Truecaller Se Location Kaise Pata Kare | ट्रूकॉलर से लोकेशन कैसे पता करे (2024 में)

0

Hey दोस्तो आपका स्वागत है हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में आज मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूँ। Truecaller Se Location Kaise Pata Kare वो भी बिल्कुल आसान और Simple भाषा में तो चलिए सबसे पहले Truecaller के बारे में जानते है।

Truecaller एक ऐसा एप्प है जिसकी मदद से आपलोग इसके यूजर्स की Call Id के बारे में जान सकते है और साथ ही आपके नंबर पर आने वाले Calls की डीटेल भी जान सकते है और आप उसका नाम लोकेशन और प्रोफेशन की जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

इसके अलावा आप उस व्यक्ति के बारे में और भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। जैसे : उसने आखिरी बार किस से बात कब किया था और उसने आखीरी बार Truecaller एप्प का इस्तेमाल कब किया था। 

Truecaller App क्या हैं ?

ट्रूकॉलर एक Caller ID और Call Blocking एप्पलीकेशन है जो अनजान Incoming Calls और Text Messages को Identify करने का काम करता है और इसे साल 2009 में एक Swedish कंपनी (True Software Scandinavia AB) द्वारा Develope किया गया है।

जब कोई अनजान Number से कॉल करता है तो Truecaller अपने Database और अपने यूज़र्स के रजिस्टर मोबाइल नंबर में जो डिटेल्स दी गयी होती है उसे Match करने की कोशिश करता है।

यदि Truecaller के Database में उस अनजान नंबर की डिटेल्स पाई जाती है तो Truecaller कॉल करने वाले का नाम और अन्य जानकारी दिखाता है। जैसे- उसका Location और उसने प्रोफाइल Picture लगाया हो तो उसका फ़ोटो भी दिखाता है।

App NameTruecaller
Size44 MB
Downloads1 B+
Rating4.3 Star

अब जानते है Truecaller एप्प कैसे काम करता है ?

truecaller se location kaise pata kare

जब आप इस एप्प का इस्तेमाल करते है तो आपका Number और आपके फोन में जितने भी Contacts है उसकी जानकारी Truecaller सर्विस में चली जाती है। जिसके बाद आप उस व्यक्ति के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। जैसे : उस वयक्ति का लोकेशन उसका नाम और उसका प्रोफेशन क्या है।

दोस्तो इसके अलावा आप अपने दोस्त या अपने Contacts में से किसी भी व्यक्ति का Last Seen देख सकते है यानि उसने आखिरी बार Truecaller एप्प का इस्तेमाल कब किया था। 

इसके अलावा उसने आखिरी बार किसी से बात कब किया था उसकी जानकारी भी truecaller एप्प से प्राप्त कर सकते है। 

लेकिन वह व्यक्ति भी आपका लास्ट सीन या आपने आखिरी बार किस से बात कब किया वो पता कर सकता है। जब आप इस एप्प का इस्तेमाल करते है तो आपका दोस्त या आपके Contacts में से कोई भी व्यक्ति आपका लास्ट सीन या आपने आखिरी बार किसी से बात कब कीया था। उसकी जानकारी Truecaller एप्प से प्राप्त कर सकता है। 

लेकिन अगर अपना Last Seen नहीं दिखाना चाहते हैं तो इस एप्प की सेटिंग में जाकर इसे बंद भी कर सकते है। दोस्तो अब बात करते है Truecaller Se Location Kaise Check Kare

अन्य पढ़े-

Truecaller se Location Kaise Pata Kare ?(ट्रूकॉलर से लोकेशन कैसे पता करे)

truecaller-se-location-kaise-pata-kare

दोस्तो Truecaller से Location पता करने लिए सबसे पहले आपको अपने Device यानी Android या IOS में Truecaller एप्प को Download करना होगा उसके बाद Truecaller एप्प को अपने मोबाइल Number से Login करना है। Login करने के बाद जिसका भी लोकेशन की जानकारी आप जानना चाहते है उस व्यक्ति का Number डायल करना है। दोस्तो इसकी जानकारी बहुत आसान और सिम्पल भाषा में स्टेप बाई स्टेप जानते है।

Step : 1 सबसे पहले आपको अपने Device में Play Store, Appstore या किसी Browser से Truecaller एप्प को Download करना है।

Step : 2 उसके बाद आपको अपने Device में Truecaller एप्प को Open कर लेना है।

Step : 3 अब आपको GET STARTED पर क्लिक करना है।

step-1

Step : 4 उसके बाद आपको 2 ऑप्शन दिया जाएगा Default या Truecaller आपको Truecaller को Select कर लेना है।

truecaller-se-location-kaise-check-kare

Step : 5 उसके बाद आपके सामने Choose Your Number का ऑप्शन दिखेगा अगर आपको अपने फोन नंबर से Login करना है तो आपको पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। लेकिन अगर आप किसी और नंबर से Login करना चाहते है तो आपको Enter Number Manually पर क्लिक करके उस नंबर को भी डायल कर सकते है।

step-2

Step : 6 अब आपको AGREE AND CONTINUE पर क्लिक करना है।

step-3

Step : 7 उसके बाद Calling To Confirm Your Number लिखा होगा। आपको सिर्फ कुछ seconds इंतज़ार करना है।

truecaller-se-location-kaise-dekhe

Step : 8 उसके बाद आपको Google या Facebook से Login करना है।

step-5

Step : 9 उसके बाद आपको 2 ऑप्शन दिखेगा तो आपको Later पर Click करना है।

step-6

Step : 10 अब आपके सामने Search Numbers, Names & More पर क्लिक करके उस व्यक्ति का नाम या नंबर डालकर सर्च करना है।

truecaller-se-location-kaise-nikale

Step : 11 उसके बाद आप उस व्यक्ति का नाम और लोकेशन देख पाएंगे।

step-6

Step : 12 अब आपके सामने उस व्यक्ती का नाम, लोकेशन और वह किस कंपनी का Sim यूज कर रहा है उसे देख पाएंगे। उसके बाद आपको लोकेशन पर क्लिक करना है।

step-7

Step : 13 उसके बाद आपके सामने Google Map खुल कर आ जायेगा और उसके बाद आप उस व्यक्ति का लोकेशन देख पाएंगे।

Truecaller इस्तेमाल करने के फायदे:

  • Truecaller अज्ञात कॉलर्स की पहचान करता है यह उनका नाम, स्थान और प्रोफाइल फोटो दिखाता है जिससे आप निर्णय ले सकते है कि कॉल उठाना चाहिए या फिर नही।
  • यह Spam Filtering का फ़ीचर्स देता है जिससे Spam Call या Spam Messages को अवरुद्ध कर सकता है जो आपको समय और परेशानी से बचाता है।
  • यह Call Blocking की Facility देता है।
  • Truecaller Multiple Platform Android, IOS और Windows के लिए Available है।
  • Truecaller का Database यूजर द्वारा डाले गए डिटेल्स द्वारा Generate होता है यानी कि जितने अधिक लोग इसका यूज़ करते है उतना ही इसका Database बढ़ता जाता है 

Truecaller इस्तेमाल करने के नुकसान:

  • Truecaller अपने उपयोगकर्ता की Personal Information एकत्र करता है जैसे- फ़ोन नंबर, Contacts और यहाँ तक कि लोकेशन भी, यह उनलोगों के लिए चिंता का विषय है जो अपनी गोपनीयता को किसी थर्ड पार्टी एप्प के साथ साझा नही करना चाहते है।
  • Truecaller हमेशा सटीक नहीं होती है और कभी-कभी यह कॉलर के नाम या स्थान के बारे में गलत जानकारी प्रदान कर सकती है।
  • यह आपके मोबाइल की बैटरी Life खत्म कर सकता है क्योंकि यह Background में चलता रहता है और Incoming Call और मैसेज के लिए लगातार Scan करता है।

FAQ प्रश्न– 

Q1. ट्रूकॉलर किसी कॉलर की लोकेशन कैसे पता करता है ?

→ यह उपयोगकर्ताओं के GPS, Network Signal और अन्य डेटा का इस्तेमाल करके कॉलर का लोकेशन निर्धारित करता है।

Q2. क्या मैं Truecaller की लोकेशन सुविधा को Disable कर सकता हूँ ?

→ हाँ, आप Truecaller की Setting में जाकर Location फीचर को Disable कर सकते है।

Q3. क्या ट्रूकॉलर अन्य उपयोगकर्ताओं को मेरा लोकेशन दिखाएगा ?

→ नही, Truecaller तब तक आपका लोकेशन किसी को नही दिखायेगा जब तक कि आप उसे अपना लोकेशन दिखाने के लिए अनुमति नही देते है।

अन्य पढ़े-

CONCLUSION____

तो दोस्तो आज आपने सीखा Truecaller Se Caller Location Kaise Pata Kare  वो भी  बिल्कुल आसान और सिम्पल भाषा में, 

मुझे उम्मीद है मेरी यह पोस्ट Truecaller Se Location Kaise Dekhe  आपको जरूर पसंद आई होगी। मैने आपको बहुत आसान और सरल भाषा में बताने की कोशिश की है। लेकिन उसके बाद भी अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई Doubt, परेशानी या इसमें कुछ गलतियां हैं और इसमें सुधार होनी चाहिए इसके अलावा आपको Next Article किस Topic पर चाहिए वह भी आप नीचे दिए गए Comments के द्वारा मुझे बता सकते है।

तो दोस्तो अगर आज का यह पोस्ट Truecaller Se Location Kaise Nikale यह पसंद आया हो तो आपलोग इसे अपने दोस्तों और अपने Relatives के साथ Share जरूर करे। 

इसके अलावा आप इसे Social Media पर भी शेयर करके support कर सकते है। तो दोस्तो फिर मिलते है एक नए Topic के साथ तब तक के लिए अपना और अपनो का ख़्याल रखिए।

पिछला लेखबिना OTP के Call Details कैसे निकाले ? (2024 में Call History निकाले)
अगला लेखJio की Call Details कैसे निकाले ? (2024 में Call History निकाले)
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें