5 BEST Sticker बनाने वाला Apps Download करे।

0

क्या आप भी अपने फोटो का स्टीकर बनाना चाहते है पर आपको यह बनाने नही आता है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है क्योकि आज मैं आपको Sticker Banane Wala Apps के बारे में बताने वाला हूँ जिन्हें आप Whatsapp और Instagram पर आसानी से शेयर कर सकते है।

आपने अक्सर लोगों को देखा होगा कि वो व्हाट्सएप्प पर अपने फोटो का स्टीकर शेयर करते है जिससे वो अपने Expression को बेहतर ढंग से बता पाते है और ऐसा स्टीकर वो किसी ग्रुप में भेजते है तो वो लोगो के सामने काफी कूल लगते है।

ऐसा करने से उन लोगो की Branding होती है जो अपने फोटो के साथ-साथ Logo या Signature का भी स्टीकर बनाते है और उन्हें शेयर करते है और स्टीकर बनाने के अन्य बहुत सारे फायदे भी है।

स्टीकर का इस्तेमाल करके लोग अपनी भावनाओं को अधिक व्यक्त कर पाते है वो अपनी मनपसंद फ़ोटो, सुपर हीरो या Memes का स्टीकर बनाते है तो अगर आप भी कुछ ऐसा ही स्टीकर बनाना चाहते है तो लेख को पूरा पढ़े।

Sticker Banane Wala Apps (स्टीकर बनाने वाला ऐप्स)

sticker banane wala apps download

मैं आपको जिन एप्पलीकेशन के बारे में बताने वाला हूँ उनसे आप न केवल स्टीकर बनाकर व्हाट्सएप्प पर शेयर कर सकते है बल्कि उन स्टिकर्स द्वारा पैसे भी कमा सकते है क्योकि मार्किट में कई सारे प्लेटफॉर्म है जो स्टीकर अपलोड करने पर पैसे भी देते है। जिसका सबसे अच्छा उदाहरण Canva और Picsart है। 

1. Sticker.ly – Sticker Maker

sticker-banane-wala-apps

यह स्टीकर बनाने के मामले में दुनिया का सबसे लोकप्रिय एप्पलीकेशन है जिसका अंदाज़ा आप इसीबात से लगा सकते है कि यह 100 मिलियन यूज़र्स द्वारा Play Store पर डाउनलोड किया गया है इसीलिए व्हाट्सएप्प स्टीकर कम्युनिटी में No.1 माना जाता है।

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि सोशल मीडिया पर ज्यादातर Funny स्टीकर जो लोकप्रिय होते है वो इसी ऐप द्वारा बनाया गया होता है क्योकि इसमे आप चाहे तो अपना स्टीकर अपलोड भी कर सकते है उसके अलावा इसमे 1.5 Billion से भी ज्यादा स्टिकर्स देखने को मिल जाएगा।

जो अलग-अलग कैटेगरी में उपलब्ध है जैसे कि- Trending, Meme, Status और इससे भी ज्यादा Category सिर्फ बना बनाया स्टीकर का मिल जाता है तो जाहिर सी बात है इतने अड़बो स्टीकर में कुछ स्टीकर सोशल मीडिया में पॉपुलर हो जाते है।

इसे अगर स्टीकर का सोशल मीडिया कहा जाए तो शायद गलत नही होगा क्योकि इसमे आप अपना अकाउंट बना सकते है और अपने अकाउंट पर स्टिकर अपलोड कर सकते है उसके बाद लोगो को आपका स्टीकर पसंद आता है तो वो आपको Follow भी करेंगे।

या आपको कोई स्टीकर क्रिएटर पसंद आ जाता है तो आप उन्हें Follow कर सकते है यानी कि यह बिल्कुल इंस्टाग्राम की तरह काम करता है फर्क सिर्फ इतना है कि हम इंस्टाग्राम पर फ़ोटो या वीडियो पोस्ट करते है वही इसमे स्टीकर पब्लिश करना पड़ता है।

App NameSticker.ly – Sticker Maker
Size61 MB
Rating4.4 Star
Download100 Million+

2. Sticker Maker

sticker maker

स्टीकर बनाने के लिए यह कमाल का एप्पलीकेशन है जिसमे आपको बहुत सारे शानदार ऑप्शन देखने को मिल जाएगा जिससे आप व्हाट्सएप्प के लिए ही नही बल्कि दुनिया मे पाए जाने वाले सभी तरह के स्टिकर्स बना सकते है।

स्टीकर बनाने का जो सबसे पहला कदम होता है वो फ़ोटो का Background Remove करना तो उसके लिए यह Automatic Background Removal का फ़ीचर्स देता है जिससे फ़ोटो का बैकग्राउंड अपने आप गायब हो जाता है।

जिससे Stickers की Quality बिल्कुल Sharp HD देखने को मिलता है और फ़ोटो का बैकग्राउंड हटाने के बाद वो फ़ोटो एक PNG Sticker बन जायेगा जिसके ऊपर आप कोई भी Text लिख सकते है और स्टीकर पर White Stroke दे सकते है।

उसके अलावा सबसे मजे की बात तो यह है कि इसमे करोड़ो की संख्या में बना बनाया Funny Stickers देखने को मिलता है जिनका इस्तेमाल करने के बाद आपको स्टीकर बनाने की भी जरूरत नही पड़ेगी।

App NameSticker Maker
Size18 MB
Rating4.5 Star
Download10 Million+

3. WASticker 

wasticker

अगर आप अपने व्हाट्सएप्प के लिए स्टीकर बनाना चाहते है तो यह एप्पलीकेशन आपके लिए ही लाया गया है जो इसके नाम से भी साफ-साफ पता चल रहा है। इससे आप अपने Photos का Funny स्टीकर बना सकते है वो भी बिल्कुल फ्री में।

क्योकि यह एप्पलीकेशन 100% Free है जिसका इस्तेमाल कोई भी Android User कर सकता है और इससे अपने स्टीकर की Library बना सकते है हालाँकि यह आपके द्वारा बनाये गए सभी स्टिकर्स को आटोमेटिक History बना लेता है।

उसके बावजूद भी आप। अपना Favorite और ज्यादा उपयोग किया जाने वाला स्टीकर का अलग से लाइब्रेरी बना सकते है उसके अलावा स्टीकर को एडिट करने के लिए भी बहुत सारे एडिटिंग टूल्स मिल जायेंगे जो आपके स्टीकर की क्वालिटी को बढ़ाने में मदद करेगा।

App NameWASticker
Size20 MB
Rating4.6 Star
Download10 Million+

4. Stickify 

whatsapp sticker banane wala app

इससे आप वीडियो का Animated स्टीकर बना सकते है जिसे हम GIF भी कहते है और आपने यूट्यूब पर इस तरह का Funny GIF देखा होगा जो ज्यादातर YouTuber Use करते हुए नजर आते है। हालाँकि आज के समय मे इन GIF स्टीकर को वीडियो में लगाना Compulsory हो गया है।

क्योकि लगभग हर एक YouTuber इन Animated Sticker को अपने वीडियो में जरूर Use करता है तो आप समझ गए होंगे कि इन Animated Sticker का मार्केट में कितना ज्यादा डिमांड है। तो आप भी डिमांड एन्ड सप्लाई का गेम खेल सकते है।

उसी के साथ मे इन स्टीकर को जैसा चाहे वैसा Shape दे सकते है यहाँ पर आपको Circle, Square, Rectangle ये सभी Frame मिल जाते है जो मात्र One Click में GIF का Shape बदल सकते है।

App NameStickify
Size19 MB
Rating4.5 Star
Download10 Million+

5. Sticker Studio

sticker studio

आपको Sticker Studio का नाम सुनकर ही समझ आ गया होगा कि इससे हम प्रोफेशनल स्टीकर बना सकते है और खासकर इसका इस्तेमाल व्हाट्सएप्प यूज़र्स ज्यादा करते है क्योकि इससे आप अपनी फोटो का ट्रेंडिंग स्टीकर बना सकते है।

इससे आप अपने स्टीकर के साइड में Colorful Frame लगा सकते है और हाल ही में व्हाट्सएप्प पर White Frame वाला स्टीकर काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था तो आप चाहे कुछ इसी प्रकार का स्टिकर अपने फोटो का बना सकते है।

इसमे आपको पहले से बना बनाया Trending Text का Styles देखने को मिलता है जिसे हम आसान शब्दो मे कहे तो Text का Template मिल जाता है जो आप अपने स्टीकर के ऊपर लिख सकते है और Funny Memes बना सकते है।

App NameSticker Studio
SizeMB
RatingStar
DownloadMillion+

FAQ प्रश्न-

Q1. स्टीकर एप कौन सा है ?

→ Sticker.ly सबसे अच्छा स्टीकर ऐप है जिसमे आपको करोड़ो की संख्या में बने हुए स्टीकर मिल जाएगा।

Q2. ऑनलाइन फोटो से स्टीकर कैसे बनाएं ?

→ ऑनलाइन फ़ोटो से स्टीकर बनाने के लिए आप किसी भी बैकग्राउंड रिमूवर टूल का इस्तेमाल कर सकते है पर Remove.bg उनमे से सबसे लोकप्रिय है।

Q3. मोबाइल पर स्टीकर कैसे बनाएं ?

→ मोबाइल पर स्टीकर बनाने के लिए आप Sticker Maker App का उपयोग कर सकते है।

CONCLUSION_____

मुझे उम्मीद है कि आपको आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा जिसमें मैने आपको Sticker Banane Wala Apps के बारे में बताया है। जिससे आप शानदार व्हाट्सएप्प स्टीकर बना सकते है। 

अगर आपको आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। आपके मन मे आज के लेख से संबंधित किसी भी तरह का सवाल है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है।

पिछला लेखTOP 5 Resume बनाने वाला APPS Download करे
अगला लेख10 BEST POSTER & BANNER बनाने वाला Apps Download करे।
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें