क्या आप Whatsapp Message को नही पढ़ना चाहते है बल्कि उसे सुनना चाहते है तो आप बिलकुल सही स्थान पर आए है क्योकि आज मैं आपको Whatsapp Message Padhne Wala App की जानकारी देने वाला हूँ जिसकी मदद से आप बिना पढ़े व्हाट्सएप्प मैसेज को सुन सकते है।
अगर आप यह लेख ध्यान से पढ़ते है और मेरे द्वारा बताए गए एप्पलीकेशन का इस्तेमाल करते है तो आप 100% Whatsapp Message को अपने Phone में सुन सकते है और शायद यह कहना गलत नही होगा कि आपका मोबाइल Whatsapp Message को पढ़ेगा।
क्योकि मैने Play Store पर हज़ारो की संख्या में एप्पलीकेशन देखे है जो Whatsapp Message पढ़ने का दावा करते है परंतु उनमे से कुछ ही एप्पलीकेशन कारगर है जो सही में Message को पढ़ पाते है बाकी सब बकवास है और आपका Time बर्बाद करते है।
लेकिन आपको ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नही है क्योंकि मैने आपके काम को आसान बनाने के लिए इन सभी एप्पलीकेशन को One By One Download किया है और उनमें से जो एप्पलीकेशन Working है उनका नाम मैने लिख लिया है ताकि आपको Genuine app के बारे में बताया जा सके।
Whatsapp Message Padhne Wala Apps (व्हाट्सएप्प मैसेज पढ़ने वाला ऐप्स)
तो चलिए दोस्तो बिना समय को गवाते हुए आगे बढ़ते है और जानते है Message Padhne Wala Application के बारे में जिनका उपयोग करने से आपका काफी समय बचता है क्योंकि यह कई हज़ार Word को मिनटों में पढ़ लेता है।
वही अगर आप 500 Word भी पढ़ेंगे तो कितना ज्यादा समय लग जाएगा और यह खास छात्रों के लिए ज्यादा उपयोगी है जिससे वे Study Material को चंद मिनटों में सुनकर याद कर सकते है।
अन्य पढ़े-
- Photo का स्केच बनाने वाला App
- Mobile Update करने वाला Apps
- Mobile का स्पीकर साफ करने वाला Apps
- हाथ की रेखा देखने वाला Apps
- Video जोड़ने वाला App
1. T2S
दोस्तो मैसेज पढ़ने के लिए हमारे लिस्ट का जो सबसे पहला एप्पलीकेशन है उसका नाम T2S है जिसका अर्थ Text To Speech होता है यानी कि यह Specially Text Message को पढ़ने के लिए बनाया गया है।
यह किसी भी Whatsapp Message या Text को आसानी से Speech में बोल सकता है और यह सभी भाषाओं के लिए अलग-अलग Tone देता है जिससे आपको समझने में कोई भी परेशानी नही आये क्योकि मातृभाषा को समझना ज्यादा आसान है।
इसमे आपको Inbuilt Browser देखने को मिलेगा जिससे आप किसी भी Website पर जायेंगे और Article को पढ़ेंगे तो उसमे कितना ज्यादा समय बर्बाद होगा वही अगर आप T2S App की मदद से उस Article को सुनेंगे तो आपका बोहोत समय बचेगा।
इससे आप जो भी Text को पढ़वाना चाहते है उसको Copy करना होगा और इस App में Paste करना होगा उसके बाद जैसे ही आप Play बटन को Press करेंगे तो यह पढ़ना शुरू कर देगा उसके अलावा Whatsapp Message को पढ़ने के लिए Flotting Button भी देखने को मिलेगा।
जिसे आप Setting में जाकर Copy-To-Speak Option को Enable करते है तो आप Whatsapp Message को डायरेक्ट सुन सकते है आपको केवल उस Message को Copy करना होगा और T2S के Floating Button पर Click करना होगा उसके बाद यह पढ़ना शुरू कर देगा।
T2S App Features–
- Open Text/ePub/PDF Files And Read Aloud It.
- Convert Text File Into An Audio File.
- With The Simple Built-in Browser.
- Easy To Use Across Apps
- “Type speak” mode
App Name | T2S |
Size | 9 MB |
Rating | 4.1 Star |
Download | 5 Million+ |
2. Text To Speech (TTS)
यह भी एक कमाल का मैसेज पढ़ने वाला ऐप्स है जिसका अंदाजा आप सिर्फ इसीबात से लगा सकते है कि अभी तक इसको दस लाख लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जा चुका है जिन्होंने ने 4.6 की Star Rating दी है वो भी Play Store पर।
इससे आप Message पढ़ने में कई सारी Settings कर सकते है आप Volume को बढ़ा या घटा सकते है उसके अलावा Voice Pitch में परिवर्तन कर सकते है जिससे Voice में पतलापन और भारीपन किया जा सकता है उसके अलावा पढ़ने की गति को भी Adjust कर सकते है यानी कि आपको Full Controal मिलने वाला है।
इसमे आपको Text लिखने का एक Dashboard मिलता है जिससे आप Text को Audio File में Save कर सकते है जिसको आप कहि भी Share कर सकते है जो Whatsapp पर Message भेजने में काफी ज्यादा सहायक होगा।
क्योकि Whatsapp से जो भी Message आएगा उसे आप सुन तो सकते है उसके साथ मे आपको अगर कोई Message भेजना हो तो आप Text को Audio File में Save करके उसे भेज सकते है जिससे सामने वाले व्यक्ति को भी Message पढ़ने में आसानी होगी।
Text To Speech (TTS) App Features–
- 60+ Language Support
- Use Preferred Voice
- Create AudioBook From TXT, PDF/EPUB
- Access Saved File Of TTS Or Audio book
- Listen tts with audio player
App Name | Text To Speech (TTS) |
Size | 5 MB |
Rating | 4.5 Star |
Download | 1 Million+ |
3. Human Voice
आपको इसका नाम सुनकर ही समझ आ गया होगा की इससे आप एक असली आदमी की आवाज मे मैसेज को पढ़वा सकते है क्योंकि इसमे आप किसी भी आदमी के आवाज को Upload कर सकते है। चाहे तो आप अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की आवाज को भी इसमे अपलोड कर सकते है।
उसके अलावा इसमे 350+ से भी ज्यादा लोगों की आवाज Already Uploaded है इसीलिए आपको ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। इससे आप Message को Male, Female और Kids की आवाज़ में पढ़वा सकते है जो आपको Real Human Touch देगा।
आपको पता होगा कि भाषा मे Tone का फर्क बहुत ज्यादा देखने को मिलता है इसीलिए यह 65 से भी ज्यादा भाषाओं के टोन देता है जिसमे Hindi, English, Spanish और Bengali भी शामिल है। उसके अलावा अगर आप Text को Voice में किसी खास Purpose के लिए इस्तेमाल करना चाहते है।
जैसे- Youtube, Advertisement, Presentation, Professional Work ETC. तो उसके लिए यह खासतौर पर Text को Audio में Convert करता है इसीलिए मुझे Human Voice app सबसे बढ़िया लगा है।
Human Voice App Features–
- Send And Receive Voice Messages For More Personal Communication
- Make Calls Using Voice Commands Or Traditional Dialling
- Convert Spoken Words Into Written Text For Easy Message Creation
- Enable Hands-free Control With Voice-activated Commands
- Personalise Your Virtual Assistant Or Caller ID With Unique Voices
App Name | Human Voice |
Size | 18 MB |
Rating | 4.0 Star |
Download | 500 K+ |
4. Speechify (Message Padhne Wala Apps)
यदि आप Message को धीमे पढ़ते है जिससे आपका समय बर्बाद होता है तो आपको Speechify App का इस्तेमाल करना चाहिए जो Message को Fast बढ़ता है और आपके समय को Save करता है। यह Normally Text को 1.3x की Speed में पढ़ता है।
इससे जब आप कोई Text को पढ़वाते है तो वह एक MP3 Player की तरह लगता है जिसको आप Skip, Stop, Loop यानी कि जो एक MP3 Player में फ़ीचर्स होता है वो सभी Option Available देखने को मिलेगा।
इसमे आपको जो भी आवाज़ मिलेगा वो सभी Natural Human Voice होगा वो भी High Quality और Quality को बरकरार रखने के लिए बड़े-बड़े International Celebrity की आवाज़ जोड़ा गया है जिससे आपको Text सुनने में कोई भी हिचकिचाहट ना हो।
अगर हम Speechify App की सबसे Top फ़ीचर्स की बात करे तो वह Scan Book का है जिसमे आप Book के Text को Scan करके उसे Voice में सुन सकते है वो भी सभी फ़ीचर्स का उपयोग करते हुए।
Speechify App Features–
- Scan Books + Text
- Human-like Reading Voices
- Faster Speeds + More Language Support
- Stay Synced
- Import Files
App Name | Speechify |
Size | 54 MB |
Rating | 4.1 Star |
Download | 1 Million+ |
5. Speechlab
Text को Artificial Voice में बदलने के लिए यह एक कमाल का एप्पलीकेशन है जो बिल्कुल Google Assistant और Amazon Alexa की आवाज़ में पढ़ता है उसके साथ मे Voice को अगर Text में बदलना हो तो भी इसका उपयोग किया जा सकता है।
यानी कि एक तीर से दो निशान वाली बात यहाँ बिल्कुल फिट दिखती हुई नजर आ रही है और आपको बताना चाहूँगा की Speechlab का उपयोग आज कल Youtube Video बनाने के लिए भी किया जा रहा है।
खासकर जो बच्चों के लिए Cartoon देखने को मिलता है वो इसी से बनाया गया होता है। यह Completely Free है जिसमे कोई भी Limit देखने को नही मिलता है यहाँ तक कि कोई Ads भी देखने नही मिलेगा तो आप मुफ्त में इसका उपयोग कर सकते है।
इससे आपको जो भी शब्द सुनने को मिलेगा उसकी Accuracy बिल्कुल लाजवाब है कोई भी Mistake देखने को नही मिलेगा बल्कि सभी वर्ड उच्चतम Quality की होगी जिसे सुनने में आपको मज़ा भी आएगा।
Speechlab App Features–
- This Text To Voice Converter Comes With An Intuitive User Interface
- You Can Also Share The Audio Files On Your Social Media Platforms
- Natural Reader And Human Voice Reader With Accurate Conversion
- Text To Sound Converter Comes With Many Voices And Effects In Many Languages
- Get The Best Expressive And Human Voice Reader
- Make Funny Messages Using This Best Text To Speech Reader App
App Name | Speechlab |
Size | 3.9 MB |
Rating | 4.4 Star |
Download | 100 K+ |
अन्य पढ़े-
- बुखार चेक करने वाला Apps
- Happy Birthday Video बनाने वाला App
- Lock लगाने का Apps
- Adhar Card Check करने वाला Apps
CONCLUSION_____
तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने Whatsapp Message Padhne Wala App के बारे में जाना जिससे आप Whatsapp या अन्य किसी भी Social Media Platform का Message अपने फ़ोन से पढ़वा सकते है।
जिसमे मैने लगभग 5 सबसे बेहतरीन एप्पलीकेशन के बारे में बताया है जिसमे से मेरा सबसे Favourite app के बारे में बात की जाए तो वह T2S है जो Internet पर सबसे ज्यादा पॉपुलर भी है।
तो अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो भी अपने Whatsapp Message को Voice में सुनने का आनंद उठा सके।