क्या आपको भी नहीं पता कि आपके मोबाइल में कितनी एमबी खर्च हुई है? क्या आप भी तलाश कर रहे हैं? MB dekhne wala apps की तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ MB Check karne wala apps के बारे में
एमबी देखने के लिए लगभग सभी स्मार्टफोन कंपनियां पहले से ही इंटरनेट मीटर देते हैं जिससे हमें पता चलता है कि इंटरनेट अभी कितनी स्पीड से चल रही है। अभी तक कितना हमारा डाटा खर्च हुआ है वह सभी डिटेल देखने को मिल जाती है।
चाहे आपके पास किसी भी कंपनी का सिम क्यों ना हो पर बहुत सारे ऐसे भी कंपनी है जो पहले से इंटरनेट स्पीड मीटर नहीं देते है जिससे हमें mb देखने के लिए कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है
पर दोस्तो अब कोई टेंशन की बात नही है मैं कुछ ऐसे एप्प्स के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप देख सकते है कि आपकी कितनी mb खर्च हुई है इंटरनेट कितने स्पीड से चल रही है और wifi data usage भी देख सकते है कि wifi द्वारा कितना mb खर्च हुआ है।
Table of Contents
MB dekhne wala apps download

यदि आप Airtel, Idea, Vodafone, Jio, BSNL, VI का mb dekhne wala apps download करना चाहते है तो उन सभी के बारे में भी बताऊंगा और इनके डाउनलोड लिंक भी दिया जाएगा
अन्य पढ़े-
- Mobile बेचने और खरीदने वाला Apps
- Photo का Background चेंज करने वाला Apps
- Photo और Video Hide करने वाला Apps
- Team बनाने वाला Apps
- Wifi का लॉक तोड़ने वाला Apps
1. Internet Speed Meter Lite

एमबी देखने के लिए हमारे लिस्ट में सबसे पहला ऐप है। वह है इंटरनेट स्पीड मीटर यह बहुत ही शानदार ऐप है और इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। बस इसे एक बार डाउनलोड कर इंस्टॉल करना है और यह ऑटोमेटिक सेटअप हो जाएगा और आपके नोटिफिकेशन बार में दिखने लगेगा कि
मेरी इंटरनेट कितनी स्पीड चल रही है और? अभी तक कितना एमबी खर्च हुआ है? इसमें आप पूरे 1 महीने के डाटा को देख सकते हैं कि 1 महीने में मेरी कितनी एमबी खर्च हुई इसके फीचर्स से आप समझ ही गए होंगे कि यह कितना बढ़िया ऐप है?
यह जितना बढ़िया ऐप है उतना पॉपुलर भी है इसके पापुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि किस अभी तक 50 मिलियन यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया जा चुका।
App Name | Internet Speed Meter Lite |
Size | 1.5 MB |
Rating | 4.4 Star |
Downloads | 50 Million+ |
2. NetSpeed Indicator

यदि किसी कारणवश ऊपर बताए गए एप्प आपको पसंद न आये है तो आप इस नेट स्पीड मीटर का प्रयोग कर सकते हैं। यह भी एक बोहोत ही Trust Able Mb देखने का Apps है। ऐसे तो यह एप्प बताता है एमबी data यूसेज पर खुद इसका साइज एक mb भी नही है केवल 808 KB का है।
NetSpeed Indicator Features
- Real-time internet speed in status bar
- Track and monitor daily data and WiFi usage from notification
- Hide when not connected to any network
- Unobtrusive notification to let you focus on what’s important
- Highly customisable
- Battery and memory efficient
- No ads, No bloat
App Name | NetSpeed Indicator |
Size | 808 KB |
Rating | 4.2 Star |
Downloads | 1Million+ |
MB Check Karne wala Apps Download
दोस्तो हमने जो ऊपर दो एप्स बताई है ये तो हो गयी MB Data Usage Apps जिससे हमें पता चलता है कि हमारे स्मार्टफोन द्वारा कितना एमबी यूज़ हुआ है और कितना स्पीड के साथ पर नीचे मैं जिन ऍप्स के बारे मे बताने वाला हूँ उन एप्प्स द्वारा आप अपने सिम के Actual MB को देख सकते है।
3. Airtel Thank
यह एक Airtel का Mb देखने वाला Apps है। और आज के टाइम पे बात करे टेलीकॉम की तो इंडिया में कुछ गिने चुने नाम बचे है और इसी में Airtel सबसे बड़ा Competor है Other टेलीकॉम कंपनियों के लिए और लोगो के लिए काफी हद तक Airtel बेहतर सुविधा पहुंचाने का प्रयास करता है।
दोस्तो पहले इस App का नाम My Airtel हुआ करता था पर इसे हाल ही में Airtel Thanks कर दिया गया है इसमे आप अपने Airtel Sim का MB देख ही सकते और साथ ही में Travelling, Airtel Payment, Etc और भी कई सारे काम कर सकते है।
App Name | Airtel Thank |
Size | 30 MB |
Rating | 4.3 Star |
Downloads | 100 Million+ |
4. Vi™ App

यदि आप Idea और Vodafone का MB देखना चाहते है Apps के द्वारा तो आपको VI डाउनलोड करना होगा क्योंकि पहले इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों के जो एप्प हुआ करते थे वो अलग अलग हुआ करते थे पर जब से ईन दोनों का कोलैबोरेशन हुआ है तब से यह एक हो गए है और इनका एप्प भी एक ही है।
दोस्तो इसमे अपने सिम का mb देखने के लिए इसे डाउनलोड कर अपने मोबाइल नंबर से Sign In करना होगा आप जैसे ही इसे Open करेंगे तो बिल्कुल Front पे ही आपके mb देखने को मिल जाएगी कि अभी आपके मोबाइल में कितना mb बचा हुआ है।
App Name | Vi™ App |
Size | 40 MB |
Rating | 3.9 Star |
Downloads | 50 Million+ |
5. My Jio app

जब से Jio ने भारत मे अपना कदम रखा है पूरे टेलीकॉम इंडस्ट्री का इतिहास बदल कर रख दिया है। क्योंकि इतिहास में पहली बार किसी Company ने लगभग पूरे दो साल के लिए Data को Free किया था वो भी 4G इससे पहले Other टेलीकॉम कंपनियां 1GB Data के लिए एक सौ से ज्यादा रुपये चार्ज करती थी वह भी 3G Data
दोस्तो Myjio App से आप पता कर सकते है की आपने कितनी Mb खर्च की है और कितना mb बचा हुआ है लेकिन इसके लिए आपके पास Jio का सिम होना चाहिए तभी आप देख सकते है
इसे 5 May 2016 को प्लेस्टोर पर रिलीज किया गया था और अभी तक इसे 100 मिलियन यूज़र्स द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और 13 मिलियन रिव्यु भी लिखा जा चुका है।
App Name | My Jio |
Size | 41 MB |
Rating | 4.3 Star |
Downloads | 100 Million+ |
अन्य पढ़े-
- Mobile को Computer बनाने वाला Apps
- Train देखने वाला Apps
- Hindi में Typing करने वाला Apps
- Shayari वाला एप्प्स
- चेहरा बदलने वाला Apps
CONCLUSION____
मैंने आज आपको MB dekhne ka Apps के बारे में जानकारी दी मैं उम्मीद करता हुँ की मेरा यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा यदि आपके लिए सही में यह पोस्ट उपयोगी लगी होतो हमे Comment कर बता सकते है और कोई भी सवाल हो तो बेझिझक Comment कर पूछ सकते है। हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे ऐसे ही इंटरेस्टिंग जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहें।