10+ BEST लॉक लगाने वाला Apps Download करे।

0

आज मै आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Lock Lagane Wala Apps की जानकारी देने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल, गेम, एप्प, और गैलरी आदि में लॉक लगा सकते है और उन्हें सुरक्षित कर सकते है।

दोस्तो आज के समय मे मोबाइल में लॉक लगाना तो Normal सी बात हो गयी है आपको हर किसी के मोबाइल में लॉक लगा हुआ देखने को मिल जाएगा और मैने भी अपने फोन में लॉक लगाया हुआ है।

और लॉक लगाने से हमे प्राइवेसी भी मिलती है हम बिना किसी टेंशन के मोबाइल को चार्ज में लगा सकते है और मोबाइल को घर पर छोड़ कर कही घूमने जा सकते है बिना टेंशन के क्योकि हमारे फोन में लॉक लगा होता है जिससे कोई भी हमारे फोन को नही चला सकता है।

ऐसे ही अगर हमने अपने App में लॉक लगाया हुआ है तो हम किसी को भी अपना फोन दे सकते है जिससे वे हमारे कोई इम्पोर्टेन्ट एप्प को नही चला सकता है जैसे- हम एक Content Creator है तो हमे भी अपने जरूरी एप्पलीकेशन में लॉक लगाने की आवश्यकता होती है जिससे कोई हमारा इंपोर्टेन्ट Data को नही जान सके।

Lock Lagane Wala Apps Download (लॉक लगाने वाला एप्प्स डाउनलोड)

lock lagane wala app download

तो इसीलिए मैने यह लेख लिखा है जिसकी मदद से आपको एक अच्छा और Genuine Lock Lagane Wala Apps की जानकारी मिल सके जिससे आप भी अपने फोन में और App में लॉक लगा सके और अपनी Privacy और Data को सुरक्षित कर सके।

अन्य पढ़े- 

1. AppLock – Lock Apps & Password

lock-lagane-wala-apps

यह हमारे लिस्ट का सबसे पहला एप्पलीकेशन है जो सबसे ज्यादा लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जाता है आपको मै बताना चाहूँगा की यह 100 मिलियन यानी 10 करोड़ लोगों द्वारा लॉक लगाने में उपयोग किया जाता है।

आप इसकी मदद से अपने Personal Apps को Protect कर सकते है उसमे लॉक लगाकर अपनी Privacy को बरकरार रख सकते है इसमे आपको बहुत सारे Themes का भी ऑप्शन मिल जाता है।

और यह Themes कोई ऐसा वैसा नही है बल्कि Pattern & Pin Themes है मतलब की आपका जो Pin Theme होगा उसमे आपको नंबर के साथ-साथ कुछ Emoji और अलग-अलग तरह की Creativity होगी जो देखने मे बहुत ज्यादा रोमांचक लगेगा।

साथ में Pattern के ऊपर दिल बना होगा और पानी की बूंद वाला Pattern Theme भी है एवं Live Themes Lock भी मिलेगा जो किसी Wallpaper से कम नही लगेगा देखने मे।

AppLock – Lock Apps & Password Features– 

  • A Key Lock, Simple, Quick
  • Pattern Lock: Simple And Fresh Interface, Unlock Faster
  • Privacy Lock, To Prevent Others From Seeing Your Album
  • PIN lock: Random Keyboard Much Safer For You To Lock Apps
  • Lock Any Apps Using Pattern(e.g Twitter, Gallery, Camera)
  • Lock Screen Timeout
  • Lock 3G, 4G Data, Wi-Fi, Bluetooth And More

AppLock & Password से लॉक कैसे लगाए– 

STEP1– सबसे पहले App Lock & Password एप्पलीकेशन को Download करे और इसे Open करे।

app-lock-&-password-app-ko-open-kare

STEP2– App Open करने के बाद Pattern Set करने के लिए कहा जायेगा तो कोई Pattern Set करे।

pattern-set-kare

STEP3– Pattern डालने के बाद फिर से वही Pattern को दुबारा डाले।

pattern-re-enter-kare

STEP4– Pattern डालने के बाद 4 अंक का कोई सा भी नंबर डाले और Done पर Click करे।

4-digit-ka-number-enter-kare

STEP5– अब आप अपने Mobile के जिस App में Lock लगाना चाहते है उसे Select करे और One-Tap Lock बटन पर Click करे।

app-select-kare

STEP6– अब यह Permission माँगेगा तो उसे Allow करदे।

permission-allow-kare

STEP7Permission Allow करने के बाद App में Lock लग जायेगा जिस एप्प में लॉक लगाना चाहते थे और उस लॉक को खोलने के लिए जो Pattern आपने शुरुआत में Set किया था उसे डालकर App Lock खोल सकते है।

App NameAppLock – Lock Apps & Password
Size14 Mb
Rating4.5 Star
Download100 Million+

2. Applock Pro

app-lock-pro

Applock Pro एप्पलीकेशन के द्वारा आप अपना Lock Screen और Apps दोनो को Secure कर सकते है जिसमे आपको Custom Themes का Option मिलता है और अलग-अलग तरह का फ़ीचर्स मिलता है।

इसमे आपको एक से अधिक Lock System देखने को मिलता है जिससे Security और भी ज्यादा मजबूत हो जाता है इसमे हमे Pattern Lock, Pin Lock और Knock Code जैसी लॉकिंग ऑप्शन देखने को मिल जाता है।

साथ मे Finger Sensor को भी Support करता है यदि आपके मोबाइल में Fingerprint का ऑप्शन है तो यह एप्प Finger Lock लगाने की भी ऑप्शन देता है जो एक बेहतरीन बात है।

इससे हम अपने फोन के किसी भी एप्प्लिकेशन को लॉक कर सकते है जैसे- Whatsapp, Instagram, Message, Messenger और यह भी सभी तरह के लॉक सिस्टम को सपोर्ट करता है जिसके बारे में मैने ऊपर बताया है।

Applock Pro Features– 

  • Spy Camera
  • Fake Error Message
  • Hide Notifications
  • AppLock Timer
  • Re-Lock Time
  • Use Different Lock System
  • Use With Fingerprints
  • Intruder Selfie
  • Fake App Crash Screen
App NameApplock Pro
Size20 Mb
Rating4.5 Star
Download50 Million+

3. DoMobile AppLock

do-mobile-app-lock

यह भी एक बहुत बढ़िया Mobile Me Lock Lagane Wala Apps है आप इसमे चाहे तो अपनी Gallery की Photo में भी Lock लगा सकते है जिससे कोई भी आपका फ़ोटो बिना आपकी Permission के नही देख सकेगा।

साथ मे Cloud Syncing का भी ऑप्शन दिया गया है जिससे हमारा सभी Data और लॉक Pin Cloud Storage में Save रहेगा जिससे हम कभी भी इस एप्प को Uninstall करेंगे तो इसका Data कभी भी पुनः प्राप्त कर सकते है।

इसमे हमे बहुत सारे Lock Themes भी मिलता है बिल्कुल Free में और कई सारे Locking ऑप्शन दिया गया है और सबसे मजे की बात तो यह है कि इसके अंदर एक Private Browser भी मिल जाता है।

जिसमे हमेशा लॉक लगा हुआ रहता है जिसका इस्तेमाल कोई भी नही कर सकता है केवल आपके सिवा क्योकि इसका Password भी आपको ही पता होगा।

DoMobile AppLock Features

  • Lock Apps And Video Games With Password, Pattern, Or Fingerprint Lock
  • Well-designed Themes
  • Disguise AppLock Icon As Calculator Or Compass
  • Incognito Browser: No Browser History Records
  • Intruder Selfie:Take Photos Of Invaders
  • Customised Background, Select A Favourite Picture
  • Customised Profiles: Set Different Locked App Groups
  • Location Lock: auto-lock/unlockA ccording To Location
App NameDoMobile AppLock
Size18 Mb
Rating4.1 Star
Download10 Million+

4. InShot App Lock

mobile-me-lock-lagane-wala-app

यह एक कमाल का एप्प है जिसकी मदद से हम सभी एप्प को लॉक कर सकते है हम चाहे तो इससे अपने Game में भी लॉक लगा सकते है जो एक Best ऑप्शन दिया गया है जो गेम Lover के लिए एक कमाल की चीज़ है।

और सबसे मजे की बात तो यह है कि इससे लॉक लगाना बहुत ज्यादा आसान है One Tap में किसी भी App और Game में लॉक लगा सकते है और Different Type के Password का ऑप्शन दिया गया है Pin & Fingerprint के साथ-साथ Face Unlock का भी ऑप्शन देखने को मिल जाता है।

यह तो पक्का है कि जब आप इस एप्प से लॉक लगाएंगे तो आपके Social Media और Messages को कोई पढ़ सकता है इस चिंता से आप 100% मुक्त हो जाएंगे और आपकी निजी Data को देखने वाले लोगो की भी चिंता नही करेंगे।

InShot App Lock Features– 

  • Lock New Apps
  • Lock Apps In Real Time
  • Customise The Relock Time
  • Advanced Protection
  • Reset Password
  • Easy To Operate
  • PIN Lock With Random Keyboard
  • Private Browse
App NameInShot App Lock
Size6.2 Mb
Rating4.6 Star
Download10 Million+

5. Pattern lock screen

pattern-lock-screen

Pattern Lock Screen भी एक बढ़िया App में Lock Lagane Wala Apps है जिसका उपयोग करके आप अपने सम्पूर्ण मोबाइल फोन में लॉक लगा सकते और लॉक Screen में बहुत सारे अलग-अलग Photo Pattern दिया गया है।

इसमे आपको 2 प्रकार के लॉक Screen देखने को मिलता है Photo Pattern Lock Screen एवं साधारण लॉक Screen मिलता है और Image को Change करने के लिए एक बटन भी दिया गया है।

इसमे जो मुझे सबसे बेहतरीन बात यह लगा की आप Samsung Galaxy S8 मोबाइल की जो Style है बिल्कुल वैसा ही लॉक Screen का ऑप्शन इसमे दिया गया है और OS 11 Android System पर Based है।

यह Slide To Unlock ऑप्शन भी Support करता है और आप अपने Gallery से किसी भी पसंदीदा Photo, Images के साथ लॉक लगा सेक्टर है।

Pattern lock screen App Features– 

  • Style To Slide To Unlock
  • work Well On Phone, Tablet Device
  • Optimized Battery Usage And Battery Saver
  • Custom Background From Gallery
  • Personalize Your Lock Screen
  • Create Widget Home Screen For Easy Settings
App NamePattern lock screen
Size8.2 Mb
Rating4.0 Star
Download10 Million+

6. AppLock – Fingerprint

applock-fingerprint

आपको इस एप्प के नाम से ही पता चल गया होगा कि यह कितना अनोखा एप्प होने वाला है जिसकी मदद से हम App में Finger Print लॉक को लगा सकते है हालाँकि फ़ोन में Fingerprint Sensor उपलब्ध होना चाहिए तभी हम Fingerprint लॉक का सुविधा उठा सकते है।

ऐसा नही है कि यह केवल Fingerprint लॉक ही लगाने की अनुमति देता है बल्कि जिस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध नही है उसमें उसके लिए Pin Password का ऑप्शन देखने को मिल जाता है जो Privacy को प्रोटेक्ट करने के लिए काफी है।

इस एप्प का उपयोग करने का जो सबसे महत्वपूर्ण कारण है वो इसमे Catch Intruders का फ़ीचर्स दिया गया है जिससे कोई भी व्यक्ति आपके लॉक को बार-बार खोलने की कोशिश करता है तो यह उसका एक Photo खिंच लेता है जिससे आपको पता चल जाएगा आपका App कौन खोलने की कोशिश कर रहा था।

इसमे हमे Fake Lock का बेहतरीन फ़ीचर्स मिलता है जिससे कोई भी व्यक्ति हमारे लॉक लगाए हुए एप्प को Open करना चाहेगा तो उसको एक Fake Error Window दिखाई देगा जिससे वह व्यक्ति अनुमान नही लगा सकता है कि एप्प में लॉक लगा हुआ है।

AppLock – Fingerprint Features– 

  • Catch Intruders
  • Fingerprint, Face Recognition
  • Fake Lock
  • Notification Lock
  • Multiple Password
  • Scalable Pattern
  • Easy To Lock/unlock Using Widget And Notification Bar
  • AppLock Supports The Ability To Reset A Lost Password
App NameAppLock – Fingerprint
Size8.4 Mb
Rating4.1 Star
Download50 Million+

7. Photo Lock App 

photo-lock-app

यह एक बेहतरीन Photo में Lock लगाने वाला Apps है जिसको अभी तक 5 करोड़ यूज़र्स द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है फोटो में लॉक लगाने के लिए और लोग इस एप्प को इस्तेमाल करके बहुत ज्यादा खुश भी है।

शायद यही कारण है कि तीन लाख से अधिक यूज़र्स ने पॉजिटिव Review लिखा हुआ है जिन्होंने 4.0 का Star Rating दिया हुआ और इनका जो नया अपडेट आया है उसमें तो और भी अधिक फ़ीचर्स को जोड़ दिया गया है।

इससे हम Photo और Video दोनो में लॉक लगा सकते है वह भी Pattern और Password दोनो का Use करके जिससे हम Pattern भूल जाये है तो Password से Photo Unlock कर सकते है और Password याद नही रहता तो Pattern का Use कर सकते है।

आपको इससे जितने भी Photo में लॉक लगाते है तो उसका एक अलग Album Create हो जाता है जिससे समझना आसान हो जाता है कि आपने किन फ़ोटो में लॉक लगाया हुआ था।

Photo Lock App Features

  • Lock Your Privacy
  • Organize Gallery
  • Image Viewer
  • Safe Browser
  • Hide App Icon
  • Intruder Selfie
  • Lock Your Apps
App NamePhoto Lock App
Size11 Mb
Rating4.0 Star
Download50 Million+

8. Norton App Lock

norton-app-lock

यदि आप किसी ऐसे एप्प लॉक की खोज कर रहे है जो पूरा लाइट वेट हो और छुपाने में भी आसान हो तो आपको Norton App Lock का इस्तेमाल करना चाहिए जो केवल 3.8 Mb का है जो एक Calculator के साइज से भी कम है।

इससे आप App में लॉक लगा सकते है यह तो आपको पहले से ही पता होगा लेकिन आप यह नही जानते होंगे कि इस एप्प का जो आइकॉन है वो लॉक की तरह देखने को नही मिलता है जिससे कोई भी यह अंदाजा नही लगा सकता है कि यह एक Locker है।

साथ मे आप इसका समय-समय पर आइकॉन को Change कर सकते है इसमे भी हमे वो सभी लॉक लगाने की Facility मिल जाता है जो ऊपर बताये गए एप्प्स में है और इसमे 4-Digit Pin Pass कोड भी लगा सकते है।

Norton App Lock Features– 

  • Add Passcode Security To Apps That Don’t Have It
  • Protect Your Photos From The Prying Eyes Of Intruders
  • Add A Layer Of Security In Case Your Device Is Lost Or Stolen
  • Protect Sensitive Information
  • Lock Social Apps
  • Parental Controls
App NameNorton App Lock
Size3.8 Mb
Rating4.1 Star
Download5 Million+

9. Game Lock 

game-lock

दोस्तो यह पूरे Play Store पर इकलौता ऐसा एप्पलीकेशन है जो Specially Games को लॉक करने के लिए बनाया गया है जिसमे हमे जो भी फ़ीचर्स और सुविधा मिलता है वो खास तौर पर गेम को लॉक लगाने में मददगार साबित होता है।

आपको मै साफ-साफ कहना चाहूंगा की इससे आप केवल Game में लॉक लगा सकते है आप इससे कोई भी एप्प में लॉक नही लगा सकते है और यह गेम Lover के लिए एक तोहफा से कम नही है।

क्योकि मेरे बहुत सारे भाईलोग ऐसे भी है जिनको गेम में लॉक लगाना जरूरी होता है कई सारे अलग-अलग कारण हो सकते है क्योंकि जब मै भी गेम खेलता हु तो मुझे भी इस एप्प की आवश्यकता पड़ती है अपने गेम में लॉक लगाने के लिए।

शायद मैंने इस एप्प से एक बार अपने गेम में लॉक भी लगाया था वाकई में यह कमाल है एप्प है इससे Play Store के सभी गेम में लॉक लगाया जा सकता है।

Game Lock App Features– 

  • Easy To Use And Simple Decent Game Lock  Application
  • Game Lock With Passwor Is A New Way Of Locking
  • It’s Easier For You To Protect Your Private Data With The Game Lock 
  • Screen Lock Your Games
  • Pin & Pattern Game Lock Privacy
App NameGame Lock
Size12 Mb
Rating4.2 Star
Download1 Million+

10.Gold Lock Screen

gold-lock-screen

आपने बहुत सारे लोगो के फोन में Gold Lock Screen देखा होगा जिसमें उनका जो Home Screen होता है वो चैन से लॉक होता है और वो चैन को खीचते है तो लॉक खुल जाता है तो वे लोग इसी एप्प का उपयोग करते है।

यह एप्प लॉक लगाने के साथ-साथ बहुत सुंदर और आकर्षक Gold की Home Screen देती है जो देखने बहुत ज्यादा बेहतरीन लगता है और मैने भी इस एप्प को डाउनलोड किया था यह वाकई में Gold का पूरा लॉक Screen हमे देता है।

इसमे हमे बहुत सारे Themes का भी ऑप्शन मिलता है जो गोल्ड का होता है और इसको Apply करना भी बहुत आसान है आपको केवल Lock Screen बटन को Activate करने की आवश्यकता है और यह Gold Lock Screen चालू हो जाएगा।

Gold Lock Screen App Features

  • Change The Zipper Style, Color, And Design With Just A Simple Click
  • Password Option That You Can Use Before Unzipping The Lock Screen
  • Customize The Zipper Tab To Match Your Background
App NameGold Lock Screen
Size11 Mb
Rating3.6 Star
Download10 Million+

11. Voice Screen Lock

voice-screen-lock

दोस्तो यह हमारे लिस्ट का सबसे आखरी एप्पलीकेशन है और सबसे Unique भी है क्योंकि इससे हम Voice की मदद से लॉक को लगा सकते है और Voice से ही लॉक को खोल सकते है जो ऊपर बताये गए किसी भी एप्पलीकेशन में नही है।

आप इससे अपने Home Screen पर भी लॉक लगा सकते है जो केवल आपके Voice Command से Unlock होने वाला है आप केवल बोलकर ही अपने मोबाइल को आपके आवाज़ द्वारा लगाए गए Password को खोल सकते है।

ऐसा नही है कि कोई भी बोलकर लॉक खोल सकता है बल्कि यह आवाज़ भी पहचानता है जब तक वही आवाज़ इसको नही मिलेगा जिससे लॉक लगाया गया था तब तक यह किसी भी आवाज़ से खुलने वाले नही है।

App NameVoice Screen Lock
Size7.4 Mb
Rating3.8 Star
Download10 Million+

FAQ प्रश्न-

Q1. सबसे अच्छा ऐप लॉक कौन सा है ?

→ AppLock Pro सबसे अच्छा एप्प है लॉक लगाने के लिए।

Q2. भारत में सबसे अच्छा एपलॉक कौन सा है ?

→ भारत मे सबसे अच्छा एप्प लॉक Nortan App lock है।

Q3. गैलरी में लॉक कैसे लगाया जाता है ?

→ Gallery में लॉक लगाने के लिए आप Gallery Lock App का इस्तेमाल कर सकते है।

Q4. क्या एप्प लॉक फिंगरप्रिंट सुरक्षित है ?

→ App Lock Finger अच्छा एप्प है और यह पूरी तरह से सुरक्षित है।

अन्य पढ़े-

CONCLUSION____

आज आपने हमारे ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से  Lock Lagane Wala Apps की जानकारी ली मै उम्मीद करता हूँ की आपको एक बढ़िया लॉक लगाने वाला ऐप मिल गया होगा और आपने अपने मोबाइल में और Apps में लॉक लगा लिया होगा।

यदि आपको हमारा आर्टिकल Usefull लगा होगा तो हमे Comment करके जरूर बताएं और कोई प्रश्न या सुझाव हो तो हमे Comment करके जरूर बतांए हम आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे।

पिछला लेख10+ BEST किसी भी Question का Answer देने वाला Apps Download करे।
अगला लेख7+ BEST Happy Birthday Video बनाने वाला App Download करे।
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें