10+ BEST Delete Photo वापस लाने वाला Apps Download करे।

0

क्या आप भी Gallery से Deleted Photo को वापस लाना चाहते है उसे पुनः प्राप्त करना चाहते है परंतु आपको Deleted Photo Recover करने नही आता है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है क्योकि आज मैं आपको Delete Photo Wapas Laane Wala Apps की जानकारी देने वाला हूँ।

जिससे आप आसानी से सालो पुराना Delete हो चुके Photo को पुनः प्राप्त कर सकते है जी हाँ दोस्तो मै कोई मज़ाक नही कर रहा हूँ आज मै आपको ऐसे बेहतरीन एप्पलीकेशन की जानकारी देने वाला हु जिससे आप कई सालों पुराना डिलीट हो चुके फोटो को वापस ला सकते है।

क्योकि मैने खुद इन एप्पलीकेशन का Use करके अपने कितने सारे Photo को Recover किया है और मेरे ऐसे भी Photo वापस आये है जिसको मैने कब मोबाइल से Delete किया था मुझे खुद याद नही है तो आप समझ ही सकते है कि यह कितने Power Full Apps होने वाले है।

मै आपको यह भी बताऊँगा की मेरा Photo जब गलती से Delete हो जाता है तो मै किस एप्प का इस्तेमाल करके अपने Photo को वापस लाता हु और कुछ Personal Strategy भी 

आपके साथ Share करने वाला जिससे आप अपने Photos और Videos को Life Time के लिए सुरक्षित कर सकते है।

जिससे कभी भविष्य में आपका फोन कही गुम या चोरी हो जाये या आप खुद ही मोबाइल को फॉरमेट मार दे तो आप उन फोटो को कभी भी Recover कर सकते है।

Delete Photo Wapas Laane Wala Apps (डिलीट फ़ोटो वापस लाने वाला एप्प्स)

तो चलिए दोस्तो बिना समय को गवाते हुए आगे बढ़ते है और जानते है Delete Photo Wapas Laane Wala App Download के बारे में और इन सभी एप्पलीकेशन का Download Link भी प्रोवाइड किया हु जिससे आप एक ही Click में इन apps को Download कर सकते है।

अन्य पढ़े-

1. DiskDigger Photo Recovery 

delete-photo-wapas-laane-wala-apps

दोस्तो DiskDigger हमारे लिस्ट का सबसे पहला एप्पलीकेशन है और यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय भी है इसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा आप इसीबात से लगा सकते है कि इसको अभी तक 100 Million यानी 10 करोड़ लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है।

आपको मैं बताना चाहूंगा कि जब मेरा कोई भी Photo Accidently Delete हो जाता है तो मैं DiskDigger का ही उपयोग करता हु और मेरा Delete हो चुका Photo Recover भी हो जाता है इसीलिए यह मेरा पसंदीदा App है।

इससे आप कई सालों पुराना Photo कुछ ही मिनट के भीतर प्राप्त कर सकते है यह हमारे पूरे फ़ोन को बारीकी से Scan करता है और Old Photo को पुनः प्राप्त करता है और उन Photo को आप अपने File में Download भी कर सकते है।

जब आप इससे Photo को Recover करते है तो जिंदगी में जितने भी Photo आपने Delete किया होगा वो Scan हो जाएगा लेकिन आप जिस Important Photo को वापस लाना चाहते है उसे Select करके Download कर सकते है और Bulk में भी Photo रिकवर कर सकते है।

DiskDigger को इस्तेमाल करने का मेरा यह भी Reason है कि जो यह बिल्कुल Free में सुविधा उपलब्ध करवाता है वही दूसरी एप्पलीकेशन उसके लिये Premium चार्ज करती है इसीलिए यह मेरा पसंदीदा एप्प्स है।

DiskDigger Photo Recovery App Features– 

  • Upload  Recovered Photos Directly To Google Drive
  • Save The Files To A Different Local Folder On Your Device
  • Use The “Wipe Free Space” Option To Erase The Remaining Free Space
  • Recover different types of File
  • Its User Interwhite Is Excellent

DiskDigger App से Photo वापस कैसे लाये ?

STEP1– सबसे पहले DiskDigger App को Download करे और इसे Open करे।

step-1

STEP2– अब सबसे ऊपर में Start Basic Photo Search के Option पर Click करे।

step-2

STEP3– अब Permission को Allow पर Set करदे।

step-3

STEP4– अब Photo Scanning की प्रकिर्या शुरू हो जाएगी और आपके जितने भी Deleted Photo है वो सभी देखने को मिलेगा। आप जिस Photo को वापस लाना चाहते है उसे Select करे और Recovery Option पर Click करे।

step-4

STEP5– अब Photo को Save करने के लिए अपने Phone के Storage को Select करे।

step-5

STEP6– अब आप जिस Folder में Deleted Photo को Save करना चाहते है उसे Select करे और Use This Folder Option को Select करे।

step-6

STEP7– अब आप देख सकते है कि हमने जिस Photo को Recover किया था वो हमारे Gallery में Successfully Save हो चुका है।

step-7
App NameDiskDigger Photo Recovery
Size3.7 Mb
Rating3.6 Star
Download100 Million+

2. Dumpster: Photo Video Recovery

dumpster-photo-video-recovery

दोस्तो Dumpster भी एक बेहतरीन एप्प है जिसका Recovery Rate 98% है जो एक बढ़िया आंकड़ा है और आप इससे Photo के साथ-साथ Deleted Videos को भी पुनः प्राप्त कर सकते है जो मुश्किल से किसी अन्य एप्प में देखने को मिलता है।

आप इससे Accidently Delete हो चुके Photo बहुत जल्दी और Instantly Restore कर सकते है हालाकि Photo ज्यादा Old है तो उसे Recover करने में थोड़ा समय लग सकता है क्योंकि Old Photo को काफी अंदर से Scan करना पड़ता है इसीलिए समय लगता है।

परंतु Photo 98% Recover हो जाता है इसकी पूरी Guaranty है और सबसे मजे की बात तो यह है कि हमारी Privacy के लिए इसमे Password Lock भी देखने को मिलता है जिससे कोई अन्य व्यक्ति हमारे इजाजत के बिना कोई Photo Restore ना करले।

Photo वापस लाने के लिए Cloud Store की सुविधा भी मिलती है जिससे Photo Cloud Storage में Recover हो जाएगा और वहाँ से कभी भी Photo हम Download कर सकते है।

इससे आप 2 मिनट के अंदर में अपना Data Recover कर सकते है और Photo के साथ-साथ Mp3 Audio और PDF Files को भी वापस प्राप्त कर सकते है और जब आप Dumpster को अपने मोबाइल में Install करते है तो यह Recycle Bin की तरह भी काम करता है।

Dumpster: Photo Video Recovery App Features

  • Instantly Retrieve Important Files, Recently Deleted Photos
  • Deleted Video Recovery, Restore Photos, Or Any Media
  • Internet Connection Is Not Required And No Need To Root Your Device
  • Backup Photos And Videos To Cloud Storage
  • Lock Screen Capabilities
  • Custom Themes & Designs
App NameDumpster: Photo Video Recovery
Size15 Mb
Rating4.1 Star
Download50 Million+

3. Data Recovery & Photo Recovery

data-recovery-photo-recovery

यदि इसको All In One Data Recovery एप्पलीकेशन कहा जाए तो शायद गलत नही होगा ऐसा मै इसीलिए बोल रहा हु क्योकि इसमे आपको Photos और Videos के साथ-साथ Audio और अन्य File भी Recover करने का ऑप्शन मिल जाता है।

इसका जो Scanning Engine है वो बहुत ज्यादा Powerful है जिससे सभी तरह के Files और Photo निकाल सकते है और इसमे हमे सभी Files को Recover करने का अलग-अलग ऑप्शन मिल जाता है मतलब की आप Photo का अलग और Mp3 एवं सभी File के Deleted Item को वापस लाने का अलग-अलग ऑप्शन मिल जाता है।

इसका User Interface बहुत ज्यादा आकर्षक है जिससे इसको समझना और इस्तेमाल करना काफी ज्यादा आसान हो जाता है हालाकि यह वाकई में इस्तेमाल करने में बहुत ज्यादा Easy है।

जब यह Photo Recover करना शुरू करता है तो एक बार मे कम से कम 550 Delete हो चुके Photo को वापस लाता है उसके बाद यही Process बार-बार चलता रहता है तो अगर आपका दस हज़ार भी Photo Delete हो चुका है तो उसे वापस लाने में मुश्किल से पांच मिनट का समय लगेगा।

ऐसा नही है कि Photo Recover करने में बहुत सारी Setting करने की जरूरत है बल्कि आप 2 Easy Step में Photo को वापस ला सकते है और वैसे भी यह App आपको शुरुआत में थोड़ी बहुत Instruction दे देता है।

Data Recovery & Photo Recovery App Features– 

  • Photo Recovery Restore Deleted Images
  • Deleted Video Recovery
  • Rescue Audio And Documents Formats
  • Easy To Use 
  • Restore & Share
  • No Need To Root Your Phone
  • Friendly And Modern Interface
App NameData Recovery & Photo Recovery
Size15 Mb
Rating4.2 Star
Download5 Million+

4. Restore Image (Super Easy)

image-restore-super-easy

Restore Image का भी उपयोग मैने किया हुआ है यह भी बढ़िया Delete Photo Ko Wapas Laane Ka App है और यह वाकई में Use करने में काफी ज्यादा आसान है शायद यही कारन है कि इसको Super Easy भी कहते है।

आपको मै बताना चाहूँगा की इसमे आपको जितने भी फंक्शन इस्तेमाल करने के लिए मिलता है वो सभी बिल्कुल Free है आपको केवल Ads को Remove करने के लिए Premium ले सकते है अन्यथा इसमे आपको सभी लाभ बिल्कुल फ्री में मिलते है।

इन्होंने खुद इसबात को Mention किया हुआ है और यह एक ईमानदार एप्प है जिसमे सभी बाते बिल्कुल खुलकर बताई है और इससे Free में Deleted Photos वापस लाने का कोई Limit नही है Unlimited Time इसका उपयोग कर सकते है।

इस एप्प की सबसे बेहतरीन बात यह देखने को मिलता है कि इससे हम डिलीटेड एप्पलीकेशन को भी Recover कर सकते है और सिर्फ एप्पलीकेशन ही नही बल्कि App के अंदर के सभी Data भी Recover हो जाता है।

इससे आप जो भी Photo या File Recover कर लेते है उसका History भी देखने को मिलता है और चाहे तो History से कभी भी Photo को Download कर सकते है और अगर कोई Personal File Recover होता है तो उसकी History Delete भी कर सकते है।

Restore Image (Super Easy) App Features

  • Super Easy Image Data Recovery
  • Need Not The Knowledge
  • Need Not The PC
  • Need Not Backup Data
  • You Can Restore Found Image Certainly
  • You Can Also Restore Before Installation Image
App NameRestore Image (Super Easy)
Size2.6 Mb
Rating4.0 Star
Download10 Million+

5. All Recovery : Photo & Video

यदि आप बहुत जल्दी अपने Photos & Video को Recovery करना चाहते है तो आपको All Recovery का उपयोग जरूर करना चाहिए जिससे Fastest Way में Contacts को भी वापस प्राप्त कर सकते है।

जी हाँ फ्रेंड्स इससे आप Photo और Video के अलावा Delete हो चुके Contacts को भी वापस ला सकते है जो Rarely किसी अन्य एप्प में देखने को मिलता है और कोई भी Problem को Quickly इससे Solve कर सकते है।

जिस तरह ऊपर बताये गए एप्प्स द्वारा Deleted Photo Recover करना आसान है बिल्कुल उसी तरह बल्कि उससे भी ज्यादा आसान है इससे Photo recover करना और हमेशा इसमे कोई ना कोई नई Update आते रहते है।

इससे आप आसानी से Deleted Photo Find कर सकते है क्योंकि इसमें आपको Deleted Photo ढूंढे के लिए कई सारे Option देखने को मिल जाता है यानी कि इसमे Search Bar देखने को मिलता है जिसमे आप Photo का नाम Search करके Deleted Photo को ढूंढ सकते है।

या इसमे Time Frame Select करने का Option मिलता है जिससे आप उस Time Frame के अंदर में Delete हो चुके फ़ोटो ही वापस Recover कर सकते है और ऐसा करने से कोई फालतू की Deleted Photo Recover नही होगी।

All Recovery : Photo & Video App Features

  • Super Easy Image Data Recovery
  • Need Not The Knowledge
  • Need Not The PC
  • Need Not Backup Data
  • You Can Restore Found Image Certainly
  • You Can Also Restore Before Installation Image
App NameAll Recovery : Photo & Video
Size19 Mb
Rating3.8 Star
Download10 Million+

6. Deleted Photo Recovery App

delete-photo-ko-laane-ka-app

दोस्तो शायद आपको इन सभी Purana Photo Wapas Laane Wala Apps का नाम Similar सा लगता होगा परंतु ऐसा नही है यह सभी एप्पलीकेशन एक दूसरे से अलग है और इनको इस्तेमाल करने में भी फर्क है परंतु इसबात में कोई संकोच नही है कि यह Photo को 100% Recover करते है।

बात करते है इस App की Best Feature की तो इसमे Photo Scanning की जो प्रकिर्या होती है वो हद से ज्यादा Fast होता है क्योंकि मैने ऊपर में जितने apps के बारे में बताया है वो Deleted Photo Scan करने में 4 से 5 मिनट का समय लेते है।

परंतु यह ज्यादा से ज्यादा 2 मिनट का समय लेता है और सभी Photo को Scan कर लेता है और बिल्कुल वैसे ही Photo हमारे Gallery में Save भी कर दिया जाता है जो एक बेहतरीन बात है यदि कोई Deleted Photo Gallery में आजाये तो इससे खुशी की क्या बात हो सकती है।

इस ऐप की सबसे बढ़िया बात मुझे यह देखने को मिला है कि इससे हम Photo Recover करने से पहले Photo को Preview करके देख सकते है जिसका सबसे बड़ा फायदा यह देखने को मिलेगा की हमे कोई फालतू की Photo Recover नही करनी पड़ेगी।

बल्कि जो काम की Photo होगी सिर्फ उसे ही हम वापस ला सकेंगे क्योकि अक्सर देखने को मिलता है कि हमे 1 या 2 Deleted Photo ही वापस लाने की आवश्यकता पड़ती है जो हमारे लिए महत्वपूर्ण Photo होती है लेकिन उसके चक्कर मे सारे Delete Photo को वापस लाना पड़ जाता है लेकिन इस मे यह समस्या नही है।

Deleted Photo Recovery App Features

  • Recover Deleted Photos/pictures
  • Deep Scans All Previously Deleted Photos
  • Selecta And Restore Deleted Photos
  • Easy And Fast Delete Photo Recovery
  • Permanently Delete The Photo From The Recovery List
App NameDeleted Photo Recovery App
Size9.7 Mb
Rating4.5 Star
Download5 Million+

7. Recover Deleted All Photos

दोस्तो इस एप्पलीकेशन के नाम से ही पता चल रहा है कि यह वह सभी फ़ोटो को रिकवर करेगा जो Past में Delete हो चुका है और साथ मे यह Apk और Contacts को भी वापस लाने का ऑप्शन हमे प्रोवाइड करवाता है।

इसमे हमे बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन भी देखने को मिलता है जैसे- यह Device Information देता है और साथ मे Duplicate Remover आदि ऑप्शन मिलता है हालाकि यह सभी ऑप्शन हमारे लिए उपयोगी हो सकता है।

मुझे जो इसमे सबसे बढ़िया फीचर्स लगा वो Auto Backup का लगा जिससे जब भी हमारे फोन में कोई New Contact Save होगा तो यह app उसका Automatic बैकअप उतार लेगा जो एक Important Features है।

आपको बताना चाहेंगे कि यह सिर्फ Contact का Backup ही नही लेता है बल्कि New Apk और Files का भी Backup ले लेता है और सबसे बढ़िया बात तो यह है कि Backup लेने के लिए एक रुपये भी चार्ज नही करता है।

साथ मे यह जो भी Photo या File Recover करता है उसमें जो भी Duplicate Files होते है उसे Remove कर देता है यानी कि आपके Phone में वही Same Photo दो बार Delete हो जाता है तो उसमें से यह सिर्फ एक File को ही वापस लाता है।

Recover Deleted All Photos App Features– 

  • Recover Deleted Photos
  • Auto Backup For Contacts
  • Backup All Apk Files
  • Remove Duplicate Photos
  • Storage Cleaner
  • App Uninstaller
  • Device Information
App NameRecover Deleted All Photos
Size22 Mb
Rating4.3 Star
Download10 Million+

8. Deleted Photos By Kazmi App

delete-photo-by-kazmi-apps

Android Phone के लिए यह एक Best Data और Image Recovery app है जो हटाए गए फ़ोटो को पुनर्स्थापित कर सकता है और यह Photo को Deep Scan करता है जिससे Old Photos भी वापस Recover हो जाते है।

यदि इसको Media Recovery भी कहा जाये तो गलत नही होगा क्योकि यह Photo, Video, Audio और Documents को भी यानी पूरा Media File को Recover करने में सक्षम है और यह बिल्कुल Real में ऐसा करता है।

यह हमें इतने सारे Useful Features देता है परंतु इसको उतना ज्यादा Popularity हासिल नही है शायद यही कारन है कि दस लाख लोगो ने ही इसको इस्तेमाल किया हुआ है हालाकि यह भी कोई छोटा आंकड़ा नही है।

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह Deleted Docx File को भी वापस ला सकता है जो मेरे लिए तो काफी ज्यादा Important है क्योकि मैं अपना सभी Content Docx File में ही Save किया करता हूँ और कभी-कभी Accidently मुझसे Delete भी हो जाता है।

इसीलिए जब भी मेरा Docx File गलती से Delete हो जाएगा तो में इस App द्वारा उसे Recover कर सकता हूँ और आप भी कर सकते है और इससे जो भी चीजे वापस लाना चाहते है उसके लिए Dedicated Section बना हुआ है।

Deleted Photos By Kazmi App Features– 

  • Data Restored By Using Recovery Service To Recover Lost Files
  • Recover Your Photo, Video, Audio & Documents
  • Scam Docx And Recover Your Deleted Docx
  • Its Also Recover Long Files And Documents
App NameDeleted Photos By Kazmi App
Size8.9 Mb
Rating4.0 Star
Download1 Million+

9. UltData-Recover Photo, Chat Log

यदि आप Photo के साथ-साथ Whatsapp Chats और Messages को Recover का चाहते है तो UltData आपके लिए एक उपयोग App साबित हो सकता है क्योंकि इसका उपयोग करके हम अपने Internal Memory और SD Card से भी Data प्राप्त कर सकते है।

जब भी आप कई प्रकार के डेटा को गलती से Delete करते हैं तो आप उन्हें तुरंत पुनर्प्राप्त करने के लिए इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं और कोई रूट आवश्यक नहीं है जिससे हमारा Phone पर कोई भी नकारात्मक प्रभाव नही पड़ेगा और फ़ोन सुरक्षित रहेगा।

इससे Photo को Recover करने के लिए केवल 3 आसान Steps को Follow करना पड़ता है सबसे पहले इसको इनस्टॉल करना होता है उसके बाद Scan का Process होगा और लास्ट में Data को Restore करना है बस इतना ही करना है और हमारा डेटा वापस आजाता है।

इससे आप किसी भी Situation में अपना Photo प्राप्त कर सकते है चाहे परिस्तिथि कैसा भी हो हालाँकि जो Photo Delete हो चुका है वो नई Data से Overwritten नही होना चाहिए उसके अलावा यह सभी परिस्तिथि में Photo Recover कर देता है।

यह Recovered आइटम को Quick Filter करता है और Scan Complete होने के बाद File की Size, File Type और Date अनुसार Data को Filter करके उसे Download कर सकते है और File Name से भी Search कर सकते है।

UltData-Recover Photo App Features

  • Retrieve Any File
  • Any Situation
  • You Can Filter Files By Size
  • Restore Lost Android Data Directly To Your Phone
  • UltData Will Get Full Access To Your Phone Without Root
  • Simple Recovery Process With Customer-centric Design
App NameUltData-Recover Photo, Chat Log
Size27 Mb
Rating3.9 Star
Download1 Million+

10. Photos Recovery- Restore Images

दोस्तो यह रहा हमारे लिस्ट का आखरी डिलीट हुए फोटो वापस लाने का ऐप्स है इसमे हमे ऊपर बताये गए एप्पलीकेशन के मुकाबले में थोड़ा Advance Option देखने को मिलता है जिसमे जो सबसे Highlited Feature है वो Last Scan Status का है।

जिसका अर्थ आप समझ गए होंगे और Show Recovered का भी मिलता है जिससे हमें पता चलता है कि हमने कौन-कौन से Photo को Recovered किया है और कितना करना बाकी है एवं संख्या भी लिखा हुआ होता है।

इसमे एक और अच्छा ऑप्शन मिलता है Preview Image जिससे हम Photo को Restore करने से पहले यह देख सकते है कि Photo हमारे काम का है या नही उसके बाद Restore कर सकते है और साथ मे इन फोटोज को Share भी कर सकते है।

जब आप इससे Photo Recover कर लेते है तो Photo की Quality बिल्कुल भी खराब नही होती है बल्कि वही Original Quality का Photo रहता है जो पहले हुआ करता था और इससे Unnecessary Data को Permanently Remove कर सकते है।

इससे आप Recover किये गए Photo को Direct अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते है उसके अलावा यह आपको एक Cloud Storage भी प्रोवाइड करता है जो बिल्कुल Free है जिसपर सिर्फ आपको अपना Account Create करना होगा और आपकीं Photo Cloud Storage में Automatic Save होती रहेगी।

Photos Recovery- Restore Images App Features

  • Retrieve Deleted Photos Quickly
  • Tap Start Scan To Perform Scanning For Deleted Images 
  • Display Scan Results For Deleted Photos
  • Save Recovered Photos On Your Phone
  • Quickly View Last Scan Results
  • Restored Images Photos Gallery
App NamePhotos Recovery- Restore Images
Size7.7 Mb
Rating3.9 Star
Download1 Million+

11. Recycle Bin: Recover Lost Data

recycle-bin-recovery-data

ऐसे तो आज के समय मे लगभग सभी Smartphone कंपनिया Mobile में पहले से Recycle Bin का Option देते है जिससे आप डिलीट हो चुके Photo को Recycle Bin से Restore कर सकते है लेकिन अगर Photo Recycle Bin से भी Delete हो चुका हो तो आप क्या करेंगे ?

My Friend तब आपको ज्यादा टेंशन लेने की आवश्यकता नही है क्योंकि यहाँ पर मै आपको जिस एप्पलीकेशन के बारे में बताने वाला हूँ उसकी मदद से आप Recycle Bin से भी Delete हो चुके Photo को वापस ला सकते है यानी कि आप इससे आप जो भी Photo Recover करते है वो Recycle Bin में वापस आ जाता है।

उसके बाद आप Recycle Bin से Photo Restore कर सकते है और यह आपके Backup Recycle Bin की तरह भी काम करेगा मतलब की जब आप Mobile से कोई भी Photo Delete करेंगे तो वो दोनो Recycle Bin में जायेगा।

इससे Lost Photo के अलावा Other Files भी Recover कर सकते है और यह आपको एक Locker भी देता है जिससे आप कोई Secret Photo में Lock लगा सकते है और कभी भी दुबारा Files का Loss आपको सहना नही पड़ेगा।

Recycle Bin App Features– 

  • Save & Restore Media Files
  • Easy To Use
  • Deep Scan
  • Status Saver
  • See More Information About Recovering Lost Photos
App NameRecycle Bin: Recover Lost Data
Size20 Mb
Rating4.0 Star
Download1 Million+

FAQ प्रश्न– 

Q1. पुरानी फोटो लाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें ?

→ पुरानी Photo लाने के लिए आप DiskDigger App को Download कर सकते है।

Q2. डिलीट हुए फोटो वापस लाने के लिए कौन सा ऐप है ?

→ ऐसे तो Delete हो चुके Photo को वापस लाने के लिए बहुत सारे Apps है लेकिन Dumpster Photo Recovery App का उपयोग कर सकते है।

Q3. फोटो का बैकअप कैसे करे ?

→ Photo का बैकअप करने के लिए सबसे अच्छा app Google Photo है जिसमे हम Sync & Backup का ऑप्शन Enable करदे तो हमारा Photo का आटोमेटिक बैकअप होता रहेगा।

Q4. बिना बैकअप के खोए हुए फोन से फोटो कैसे रिकवर करे ?

→ यदि आपका फोन खो गया है और कोई Backup भी नही था तो आपका Photo Recover नही हो सकता है।

अन्य पढ़े- 

CONCLUSION_____

तो दोस्तो आज मैने आपको बताया Delete Photo Wapas Laane Wala Apps के बारे में मैं उम्मीद करता हु की आपको आज का यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा 

यदि दोस्तो आपको Deleted Photo वापस आजाये तो हमे Comment करके जरूर बताये और कोई Problem हो तो हमे Comment करके भी बता सकते है हम आपके सवालो का हल जरूर देने का प्रयास करेंगे तब के लिए अपना और अपनों का ख्याल रखे।

पिछला लेख10+ BEST REELS बनाने वाला App Download करे।
अगला लेखउधार दिया हुआ पैसे वापस कैसे लें ? (जाने 10 कानूनी तरीके)
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें