5 BEST Android Phone को iPhone बनाने वाला App Download करे।

0

यदि आपको iPhone चलाने का मन कर रहा है लेकिन आपके पास iPhone नही है। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है क्योकि आज मैं आपको बताने वाला हूँ। Android Phone Ko iPhone Banane Wala App के बारे में। 

जिसकी मदद से आप अपने Android Mobile को एक iPhone में परिवर्तित कर सकते है। सिर्फ One Click में आपका Mobile एक Iphone बन जाएगा और आप जो भी मॉडल चलाना चाहते है जैसे- Iphone 14 या 15 वो चला सकते है। 

उसके अलावा जब भी iPhone का कोई नया Model आता है तो उसे Upgrade कर सकते है क्योंकि आपको पता होगा कि IPhone हर 6 महीने में नया Model Launch करता है तो आप तुरंत अपने फ़ोन को New मॉडल में अपडेट कर सकते है।

जब आप हमारे द्वारा बताए गए एप्प्लिकेशन कि मदद से अपने Phone को एक iPhone में कन्वर्ट करते है तो सारी चीजें iPhone की तरह हो जाती है। जैसे- Notification Panel, Camera, Setting यानी कि A2Z iPhone की तरह हो जाएगा।

Android Phone Ko iPhone Banane Wala App (एंड्राइड को आईफोन बनाने वाला ऐप)

mobile ko iphone banane wala app

ऐसे तो आपको Play Store पर लाखों Android Ko iPhone Banane Wala App देखने को मिल जाएगा। लेकिन उनमें से कुछ ही Apps ऐसे है जिससे आप सही में अपने Mobile को iPhone बना सकते है। उसके अलावा जितने भी Android को Iphone बनाने का दावा करते है। वह सभी बेकार है। जो आपके Time को बर्बाद करते है।

इसीलिये मैने आपके समय को बचाने के लिए इस लेख में उन्ही एप्पलीकेशन के बारे में बताया है जो सही में Android को iPhone बनाता है क्योकि मैने खुद अपने मोबाइल को iPhone बनाया है। तब जाकर आपको बता रहा हूँ तो चलिए लेख को शुरू करते है।

अन्य पढ़े-

1. Launcher IOS 16

android-phone-ko-iphone-banane-wala-app

अगर आप अपने Android को 100% असली iPhone बनाना चाहते है तो Launcher IOS 16 आपके लिए ही लाया गया है जो देखने मे बिल्कुल असली iPhone की तरह लगता है और आपके लिए सबसे बढ़िया बात तो यह है कि मैंने खुद इस एप्पलीकेशन की मदद से।

अपने मोबाइल को iPhone बनाया है और सच बोलू तो मुझे बिल्कुल भी विस्वास नही हो रहा था कि मेरा मोबाइल एक iPhone बन चुका है लेकिन मैने Camera और Notification Panel को अच्छे स देखा तो बिल्कुल iPhone का Look देखने को मिल रहा था।

इसीलिये मैने Launcher IOS 16 को हमारे लिस्ट के सबसे ऊपर में रखा है और आपको बताना चाहूँगा की मै आपको वही चीज बताने की कोशिश करता हूँ जो मैने Personally Try किया हो। तो आप मेरे द्वारा बताए गए एप्पलीकेशन पर अपना पूरा भरोसा जता सकते है।

अगर हम Notch Display को देखे तो वो भी iPhone की तरह लगता है परंतु आपके फ़ोन का Selfie Camera बीच मे होगा तो वो ज्यादा Realistic Look देगा। मगर आपका कैमरा बीच मे नही है तो भी कोई बात नही।

यह एप्पलीकेशन Automatic सभी Setting को Manage करता रहता है। आपको यह बात ध्यान में रखना पड़ेगा कि आपके मोबाइल का UI सिर्फ iPhone की तरह लगेगा। उसके लावा जो फ़ीचर्स होंगे वो Android का ही होगा।

Launcher IOS 16 App Features– 

  • App Library
  • Dark Mode
  • Style Folder
  • Weather And Suggestion Widget
  • Customizable Icon
  • App Unread Notification
App NameLauncher IOS 16
Size9.1 MB
Rating4.5 Star
Downl10 Million+

2. Phone 15 Launcher, OS 17

आज-कल Phone 15 Launcher भी Popular होता जा रहा है। इसकी Popularity का अंदाज़ा आप सिर्फ इसीबात से लगा सकते है कि अभी तक इसको 100 Million से भी ज्यादा लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जा चुका है। जिन्होंने सफलतापूर्वक अपने मोबाइल को एक iPhone में Convert किया है।

आपको बताना चाहेंगे कि इसमे समय-समय पर Update देखने को मिलता है क्योकि यह ऐप जब पहली बार Play Store पर आया था उस वक्त iPhone 11 का OS इसमे देखने को मिलता था क्योकि उस समय iPhone 11 ही Launch हुआ था।

लेकिन आज के समय मे iPhone 15 का यह Look देता है क्योंकि यह समय के साथ मे बदलता रहता है इसीलिए आने वाले समय मे जब iPhone 16 या 17 आएगा। उसके बाद यह ऐप अपडेट हो जाएगा और आपको नया iPhone का OS देखने को मिलेगा।

यानी Lifetime तक iPhone का कोई भी Model आएगा तो उसका मज़ा आप इस एप्पलीकेशन की मदद से उठा सकते है। जब आप इससे अपने मोबाइल को iPhone बना देते है उसके बाद आपको iPhone चलाने में समस्या आएगी।

क्योकि आपने पहले कभी तो iPhone नही चलाया होगा इसीलिये शुरुआत में आपको थोड़ी कठिनाई होगी क्योकि Android और iPhone एक दूसरे से बिल्कुल अलग है। इसीलिये यह ऐप आपको Instruction देगा जिससे iPhone को चलाना सिख जाएंगे।

Phone 15 Launcher, OS 17 App Features– 

  • Smart Swipe Down Search Screen
  • Beautiful Wallpaper To Decorate Your Screen
  • Support Lock Screen Display With Passcode
  • Easily Search By Swiping Down Anywhere On The Home Screen
  • Smart Toggle
  • Fast, Convenient, Time-saving, One Touch Tasks
  • Collect Over 30+ of Wallpaper Images
App NamePhone 15 Launcher, OS 17
Size32 MB
Rating4.5 Star
Downl100 Million+

3. iLauncher 

i-launcher

मार्केट में आपको बहुत सारे Mobile Ko iPhone Banane Wala Apps देखने को मिल जाएगा लेकिन iLauncher जैसा देखने को नही मिलेगा क्योकि यह आपको सबसे Unique iPhone Theme देता है जो आपको कही भी देखने को नही मिलेगा। यहाँ तक कि iPhone में भी नही।

अब आप सोच रहे होंगे कि यह शायद आपके Phone को iPhone नही बना पायेगा। लेकिन ऐसा नही है बल्कि यह iPhone तो बना ही सकता है उसके अलावा आप चाहे तो इसमे Additional चीजे जोड़ सकते है जिससे आपका iPhone बिल्कुल Unique देखने मे लगेगा।

जैसे आप Icon के Styles को Change कर सकते है और Fonts & Colors को Customize कर सकते है वो भी Manually और जब आप Time & Date को ही Customize करने के लिए बैठेंगे तो कितना समय लग जायेगा।

यह आपको Creative Lock Screen Widgets देता है। जिससे आप Lock Screen पर दिखने वाली सभी आइटम को Customize कर सकते है। आपको Lock Screen पर Time & Date, Weather, Call और Camera का Option देखने को मिलेगा।

उन सभी को One By One इच्छा अनुसार बदल सकते है और हम अगर केवल Fonts की बात करे तो वह 6 प्रकार का देखने को मिलेगा उसके साथ मे आप चाहे तो Internet से Direct कोई भी Fonts को Download करके उसे अप्लाई कर सकते है।

iLauncher App Features– 

  • Dynamic Spot
  • iControl IOS 16
  • iNotification & LockScreen
  • Easy To Use. Just One Click To Move To OS17
  • Fast And Say “No” With Lag
  • Allows You Hide Apps You Don’t Want Displayed On HOME In The Launcher
App NameiLauncher
Size18 MB
Rating4.3 Star
Downl5 Million+

4. Launcher iOS 17

यदि आप अपने Phone को Attractive बनाना चाहते है तो Launcher iOS 17 आपके लिए ही लाया गया है जिसमे आपको Dynamic Island iOS देखने को मिलता है जो एक Real iPhone की पहचान होती है जो iPhone को नया Look देता है जिसमें आपको Notification वगेरह देखने को मिलता है।

जिसपर आप Long Press करेंगे तो जिस तरह Dynamic Island Behave करता है बिल्कुल वही Exact Behavior देखने को मिलेगा और आप Dynamic Island को एक जगह से दूसरे जगह पर Float भी कर सकते है और अनगिनत फ़ीचर्स होता है इसमे।

इसका जो Home Screen देखने को मिलेगा वो आपको प्रीमियम Look देता है जिसको आप Customize भी कर सकते है लेकिन मेरे ख्याल से आपको थोड़ा भी कुछ Customization करने की आवश्यकता नही पड़ने वाली है। क्योकि Already सभी चीजे iPhone की तरह लगेगा।

इसमे आपको Quick Search का Option देखने को मिलेगा जिससे आप App Library में से कोई भी ऐप को Search करके ढूंढ सकते है और जब आप इसमे Play Store को Open करेंगे तो उसका Icon आपको App Store की तरह देखने को मिलेगा यानी यह ऐप छोटी से छोटी चीजो पर बारीकी बनाये हुए है।

Launcher iOS 17 App Features– 

  • Open Camera In Your Phone When Screen Is Locked
  • Support Wallpaper Set From Your Storage And Our Server Save Image
  • Draw Over Screen
  • Accessibility Permission
  • Notification Access
App NameLauncher iOS 17
Size34 MB
Rating4.0 Star
Download10 Million+

5. Launcher xPhone 

launcher-xphone

Launcher xPhone से भी आप Mobile को iPhone बना सकते है और लोगो द्वारा यह काफी ज्यादा पसंद किया गया है जिसका अंदाज़ा आप इसीबात से लगा सकते है कि 3 लाख लोगों ने 4.4 की Star Rating दी है और Positive Review लिखा है।

इसमे आपको iPhone की Default Theme के साथ मे अन्य बहुत सारी Stylish Themes देखने को मिलेगा। जिसमें मुझे जो सबसे बढ़िया Color Combination वाला Theme देखने को मिला है वो Red & Whiter और Black & White वाला लगा है।

शायद इन Themes को Gorgeous कहा जाए तो शायद गलत नही होगा क्योकि जब आप खुद इस ऐप को अपने फ़ोन में Install करेंगे तभी आपको अंदाजा होगा। क्योकि इनको शब्दो मे बताना मुमकिन नही है जो आपके Phone को पूरा स्टाइलिश बना देता है।

यह आपको Smart Group Application देता है जिससे आप बहुत सारे ऐप को Group में रख सकते है चाहे तो उस Group का नाम भी रख सकते है जैसे आपके फ़ोन में बहुत सारे Games है तो उस Group का नाम Gaming Zone रख सकते है वो आपकीं मर्ज़ी है।

आप यूँही Unlimited Group बना सकते है और Group के अंदर भी Unlimited Apps को रख सकते है और आप Group का आइकॉन में कोई Images लगाएंगे तो वो Group Of Application देखने मे बहुत सुंदर लगेगा।

Launcher xPhone App Features– 

  • All In One
  • Smart Search
  • Change Icon
  • Custom Status
  • Personalization
  • Swipe Down To Display Notification Bar
App NameLauncher xPhone
Size30 MB
Rating4.4 Star
Downl10 Million+

अन्य पढ़े– 

CONCLUSION_____

आशा करता हूँ आपको आज का यह आर्टिकल Android Phone Ko iPhone Banane Wala App पसंद आया होगा और आपने अपने Mobile को iPhone बना लिया होगा। अगर आपको इस आर्टिकल से Related कोई भी समस्या आ रही है तो आप बेजीझक हमसे पूछ सकते है।

हम आपके सवालो का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे और इस आर्टिकल से Related कोई भी चीज हमसे छूट रही है तो आप Comment करके बता सकते है। आप चाहे तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी Share करे ताकि हम यूँही आपके लिए आर्टिकल लिखते रहे।

पिछला लेख10 BEST Smart Watch Connect करने वाला App Download करे।
अगला लेखTOP 10 JOB ढूंढने वाला App Download करे।
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें