10+ Best Thumbnail बनाने वाला App Download करे।

0

क्या आप Youtube Video की Thumbnail बनाना चाहते है लेकिन आपको Attractive Thumbnail बनाने नही आता है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योकि आज मैं आपको Thumbnail Banane Wala App के बारे में बताने वाला हूँ। जिसकी मदद से आपके Videos पर Millions में व्यूज पा सकते है।

दोस्तो आपने Youtube पर अक्सर देखा होगा कि उन Videos पर Millions में Views आते है जिनका Thumbnail सुंदर और आकर्षक होता है जिनपर लोग बिना कुछ सोचे क्लिक कर देते है। जैसे कि MrBeast जो एक American Youtuber है जिनके Channel पर Millions में Subscribers है।

तो MrBeast जब भी कोई Video Upload करते है तो 24 Hours के अंदर में उनका Video Trending में चला जाता है तो इसका सबसे बड़ा कारण है कि उनके सभी Videos का Thumbnail अच्छा होता है जिसको देखते ही वीडियो पर क्लिक करने का मन करता है।

इसीलिये अगर आप एक सफल Youtuber बनना चाहते है तो आपको एक आकर्षक Thumbnail बनाना बहुत ज्यादा जरूरी है लेकिन मैं जानता हूँ कि आपको Thumbnail बनाने नही आता है तो दोस्तो आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नही है।

क्योकि मै आपको सबसे अच्छा Youtube Thumbnail Banane Wala Apps के बारे में बताने वाला हूँ जो मैं अपने Blog Post के लिए बनाता हूँ और आप जो यह आर्टिकल पढ़ रहे है उसका भी Featured Image मैं इसी ऐप द्वारा बनाया है।

Thumbnail Banane Wala App (थंबनेल बनाने वाला ऐप)

thumbnail-banane-wala-app

यूँ तो आप Picsart या Picture Editor की मदद से शानदार Thumbnail बना सकते है लेकिन इनसे Thumbnail बनाने के लिए Photo Editing की Knowledge होनी चाहिए तभी आप Picsart से Thumbnail बना सकते है।

लेकिन यहाँ पर मै आपको जो Apps के बारे मे बताने वाला हूँ उनमे आपको Ready-made Youtube Thumbnail का Template देखने को मिल जाएगा जिससे कि आपको फ़ोटो एडिट नही करना पड़ेगा बल्कि अपनी Category का Youtube Thumbnail आसानी से बना सकेंगे। तो चलिए अब लेख को शुरू करते है।

अन्य पढ़े-

thumbnail-maker-for-youtube

दोस्तो थंबनेल बनाने के लिए हमारे लिस्ट का जो सबसे पहला एप्पलीकेशन है उसका नाम Thumbnail Maker For Youtube है जिसका इस्तेमाल मैं पिछले 1 साल से अपने Blog Post के Featured Image बनाने के लिए करता हूँ।

जिसका अंदाजा आप सिर्फ इसी बात से लगा सकते है अभी भी मुझे Play Store पर इसका App को अपडेट करना बाकी है। हालाँकि जब भी इसका कोई नया अपडेट आता है तो मैं उसे कर दिया करता हूँ जिससे मुझे हमेशा नए-नए Thumbnail का Template मिलता है।

जिससे हमें Lifetime तक कभी भी Thumbnail की कमी नही होने वाली है और यह लगभग सभी Category का Thumbnail देता है जैसे कि Gaming, Vlog, Youtube Banner, AI Art, Music, Meme यानी कि दोस्तो सभी Category का Thumbnail Available है।

उसके अलावा जो भी Trending Thumbnail मार्केट में आता है तो वो सबसे पहले इस ऐप में देखने को मिल जाएगा। जैसे कि आज के समय मे AI Thumbnail बड़े-बड़े Youtuber द्वारा अपने Video पर लगाया जाता है तो AI Thumbnail भी Available है।

ऐसे तो बना-बनाया Thumbnail आपको मिल जाता है लेकिन आप इन Thumbnail को अपने मर्ज़ी अनुसार Customize भी कर सकते है क्योकि यह आपको थंबनेल बनाने के जितने भी फ़ीचर्स होते है वो देता है।

Thumbnail Maker For Youtube App Features– 

  • Popular Sticker & Amazing Fonts Styles
  • Rich Text Style Presets
  • Custom Elements For Thumbnail Maker
  • Different Temple For Photo Collage
  • Add Emoji & Brand
  • Ability To Enhance The Visual Appeal Of Your Online Video Thumbnails
App NameThumbnail Maker For Youtube
Size7.3 MB
Rating4.3 Star
Download10 Million+
ultimate-thumbnail-maker

दोस्तो अगर आप शानदार और Unique Thumbnail बनाना चाहते है तो Ultimate Thumbnail Maker आपके लिए ही लाया गया है जिससे आप एक बार भी Thumbnail बना लेते है तो मैं सौ प्रतिशत दावे के साथ कह सकता हूँ कि आप इसके दीवाने हो जाएंगे।

क्योकि इससे आप जो भी Thumbnail बनायेंगे उसमे कोई भी कमी नही देखने को मिलेगा बल्कि सभी चीजें बिल्कुल Perfect होंगी। शायद यही कारण है कि लोगो द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है इसीलिए 4.6 की धांसू Star Rating मिला हुआ है।

इससे आपको थंबनेल बनाने के लिए Editing Skill की Requirement नही है बल्कि यह आपको बना-बनाया Thumbnail देता है वो भी Different-Different Category का इसीलिए आपको सभी प्रकार का थंबनेल मिलेगा उसके साथ मे आप थंबनेल का Text, Stickers, Colors आदि चीजे Customize कर सकते है।

अगर मैं अपनी बात करूँ तो मैने अपने आर्टिकल के लिए कई सारी Images इसी से बनाया है इसीलिए मुझे यह काफी ज्यादा पसंद है और इसमे Thumbnail की Quality भी Full HD होता है जो Viewers के आँखों मे Attraction लाता है।

जो लोग Thumbnail देखकर ही आपके Videos पर चले आते है जिससे आपके Channel की Growth 10X हो जाएगी इसीलिए आपको Ultimate Thumbnail Maker का उपयोग करना चाहिए और सबसे बढ़िया बात तो यह है कि यह बिल्कुल Free है जिसमे Watermark भी नही मिलेगा।

Ultimate Thumbnail Maker App Features– 

  • Create Irresistible Thumbnail
  • Multiple Function
  • Multiple Elements Help Your Creatives Easy In SortTime
  • Multiple Stickers
  • Thousands Of Beautiful Text Design Preset
App NameUltimate Thumbnail Maker
Size19 MB
Rating4.6 Star
Download1 Million+
canva

दोस्तो बात चल रही हो सबसे अच्छा थंबनेल मेकर ऐप की और उसमें Canva का नाम नही आए ऐसा कभी हो ही नही सकता है क्योंकि Canva से आप Unlimited Variety का थंबनेल बना सकते है जिसमे आपको लाखो की संख्या में Youtube Thumbnail का Template मिल जाता है।

जिसमे आपको सिर्फ अपने Videos से Related Text और Elements का उपयोग कर देना है उसके बाद वो Thumbnail आपका हो जाएगा और इससे आप चाहे तो Scratch से भी थंबनेल बना सकते है जिसके लिए यह Background Image भी देता है।

उसके अलावा सभी तरह के Elements और Stickers बिल्कुल Free में देता है साथ मे आप चाहे तो अपने Gallery से Photo और Png Stickers को इसमे अपलोड कर सकते है यानी कि यह All In One Pack है।

ऐसे तो इसमे सारी चीजें Free में मिलती है लेकिन कुछ चीजें Paid भी है जो Premium Users के लिए है लेकिन मेरे Experience के अनुसार आपको Youtube Thumbnail बनाने के लिए Premium लेने की आवश्यकता नही पड़ेगी।

हाँ जो लोग Magazine Cover या Business Poster बनाना चाहते है वो भी अलग-अलग Platform के लिए तो उनके लिए Premium चाहिए लेकिन Normal Thumbnail बनाने के लिए Canva Free काफी है।

Canva App Features– 

  • Enjoy Free, Easy To Edit Collages
  • Pick From Thousand Of Free Templates
  • Add Filters, Stickers, & Effects To Photos
  • Enhance Your Photos With Pro Tools
  • Easily Edit Videos
  • Millions Of Free Photos, Videos, & Audio
App NameCanva
Size11 MB
Rating4.5 Star
Download100 Million+
youtube-thumbnail-banane-wala-app

यदि आप शुरुआत से Thumbnail बनाने की सोच रहे है तो आपको इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए जो आपको वो सभी Custom Elements देता है जो एक थंबनेल बनाने के लिए Important होता है जैसे कि Colors, Text, Shadow, Border इत्यादि।

यह आपको Popular Stickers देता है जो हमेशा Thumbnail पर उपयोग किया जाता है उसके अलावा बड़े-बड़े Youtuber द्वारा जो भी Stickers उपयोग किया जा है जिसको हम Trending Stickers कहते है वो भी अपडेट के माध्यम से जोड़ा जाता है।

यह आपको हर सप्ताह अपडेट देता है जिससे आपको नए-नए Thumbnail के बारे में Knowledge होती है और Trending Thumbnail Template को जोड़ा जाता है उसके साथ मे Stylish Fonts भी देखने को मिलता है जो थंबनेल में चार-चाँद लगा देता है।

Photo Collage के लिए भी अलग-अलग प्रकार के देखने को मिल जाएगा जिसको आपने पहले कभी देखा भी नही होगा और यहाँ तक कि Country का जो Flag होता है उस Design का भी Photo Collage Template Available है।

इसमे आपको Auto Cutout का फ़ीचर्स मिलता है जिससे Automatic Background Remove हो जाता है जो खास-तौर पर Stickers बनाने में उपयोग किया जाता है और Cutout भी Smoothly होती है। 

Thumbnail Maker Channel Art App Features– 

  • Create Photo Montages Like A Pro
  • Amazing Temples To Make Thumbnail
  • Multiple Size Option
  • Rich Text Style Presets
  • Auto Cut & Remove Background
  • Fonts Keyboard
  • Photo Remix 
  • Graffiti
App NameThumbnail Maker – Channel Art
Size22 MB
Rating4.5 Star
Download10 Million+

दोस्तो यदि आप थोड़ा हटके थंबनेल बनाना चाहते है तो PIXTA App आपके लिए ही लाया गया है जिसमे आपको Options का मेला देखने को मिलता है यानी कि Thumbnail Create करने के लिए Different-Different Type का Option मिलता है जो आपने कभी देखा भी नही होगा।

यह आपको कई अलग Types के Templates और Design देता है जो बिल्कुल Unique होता है क्योकि PIXTA बिल्कुल नया एप्पलीकेशन है जिसमे सभी चीजें बिल्कुल Fresh है और यहाँ तक कि जो थंबनेल बनाने के लिए Tools है वो भी अलग प्रकार का है।

इससे जब आप थोड़ा हटके थंबनेल बनाते है तो यह आपको Reward भी देता है और आप चाहते तो अपनी Creativity को दिखाते हुए थंबनेल बनाकर पैसे भी कमा सकते है क्योकि यह अपने प्लेटफॉर्म में थंबनेल बनाकर पैसे कमाने का अवसर भी देता है।

चुँकि यह आपको बिल्कुल नए जमाने का Tools देता है जिसकी वजह से आप बहुत जल्दी थंबनेल बना सकते है जिससे कि आपका काफी समय बचता है और आप थंबनेल बनाने में काफी ज्यादा Creative बन सकते है और अपना ज्यादा दिमाग लगा सकते है।

PIXTA App Features– 

  • Ready To Publish Templates
  • Editables Stylish Text
  • Unlimited Stickers
  • Save Full HD 
  • No Watermark
  • Unlimited Background
  • Diverse Fonts Selection
App NamePIXTA
Size7.3 MB
Rating4.2 Star
Download100 K+
picsart

दोस्तो PicsArt एक Amazing Thumbnail Banane Ka App है जिससे आप आसानी से Eye-catching Thumbnails बना सकते है। इससे आप अपने Photos को Transform करके उन्हें Attractive Thumbnail में बदल सकते है।

इसका User-Interface आसान होने के कारण कोई भी Beginners आसानी से Navigate कर सकता है उसके बाद आप जितना ज्यादा दिमाग लगाएंगे उतना ही शानदार आप थंबनेल बना सकेंगे और दोस्तो PicsArt से थंबनेल बनाने के लिए सिखने की कोई लिमिट नही है।

क्योकि अनगिनत फ़ीचर्स दिए गए है और हर एक फ़ीचर्स आपके Thumbnail को सबसे अलग बनाने के लिए काफी है क्योकि आप अलग-अलग फ़ीचर्स का Use करते हुए थंबनेल बनायेगे तो आपको कभी भी थंबनेल की डिज़ाइन की कमी नही होगी।

इसमे आपको Drag & Drop का फ़ीचर्स मिलता है जिससे आप सभी Elements को Effortlesly Arrange कर सकते है वो भी बिना किसी Complexity के इसीलिए आप कम समय मे ज्यादा थंबनेल बना सकेंगे।

Picsart में आपको Various Tools मिलते है जैसे कि Filters, Stickers और Text जो आपके Creativity को Boost करते है जो आपके Thumbnail को Unique बनाने में मदद करता है।

PicsArt App Features– 

  • Drag-&-Drop Functionality
  • Filters & Effects
  • Stickers & Text
  • Pre-Made Templates
  • Professional Touch
  • Creative Freedom
  • Beginner Friendly
App NamePicsArt
Size94 MB
Rating4.5 Star
Download100 Million+
adobe-express-graphics-design

दोस्तो Adobe Express भी एक मशहूर एप्प है जिसके द्वारा Thumbnail बनाने में कोई भी Complication का सामना नही करना पड़ता है क्योकि इसका Interface इतना Simple है कि हर Level का बंदा इससे थंबनेल बना सकता है।

इसकी सबसे बढ़िया बात यह है कि जब आप इससे Thumbnail बनाने की शुरुआत करते है तो आप एक Journey पर निकल जाते है जहाँ आपको रोज नई चीजें सीखने को मिलती है जिससे आपको समय के साथ मे थंबनेल बनाने की गहरी Knowledge हो जाती है।

उसके बाद आप Subconsciously एक Professional Thumbnail 2 Minute के अंदर में बना सकते है क्योकि आप Past में ही Thumbnail बनाने के लाखों तरीके सिख चुके होंगे जिससे आपको बाद में कोई भी समस्या नही आएगी।

ऐसा नही है कि इससे एक Pro Level का Editor ही थंबनेल बना सकते है बल्कि एक Beginner जिसे थोड़ा भी Technichal Knowledge नही है वो भी Adobe Express का इस्तेमाल Easily और फहले दिन से कर सकता है।

Adobe Express Graphics Design App Features– 

  • Elemental Creativity
  • Photo Enhancement
  • Quick Start With Template
  • Designing Simplicity
  • Artistic Freedom
  • Real-Time Editing
  • Beginner-Friendly Tool
App NameAdobe Express: Graphics Design
Size65 MB
Rating4.5 Star
Download10 Million+
picture-editor

Picture Editor भी काफी पुराना Android App है जिसका इस्तेमाल लोग Thumbnail बनाने के साथ-साथ Poster, Banner, Logo आदि चीजे बनाने के लिए करते है यानी कि Picture Editor से एक Beginner के लिए Thumbnail बनाना बिल्कुल भी आसान नही है।

क्योकि यह एक एडिटर ऐप है जिसके लिए आपको थोड़ी बहुत Photo Editing की Knowledge होनी चाहिए उसके बाद आप तो Thumbnail बनाने का Master बन जाएंगे और मैने देखा है कि जो लोग भी इससे Thumbnail बनाना सिख जाते है।

वो लोग दुनिया के किसी भी App और Software द्वारा Thumbnail बना सकते है क्योकि उनके पास Photo Editing की Skill आ जाती है तो भले ही इससे थोड़ा लेट से थंबनेल बना पाएंगे लेकिन वो आपका Life Time Skill हो जाएगा।

इसमे कितना ज्यादा Option Available है इसका अंदाजा आप सिर्फ इसीबात से लगा सकते है कि Text के ही 20 से ज्यादा Options देखने को मिलता है जैसे- Shadow, Emboss, 3D Rotate, 3D Text, Reflection, Gradient, Border आदि।

अगर हम सिर्फ 3D Text को ही उठा ले तो 3D Text को Edit करने के लिए भी बहुत सारे ऑप्शन है जैसे कि Simulate Lighging और Light Angle को कितना डिग्री में रखना वो सेट कर सकते है यानी की बिल्कुल Deep Option मिलता है।

Picture Editor App Features– 

  • Multiple Text Options
  • 3D Text With Ease
  • Add Beautiful Stickers
  • Background Removal (Chroma Key)
  • Perspective Editing (Warp)
  • Use Predefined Presets
  • Import Images
  • Save As A Project
App NamePicture Editor
Size26 MB
Rating4.2 Star
Download100 Million+
thumbnail-banane-ka-app

दोस्तो शायद इसका नाम आपको ऊपर बताए गए Thumbnail Creator App की तरह लग रहा हो। लेकिन आपको बताना चाहूँगा की यह बिल्कुल अलग App है जो VideoRey द्वारा Play Store पर Publish किया गया है जो 2 Minute में थंबनेल बनाने का वादा करता है।

जो बिल्कुल सही बात है क्योकि मैने खुद 2 Minute के अंदर में इससे अपने यूट्यूब वीडियो के लिए थंबनेल बनाया है और थंबनेल भी शानदार बना था जिसकी वजह से मुझे काफी ज्यादा Conversion मिला है और वीडियो पर Views भी अच्छे आये थे।

इसीलिए मै हमेशा कहता हूँ कि अगर आपको Youtube पर Success पाना है तो वीडियो से ज्यादा ध्यान एक आकर्षक थंबनेल बनाने पर देना चाहिए तभी ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वीडियो पर Conversion देंगे।

इससे 2 मिनट के अंदर में Professonal Thumbnail बनाने का भी एक राज है वो ये की इसमे 200 से भी ज्यादा Templates Available है वो भी अलग-अलग Cagegory में जिसको आप अपनी मर्ज़ी अनुसार Customize भी सकते है।

जिसमे आपको Highest 2 मिनट का समय लगेगा उसके बाद यह Templates आपका अपना Thumbnail बन जायेगा जिसको आप बिना किसी टेंसन के Youtube videos पर लगा सकते है।

Thumbnail Maker, Banner Editor App Features– 

  • Unique Text Style
  • Unlimited Stickers & Text
  • Remove Background In Seconds
  • Outline Effects
  • Photo Filters
  • Capture Image From Video
  • Community Post Maker
  • Logo Maker For Channel
App NameThumbnail Maker, Banner Editor
Size13 MB
Rating4.3 Star
Download500 K+
thumbnail-studio

दोस्तो Thumbnail Studio से आप बिना मेहनत किए थंबनेल बना सकते है क्योकि यह सबसे ज्यादा 500 Templates देता है जो प्रतिदिन पढ़ता जा रहा है जिसको आप बिलकुल Free में Use कर सकते है और Thumbnail में Watermark भी नही आएगा।

यह आपको 50 से अधिक Category देता है जहाँ से आप Thumbnail को Choose कर सकते है जिसमे सभी Popular Niches का नाम शामिल है जो यूट्यूब के लिए है जैसे Gaming, Vlogs, Music, Technology, Education ETC.

आपको मै Clear करना चाहूँगा की यह Thumbnail बनाने के लिए Template देता है नाकि बना-बनाया Thumbnail इसीलिए आप अपनी Creativity के अनुसार Template को जैसा चाहे वैसा थंबनेल में परिवर्तित कर सकते है।

इससे आपको Thumbnail Design करने में थोड़ा भी Effort लगाने की आवश्यकता नही है क्योकि One Screen पर Customization के Option मिलते है और Real Time Preview भी कर सकते है।

Thumbnail Studio App Features– 

  • Multi Layers Designing Tool
  • High-Quality HD Backgrounds
  • Custom Size Templates
  • 1000+ Trendy Stickers
  • 200+ Text Styles 
  • Your All-in-One Creative Partner
  • Ignite Curiosity, Encourage Interaction
App NameThumbnail Studio
Size18 MB
Rating4.3 Star
Download100 K+
thumbnail-maker-app

आज-कल यह भी लोगो द्वारा काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है जिसका अंदाजा आप सिर्फ इसीबात से लगा सकते है की अभी तक इसको दस लाख लोगो द्वारा थंबनेल बनाने के लिए डाउनलोड किया जा चुका है यानी कि आप से पहले लाखो यूज़र्स ने इस ऐप को पसंद किया है।

लोगो को यह ऐप पसंद भी क्यो ना आये क्योकि इसमे 3000 से भी ज्यादा Stunning Template मिल जाता है जिसको आप Customize भी कर सकते है और शानदार थंबनेल क्रिएट कर सकते है वो भी बड़े ही आसानी से।

इससे आप एक थंबनेल को कई सारे थंबनेल में Convert कर सकते है क्योकि इसका जो Background Image है उसका Color बदल-बदल कर इस्तेमाल कर सकते है जिससे कि आपका One Thumbnail Multiple बन जायेगा।

इसमे Customization के ढेर सारे ऑप्शन मिल जाते है जो Easy To Use है और सभी Option One Dashboard में मिल जाता है जो आपको एक PC Software की तरह Feel करवाता है और इसके द्वारा बनाया गया Thumbnail बहुत ही High Quality का होता है।

Banner Maker, Thumbnail Maker App Features– 

  • One Tap Background Remover
  • Easy To Customize
  • Create Multiple Size
  • Channel Art Maker
  • Post Maker
  • Endless Possibilities
App NameBanner Maker, Thumbnail Maker
Size31 MB
Rating4.3 Star
Download1 Million+

अन्य पढ़े-

आज आपने जाना Thumbnail Banane Wala App के बारे में। आशा करता हूँ कि आपको आज का लेख पसंद आया होगा और आपने थंबनेल मेकर ऐप के बारे में जानकारी प्राप्त कर ली होगी।

तो दोस्तो अगर आपको सही में आज का यह लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और उन्हें भी सबसे अच्छा थंबनेल बनाने का तरीका बताए ताकि वह भी एक Professional Thumbnail बना सके।

उसके अलावा आपको इस लेख से संबंधित कोई भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप मुझे Comment करके बता सकते है मै आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने की कोशिश करूंगा।

पिछला लेख5 BEST Pan Card बनाने वाला App Download करे।
अगला लेख15+ BEST Logo बनाने वाला App Download करे।
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें