11+ BEST PHOTO और VIDEO HIDE करने वाला APPS Download

0

क्या आप भी चाहते है अपने Privacy को maintain रखना क्या आप भी ऐसे Application की तलाश कर रहे है जो आपके फोटो और वीडियो को Lock करके रखे तो आप बिलकुल सही जगह आये है मै आज आपको बताने वाला हु 10 बेस्ट photo video Hide Karne Apps के बारे में जो सभी बिल्कुल Safe & secure है

दोस्तो अक्सर ऐसा होता है हमारे phone में कई सारे photo, video, pdf File etc. ऐसे होते है जो बहोत ज्यादा Important होते है जैसे की Bank passbook ,Important screenshot आदि चीजे होती है 

और हमारे दोस्त घर के member हम से Phone मांगते है तो हम मना नही कर पाते है ऐसी स्थिति में हमारे लिए बहोत जरूरी हो जाता है अपने Privacy को बरकरार रखना और ऐसे में हमे Photo video lock करने वाला Apps download की तलाश रहती है 

photo video Hide karne wala Apps download (फ़ोटो वीडियो हाईड करने वाला ऐप्स डाउनलोड)

तो चलिए जानते है उन सभी photo lock करने वाला Apps के बारे में जो All time best है और वे सभी apps बिल्कुल safe & secure है उसमे आपकी data बिल्कुल Safe रहेगी और थोड़ा सा भी टेंशन नही रहेगा फ़ोटो वीडियो लीक होने का [ इसे भी पढ़े – Top Cars वाला Games ]

अन्य पढ़े-


1. Hide Photo video – hide it pro

दोस्तो ये photo hide करने वाला App बहोत बेहतरीन है और ये इतना safe है कि इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि इसे 4.5 का स्टार rating मिला हुआ है और इसमे आप अपने फोटो वीडियो बिना किसी टेंशन के रख सकते है

इसे आप Install करेंगे तो बिल्कुल देखने मे मालूम होगा कि Music Player है थोड़ा सा भी किसी को अंदाजा नही होगा कि ये एक locker app है और ऐसा ही आपको App open करने के बाद Sound को बढ़ाने कम करने का ऑप्शन मिलेगा 

पर आप ऊपर Audio manager पर क्लिक करेंगे तो आपको दो Option देखने को मिलेगा एक number password का दूसरा नाम Password का आप जिसे चाहे चुनकर अपना लगा सकते है अपने फोटो वीडियो को लॉक करे।

आप इसमे Photo Video के साथ-साथ सभी जरूरी Data को हाईड कर सकते है आप इससे Music, Browser, PDF, SMS आदि Data सभी Data को Hide कर सकते है और उसमें लॉक भी लगा सकते है।

Hide Photo video – hide it pro

  • Hide Your Photos And Videos Behind A Lock
  • Access All Your Hidden Data At One Place
  • Organise Your Hidden Photos In Folders
  • Enjoy Your Priceless Moment In Privacy
  • Private Sms & Calls
  • Create Secret Notes
  • Fake Vault Option
App NameHide Photo video – hide it pro
Size13 MB
Rating4.1 Star
Download50 Million+

2. Timer Lock

अगर आप चाहते है ऐसे locker app को अपने फोन में रखना जो आपके phone में रहे और किसी को पता भी न चले तो Timer lock को जरूर डाउनलोड करना चाहिए इस एप्प को अगर आप देखेंगे तो बिल्कुल किसी घड़ी या Alarm जैसा दिखेगा 

इसे आप open करेंगे तो आपको question और answer का ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको नाम भर देना है और recovery email भी दे देना जिससे फ्यूचर में password भूल गए तो ईमेल पर चला जाये 

ये सभी प्रोसेस करने के बाद बिल्कुल एक घड़ी दिखाई देगा जो आपका hidden password होगा आप अपने clock के सुई को जितना पर ले जाएंगे वही आपका पासवर्ड होगा जैसे  11 बजके 30 पर सुई को ले जाकर बीच वाले button को press करदे वही आपका पासवर्ड है।

साथ मे आपको Fingerprint Sensor और Pattern Lock का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा और यह सभी ऑप्शन हाईड होगा जो केवल आप ही जान सकते है और सबसे मजे की बात तो यह है कि इससे Photo और Video हाईड करना सबसे ज्यादा आसान है।

Timer Lock App Features– 

  • Device Administration Permission
  • A Highly – Security Vault For Picture & Video
  • Protect Your Messages, Gallery & Sensitive Apps
  • Create New Private Hidden Note
  • Fingerprint Detection Will Help You To Enter Into Vault
App NameTimer Lock
Size11 MB
Rating4.3 Star
Download1 Million+

3. Gallery Vault & photo Vault

photo-hide-karne-wala-app

Gallery vault एक बहुत शानदार Video lock करने वाला app है इसमे आप अपने फोटो ,पीडीएफ, को folder में बनाकर छुपा सकते है और आपको पता है ये एक Calculator app है जो कैलकुलेटर की तरह देखने मे लगता है

इसमे आप अपने photo और video को pin या pattern की सहायता से पासवर्ड लगा सकते है जो पूरा safe है और आपके Folder को पूरा प्रोटेक्ट करेगा और इस app पर भरोसा कर सकते है क्योंकि इसे अभी यक 4.6 का स्टार रेटिंग मिला हुआ है।

इसमे आपको Private Cloud Backup का Option देखने को मिलता है जिसकी सहायता से आपका यह एप्प यदि डिलीट हो जाता है तो उसका Data पुनः Recover कर सकते है और जो भी File, Photo होगा वो वापस प्राप्त हो जाएगा।

इसमे भी आपको सभी प्रकार के Locking फ़ीचर्स मिल जाता है जिससे पासवर्ड भूलने का भी कोई टेंशन नही होने वाला है और आपको मै बताना भूल गया कि इसमे Secret Note & Caller Id भी मिलता है जिससे कोई भी प्राइवेट शब्द और कांटेक्ट को हाईड कर सकते है।

Gallery Vault Photo Video Lock App Features– 

  • Hide Photos, Videos And Files. Free And Unlimited
  • Custom Album Naming
  • Picture Preview
  • Safe Digital Password, Security Is 100%
  • Support Batch Import/export Of Your Photos/videos At Any Time
  • Customise Album Covers And Themes According To Personal Needs
App NameGallery Vault & Photo Vault
Size16 MB
Rating4.0 Star
Download500 K+

4. Lock My Pix

दोस्तो Lock my pix आपके लिए एक बढ़िया Video chupane करने वाला apps साबित हो सकता है क्योंकि इसमें आपको कई सारे Features देखने को मिल जाएगी Finger print lock ,Pin lock , Pattern lock का ऑप्शन मिल जायेगा और आप जिसे चाहे यूज करें

ये app आपको 100% सेफ privacy का वादा करता है और अगर आप अपना password भूल भी गए तो Email recovery का भी option दिया गया जिससे आप अपने password को बदल सकते है।

इसमे हमे Private Folder का भी फ़ीचर्स मिलता है जिस फोल्डर में हम जो भी Photo या File रखेंगे वो छुप जाएगा एवं एक Fake Vault भी देखने को मिलता है जिससे कोई इंसान हमे जबरदस्ती Force करके लॉक खुलवाने की कोशिश करता है तो हम Fake Vault उसको दिखा सकते है जिससे हमारा Private फ़ोटो नही देख सकेगा।

Lock My Pix App Features– 

  • Lock Your Secrets From Spying People
  • Keep Private Photos In A Safe Place Where Only You Can See Them
  • Protect Those Family Picture You Want To Keep Hidden And Secret
  • True Privacy Powered By Full AES Encryption
  • Keep An Eye On People Who Try To Break Into Your Private Vault
App NameLock My Pix
Size12 MB
Rating4.3 Star
Download10 Million+

5. Hide Something

hide-something

यह एक Most पॉपुलर app है और इसमे आप अपने फोटो वीडियो काफी आसानी से छुपा सकते है इसे चलाना बहोत easy है कोई new android user भी इसे चला सकता है एन्ड इसे अभी तक 1 करोड़ लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है

इसमे भी आपको fingerprint, pattern,pin lock तीनो password लगाने का ऑप्शन मिल जाएगा जिसे आप चाहे लगा सकते है और Gif support भी देखने को मिलता है 

मुझे सबसे बेस्ट features Fake mode का लगा जिसमे आप अपने फालतू के images को भर कर लोगो को बेवकूफ बना सकते है और वो समझेंगे की ये आपका छुपाया हुआ फ़ोटो वीडियो है और उनको पता चल गया हो

और इसका User Interface बोहोत Simple & Clean है जिसको इस्तेमाल करना बोहोत आसान हो जाता है और Instant Hiding Technology का भी ऑप्शन मिलता है जिससे Photo बहुत जल्दी हाईड हो जाता है।

Hide Something App Features– 

  • Convenient To Hide Files From Gallery Apps By” Share
  • Support Gifs & Themes
  • Advanced Viewer Display Pixel Level Of Details
  • One Click To Browse Photos In Desktop Browser
  • Others Features Like Fake Mode, Google Drive Backup
App NameHide Something
Size9.4 MB
Rating4.4 Star
Download10 Million+

6. Dialer vault

जैसा कि आपको नाम से ही थोड़ा interesting सा लगने लगा होगा कि ये app कैसा होगा और थोड़ा सा अंदाजा भी हो गया होगा इसमे आप अपने photos और Video को dialer call में छुपा सकते है जिससे लोगो को थोड़ा भी शक नही होगा कि कोई dialer call में कुछ छिपा सकता है

अगर किसी को गलती से भी पता चल गया इस secret के बारे में तो Fake pin फीचर्स का यूज कर सकते है simple से इस option में जाकर fake pin बनाये अगर वो इस पिन को डालता है तो आपके real वाला gallery खुलेगा और hide किया हुआ folder safe रहेगा।

Dialer Call में Photo छुपाने के साथ-साथ आप Dialer Call का इस्तेमाल किसी को कॉल लगाने के लिए भी कर सकते है और कोई भी व्यक्ति आपके Dialer कॉल में कोई गड़बड़ी या लॉक तोड़ने का प्रयास करता है तो उसका एक Snapshot आटोमेटिक खिंच लिया जाएगा जिससे आप जान सकेंगे कि कौन आपके लॉक को तोड़ने की कोशिश कर रहा है।

Dialer Vault App Features– 

  • Secure Lock System
  • Dialer Lock
  • Aftercall Features
  • Hide All Files
  • Break-In Alerts
  • Fake Pin 
  • Facedown Lock
App NameDialer Vault
Size11 MB
Rating4.3 Star
Download1 Million+

7. Compass Vault – Gallery Lock

अगर आप चाहते आपके मोबाइल में कोई photo video hide करने वाला Apps हो और किसी को भनक भी न लगे तो Compass Vault को जरूर install करे इसमे आप काफी आसानी से लोगो को बिना पता लगे अपने फोटो को छुपा सकते है

इस app को आप Open करेंगे तो पूरा Compass की तरह काम करेगा जब तक आप Compass के बीच मे press करके नही रखेंगे तब तक फ़ोटो छुपाने के ऑप्शन नही देगा आप pin code लगाकर अपना पासवर्ड बना सकते है।

आप Compass के पीछे Photo Video और सभी Data को छुपा सकते है और Advance Protection पिन कोड का लगा सकते है और साथ मे Hide किये Photo को समय-समय पर Preview भी कर सकते है।

Compass Vault का इस्तेमाल एक Actual Compass की तरह भी कर सकते है जो बिल्कुल सही Direction बताता है और इसका इस्तेमाल आप पूरी तरह से Offline कर सकते है Compass भी Offline काम करता है।

Compass Vault – Gallery Lock App Features

  • Hide/Lock Photos, videos, Audio Files
  • Smart & Secure Vault
  • Secret Passcode
  • Easily Unlock/Unhide Files
  • Intruder Selfie
App NameCompass Vault – Gallery Lock
Size2.5 MB
Rating4.5 Star
Download50 K+

8. Clock – The vault

photo-chupane-wala-apps

Clock the vault एक बहोत ही शानदार App है इसमे आपको कई सारे Features देखने को मिल जाएगी और कई सारे Icons – virus, weather, calculator, music ,Calc इतने सारे Icons के ऑप्शन है जिसे समय समय पर बदल सकते है

इस App को आप open करेंगे तो घड़ी में समय को सेट करना है जो समय सेट करेंगे वही आपका स्टार्टिंग password होगा उसके बाद आप photo video select करके अपना main पासवर्ड लगा सकते है।

मतलब की इसमे आपको Double Security लेयर मिलता है और आपको एक Private Gallery भी मिलेगा जिसमे आप सभी पर्सनल Photo और Video को डाल सकते है और आपका सभी Data इस Private Gallery में Secure रहेगा।

इसमे आपको कई सारे Multiple Lock Themes भी देखने को मिलता है एवं Slideshow और Transition Effects जैसे आदि Unique ऑप्शन मिल जाता है जो शायद ही किसी दूसरे एप्प में देखने को मिलता है।

Clock The vault App Features– 

  • Strong App Lock Protector
  • Album Cover
  • Launcher Icon Change
  • Break-in Alert
  • Decoy Vault
  • Private Browser
  • Video Player
App NameClock – The vault
Size8.1 MB
Rating4.3 Star
Download10 Million+

9. Calculator photo Vault & video

calculator-photo-vault

दोस्तो ये Photo hide करने वाला app बहोत ही कमाल है इसमे आप फोटो वीडियो को काफी आसानी से छुपा सकते है और साथ ही में Calculator का भी सारे काम कर सकते है और private browser का भि option दिया गया है

इस App को ओपन करने के बाद calculator में अपना  पासवर्ड भरना है और = इक्वलतु को press करना है आपका पासवर्ड सेट हो गया है और जब आपको Calculator में अपना photo देखना हो तो पासवर्ड को लगाए और देखने नही तो कैलकुलेटर के सारे काम करे।

आप इस एप्प द्वारा Photo भी डाउनलोड कर सकते है और साथ मे Privacy के साथ Web Browsing कर सकते है साथ मे आप Privacy Note भी इसमे लिख सकते है जैसे- आप अपने Password वगेरह इसमे Save कर सकते है।

इसमे In-Built Video Player भी मिल जाता है जो वीडियो डाउनलोड करने के बाद आपको काम मे आएगा और यह Cloud सर्विस भी उपलब्ध करवाता है बिल्कुल Free Of Coast जिसके लिए आपको थोड़ा भी खर्च करने की जरूरत नही है।

Calculator photo Vault & video App Features– 

  • Disguised As A Well Designed Calculator
  • Lock Photos & Videos Behind The Calculator
  • Smart App Lock To Protect Your Privacy
  • Hide Apps So No One Can Find Them
  • Privacy Keeper On Web Browsing
  • Safeguard Your Memories
App NameCalculator photo Vault & video
Size37 MB
Rating4.3 Star
Download50 Million+

10.   Vaulty – Hide Pictures & Video

दोस्तो शायद आपको पता न हो तो मैं बता दु की Vaulty एक बहोत ही पुराना photo video छुपाने वाला apps है जो 16 जुलाई 2010 को प्लेस्टोर पर रिलीज किया गया था और आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है कि ये कितना पॉपुलर App है

इसमे आप अपने फोटो वीडियो या फिर किसी Folder को बिल्कुल Safely छुपा सकते है वो भी बिना किसी टेंशन के इसमे मुझे सबसे अच्छी बात ये लगी अगर आपका phone चोरी हो गया या फिर कहि गुम हो गया तो घबराने की कोई जरूरत नही 

आप Online backup features की सहायता से अपने Voulty app में छुपाये गए सभी फ़ोटो और वीडियो का बैकअप किसी अन्य फ़ोन से भी ले सकते है और साथ मे एक बढ़िया gallery का भी कम करेगा।

आपको मै बताना चाहूँगा की हाल ही में Vaulty को Play Store का सबसे बढ़िया एप्प माना गया है फोटो छुपाने के मामले में जिसपर Million Of Peope Trust करते है और मैं भी Valuty पर Trust करता हूँ और बढ़िया एप्प मानता हूं।

Vaulty Hide Pictures & Video App Features

  • Biometric Fingerprint Or Face Login
  • Automatic Backup
  • Take Photos Or Videos Straight Into Your Vault
  • Create Alternate Vaults With Different Password
  • Organise Your Files Into Albums
App NameVaulty – Hide pictures & video
Size17 MB
Rating4.4 Star
Download10 Million+

11. Sgallery – Hide Photos & Videos

sgallery

दोस्तो Sgallery से Photo और वीडियो को हाईड करने और उसे Encrypt करने के लिए बेहतरीन एप्प है और यह अपनी App आइकॉन को भी छुपा सकता है जिससे हमारा Data बिल्कुल Safe और सुरक्षित रहेगा।

आप इससे सभी File को Secure Space में Import कर सकते है जिसका होने का अस्तित्व किसी को भी पता नही चलेगा और इस एप्प का Design भी बहुत सुंदर है और इसका Media Browsing Experience बोहोत ही Smooth & Amazing है।

Sgallery की सबसे बेहतरीन फीचर AES Encryption Algorithm का है जिससे हमारा सभी Data Encrypt हो जाता है और उसे दुसरो के साथ Share नही किया जा सकता है जिससे हमारा Data बिल्कुल सुरक्षित रहता है।

Sgallery Hide Photos & Videos App Features- 

  • Keep Your Photos, Videos, Files In Safe Space
  • Protect Personal Data
  • Lock Your Photos Behind Calculator
  • Private Browser Grab Pictures, Videos So Easy
  • Secure Private Notepad
  • Find The Intruder So Easy
App NameSgallery – Hide Photos & Videos
Size12 MB
Rating4.6 Star
Download1 Million+

12. Private Photo Vault – Keepsafe

private-photo-vault-keepsafe

Keepsafe द्वारा बनाया गया यह फ़ोटो छुपाने वाला एप्प्स भी बढ़िया और पॉपुलर है इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसीबात से लगा सकते है कि अभी इसको 50 Million लोगो द्वारा World Wide इस्तेमाल किया जा रहा है।

इसमे Photo की सुरक्षा के लिए Pin लॉक और Fingerprint लॉक का ऑप्शन दिया गया है और Data की Importance को समझते हुए Private Cloud Backup भी दिया गया है जिससे हमें भविष्य में कोई भी प्रॉब्लम नही होने वाला है।

ऐसे तो इसका UI बोहोत Unique और बढ़िया है फिर भी इसमे आपको Different Type की Theme भी देखने को मिलता है जो इस एप्प को और भी अनोखा और उपयोग करने लायक बना देता है और मैं आपको जरूर इस एप्प को इस्तेमाल करने की सलाह दूँगा।

Private Photo Vault Keepsafe App Features– 

  • Everything Behind A Lock
  • Sync Photos Or Videos Across Devices
  • Backup Photos & Videos For Easy Recovery 
  • Face-Down Auto Lock
  • Safe Send Photo Sharing
  • Keepsafe Also Doesn’t Show Up In Your Recently Used Apps List
App NamePrivate Photo Vault – Keepsafe
Size30 MB
Rating4.3 Star
Download50 Million+

FAQ प्रश्न– 

Q1. फोटो छुपाने के लिए कौन सा ऐप अच्छा है ?

→ Photo छुपाने के लिए HideU: Calculator लॉक बढ़िया App है।

Q2. अपनी गैलरी में तस्वीरें कैसे छुपाये ?

→ Gallery में Photo छुपाने के लिए आप Gallery Vault App का इस्तेमाल कर सकते है।

Q3. कैलकुलेटर में छुपाने वाला ऐप कैसे अनइंस्टॉल करे ?

→ Calculator में फ़ोटो छुपाने के लिए आप Calculator Photo Vault को Install कर सकते है।

अन्य पढ़े-

BSNL का नंबर कैसे निकाले ?

IDEA का नंबर कैसे पता करें ?

CONCLUSION____

मैंने आज आपको Photo video Hide करने वाला apps की जानकारी दी जिसमे मैंने सभी Types के app के बारे में बताया और ये सभी Apps Google प्लेस्टोर के सबसे अच्छे Apps थे अगर ये आर्टिकल आपको उपयोगी लगी Comment जरूर करे।

पिछला लेखAIRTEL की Call Details कैसे निकाले? (2024 में कॉल History निकाले)
अगला लेखBSNL की Call Details कैसे निकाले ? (2024 में Call History निकाले)
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें