय Language में उपलब्ध है और इन सभी Audio का आपको Subtitle भी देखने के लिए मिल जाएगा।

ऐसा नही है कि Zee 5 कोई ऐसा वैसा एप्पलीकेशन है बल्कि इसके बहुत सारे यूज़र्स है इसका अंदाज़ा आप इसीबात से लगा सकते है कि 100 Million यूज़र्स द्वारा अभी तक इसको डाउनलोड किया जा चुका है।

आप इसमे On Demand Tv देख सकते है यानी कि आप जो भी Old वाला Episode देखना चाहे उसे देख सकते है और साथ मे आप Live Tv भी देख सकते है आपको जानकर आश्चर्य होगा कि आप एक लाख घंटे On Demand कुछ भी देख सकते है जो एक बहुत बड़ी बात है।

ZEE5 Movies App Features– 

  • Watch Latest Episodes Of Your Favourite TV shows Before TV Telecast
  • Ad-free Content
  • Video Content Dubbed In 7 Languages
  • Download And Watch Offline
  • Live TV Guide For Channel Programming
  • 90+ Live News Channels
  • Smart Search Including Voice Search
  • Personalised Recommendation
App NameZEE5 Movies
Size32 MB
Rating4.5 Star
Download100 Million+

5. MX Player: Videos, OTT

mx-player

यदि आप Free Me Movie Dekhne Wala Apps की तलाश कर रहे है तो MX Player आपके लिए ही लाया गया है जिसमे आपको 100% बिल्कुल Free में पिक्चर देखने के लिए मिल जाता है और सबसे ज्यादा इसमे आपको Bollywood पिक्चर देखने के लिए मिलता है।

अब आप सोच रहे होंगे कि MX Player बिल्कुल मुफ्त में Bhojpuri Movie कैसे हमे दिखाता है तो इसका सबसे बड़ा कारण है कि इसमे आपको Ads देखने के लिए मिलता है जो इनका Income Source है इसलिए यह आपको Free में वीडियो Content Available कराता है।

इससे आप जो भी Movie देखना चाहते है उससे पहले आप उस Movie के बारे में यह पता लगा सकते है कि यह Movie कितना बढ़िया और देखने लायक है क्योकि इसमे आपको IMDB की जो Rating है वो देखने के लिए मिल जाता है।

जिससे आप आसानी से यह जान सकेंगे कि English Movies देखने लायक है या नही क्योकि IMDB की जो Star Rating होती है वो एक Movie के बारे में बहुत कुछ जानकारी बताती है और किसी भी Movie को देखने से पहले हमें उसकी IMDB Rating देखने की अवश्यकया है।

अगर आप चाहते है MX Player में कोई भी Ads को नही देखना तो इसके लिए आपको इसमे एक Mx Gold Membership देखने के लिए मिल जाता है जिससे आप Mx Player से Ads को Remove कर सकते है।

MX Player: Videos, OTT App Features– 

  • Enjoy Popular Bollywood Movies
  • Watch Blockbuster Movies Anytime
  • Best International Shows Dubbed In Hindi & Regional Languages
  • Join Mx Player Family For Must-See Originals
  • Android Video Player With Multi-core Decoding
  • Subtitle Gestures -Scroll Forward
App NameMX Player: Videos, OTT
Size51 MB
Rating4.1 Star
Download1 Billion+

6. JioCinema (Movie Dekhne Wala Apps)

jio-cinema

आप JioCinema का नाम सुनकर ही समझ गए होंगे कि आप इससे Nayi Movie देख सकते है और आप बिल्कुल इससे Cinema देख सकते है इसमे आपको Latest Movies सबसे पहले देखने के लिए मिल जाता है।

इसमे आप सिर्फ Movies ही नही बल्कि बहुत सारी चीजें देख सकते है जैसे Tv Shows, Web Series, Sports आदि और सबसे मजे की बात तो यह है कि बात तो यह है कि आप इससे जो भी चीजे देखेंगे वो बिल्कुल Free में देख सकते है।

ऐसा नही है कि केवल Jio Users ही इसका इस्तेमाल कर सकते है बल्कि कोई भी इससे Movie देख सकता है परंतु Jio Users के लिए इसमे बहुत सी चीजें बिल्कुल Free में Available कर दिया गया है।

अगर आप Sports के दीवाने है तो भी आप इसका Use कर सकते है क्योकि इसमे आपको सभी प्रकार का Live Sports देखने के लिए मिल जाता है और यह आपको एक Wonderful Experience देने वाला है

JioCinema App Features– 

  • 100000+ Hours Of Sports & Entertainment
  • Unlimited Live Sports Action
  • Stream Anytime Anywhere 
  • Explore More With Channels
  • Chromecast Support To Watch Your Favourite Movies
  • Choose The Quality At Which You Want The Video To Be Played
  • Get Entertained Without Any Advertisement Pop-ups
App NameJioCinema
Size25 MB
Rating4.4 Star
Download100 Million+

7. Airtel Xstream: Movies & Shows

airtel-xstream-movies-and-shows

दोस्तो Airtel Xstream से भी आप Free में Movie देख सकते है लेकिन यह Airtel Users के लिए Free में Available कराया गया है इसमे तो आप कई तरीके से Movie देख सकते है मतलब की आप Live Channel और माध्यम से देख सकते है।

या आप डायरेक्ट भी जो Movie देखना चाहे उसे Search करके देख सकते है और यह आपको 130 स्व अधिक Live Tv Channels भी हमे प्रोवाइड करता है और 15+ OTTs भी इसमे पहले से ही दिया गया है।

अब बात करते है कि हम Airtel Xstream को Free में Use किस तरह कर सकते है अगर आप Airtel में 129 Rupees से ऊपर जितने का भी मोबाइल Recharge करवाते है उन सभी मे आपको Airtel Xstream Premium बिल्कुल Free में देखने के लिए मिल जाएगा।

Airtel Xstream Premium में आपको कोई सा भी Latest Hollywood, Bollywood Movie देखने के लिए मिल जाएगा और आप कोई सा भी Tv Channel बिल्कुल Free में Unlimited देख सकते है साथ मे जो भी फ़ीचर्स इसमे दिया गया है वो भी आपके लिए Unlock हो जाएगा।

इसमे आपको एक बढ़िया Option देखने के लिए मिलता है जिसका नाम Pause & Play है और इसको आप हल्के में नही ले सकते है क्योकि आप इससे जो भी Live Movies देख रहे होंगे उसे भी Pause कर सकते है और इस Pause को चाहे तो Schedule भी कर सकते है।

Airtel Xstream: Movies & Shows App Features– 

  • Blockbuster Shows & Live Sports
  • Explore Xstream Entertainment
  • Never Miss A Live Show Again
  • Stay On Top Of What’s Trending
  • Download The Shows & Watch Offline
  • Watch The Best Stories In 5+ Languages
  • Stream Online On Any Device
App NameAirtel Xstream: Movies & Shows
Size23 MB
Rating4.3 Star
Download100 Million+

8. Sony LIV: Sports, Entertainment

film-dekhne-ka-app

Sony Liv को केवल एक Picture Dekhne Wala Apps कहना शायद गलत होगा क्योकि Sony एक बहुत बड़ा Industry है जो अपना खुद का Movies और Tv Shows Create करते है और कई सारे Movie Channel Sony का खुद का है

जिसमे सबसे पॉपुलर Sony Max है जो Movie Channel के मामले में सबसे प्रथम स्थान पर आता है और Sony का खुद का एक Sony Pictures Entertainment है जो अपना खुद का अपना फ़िल्म बनाता है।

Sony Liv में आपको बहुत सारे International Show, Movies, Live Sports और अन्य कई सारे अलग-अलग प्रकार का Tv Shows देखने के लिए मिल जाता है और यह सिर्फ भारत मे ही नही बल्कि पूरा World Wide पॉपुलर है।

इसमे आपको Movies के साथ-साथ कई सारे पॉपुलर Tv Shows देखने को मिलेगा जैसे- Shark Tank, KBC, Wwe, Football आदि चीजे जो आपको Only इस एप्प में देखने के लिए मिलेगा।

सबसे मजे की बात तो यह है कि इसमे आपको 9000 से अधिक घंटे की WWE Library देखने के लिए मिल जाता है जिससे हम WWE की Old जितने भी Matches है उन्हें हम कभी भी देख सकते है जो सबसे बढ़िया बात है।

Sony LIV: Sports, Entertainment App Features– 

  • New Shows & Movies Every Year
  • Watch Live International Sporting Events, Football, Tennis, Racing
  • Relive The Best Moments With Quick Highlights
  • Amazing Indian Web Series For You To Enjoy
  • Enjoy In Your Preferred Language
  • Play Fun Games With Your Favourite Characters
App NameSony LIV: Sports, Entertainment
Size27 MB
Rating4.2 Star
Download100 Million+

9. Hindi Dubbed South Movies App

hindi-dubbed-south-movies

यदि आप South Movies देखने के शौक़ीन है तो यह एप्पलीकेशन आपके लिए ही लाया गया है जिसमे आपको Best South Movies की List देखने के लिए मिल जाएगा जिसे आप ऑनलाइन बिना किसी रुकावट के देख सकते है।

आपको जानकर अच्छा लगेगा कि यह एप्प बिल्कुल Free Of Coast है जिसके लिए आपको एक रुपये भी खर्च करने की जरूरत नही है यानी कि आप इससे बिल्कुल मुफ्त में कोई सा भी South Movie देख सकते है।

इसमे आपको ना ही कोई Subscription Plan लेने के लिए कहा जाएगा और नाहि कोई पैसे खर्च करने की जरूरत है आप मुफ्त में अपनी पसंद का फ़िल्म देख सकते है हालाँकि इसमे आपको Ads देखने के लिए मिलेगा।

जो कोई भी दिक्कत की बात नही है क्योकि यह Movie देखते समय बीच मे कोई भी Ads आपको Show नही होगा इसीलिए आपको User Experience बहुत शानदार मिलने वाला है और Movie की जो वीडियो Quality होने वाली है वो भी Full Hd देखने को मिलने वाला है।

इसमे आपको सिर्फ South Movie ही नही बल्कि Bollywood और Hollywood Movie भी देखने के लिए मिलने वाला है साथ मे जो भी Upcoming Movie आने वाली होगी उसका भी Name & Trailer देखने को मिल जाएगा।

Hindi Dubbed South Movies App Features– 

  • Attractive Interface
  • Fast Loading Speed
  • HD+ Sound Quality
  • Mark Favorite Movies And Watch It Later
  • All Movies Are In Hindi
  • Well Categorised By Actors And Movies
  • Daily Update The Latest Movies
App NameHindi Dubbed South Movies App
Size9 MB
Rating4.0 Star
Download1 Million+

10. Vi Movies & Tv (नई मूवी देखने वाला ऐप्स)

vi-movies-and-tv

अगर आप कई सारे अलग-अलग OTT एप्प का मज़ा की एक एप्प में लेना चाहते है तो Vi Movies & Tv App आपके काम का हो सकता है क्योकि इसमे आपको ZEE5, Hungama, Yupptv जैसे कई सारे एप्पलीकेशन के Movies एक एप्प में देखने के लिए मिलता है।

इसमे आपको दस हज़ार से भी ज्यादा फ़िल्म देखने को मिल जाता जो कई सारे OTT Apps पर Leading करता हुआ नजर आता है और यह Entertainment का एक Single Destination बनता हुआ नजर आता है।

इससे तो आप Movies देख ही सकते है इसमे कोई भी शक की बात नही है परंतु यह 400 से Plus Live Tv Channels भी तो हमे प्रोवाइड करता है जो हमारे फोन को एक TV बनाने का काम करता है।

यह आपको Movies के साथ-साथ Unlimited Music भी सुनने का मौका देता है जो Totally Ad-Free है यानी कि Music सुनने के दौरान आपको एक भी Ads देखने को नही मिलने वाला है और इन्हें आप Save भी कर सकते है।

आप इससे फ़िल्म को 13 से भी ज्यादा भाषाओं में Stream कर सकते है और यह Multiple डिवाइस को सपोर्ट करता है यानी कि आप स्मार्ट फोन, Lap Top और Android Tv में भी इस एप्प को देख सकते है।

Vi Movies & Tv App Features– 

  • You’ve Got All Your Favourite Content Like New Movies
  • Watch The Most Premium Titles Before They Hit Streaming
  • play Any Episode From Any Season Directly From The Player
  • Now Manage App Notification, Auto Play & Video Quality Options
  • Easily Discover Content From Specific Content Partners
  • Watch Content In Your Preferred Languages By Setting
App NameVi Movies & Tv
Size35 MB
Rating4.1 Star
Download10 Million+

11. Voot

voot-picture

Voot भी एक पॉपुलर App है इसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा आप इसीबात से लगाया जा सकता है कि अभी तक Voot को 100 Million यानी दस करोड़ लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है जो एक बहुत बड़ा नंबर है।

इसमे आपको Browse का ऑप्शन देखने के लिए मिलता है जिसमे आप जाकर अपनी Category का जो भी Movie या Content देखना चाहते है उसे देख सकते है और इसमे भी आपको बहुत सारी Movies Free में देखने के लिए मिलेगा।

एवं कई सारे Movies ऐसे भी है जिनको देखने के लिए आपको Voot App को Subscribe करना पड़ेगा और Voot में एक Search का भी फ़ीचर्स मिल जाता है जिससे आप जो भी Movies को देखना चाहते है उसका नाम Search करके उसे ढूंढ सकते है।

Voot की सबसे बढ़िया बात तो यह है कि यह Paramount + का Official Partner है इसीलिए आपको बहुत बढ़िया-बढ़िया Hollywood Movie इसमे देखने के लिए मिलने वाला है और आपने Transformers मूवी का नाम तो जरूर सुना होगा यह भी Paramaount + द्वारा बनाया गया है।

साथ मे आपको Nickelodeon Channel भी देखने को मिलने वाला है जिसे हम Nick Tv भी कहते है जिसपर Cartoon Shows और Cartoon Movies देखने के लिए मिलता है वो Voot में आपको देखने के लिए मिल जाएगा।

 Voot App Features– 

  • Thousand Of Hours Of Free Content
  • Blockbuster Movies In Every Language
  • Record Breaking Reality Shows
  • Best Of Sports From Around The World
  • Year’s Most Talked About Global Shows
  • The Latest Seasons Of Reality Shows
App NameVoot
Size28 MB
Rating4.3 Star
Download100 Million+

12. Youtube 

आज के समय में शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो यूट्यूब का नाम नही जानता होगा लगभग सभी लोग यूट्यूब का नाम जानते है और सिर्फ भारत मे ही नही बल्कि पूरा वर्ल्ड में यूट्यूब पॉपुलर है और इसका सबसे बड़ा कारण है कि यह एक Open Source वीडियो प्लेटफार्म है।

जिसपर कोई भी इंसान अपना खुद का वीडियो बनाकर Upload कर सकता है और कोई भी बिल्कुल Free में इससे वीडियो को देख सकता है यूट्यूब पर Daily Millions की संख्या में लोग वीडियो को Upload करते है और Billions की संख्या में लोग Daily यूट्यूब से वीडियो देखते है।

इसी प्रकार बहुत सारे लोग ऐसे भी है जो रोज Latest Movies को Youtube पर Upload करते है जिससे कोई भी Free में उस Movie को देख सकता है और यहाँ तक कई सारे ऐसे यूट्यूब Channel है जिनपर रोज नया Movie अपलोड किया जाता है।

जैसे- Shemaroo Movies जिनका यूट्यूब पर 26 मिलियन Subscribers है और Goldmines Telefilms जिनका 82 Million Subscribers है और Goldmines पर आपको ज्यादातर South Movies देखने को मिलेगा और Shemaroo पर Bollywood Movie

तो आप समझ सकते है कि यूट्यूब भी Movie देखने के लिए कितना बड़ा प्लेटफार्म है जिसका अंदाजा कोई भी नही लगा सकता है और साथ मे आपको यूट्यूब पर Movies Revies और Story Line वाली कई सारे पॉपुलर चैनल मिलेगा जिससे कोई भी नई Movie का Full Highlights देख और सुन सकते है।

Youtube App Features– 

  • Browse Personal Recommendations On Home
  • Look Up Videos You’ve Watched, Liked, And Saved
  • See What’s Trending On YouTube And Around The World On Explore
  • Learn About The Coolest Creators, Gamers, And Artists
  • Join The Conversation With Comments And Interact With Creators
  • Create Or Upload Your Own Videos Directly In The App
App NameYoutube
Size135 MB
Rating4.1 Star
Download10 Billion+

13. Tata Play Binge (picture dekhne ka app)

english-film-dekhne-wala-app

Tata Play Binge भी एक ऐसा फ़िल्म देखने वाला एप्प्स है जिससे आप कई सारे OTT Platform का मज़ा सिर्फ आप एक App में ले सकते है जिसका नाम Tata Play है और ऊपर में हमने जो एप्प बताया है उन सभी को आप सिर्फ Tata Play एप्प द्वारा Free में Access कर सकते है।

तकरीबन आपको 20 से ज्यादा App का Content देखने को मिलने वाला है तो आप समझ सकते है कि आपको ऐसा कोई भी Movie नही होगा जो आपको Tata Play एप्प में देखने को ना मिले बल्कि जितने भी Movies होंगे वो आप Tata Play एप्प द्वारा देख सकते है।

वैसे भी यह आपको बीस हज़ार से ज्यादा फ़िल्म पहले से ही प्रोवाइड करता है और रोज इसमे कोई-न-कोई नया फ़िल्म अपडेट किया जाता है जिनसे इनका जो Movie Library है वो बड़ा बन चुका है और आठ हजार से ज्यादा Shows इसमे दिया गया है।

मेरे हिसाब से Movies के मामले में इस एप्प को शायद ही कोई दूसरा एप्प टक्कर देने वाला है साथ मे यह सभी तरह से Sports को भी Live माध्यम से दिखाने में सक्षम है जो एक बहुत बढ़िया बात है और मै तो स्पोर्ट्स देखने के लिए इसी एप्प को इस्तेमाल करने वाला हूँ।

Tata Play Binge App Features– 

  • An Almost Endless Range Of Content
  • Stream Your Favourite Live Sport Action From 1 App
  • Enjoy Unlimited Entertainment Across Multiple Genres
  • Explore & Watch Content In 12+ Languages
  • Get Personalised Recommendations Of Movies & Shows
  • Watch Both FREE And Premium Movies
  • Seamless Playback With Single Login
App NameTata Play Binge
Size22 MB
Rating4.1 Star
Download5 Million+

14. ShemarooMe

shemaroo-me

दोस्तो अगर आप Bollywood की Old Movies देखना चाहते है Comedy वाली Movies तो आपको Shemaroo App को जरूर डाउनलोड करना चाहिए जिसमें आपको पॉपुलर बॉलीवुड Comedy Movies की लिस्ट देखने को मिल जाएगी।

आप इससे Hera Pheri, Golmaal और मालामाल वीकली जैसी Funny Picture को Shemaroo App द्वारा आसानी से बिल्कुल Free में देख सकते है क्योकि Shemaroo एक Free App है जिसमे आपको Movie देखने के लिए कोई भी सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नही है।

इसमे आपको Bollywood की Classic Movies की पूरी लिस्ट देखने को मिलने वाला है और Music, Show जो हमेशा 24ओ घंटे इनके Channel पर Live चलते रहते है और Individual भी किसी मूवी को देख सकते है।

इसमे आपको बहुत सारे Animated Movies भी देखने के लिए मिलता है और 250+ Hours से ज्यादा Kids Stories भी है जो बच्चों के Entertainment के लिए एक बढ़िया Destination दिखता हुआ नजर आता है।

Shemaroo भी आज के समय मे बहुत ज्यादा Grow कर रहा है शायद इसीलिए 5 Million लोगो ने इसको अपने फोन में Install किया हुआ है और इसका जो यूट्यूब चैनल है वो तो और भी ज्यादा पॉपुलर है।

ShemarooMe App Features– 

  • Get The Best Of Old Bollywood Movies
  • Get Access To Animated Movies
  • Ad-free Environment With Parental Control
  • Seamless Video Streaming 
  • Content in HD Quality
  • Multi-device Experience
  • Multiple Profiles
App NameShemarooMe
Size15 MB
Rating4.3 Star
Download5 Million+

15. Plex: Stream Movies & Tv

plex-stream-movie-tv

Free में कोई भी Premium Picture देखने के लिए Plex One Of The Best एप्पलीकेशन है जिसमे आपको बिल्कुल OTT प्लेटफॉर्म की तरह Movies Free में देखने को मिलता है जिसके लिए आपको जेब से एक रुपये भी नही लगाना है।

इसमे मुझे जो सबसे बढ़िया फ़ीचर्स देखने को मिलता है वो Movies Categories का है जिसमे आपको सभी तरह की Movies एक बढ़िया तरीके से Category में देखने के लिए मिल जाएगा इसमे आप Comedy, Drama, Sci-Fi, Horror, Thriller आदि Category देखने को मिल जाता है।

यह App आपके सभी डिवाइस में काम करने वाला है और IOS और Windows के लिए भी अलग एक App देखने को मिल जाएगा और आप एक प्रोफाइल को Multiple डिवाइस में भी Login कर सकते है।

आप इससे अपनी Family के साथ मिलकर देखने के लिए भी मूवी Find कर सकते है और बहुत बढ़िया-बढ़िया Hollywood Kids Movie है जो Animated Type है जिसमे कोई भी Real ह्यूमन आपको देखने के लिए नही मिलेगा।

जो बच्चों के लिए एक Perfect App है और आप इसमे किसी Movie को Save भी कर सकते है जिससे आपको जब भी बाद में Movie देखने का जी करे तो उसे देख सकते है और साथ मे यह एक वीडियो Player का भी काम करेगा।

Plex: Stream Movies & Tv App Features– 

  • Build Your Personal Media Library
  • Watch Together With Friends
  • Find Entertainment For The Whole Family
  • Watch On-The-Go And On Any Device
  • 250+ TV Channels Of Free Live TV Are Yours To Discover
  • TV Streaming For Everyone – From Kid Shows
  • Watch And Record Local TV Shows
App NamePlex: Stream Movies & Tv
Size50 MB
Rating4.4 Star
Download10 Million+

16. Google Tv

अगर आप दुनिया का कोई सा भी पिक्चर देखना चाहते है तो आपको Google Tv एप्पलीकेशन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए जिसमें आपको बहुत सारे Movies देखने के लिए मिलेगा और इसमे आपको जो भी Picture देखने को मिलता है वो 100% Original Quality में होता है।

आपको इसमे कोई भी फालतू की Movie नही देखने को मिलेगा क्योकि Google सिर्फ Branded Movies को ही इस एप्प में Allow करता है और Latest Release मूवीज भी इसमे सबसे पहले देखने को मिलेगा।

इसमे आपको एक बढ़िया फ़ीचर्स देखने को मिलता है जिससे आप यह जान सकते है कि आपने कौन-सी Movies पहले से देख लिया क्योकि आप जो भी Picture को पूरा देख लेंगे उसके सामने आपको Blue टिक का निशान देखने को मिलेगा।

इसमे आपको एक Extra Ordinary Remote देखने को मिलता है जिससे आप जब Google Tv App को अपने Television में इस्तेमाल करेंगे तो अपने फोन में इस एप्प द्वारा Remote Controal कर सकेंगे जो सबसे Unique चीज इसमे दिया गया है।

Google Tv App Features– 

  • Find What To Watch Across Your Streaming Apps
  • Get Early Access To The Latest Releases
  • Keep Track Of All You Must Watches
  • Jump Right In Where You Left Off
  • Get Google Tv On The Big Screen With The New Chrome Cast
  • One List For All Your Discoveries
App NameGoogle Tv
Size17 MB
Rating4.0 Star
Download5 Billion+

FAQ प्रश्न– 

Q1. फ्री में मूवी देखने वाला एप्प कौन सा है ?

→ Free में Movie देखने के लिए Mx Player सबसे अच्छा App है।

Q2. न्यू मूवी देखने के लिए कौन सा एप्प्स है ?

→ Netflix से आप सबसे सबसे पहले New Movies देख सकते है।

Q3. वेबसाइट से मूवी कैसे देखें ?

→ वेबसाइट से Movie देखने के लिए आप Hotstar का चुनाव कर सकते है।

Q4. मैं अपने Smart Tv पर फ्री मूवी कैसे देख सकता हूं ?

→ अपने Smart Tv पर Movies को देखने के लिए आप Amazon Prime Video App का Use कर सकते है।

अन्य पढ़े-

CONCLUSION____

मैने आज आपको बताया सबसे बढ़िया Movie Dekhne Wala Apps के बारे में जिसकी मदद से आप दुनिया का कोई सा भी Movies और Web Series देख सकते है।

इसमे मुझे Premium में Movie देखने के लिए सबसे अच्छा App लगा वो Netflix है और Free में Movie देखने के लिए Mx Player सबसे बढ़िया एप्प है।

अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न या समस्या हो तो हमे Comment करके जरूर बताएं हम आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे तब तक के लिए अपना और अपनों का ख्याल रखे।

पिछला लेख11+ BEST बुखार चेक करने वाला APPS Download करे।
अगला लेख10+ BEST Driving Licence चेक करने वाला Apps Download करे।
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें