10 BEST Smart Watch Connect करने वाला App Download करे।

0

यदि आपने भी एक नया Smart Watch खरीदा है और उसे अपने Phone के साथ Connect करना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है कि किस एप्पलीकेशन की मदद से उसे Connect किया जाए तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है।

क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ। Smart Watch Connect Karne Wala App के बारे में। जिसकी मदद से आप आसानी से अपने Smart Watch को अपने Phone के साथ Connect कर सकते है।

दोस्तों आपको Market में बहुत सारे अलग-अलग Company का Smart Watch देखने को मिल जाएगा और उन सभी Watch का एक Special Application आता है जो आपको Play Store पर देखने को मिल जाएगा तो आपने जिस भी Company का Smart Watch खरीदे होंगे।

उसी कंपनी का App Download करना होगा उसके बाद ही आप अपने Smart Watch को Mobile के साथ में Connect कर सकते है। जैसे आपके पास Samsung Company का Watch है तो उसे Connect करने के लिए अपने Phone में Galaxy Wearable App का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

Smart Watch Connect Karne Wala App (स्मार्ट वॉच कनेक्ट करने वाला ऐप)

तो चलिए दोस्तो बिना आपकीं भावनाओ को ठेस पहुचाये आगे बढ़ते है और जानते है घड़ी कनेक्ट करने वाला ऐप के बारे में। यदि आप नही जानते है कि आपके घड़ी के लिए किस एप्पलीकेशन का उपयोग करना है।

तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नही है क्योकि आपको मैं सभी Brand के लिए जिन एप्पलीकेशन का इस्तेमाल किया जाता है उन सभी के बारे में बताऊँगा और सभी के Benefits भी बताने की कोशिश करूँगा। तो चलिए लेख को शुरू करते है।

अन्य पढ़े-

1. Fitpro

smart-watch-connect-karne-wala-app

यदि आप Fitpro का Smart Watch Connect करना चाहते है तो आपको यह एप्पलीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा जो आपको Play Store पर देखने को मिल जाएगा और यह बहुत Popular भी है जिसका अंदाज़ा आप सिर्फ इसीबात से लगा सकते है कि अभी इसको 100 Million से भी ज्यादा लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।

इससे आप अपने Smart Watch के सभी Features को अपने मोबाइल में देख सकते है। जैसे आपको Daily कितना कदम चलते है उसकी जानकारी देखने को मिल जाएगा और इसमे जो Foot Step देखने को मिलता है उसकी Accuracy 95% तक सही देखने को मिलता है।

जिससे आप अपने Daily Activity पर नजर रख सकते है कि आपने रोज कितना कदम चला है और 95% Accuracy से आप बिलकुल Sure हो जायेंगे की आपने कितना पैदल चले है उसी Data के आधार पर किलो मीटर में भी लिखा हुआ देखने को मिलेगा।

डॉक्टर के अनुसार इंसान को प्रतिदिन 6000 से 8000 कदम चलना चाहिए जिससे आदमी स्वस्थ रहता है तो यह एप्पलीकेशन आपके स्वास्थ के लिए भी काफी मददगार साबित होगा और जो भी चीजे घड़ी में दिखाई देगी वही चीज आपके फोन में देखने को मिलेगा।

App NameFitpro
Size34 MB
Rating4.0 Star
Download100 Million+

2. Da Fit 

da-fit

यह भी एक शानदार एप्पलीकेशन है जिसका इस्तेमाल आप Smart Watch Connect करने के लिए कर सकते है इससे आप Quickly Data को View कर सकते है। इसमे आपको Unique चीज देखने को मिलता है जिसका नाम Walk Time का है।

जिससे आपने दिन में कितना Time चला है उसका समय लिखा हुआ देखने को मिलेगा और चलने में आपकीं कितनी कैलोरी कम हुई है उसकी भी जानकारी देखने को मिलता है जो आपको किसी दूसरे ऐप में देखने को नही मिलता है।

यह आपके Sleep Time को भी Measure करेगा और पूरे हफ्ते का Sleep Time को कैलकुलेट करके बताता है कि आप Average कितने घंटे सोते है। जो मेरे लिये तो काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ है जिससे मैं अब ठीक-ठाक सो लेता हूँ।

क्योकि पहले सोने का Time Fix नही था लेकिन जबसे मैने यह एप्पलीकेशन इस्तेमाल करना शुरू किया है उसके बाद से मैं अपने नींद पर अच्छी पकड़ बना ली है और मेरी कोशिश रहती है कि रोज कम से कम 8 घंटे की नींद जरूर ली जाए।

App NameDa Fit
Size25 MB
Rating4.3 Star
Download50 Million+

3. Hi Watch Pro 

hi-watch-pro

अगर आप चाहते है कि आपके Smart Watch की तरह एप्पलीकेशन भी सुंदर लगे तो आपको Hi Watch Pro का इस्तेमाल करना चाहिए जिसमें आपको बहुत सारे Theme देखने को मिल जाएगा वो भी Watch के Model के हिसाब से।

उसके अलावा आपको जो भी Theme Suitable लगता है उसे One Click में Apply कर सकते है। इसमे आपको एक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है वो यह कि इसकी जो डिफ़ॉल्ट Language है वो Korean में देखने को मिलेगा।

लेकिन आप जैसे ही App को Open करेंगे तो आप English को Default Language के तौर पर Set कर सकते है उसके अलावा इस्तेमाल करने की बात करे तो इसका इस्तेमाल कोई Beginner भी कर सकता है जिसने कभी भी Smart Watch नही पहना हो।

इससे आपको Remotely Picture लेने में बहुत मदद मिलेगी यानी कि आप Smart Watch के बटन को Press करके अपने Phone के Camera से Photo खिंच सकते है और जब आपको Group Selfie लेना होगा तब इसकी अहमियत समझ आएगी।

App NameHi Watch Pro 
Size40 MB
Rating4.1 Star
Download10 Million+

4. HryFine (smart watch connect karne wala app)

smart-watch-wala-app

HryFine को सबसे अच्छा Smartwatch Wala App माना जाता है क्योंकि यह Detailed Statics प्रदान करता है। यह खासकर उनलोगों के लिए ज्यादा उपयोगी है जो Gym जाते है और वहाँ पर Work Out करते है।

क्योकि इसमे Work Out की जानकारी भी देखने को मिलता है वो भी आपके Smart Watch की सहायता से क्योकि आपके Smart Watch में एक Sensor होता है जिससे आपके Movement पर नजर रख सकते है और यह ज्यादातर मामलों में बिल्कुल सही जानकारी देता है।

इससे आप Daily Activity पर नजर रख सकते है जैसे- Step, Calories, Distance, Jump Rope, Sit-Ups इत्यादि, उसके अलावा जब यह आपके Smart Phone से जुड़ जाता है उसके बाद लाखो चीजे अपने Watch में देख सकते है।

जैसे कोई कॉल आता है तो उसे अपने Smartwatch से Receive कर सकते है और उसी से बात भी कर सकते है क्योंकि आपके घड़ी में Mic और Speaker भी देखने को मिलता है और Short में कहु तो वो सभी Option देखने को मिल जाएगा जो आपके Android Phone में होता है।

App NameHryFine
Size74 MB
Rating4.2 Star
Download10 Million+

5. NoiseFit

noise-fit

दोस्तो NoiseFit India का No.1 Smartwatch और Fitness Ecosystem है जिसके Brand Ambassador विराट कोहली है तो आप अंदाजा लगा सकते है कि यह कितना खतरनाक एप्पलीकेशन है और इसकी जो Watches मिलती है वो भी लाजवाब होती है।

जब आप इसको अपने घड़ी के साथ Connect कर देते है उसके बाद आपके घड़ी में अपडेट भी आता है और Internet Data को भी घड़ी में पहुँचा सकते है उसके साथ मे जो भी नया Latest Update Watch में आता है वो आपके Smart Phone में देखने को मिल जाएगा।

तो उसे आप तुरंत अपडेट कर सकते है उसके साथ मे आपके मोबाइल में किसी भी तरह का Notification आता है तो वो आपके Smartwatch में देखने को मिल जाएगा जिसको आप वही से Read कर सकते है और कोई Social Media का Message आता है।

तो आप घड़ी की मदद से ही Chat कर सकते है साथ मे आपके Watch में Selfie Camera भी देखने को मिल जाएगा जिससे आप किसी के साथ भी Live Video Calling का मज़ा उठा सकते है।

App NameNoiseFit
Size43 MB
Rating4.4 Star
Download10 Million+

6. boAt Wearables

boat-wearables

यदि आपके पास boAt Company का स्मार्टवॉच है तो उसे अपने मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए आपको boAt Wearables App का ही इस्तेमाल करना पड़ेगा क्योकि यह boAt द्वारा लॉन्च किया गया Official एप्पलीकेशन है।

इसमे आपको स्मार्टवॉच कनेक्ट करने के लिए कई सारे विकल्प देखने को मिल जाएगा। सबसे पहले में तो आप Bluetooth के माध्यम से कनेक्ट कर सकते है वही दूसरी तरह Qr code द्वारा Pair करने का ऑप्शन मिलता है।

उसी के साथ जब आप इसका उपयोग निरंतर करने लगेंगे तो आपकी जिंदगी में बहुत बदलाव देखने मिलेगा। क्योकि आप इससे अपने Sleeping Pattern को ट्रैक कर सकते है। जैसे कि आप बिस्तर पर कितने समय जगे रहे थे।

वही हल्का नींद कितने मिनट लगा था उसके साथ मे गहरी नींद कितने घंटे आपको मिला। ये आदि जानकारी अपने फ़ोन में देख सकते है क्योकि आपकी स्मार्ट घड़ी हमेशा आप पे नजर बनाए रखेगी।

App NameboAt Wearables
Size120 MB
Rating4.1 Star
Download5 Million+

7. Smart Watch app – BT Notifier

इससे आप One क्लिक में Smartwatch Connect कर सकते है और उसके बाद आपको कभी मैन्युअल कनेक्ट नही करना पड़ेगा क्योकि यह आटोमेटिक उस मोबाइल में कनेक्ट हो जाता है जो पहले कभी भी फोन से कनेक्ट किया गया होगा।

इसकी सबसे खास बात मुझे यह लगता है कि इससे आप किसी कंपनी का Smartwatch कनेक्ट कर सकते है चाहे आपके पास Samsung हो या आप Vivo का इस्तेमाल करते हो। इससे कोई फर्क नही पड़ता है क्योकि यह 100 से भी ज्यादा Smartwatch Brands को सपोर्ट करता है।

जिसमे Google, Oppo, Asus, Fitbit आदि लोकप्रिय ब्रांड्स का नाम शामिल है और दोस्तो एक बार कनेक्ट होने के बाद हमेशा कनेक्ट रहेगा। कभी भी आपको डिसकनेक्ट का प्रॉब्लम देखने को नही मिलेगा चाहे आप रात भी क्यों ना जाये।

यह अपना काम करता रहेगा। यह आपके Sleeping को भी ट्रैक करता है जिससे आप सुबह उठकर अपने नींद के बारे मे उपयोगी जानकारी मिलती है।

App NameSmart Watch app – BT Notifier
Size18 MB
Rating4.1 Star
Download10 Million+

8. Wear OS By Google

wear-os-by-google

Wear OS एक पॉपुलर घड़ी कनेक्ट करने वाला ऐप्स है इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसीबात से लगा सकते है कि यह 50 मिलियन यानी कि पाँच करोड़ से भी अधिक लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है।

इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि यह Google द्वारा प्रोवाइड किया गया है और आप सभी जानते होंगे कि  जहाँ भी गूगल का नाम आता है वहाँ Trust आटोमेटिक बन जाता है। हालाँकि हम Trust से ऊपर उठे तो इसमे फ़ीचर्स भी कमाल का देखने को मिलता है।

सबसे पहले में तो आपको बहुत सारी Watch Face देखने को मिलता है और हम सभी जानते है कि Smartwatch में Screen लगा होता है जिसकी सहायता से हम अपने घड़ी को अनगिनत Theme दे सकते है।

इसमे आपको हर उम्र के लोगो के लिए अलग-अलग Theme Choice मिल जाती है जो आपके स्मार्टवॉच को एकदम नया लुक देने के लिए काफी है और यहाँ तक आपके घर मे कोई बुजुर्ग है तो उनके लिए Vintage Theme उपलब्ध है।

App NameWear OS By Google
Size26 MB
Rating4.0 Star
Download50 Million+

9. Laxasfit

यदि दोस्तो आपने Laxasfit का कोई स्मार्ट घड़ी लिया है तो आपको इस एप्प्लिकेशन का ही उपयोग करना पड़ेगा अपने मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए। क्योकि इसमे आपको Laxasfit घड़ी को Controal करने के लिए जितने भी Settings या ऑप्शन है वो देखने को मिलेगा।

या शायद यह कहना गलत नही होगा कि आप अपने घड़ी को पूरी तरह से इस ऐप द्वारा ही Manage कर सकते है। इससे आप टाइम सेट कर सकते है और अपने घड़ी का Theme और Wallpaper बदल सकते है वही अनगिनत Customization के ऑप्शन Available है।

इसका उपयोग से अपने Health को भी सुधार कर सकते है क्योकि यह आपके Health को हमेशा ट्रैक करता रहता है कि आपने कितने घंटे नींद लिया है या आपका Heart rate क्या चल रहा है और आपने कितना किलोमीटर चला है ये Informative Insights देखने को मिलेगा।

App NameLaxasfit
Size69 MB
Rating4.1 Star
Download1 Million+

10. Hiwatch Plus

hiwatch-plus

यह भी आज-कल लोगो द्वारा काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। जी हाँ Hiwatch Pro भी एक शानदार Smartwatch Company है जो आपको सस्ता और अच्छा घड़ी प्रदान करता है तो यदि आपने भी यह खरीदा है तो इसे कनेक्ट करने के लिए भी इस ऐप का उपयोग करना पड़ेगा।

इसमे भी आपको सभी Watch की तरह Homescreen पर Health Insights देखने को मिलेगा पर इसमे एक खास फ़ीचर्स देखने को मिलता है जिससे आप अपनी घड़ी का Live Location देख सकते है।

जी हाँ मैं कोई मज़ाक नही कर रहा हूँ बल्कि आपका घड़ी कही गुम या चोरी हो जाता है तो आप आसानी से इसका लोकेशन देख सकते है और आप चाहे तो अपने घर के बच्चों को भी यह घड़ी देकर उनपर नजर रख सकते है।

App NameHiwatch Plus
Size39 MB
Rating4.1 Star
Download1 Million+

इस लेख से जुड़े FAQ

Q1. स्मार्ट वॉच को कनेक्ट करने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें ?

→ दोस्तो आपने जिस भी कंपनी का Smartwatch Buy किया है उसी ब्रांड का App डाउनलोड करना पड़ेगा।

Q2. स्मार्ट वॉच को मोबाइल से कैसे कनेक्ट करें?

→ दोस्तो स्मार्टवॉच को मोबाइल से कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले आप मोबाइल और घड़ी दोनों का bluetooth On करे उसके बाद दोनों को Bluetooth के माध्यम से कनेक्ट करे।

अन्य पढ़े-

CONCLUSION______

आज मैने आपको बताया Smart Watch Connect Karne Wala App के बारे मे। जिसकी मदद से आप आसानी से अपने घड़ी को मोबाइल के साथ Connect कर सकते है और सारी Facility का लाभ उठा सकते है।

उम्मीद है कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो अगर आपको सही में यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे और कोई भी सवाल हो तो Comment करके पूछ सकते है।

पिछला लेखBajaj Emi Card Se Paise Kaise Nikale | बजाज ईएमआई कार्ड से पैसे कैसे निकाले 2024 में ?
अगला लेख5 BEST Android Phone को iPhone बनाने वाला App Download करे।
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें