क्या आप भी तलाश में है सबसे अच्छा Train dekhne wala apps या फिर Train check karne wala apps के बारे में तो आप बिलकुल सही प्लेटफार्म पर आए है मैं आज आपको बताने वाला हूँ Train का पता करने वाला apps के बारे में
भारत मे परिवहन का सबसे बड़ा साधन है ट्रैन और लोग एक जगह से दूसरे जगह शफर करने के लिए सबसे ज्यादा Train का ही उपयोग करते है। ऐसे में हमारे लिए यह जानना काफी जरूरी हो जाता है कि हमारी ट्रेन लेट तो नही है, CANCEL तो नही हो गयी, ट्रैन रिसेदूवल तो नही है, कौन सी प्लेटफार्म पर आ रही है
ये सभी जानकारी आप मोबाइल एप्पलीकेशन की सहायता से ले सकते है यदि आप भी Regular रेलवे का सफर करते है तो आपके लिए यह पोस्ट 100% उपयोगी साबित होगा
इन ट्रैन Apps से क्या-क्या पता कर सकते है?
- Train की Live Location
- कौन से स्टेशन पर कब पहुचेगी
- Train समय से कितना लेट है
- Train Confirm हुई या नही
- Train की Seat Available है या नही
- Train कौन सी प्लेटफार्म पर आ रही है
- PNR Status
- Train Ticket Booking
आप इन Apps से ये सभी जानकारी ले सकते है और आपको मैं बता दु की ये सभी जानकारी सौ प्रतिशत सही है ऐसे तो आप इन Apps के माध्यम से और भी कार्य कर सकते है पर ये जानकारी मोस्ट इम्पोर्टेन्ट है।
Train dekhne wala Apps Download (ट्रेन देखने वाला एप्प्स डाउनलोड)

तो चलिए दोस्तो समय को न गवाते हुए जानते है टॉप 5 ट्रेन देखने वाला ऐप्स के बारे में और इन सभी एप्प्स को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड लिंक भी दिया जाएगा
अन्य पढ़े-
- Mobile जितने वाला Apps
- Mobile बेचने और खरीदने वाला Apps
- Photo और Video Hide करने वाला Apps
- Team बनाने वाला Apps
- Video को Slow Motion करने वाला Apps
1. Where Is My Train

Where Is My Train का हिंदी मतलब ही होता है। मेरी ट्रेन कहाँ है। जिस तरह इस एप्प का नाम है उसी प्रकार इसका काम भी है इसमे आप अपने Train की लाइव स्तिथि को देख सकते है कि अभी मेरी ट्रैन कहाँ है और आगे कौन सा स्टेशन आने वाला है और मेरी ट्रेन समय से कितना लेट है या समय पर चल रही है
इसमे आप अपने Ticket का PNR Status भी देख सकते है। कि मेरी टिकट कन्फर्म हुई या नही और इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे आप Offline भो इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए ये आवश्यक है कि आप Train में शफर कर रहे हो
Where Is My Train App Features–
- Train Location Without Internet
- 8 Languages
- Find Trains Without Internet
- Coach & Seat Arrangement
- Location Alarm Without Gps
- Arrivals & Departure
- Spotting Train Accurately
- Offline Train Schedules
- Coach Layout and Platform numbers
Where Is My Train से Train की Live लोकेशन कैसे पता करें ?
Step1 – सबसे पहले आप इस एप्प को प्लेस्टोर या फिर नीचे दिए गए लिंक से Download करें
Step2 – इसे Open करेंगे तो भाषा चुनने का ऑप्शन मिलेगा आप जिसे चाहे उसे सेलेक्ट करले मैं हिंदी को सेलेक्ट करूँगा

Step3 – अब आपको जिस भी ट्रेन का लाइव लोकेशन देखना है उसे ढूंढे आप Train Number, train नाम, स्टेशन से ट्रेन को चुन सकते है मैं डायरेक्ट स्टेशन से ट्रेन का लाइव लोकेशन देखने वाला हूँ
Step4 – पहले ऑप्शन में अपना स्टेशन का नाम भरे मैं ग्वालियर स्टेशन सेलेक्ट करूँगा
Step5 – दूसरे ऑप्शन में जहाँ जाना चाहते है उसे चुने जैसे मैं नई दिल्ली को चुनूँगा

Step6 – जैसे ही आप नीचे Find train (ट्रेन ढूंढे) पर क्लिक करेंगे तो ग्वालियर से नई दिल्ली के लिए जितने भी ट्रेन Available है वो आपके स्क्रीन पर दिख जाएंगे

Step7 – मैं आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस ट्रेन का लाइव लोकेशन देखने वाला हूँ इसके लिए हम इस पर क्लिक करेंगे

Step8 – अब आप देख सकते है कि हमारी ट्रेन अभी कहाँ पर है और आने वाली स्टेशन कौन सी है और आप ये भी देख सकते है ट्रेन समय से कितना लेट है लाल कलर में जो समय दिख रहा है वो बता रहा है ट्रैन समय से कितना delay चल रहा है।
App Name | Where Is My Train |
Size | 34 MB |
Rating | 4.4 Star |
Download | 100 Million+ |
2. IRCTC Rail Connect App

IRCTC पूरे विश्व का चौथा सबसे बड़ा ऑनलाइन टिकट बुक करने का प्लेटफार्म है और इसका गठन 22 नवंबर 1999 को किया गया था इस प्लेटफार्म पर रोजाना 10 लाख से 15 लाख लोग टिकट को बुकिंग करते है
यह एप्प Official IRCTC द्वारा लांच किया गया है यदि आप इससे अपने टिकट को बुक करते है तो अन्य किसी थर्ड पार्टी एप्प से 100 % सेफ होगा
इसके साथ ही आप रेलवे से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे- Train के आने का समय, ट्रेन कितने बजे से चलेगी, PNR Inquiry से आप देख सकते है आपकी सीट कौन सी है कन्फर्म हुई या नही और टिकट को कैंसिल भी कर सकते है।
Irctc Rail Connect App Features–
- New users register and activate from App directly
- Advanced security features of self-assigned PIN
- Enhanced Dashboard with Integrated Menu Bar
- Transaction Management directly from app Dashboard
- Train Search, Train Route and Train Seat Availability Enquiries
- Enquire without login for trains, routes and seat availability
App Name | IRCTC Rail Connect App |
Size | 14 MB |
Rating | 4.0 Star |
Download | 50 Million+ |
3. NTES ( ticket check karne wala apps)

यदि आप ट्रेन का शफर अक्सर करते है तो आपको पता होगा कि इंडियन रेलवे अपने टाइमिंग में समय-समय पर परिवर्तन करता है कभी ट्रेन की रुट को बदल देता है तो कभी मौसम के कारण ट्रैन रद्द कर दिया जाता है ऐसी स्तिथि में यदि आप एक पैसेंजर है तो आपको घर से निकलने से पहले एक Trustable Government द्वारा लांच एप्प से अपने ट्रेन की जानकारी ले लेनी चाहिए
NTES एप्प से आप अपने ट्रेन की लाइव स्पॉट लोकेशन देख सकते है इसके आपको ट्रेन का नंबर या नाम की आवश्यक्ता पड़ेगी जो आपके Ticket पर लिखा हुआ होता है यदि यह भी नही है तो आप डायरेक्ट स्टेशन द्वारा किसी भी ट्रेन का लाइव लोकेशन देख सकते है
आप कहि जाने का सोच रहे है और आपको नही पता कि कौन कौन सी Train अभी के लिए available है तो आप Train Schedule के ऑप्शन पर पता कर सकते है।
NTES App Features–
- Spot Your Train With Diversion Information
- Live Station
- Train Schedule With Save Feature
- Trains between Stations
- Cancelled Trains
- Manage favourite trains, stations and train schedules
App Name | NTES |
Size | 8.6 MB |
Rating | 4.3 Star |
Download | 10 Million+ |
4. RailYatri IRCTC Train Status
RailYatri भी IRCTC का ही एप्प है इसमे भी आप टिकट को बुक कर सकते है पर इसकी खास बात ये है इसमे आपको समय समय पर बेस्ट आफर मिल जाता है और आप जैसे ही इसे डाउनलोड करके लॉगिन करते है तो Instant Bonus के तौर पर 50 रुपये दिए जाते है।
जब भी आप रेलयात्री से टिकट बुक करते है तो पचास रुपये छूट दे दिया जाता है। इसमे भी आपको वो सभी Features दिए जाते है ट्रैन देखने के जो मैंने ऊपर एप्प्स में बताई है। पर इसमे आप Train टिकट के साथ साथ, Bus, Flight, का भी टिकट बुक कर सकते है।
RailYatri App Features–
- Fastest Train Ticket Booking App
- Offline Train Running Status
- Check Updated Pnr Status
- Book Intercity Smart Bus
- Free Cancellation
- Order Food On Train
- Book And Save Extra Using Ry Cash
App Name | RailYatri IRCTC Train Status |
Size | 14 MB |
Rating | 4.4 Star |
Download | 10 Million+ |
5. Indian Railway Train Status
दोस्तो यह Train की location dekhne wala apps है और ये बिल्कुल where is my train की तरह ही काम करता है ये एप्प ट्रेन की लाइव स्तिथि को बिल्कुल अडजेक्ट दिखाता है क्योकिं ट्रेन में बैठे किसी पैसेंजर के मोबाइल में यह एप्प होगा उसी के लाइव लोकेशन को ट्रैक करके बताता है कि ट्रेन कहाँ पर है।
इसे लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया और अभी तक 15 लाख से ज्यादा रिव्यु भी लिखा जा चुका है और एक करोड़ लोगों द्वारा डाउनलोड भी किया जा चुका है आप चाहे तो इसे नीचे लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
Indian Railway Train Status Features–
- Live Train Position In A Track Layout
- Live Train Map Accurate In-Train Status
- Book Train Ticket Quick & Easy
- My Trips Pnr Status
- Live Station Status Real Time Arrival
App Name | Indian Railway Train Status |
Size | 5.9 MB |
Rating | 4.3 Star |
Download | 10 Million+ |
6. Live Train : Locate My Train

दोस्तो Locate My Train की मदद से आप अपने Train की Live Running Status देख सकते है और साथ मे यह भी देख सकते है कि आगे आने वाला स्टेशन कितना किलो मीटर दूर है और Next Station आने में कितना समय लग सकता है इसका भी अनुमान देख सकते है।
आप इससे Train का Time Table भी देख सकते है और यह सभी फ़ीचर्स का लाभ उठाने के लिए आपको किसी भी इंटरनेट Connection की आवश्यकता नही है क्योंकि आप बिना इंटरनेट का भी इस एप्प को Use कर सकते है सिर्फ मोबाइल की GPS को On करके।
शायद आपको विस्वास नही होगा कि भला बिना Internet का Train का लोकेशन देख सकते है लेकिन दोस्तो आप यकीन मानिए मैने खुद बिना इंटरनेट के इस एप्प को इस्तेमाल किया है और मुझे Data On करके उतना अच्छा Result नही मिला जितना अच्छा बिना Internet के यह एप्प काम किया है।
Live Train : Locate My Train App Features–
- Locate Train Without Internet
- Search Trains Without Internet
- Pnr Status Prediction
- Live Station Status
- Train Schedule Offline
- Coach & Seat Position
- Station Alarm
App Name | Live Train : Locate My Train |
Size | 15 MB |
Rating | 4.7 Star |
Download | 1 Million+ |
7. Indian Railway Timetable – Liv

यदि आप अक्सर एक जगह से दूसरे जगह ट्रैन से Travelling करते रहते है तो यह एप्पलीकेशन आपके बहुत काम मे आने वाला है क्योकि इससे आप Train का Time Table देख सकते है, जिससे आप Train का सफर करने के लिए बिल्कुल Right समय का चयन कर सकेंगे।
इससे आप भारत के सभी Train का Schedule देख सकते है मतलब की आप किसी भी राज्य से हो इससे कोई फर्क नही पड़ने वाला है क्योंकि यह All इंडिया Train का Time Table जानने में मदद करता है।
ऐसा नही है कि आप इससे सिर्फ Time Table ही देख सकते है बल्कि इसमे आपको Other कई सारे Useful Features देखने को मिलता है जिसका इस्तेमाल बिल्कुल Free में कर सकते है।
Indian Railway Timetable – Liv App Features–
- PNR Status
- Live train Running Status
- Railway Seat Availability
- Indian Railway Time table
- Train coach position
- Express Railway Ticket Booking
- Check Fares for Trains
- Find Indian Railways Trains between two stations
App Name | Indian Railway Timetable – Liv |
Size | 16 MB |
Rating | 4.0 Star |
Download | 1 Million+ |
8. Trainman

दोस्तो Trainman एक बहुत ही बेहतरीन App है इसका अंदाजा आप इसीबात से लगा सकते है कि इसे अभी तक 4.8 का Star Rating मिला हुआ है वो भी 10 Million Users Installation के साथ तो आप समझ सकते है कि यह कितना बेहतरीन एप्प है
यह एप्प खासकर Irctc Ticket Book करने के लिए बनाया गया है जिससे हम सस्ता में Train टिकट बुक कर सकते है और साथ मे Train का Running Status भी देख सकते है Offline जो इस एप्प को और भी ज्यादा खास बनाता है।
आप इससे PNR Status भी देख सकते है जिससे आपको अपने Train का Coach नंबर और Seat नंबर और Birth भी पता कर पाएंगे और कितने Member है वो सभी जानकारी PNR Status से पता कर सकते है।
Trainman App Features–
- Book Train Ticket
- Train Ticket Cancellation Is Free
- Confirm Ticket
- IRCTC Train Ticket Booking Is Safe And Secure
- Get Offline Train Running Status
- Get Coach Position Details
App Name | Trainman |
Size | 19 MB |
Rating | 4.8 Star |
Download | 10 Million+ |
9. Train Live Status Booking PNR

दोस्तो यह एक All-One-App है जिससे हम Train का Live Location और PNR Status के साथ-साथ Flight, Bus, Hotel का Booking भी इससे कर सकते है जो एक मजेदार बात है।
आपको जानकर अच्छा लगेगा कि यह IRCTC का Authorised Partner है जिससे हम सरल और आसानी से Fast Ticket Booking प्रकिर्या को कर सके और बिल्कुल ऐसा ही हमे दिखता नजर आरहा है।
Train Live Status App Features–
- Live Train Running Status
- PNR Status with Waitlist Prediction
- Train Route / Schedule
- Seat / W/L Prediction
- Rake Information / Train Composition
- Route Map of Running Train
- Arrival & Departure of Trains at Station
- Transit Station Search
- Train Location Alarm / Wake-up Alarm
App Name | Train Live Status Booking PNR |
Size | 3.4 MB |
Rating | 4.4 Star |
Download | 1 Million+ |
10. Location Of My Train

दोस्तो लाइव ट्रैन की जानकारी प्राप्त करने के लिए Location Of My Train एक Best App साबित हो सकता है क्योंकि इसका इस्तेमाल करना बहुत ज्यादा आसान है क्योंकि इसमे हमे हिंदी भाषा का भी Support देखने को मिलता है।
जिससे हम लाइव ट्रैन स्तिथि, पीएनआर जानकारी और स्टेशनों को बीच ट्रैन तथा किराया जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है और सीट की उपलब्धियां भी जान सकते है और सबसे मजे की बात तो यह है कि यह एक मुफ्त एप्प है।
Location Of My Train App Features–
- Live PNR Status
- Live Train Inquiry
- Seat availability
- Fare inquiries
- Live Train Info
- Live station status
- Canceled Trains, Diverted ,Trains and Rescheduled Trains
- Train Route & Time Table
App Name | Location Of My Train |
Size | 12 MB |
Rating | 4.0 Star |
Download | 1 Million+ |
11. Ixigo Train Status

दोस्तो बात चल रही हो Train Pata Karne Wala Apps की और उसमें Ixigo app का नाम नही आये भला ऐसा कभी हो सकता है Ixigo को हमारे लिस्ट में 11 नंबर पर रखने का मुख्य कारण यह है कि यह भी एक पॉपुलर एप्प है।
इसीलिए मैने सबसे पहले और लास्ट में उन एप्प्स को जगह दी है जो सबसे उपयोगी एप्प में से एक है इसमे आप Train Live Running Status देख सकते है Without Internet और इसके अलावा Irctc टिकट बुक कर सकते है।
इसमे मुझे जो सबसे Useful Feature लगा वो Pnr Status Prediction लगा क्योकि दोस्तो जब Ticket Waiting List में हो तो अनुमान लगाना मुश्किल होता है कि टिकट कन्फर्म होगा या नही लेकिन Ixigo से आप सटीक Prediction जान सकते है।
App Name | Ixigo Train Status |
Size | 21 MB |
Rating | 4.5 Star |
Download | 100 Million+ |
FAQ प्रश्न–
Q1. ट्रेन की लोकेशन जानने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें ?
→ Train की Location जानने के लिए आप Where Is My Train App को डाउनलोड कर सकते है।
Q2. ट्रेन चेक करने वाला कौन सा ऐप्स है ?
→ Train चेक करने के लिए आप RailYatri app का इस्तेमाल कर सकते है जिससे आप टिकट भी बुक कर सकते है।
Q3. मैं रेलवे ऐप कैसे डाउनलोड कर सकता हूं ?
→ रेलवे ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप Google Play Store का इस्तेमाल कर सकते है और हमने ऊपर में इन ऐप्स का Play Store लिंक दिया हुआ है जहाँ से आप Direct Play Store मे पहुच जाएंगे।
अन्य पढ़े-
- चेहरा बदलने वाला Apps
- मोबाइल को कंप्यूटर बनाने वाला Apps
- Hindi में Typing करने वाला Apps
- Wifi का लॉक तोड़ने वाला Apps
CONCLUSION____
तो दोस्तो मैंने आज आपको Train देखने वाला apps के बारे में जानकारी दी मैं उम्मीद करता हुँ की मेरा यह आर्टिकल आपको जरूर उपयोगी लगा होगा यदि आपका कोई सवाल हो तो हमे Comment कर अपना सुझाव दे और ऐसे ही Valuable जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहे।