Pratilipi App से पैसे कैसे कमाए ? (1 मे दिन Payment Receive करे)

0

यदि आप प्रतिलिपि ऐप से पैसे कमाना चाहते है लेकिन आपको नही पता कि Pratilipi App Se Paise Kaise Kamaye तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योंकि आज मैं आपको प्रतिलिपी ऐप से पैसे कमाने का तरीका बताने वाला हूँ।

यदि आपको Books पढ़ना अच्छा लगता है तो यह लेख आपके बोहोत काम मे आने वाला है क्योकि अब आप सिर्फ Books पढ़कर ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है क्योकि प्रतिलिपी ऐप आपको सिर्फ Books Reading करने के ही पैसे देता है।

ऐसे में अगर आप कहानियाँ, कविताएं पढ़ने में रुचि रखते है तो प्रतिलिपी आपके लिए ही लाया गया है उसके साथ में जो लोग प्रिलिपि पर कहानिया या कविताएं लिखते है तो वो और भी ज्यादा Earning कर सकते है क्योंकि पढ़ने के मुक़ाबले में अगर आप लिखते है तो आप इससे ज्यादा कमाई कर सकते है।

मै आपको इतने Confident के साथ क्यू कह रहा हूँ क्योकि मै एक लेखक हूँ और प्रतिलिपी एप्प पर भी मैने लिखा हुआ है और वहाँ से भी कमाई की है इसीलिए मैने सोचा कि आपलोगो को भी प्रतिलिपी के बारे में बता दिया जाए।

ताकि आप भी कहानिया लिखकर अच्छा खासा Amount Earn कर सके। तो अगर आप भी Interested है पैसे कमाने में तो आप इस लेख को पढ़ते रहे और सबसे मजे की बात तो यह है कि इससे पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नही है।

क्योकि आपको मैं Pratilipi App Kya Hai और इससे संबंधित जितने भी प्रश्न है उन सभी का जवाब दूंगा और इससे हम कितना पैसा कमा सकते है और Download, Sign Up Process यानी कि A2Z जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाला है।

अन्य पढ़े- 

Pratilipi में आपको 12 अलग-अलग भाषाओं में लिखने व पढ़ने का मौका मिलता है जिसमे हिन्दी और अंग्रेजी के साथ-साथ भारत के 10 मुख्य भाषाएं मिलते है जिसमे आप Content को पढ़ सकते है। 

आप इससे एक साथ मे Multiple Language का चयन कर सकते है साथ मे आप जब भी कोई Content Publish करते है तो उसे अलग-अलग Language में Translate कर सकते है जिससे आपका Content ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास पहुच सकता है।

सबसे बढ़िया बात तो यह है कि Pratilipi एक Make In India App है इसीलिये इसमे आपको Payment Receive करने के लिए जितने भी Indian Payment Option होते है वो Available देखने को मिलता है जिसमे Bank Transfer और UPI भी शामिल है।

अगर आपने ठान लिया है कि इससे कहानियां पढ़कर ही पैसे कमाया जाए तो आप इससे Unlimited पैसे कमा सकते है क्योंकि इसमें 60 लाख से भी ज्यादा कहानिया Already पढ़ने के लिए Available है और रोज हज़ारों नई कहानिया पब्लिश की जाती है तो आपको कभी भी कहानी पढ़ने में कमी नही आएगी।

और आप इससे जितना ज्यादा कहानी पढ़ेंगे उतना ज्यादा कमाई कर सकते है इसीलिए मैने आपको कहा था कि इससे आप Unlimited कमाई कर सकते है और इसमे सभी उम्र के लोगो के लिए अलग-अलग चीजे पढ़ने को मिलेगा।

इसमे आपको Horror कहानियां, प्राचीन साहित्य, कॉमिक्स, जुर्म की दास्तान यूँही 20 से भी ज्यादा अलग-अलग कैटेगरी की चीजें पढ़ने को मिलेगा और आपको जिन भी Author का Story पसंद आता है तो आप उनसे Live Chat पर बाते भी कर सकते है।

जो भी सवाल कहानी से Related होगा उसे पूछ सकते है वही अगर आप ज्यादा कमाई करने चाहते है तो उसके लिए आपको खुद अपना कहानी लिखना पड़ेगा। उसके लिए आप अपने Favourite Author से कहानी लिखने में Help ले सकते है।

Pratilipi App Features– 

  • Download And Read Offline
  • Add A Story To Wish List
  • Share A Story With Friends
  • Get Personalised Recommendations To Read Everyday
  • Publish Your Own Story And Earn Recognition In A Community Of 23 Million Readers
  • Chat With Your Favourite Authors
  • More Than 20 Genres
App NamePratilipi
Size20 MB
Rating4.4 Star
Download10 Million+

प्रतिलिपी ऐप से पैसे कैसे कमाए यह जानने से पहले आपको प्रतिलिपी ऐप डाउनलोड करने का तरीका और इसमे Login करने के बारे में जानना चाहिए तभी आप इससे पैसे कमा सकेंगे।

STEP1 सबसे पहले Pratilipi App को Play Store या ऊपर दिए गए Button को दबाकर Download करे।

STEP2Download करने के बाद इसे Open करे।

pratilipi-app-se-paise-kaise-kamaye

STEP3 Open करने के बाद आपको अपनी पसंद का भाषा Select करना है। मैने English और Hindi को Select किया है।

language-select-kare

STEP4 भाषा चुनने के बाद यह आपको Login Page पर Redirect कर देगा तो आप अपने Gmail से Login हो जाये।

gmail-se-login-kare

STEP5Login करने के बाद आप Pratilipi App के Home Page पर पहुच जाएंगे।

तो चलिए दोस्तो बिना आपकीं भावनाओ को ठेस पहुचाये आगे बढ़ते है और जानते है प्रतिलिपी ऐप्स द्वारा पैसे कमाने के बारे में तो इससे पैसे कमाने का जो सबसे बढ़िया तरीका है वो कहानी लेखन का है जिसमे आप कहानी लिखकर पैसे कमा सकते है।

कहानी लिखने का प्रैक्टिकल जानकारी आपको नीचे बताऊँगा। उससे पहले आप जानले कि प्रतिलिपी से पैसा कमाने के लिए क्या शर्ते और नियम है ताकि आपको इससे पैसे कमाने में कोई भी परेशानी का सामना नही करना पड़े।

तो अगर आप इससे पैसे कमाना चाहते तो आपको कहानी लिखना पड़ेगा यह बात तो आप जान चुके है लेकिन इससे आपको पैसे तब मिलेगा जब कोई भी व्यक्ति आपके कहानी को पढ़ेगा और उसको यदि कहानी अच्छा लगा तो वो आपके कहानी को परोत्साहित करेगा।

जिसमे वो आपके लिए स्टिकर्स भेजेगा और एक Stickers की कीमत 2 Coin है और यह जो Coin है वो पैसे में खरीदना पड़ता है और जो भी यूज़र्स किसी Author के लिए स्टिकर्स भेजता है तो उसको कोइन्स खरीदना पड़ेगा।

तो अब आपके मन मे सवाल उठ रहा होगा कि इससे हम कैसे पैसे कमाएंगे तो बताता चालू की आपके कहानी पर जो भी स्टिकर्स भेजता है तो उसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे और आपके कहानी पर जितना ज्यादा लोग स्टिकर भेजेंगे उतना ही ज्यादा पैसा आप इससे कमा सकते है।

  1. ऊपर बताये गए Guide के अनुसार आप प्रतिलिपी ऐप के Home Page पर पहुच गए होंगे तो इससे कहानी लिखने के लिए Pencil Icon(लिखे) के Option पर Click करे।
pencil-icon-par-click-kare
  1. आप कहानी लिखने के लिए नई रचना लिखे के बटन पर Click करे जो आपको सबसे Top में देखने को मिल रहा होगा।
nyi-rachna-likhe
  1. आप आपको कहानी लिखने का Option देखने को मिलेगा तो सबसे ऊपर में कहानी का शीर्षक(Heading) लिखे उसके बाद नीचे में कहानी का Paragraph लिखे और कहानी पूरा लिखने के बाद। ऊपर में प्रकाशित करे के Option पर Click करे।
publish-kare
  1. अब आप प्रकार चुने तो हम कहानी को चुनते है उसके बाद श्रेणी को चुने और अंत मे Box में Right Tick करने के बाद प्रकाशित करे बटन पर Click करे।
category-select-kare
  1. इतना करते ही आपकीं कहानी Publish हो जाएगी। जिस तरह आप मेरा कहानी देख सकते है कि मैने पब्लिश का दिया है।
earn-money-from-pratilipi

जब पाठक आपके कहानी को पढ़ेंगे और स्टिकर्स भेजेंगे तो एक Sticker को बदलने पर Coin मिलेगा और 20 कॉइन को आप Convert करेंगे तो 10 रुपया मिलेगा तो आपको ज्यादा से ज्यादा कहानी लोगो तक पहचान पढ़ेगा और अगर आपकी कहानी हद से ज्यादा अच्छा है तो आटोमेटिक आपके कहानी पर Reach मिलेगा।

ऊपर बताये गए तरीको से आप Regular Basis पर पैसे कमाएंगे परंतु अगर आप मोटा पैसा कमाना चाहते है तो आपको Super Fan Chatroom फ़ीचर्स का उपयोग करना चाहिए जिसमें आपके जो लॉयल पाठक होंगे वो आपके द्वारा दिये Subscription Plan को Purchase करेंगे।

जिसका डायरेक्ट Amount आपको मिलेगा जिसमे आप अपने Readers को 25 रुपये प्रतिमाह का सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदने का Offer देते है। अब आप सोच रहे होंगे कि लोग यह प्लान क्यों खरीदेंगे जबकि वे Free में कहानिया पढ़ सकते है।

तो आपको कुछ Additional बेनिफिट्स देना पड़ेगा जैसे- जब भी आप कोई नई कहानी पब्लिश करेंगे तो उसका Access आपके Superfan को मिलेगा

  • वे आपसे Live Chat पर बाते कर सकेंगे।
  • आपके प्रोफाइल में Super Fan लिस्ट देखने को मिलेगा उसमे उनका नाम होगा।
  • उनको Super Badge मिलेगा।

ये सभी Facility की वजह से पाठक आपके Subscription Plan को खरीदना चाहेंगे जिससे आपको डायरेक्ट मोटी कमाई होगी।

प्रतिलिपी ऐप से पैसे कमाने के लिए इन जरूरी बातों का ध्यान रखे– 

Eligible Writer बने– अगर आपको ज्यादा पैसे कमाने है तो उसके लिए Super Fan Subscription Plan को Enable करना होगा। उसके लिए आपको महीने में कम से कम 5 कहानिया Publish करनी पड़ेगी और आपके पास 200 Followers होने चाहिए तभी Subscription प्लान को चालू कर सकते है।

Regular कहानी पब्लिश करे– आपको सही में प्रतिलिपी से पैसे Earn करना है तो उसके लिए आपको Daily 2 कहानी तो जरूर Post करना चाहिए वो भी Unique कहानी जिसे लोग पढ़कर पागल हो जाये और वे आपके Subscription प्लान को लेने के लिए मजबूर हो जाये।

Part में कहानी डाले– अगर लोगो के जेब से पैसे निकलवाने है तो आपको Part To Part कहानी बनाने की आवश्यकता है जिससे लोगो First Part को पढ़कर मज़ा आ जाये और वे कहानी का Second Part पढ़ने के लिए उत्सुक हो। जिससे वे Subscriber Plan को Purchase करेंगे।

नए पाठकों को आकर्षित करे– यदि आप इससे जल्दी पैसा कमाना चाहते है तो आपको रोज नई New Story डालना ही पड़ेगा उसके साथ मे अपने Story को अलग-अलग Social Media Platform पर Share करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपकीं कहानी को पढ़े।

मौजूद पाठकों को बनाये रखे– आप इस तरह की कहानी लिखने का प्रयास करे जिससे कोई भी पाठक आपकीं कहानी को एक बार भी पढ़ ले तो वो आपका Fan हो जाये इसीलिये आपको अपने पाठक से Chat करना है और अलग-अलग माध्यम से जोड़कर रखना ताकि आपकी कहानी प्रतिलिपी के Home Page Suggetion में आ जाये।

जिससे Automatic आपके कहानी पर लाखो की संख्या में पाठक आ जाएंगे जिसमे से कुछ हज़ार भी आपका प्लान लेते है तो आप उनसे कितना ज्यादा पैसे कमा सकते है।

ऊपर में हमने जो भी बताया उसके हिसाब से अब आपको प्रतिलिपी से पैसे कमाने का तरीका मालूम पड़ गया होगा लेकिन अगर आपको यह नही पता कि pratilip से पैसे कैसे निकाले तो आपको इससे पैसे कमाने का कोई भी मतलब नही बनता है।

तो इससे पैसे निकालने के लिए आपको My Earning वाले Option में जाना होगा लेकिन आपको My Earning वाला Section तभी दिखेगा जब आपकीं कमाई होगी या यूज़र्स स्टिकर खरीदेंगे यानी कि आपकीं कमाई होएगी तभी आपको यह Option देखने को मिलेगा।

उसके बाद आपके प्रतिलिपी Account में कम से कम 50 रुपये की कमाई हो जाएगा तभी आप इससे पैसे निकाल सकते है लेकिन आप Bank Account की सभी डिटेल्स उसी वक्त डाल सकते है। जब आपको My Earning वाला Section दिखना शुरू हो जाये तो Over All बात की जाए तो इससे कमाई करने के लिए भी आपको पापड़ बेलने पड़ेंगे।

Q1. क्या मैं प्रतिलिपि से पैसा कमा सकता हूं ?

→ जी हाँ आप प्रतिलिपी ऐप से पैसे कमा सकते है।

Q2. Pratilipi ऐप से कितना पैसा कमा सकते हैं ?

→ इससे आप जितना चाहे उतना कमा सकते है कोई भी Limitation नही है।

Q3. क्या प्रतिलिपि ऐप फ्री है ?

जी हाँ, प्रतिलिपी ऐप बिल्कुल Free है जिसके लिए आपको पैसे खर्च करने की आवश्यकता नही है।

Q4. प्रतिलिपि में मुफ्त सिक्के कैसे प्राप्त करें ?

प्रतिलिपी में Free सिक्के लेने के लिए आपको 7 दिन को चुनौती पूरा करना होगा उसके बाद Daily Use करने पर भी आपको Free सिक्के मिलेंगे।

अन्य पढ़े-

तो दोस्तो उम्मीद है कि आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा जिसमें मैने आपको बताया Pratilipi App Se Paise Kaise Kamaye जिसमे मैने सभी चीजें Detail में Cover करने की कोशिश की है ताकि आपको पूरी जानकारी के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नही पड़े।

दोस्तो मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि लोगो को प्रतिलिपी ऐप से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी दी जाए जिससे पाठकों को किसी दूसरे वेबसाइट पर जाने की जरूरत ही नही पड़े।

फिर भी अगर कोई जानकारी हमसे छूट रहीं है या आपका कोई सवाल हो तो हमे Comment के माध्यम से बता सकते है मैं आपके Comment का Reply देने की जरूर कोशिश करूंगा।

पिछला लेख5 BEST Whatsapp Message पढ़ने वाला App Download करे।
अगला लेखBajaj Emi Card Se Paise Kaise Nikale | बजाज ईएमआई कार्ड से पैसे कैसे निकाले 2024 में ?
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें