मित्रो आपका स्वागत है आज के एक और नए पोस्ट पर आज मैं आपको Gadi Number Check Karne Wala Apps की जानकारी देने वाला हूँ आज के समय में बहुत सारे कारणों से हमलोगों को किसी भी गाड़ी के बारे में जानने की आवश्यकता होती है,
अगर कोई व्यक्ति अपना गाड़ी कहीं भूल गया हो या किसी ने एक्सीडेंट करके गाड़ी को वही छोड़ कर भाग गया हो या कोई व्यक्ति चोरी करके भाग गया हो।
ऐसी स्तिथि में हमलेगों को गाड़ी के नंबर से गाड़ी का डिटेल्स और गाड़ी के Owner का नाम जानने की आवश्यकता होती है इन सारे कारणों से हमलोगों को Gadi Ka Apps के बारे में जानकारी तो होना ही चाहिए ताकि हमलोग कभी ऐसी स्तिथि में पड़े तो हमलोगो को किसी भी प्रकार का कठिनाई का सामना करना ना पड़ें।
इसलिए आज मै आपको इस विषय पूरी जानकारी देने वाला हूँ ऐसे तो इन्टर्नेट पर आपको गाड़ी के नंबर से गाड़ी का डिटेल्स पता करने वाला बहुत सारा वेबसाइट, ऐप्स और टूल्स देखने को मिल जाएगा जिसके द्वारा आप गाड़ी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है
लेकिन इस पोस्ट में मैं आपको सबसे आसान और कारगर तरीका बताने वाला हूँ जिसके द्वारा आप बहुत ही आसानी से किसी भी गाड़ी का जानकारी प्राप्त कर पायेंगे इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
Gadi Number Check Karne Wala Apps Download (गाड़ी नंबर चेक करने वाला एप्प्स डाउनलोड)
अगर आप Play Store या App Store पर Vehicle info Search करेंगे तो आरटीओ व्हीकल इन्फोमेशन बताने वाला बहुत सारे एप्पलीकेशन देखने को मिलेगा लेकिन उसमे ज्यादातर ऐप्स फेक या यूजलेस ही रहता है ऐसे में आपका बहुत सारा समय सही ऐप को ढूंढने में चला जायेगा और आपको बहुत सारी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ सकता है।
इसलिए आजके इस पोस्ट में मैं आपको गाड़ी का जानकारी प्राप्त करने का सबसे आसान और सही तरीका बताने वाला हूँ जिससे आप बहुत ही आसानी से गाड़ी का Owner name, Insurance name, Ownership, Registration date, Registration RTO, Vehicle details आदि सभी तरह की जानकारी बहुत ही आसानी से प्राप्त कर पाएंगे।
अन्य पढ़े-
- BP चेक करने वाला Apps
- Mb देखने वाला Apps
- Team बनाने वाला Apps
- Ration Card चेक करने वाला Apps
- बिजली बिल चेक करने वाला Apps
1. RTO Vehicle Information App
सबसे पहले मैं आपको RTO Vehicle Information App के बारे में बताने वाला हूँ यह ऐप्प किसी भी गाड़ी के नंबर से गाड़ी की जानकारी कुछ ही सेकण्ड्स में बता देती हैं। इस एप्प में आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाएगा इस एप्प की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको गाड़ी से जुड़ी सभी तरह की जानकारी देखने को मिल जाएगा।
इस एप्प के माध्यम से आप गाड़ी के Owner का नाम, Insurance की जानकारी गाड़ी का कलर मोडल सभी तरह का जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इस एप्प को अब तक एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड करके इस्तेमाल किया है और उनलोगों ने इस ऐप्प की रेटिंग भी बहुत ज्यादा दिया है।
क्योकि इस एप्प में आपको बहुत सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाएगा जैसे कार नंबर, स्कैनर, वौइस् आदि इसके अलावा इस एप्प में आपको कई सारे सर्विसेस भी देखने को मिल जाएगा
जिसमे Byfast Tag, Benew Insurance, Bike Insurance, Doorstep Service, Sell Your Car, Rto Office आदि सभी सर्विस देखने को मिल जाएगा इस ऐप् को लिंक नीचे दिया हुआ है उसपर क्लिक करके इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं।
RTO Vehicle information app Features
- Search vehicle
- Scanner
- Voice
- Insurance name
- Insurance date
- Owner name
- Ownership
- Registration RTO
- Vehicle details
- Model
- Colour
Name | RTO Vehicle information app |
Size | 25 MB |
Rating | 4.5 Star |
Downloads | 10 Million+ |
2. RTO Vehicle Information
अब मैं आपको RTO Vehicle Information ऐप के बारे में जानकारी देने वाला हूँ यह भी एक Gadi Number Se Malik Ka Naam Pata Karne Wala App पता करने वाला एक कमाल का ऐप्प है इस एप्प में आपको बहुत ही जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेगा जिससे आप बहुत ही आसानी से किसी भी गाड़ी के नंबर से गाड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस एप्प की सबसे खास बात यह है कि इस को चलाने के लिए आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क देने की जरूरत नही है क्योंकि यह एक बिल्कुल फ्री ऐप्प है इस एप्प को चलाने के लिये सबसे पहले आपको इस एप्प को डाउनलोड करना होगा उसके बाद इस एप्प को ओपन करके स्कैनर पर क्लिक करके कीसी भी गाड़ी के नंबर को स्कैन करके कुछ ही सेकंड में गाड़ी के सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
इसमे आपको बहुत सारे नए फीचर्स देखने को मिल जाएगा जैसे Vehicle Age, Engine Number, Chesis Number आदि इस एप्प को अब तक एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इस्तेमाल कर रखा है और इस एप्प की रेटिंग भी बहुत हाई है इसलिए आपको इस एप्प को डाउनलोड करके इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
RTO vehicle Information App Features-
- Scanner
- Owner name
- Registration date
- Model
- Address
- Insurance active/expiry
- Vehicle time
- Engine number
- Chassis number
Name | RTO vehicle Information |
Size | 24 MB |
Rating | 4.4 Star |
Downloads | 10 Million+ |
3. NextGen mParivahan
NextGen mParivahan यह भी एक बहुत ही बेहतरीन ऐप्प है इस ऐप में आपको बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाएगा इस एप्प के द्वारा आप किसी भी गाड़ी के मालिक का नाम, गाड़ी का मॉडल, रजिस्ट्रेशन डेट, इंश्योरेंस सभी प्रकार का जानकारी प्राप्त कर सकते हैं केवल आपको इस ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत है।
ऊपर बताए गए सभी ऐप्स में से इस ऐप में आपको बहुत सारा एडवांस फीचर्स देखने को मिल जायेगा जिसमे Driving Licence, learner’s licence, Pay Road taxes यह सभी सामिल है इसके द्वारा आप किसी प्रकार का जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है। यह ऐप गाड़ी की जानकारी बताने के साथ साथ गाड़ी से जुड़ी सभी तरह की सर्विसेस भी प्रोवाइड कराती है।
जिसमे Virtual RC, Virtual DL, Shared RC, Received RC, RC Search, DL Search इत्यादि सभी तरह की सर्विसेस उपलब्ध है इसके साथ साथ आपके ड्राइविंग लाइसेंस डेट, इंश्योरेंस पॉलिसी की के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप को चलाने के लिए आपको इस ऐप को डाउनलोड करके उसमे किसी भी मोबाइल नंबर से साइन इन करना पड़ेगा।
NextGen mParivahan App Features-
- Vehicle information
- Owner name
- Model
- City
- Model name
- Insurance date
- Driving licence
- Nearest RTO map
- Nearest fuel pump in map
Name | NextGen mParivahan |
Size | 31 MB |
Rating | 4.1 Star |
Downloads | 10 Million+ |
4. Vehicle Info app
अब मैं आपको Vehicle Info App के बारे में बताने वाला हूँ इस एप्प के द्वारा भी आप गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते हैं ऊपर बताये गए सभी ऐप्स की तरह ही आपको इसमे भी बहुत सारे Advance फीचर्स देखने को मिल जाएगा इस एप्प के द्वारा आप गाड़ी से रिलेटेड बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस मे आप दो तरह से गाड़ी के डीटेल्स को पता कर सकते हैं एक मे व्हीकल नंबर से और दूसरा लाइसेंस नंबर से आप दोनों में से किसी भी नंबर को डाल करके गाड़ी के ओनर का नाम और गाड़ी से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा इस एप्प में आपको पेट्रोल, डीजल, CNG, एलपीजी का रेट भी पता कर सकते हैं।
इस एप्प को चलाने के लिए सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में इस एप्प को डाउनलोड करना होगा इसे चलाने के लिए इसमे लॉगिन करने की कोई जरूरत नही है इस एप्प में स्कैनर का ऑप्शन भी है उससे भी आप गाड़ी नंबर या लाइसेंस को स्कैन करके गाड़ी का जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इस एप्प का लिंक नीचे दिया हुआ है उसपर क्लिक करके इस एप्प को अभी ही डाउनलोड करें।
Vehicle Info app Features-
- Vehicle information
- Owner name
- Search vehicle
- Search licence
- Scanner
- Petrol, Diesel, CNG, LPG Rate
- Vehicle Model
- Vehicle class
- Pollution cer details
Name | RTO Vehicle Information App |
Size | 5 MB |
Rating | 4.4 Star |
Downloads | 1 Million+ |
5. Vehicle information – Poonam apps zone
यह ऐप्प भी बहुत ही कमाल का ऐप्प है इस एप्प को अबतक एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इस्तेमाल कर रखना है और उन्होंने इस एप्प को काफी ज्यादा रेटिंग भी दे रखा है इसका कारण है इस एप्प के एडवांस्ड फीचर्स बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाएगा।
इसमें आपको RTO Information, Traffic Signs, RTO Question, Prepare RTO Exam, Start RTO Exam, RTO Exam Results, Nearest RTO Office, Feedback or Suggestions इत्यादि सभी प्रकार का सुविधा इस एक ऐप्प में देखने को मिल जाएगा और आप इसमें फ्यूल प्राइस की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
इस एप्प को चलाने के लिए सबसे पहले आपको इस एप्प को अपने डिवाइस में डाउनलोड करना होगा उसके बाद आपको बाइक, कार, बस/ट्रक, लाइसेंस पर क्लिक करके उसका नंबर डाल करके आप उसका पूरा जानकरी प्राप्त कर सकते हैं
RTO Vehicle – Poonam Zone App Features
- Vehicle details
- Model
- Owner name
- Insurance info
- Address
- RTO Information
- Fuel prices
- Vehicle price
- Near by
Name | RTO Vehicle By Poonam apps zone |
Size | 6.8 MB |
Rating | 4.2 Star |
Downloads | 10 Million+ |
6. Vehicle information – B.T
इस ऐप के द्वारा भी आप Gadi Number Check Karne Ka App इससे रिलेटेड सभी प्रकार का जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यह ऐप भी एक बहुत ही लोकप्रिय ऐप है इस एप्प को अबतक एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इस्तेमाल कर रखा है इस ऐप्प में भी आपको बहुत सारा फीचर्स देखने को मिल जायेगा।
इस ऐप में आपको Vehicle information, Finance, RTO Services, Resale, Check Insurance, Search Challan इस प्रकार का सभी सर्विसेस इस ऐप में देखने को मिल जायेगा इस ऐप को इस्तेमाल करके आप आसानी से किसी भी गाड़ी के नंबर से उसका पूरा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप को अपने किसी भी फोन में डाउनलोड करना होगा उसके बाद आपको इसे ओपन करके Search Vehicle Information पर क्लिक करके गाड़ी के नंबर को सर्च करना पड़ेगा उसके बाद उससे जुड़ी सभी जानकारी आ जायेगा
Vehicle information – B.T. App Features-
- Vehicle Info
- Model name
- Vehicle insurance date
- Registration date
- Fuel type
- Registration authority
- Vehicle class
Name | RTO Vehicle Information |
Size | 7.8 MB |
Rating | 4.1 Star |
Downloads | 10 Million+ |
7. Vehicle info By Extras Studeio
यह app ज्यादा पॉपुलर तो नही है लेकिन इस एप्प में आपको बहुत सारे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल जाएगा इस एप्प के द्वारा आप बहुत आसानी से किसी भी गाड़ी के नंबर से उस गाड़ी का पूरा इंफोर्मेशम चंद मिनटों में प्राप्त कर सकते हैं।
इसमें आपको Bike, Car, Bus/Truck, Tractor, Scan Number, License, Challan सभी को सर्च करके उसका पूरा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा इस एप्प में आरटीओ, ट्रैफिक साइन इत्यादि का भी ऑप्शन उपलब्ध है। इसके द्वारा आप प्रेजेंट टाइम का Fuel Rate भी पता कर सकते हैं।
इसे चलाने के लिए भी आपको सबसे पहले इस ऐप को अपने डिवाइस में डाउनलोड करके उसे ओपन करना पड़ेगा उसके बाद आपको किसी ऑप्शन का चयन करके उसका नंबर डालकर उससे रिलेटेड सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप का लिंक नीचे दिया हुआ है आप डाउनलोड पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Vehicle info By Extras Studeio Features-
- Vehicle information
- Owner name
- Registration date
- Registration authority
- Fuel rate
- Challan details
- License details
- Colour
Name | Vehicle info By Extras Studeio |
Size | 19 MB |
Rating | 4.2 Star |
Downloads | 50 K+ |
8. RTO vehicle owner information
यह एक नया Gadi Number Dekhne Wala Apps में से एक है लेकिन इस एप्प में आपको बेस्ट फीचर्स देखने को मिलेगा इस ऐप्प के द्वारा आप बहुत ही आसानी से किसी भी गाड़ी के नंबर से उस गाड़ी के ओनर का नाम और उससे रिलेटेड सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस ऐप में आप दो ऑप्शन दिया गया है जिससे आप किसी भी गाड़ी का डिटेल निकाल सकते है पहले में Enter Vehicle Number को डाल करके आप उस गाड़ी का पूरा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और दूसरा आप Camera के द्वारा उसके नंबर प्लेट को स्कैन करके गाड़ी से रिलेटेड सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आप बहुत ही आसानी से इस ऐप के द्वारा केवल गाड़ी नंबर को सर्च करके गाड़ी के मालिक का नाम, गाड़ी का कलर, मॉडल, फ्यूल, एड्रेस, ओनरशिप, इंश्योरेंस वैलिडिटी सभी को प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा इस ऐप के द्वारा आप बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।
RTO Vehicle Owner Information App Features-
- Vehicle details
- Vehicle number search option
- Camera and scanner
- Owner name
- Ownership details
- Registration authority
- Registration details
- Colour
- Model
- Fuel
- Vehicle class
- Insurance validity details
Name | RTO Vehicle Owner Information |
Size | 11 MB |
Rating | 4.5 Star |
Downloads | 100 K+ |
9. RTO: Check Vehicle Info
अब मैं आपको जिस ऐप के बारे में बताने वाला हूँ उसका नाम RTO Check Vehicle Info नाम है इस एप्प में आपको बहुत सारे कमाल के फीचर्स देखने को मिलेगा वैसे तो मैंने आपको मैं आपको Gadi Number Se Malik Ka Naam Online कैसे पता करे इस विषय में बहुत सारे ऐप्स के बारे में पहले ही बता चुका हूँ लेकिन यह ऐप्प उन सभी ऐप्स से अलग होने वाला है।
क्योकि इस एप्प में आपको बहुत सारे ऑप्शन दिए गए हैं जिससे आप गाड़ी का जानकारी प्राप्त करने के साथ साथ RC Details, RC Prime Details, Licence details, Challan, Service, Stollan सभी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यह सभी ऑप्शन केवल इसी ऐप में देखने को मिलेगा। इसके अलावा आप गाड़ी के फ्यूल प्राइस के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा इस ऐप में और भी बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलेगा इसलिए आपको इस ऐप को डाउनलोड करके जरूर इस्तेमाल करना चाहिए इस ऐप का लिंक नीचे दिया हुआ आप डाउनलोड पर क्लिक करने बहुत ही आसानी से इस ऐप को अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं।
RTO: Check Vehicle App Features-
- Vehicle info
- Model name
- Colour
- Registration Date
- First Owner
- Owner Name
- Vehicle Classes
- Fuel Type
- Engine No.
- Fuel prices
- chassis no.
Name | RTO: Check Vehicle Info |
Size | 16 MB |
Rating | 4.1 Star |
Downloads | 1 Million+ |
10. Vehicle Information By DMG Apps
RTO Vehicle Information भी एक बहुत ही जबरदस्त ऐप है इस ऐप में आपको बहुत ही जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेगा इसमें आपको Rc search, Check challan, Car insurance, Bike insurance, RTO Services जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल जायेगा इस ऐप का इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से किसी भी गाड़ी का पूरा इनफॉरमेशन प्राप्त कर सकते हैं।
इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है सबसे पहले आपको इस ऐप को अपने डिवाइस में डाउनलोड करना होगा उसके बाद आपको इस ऐप को ओपन करके इसके होम पेज पर सर्च का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करके आपको गाड़ी के नंबर को डाल करके सर्च करना होगा उसके बाद आपको उस गाड़ी के मालिक का नाम, मॉडल, कलर आदि सभी तरह का जानकारी मिल जायेगा।
यह ऐप ज्यादा पॉपुलर तो नही है लेकिन इस ऐप को बहुत हाई रेटिंग प्राप्त है इस ऐप को अबतक एक लाख से ज्यादा लोगों ने इस्तेमाल किया हैं इस ऐप को आपको भी डाउनलोड करके इस्तेमाल करना चाहिए इस ऐप का लिंक मैने नीचे दे रखा है उसपर क्लिक करके आप आसानी से इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
Vehicle Information By DMG App Features-
- Vehicles details
- Model name
- Colour
- Registration date
- Owner name
- Fuel type
- Fuel prices
- Check challan
- License details
- Car insurance
- Check insurance
Name | RTO Vehicle Information |
Size | 13 MB |
Rating | 4.5 Star |
Downloads | 100 K+ |
11. LocoNav
LovoNav उनलोगों के लिए ज्यादा उपयोगी होगा जो गाड़ी के मालिक है जी हा दोस्तो यदि आपके पास बहुत सारी गाड़िया और आप Transportation का काम करते है तो यह app आपके लिए बहुत ज्यादा useful होगा
इसमे आप अपनी गाड़ी का Live Location देख सकते है लेकिन आपको गाड़ी में एक Gps Tracker को लगाना होगा तब जाकर आप देख सकते है कि आपकी गाड़ी अभी कहाँ पर है और आगे कहाँ जाने वाली है यहाँ तक कि Camera द्वारा Live फुटेज भी देख सकते है।
इसके अलावा आप इसके द्वारा Driver की निगरानी कर सकते है और गाड़ी में कितना तेल उपलब्ध है यह Monitor कर सकते है और गाड़ी कितना KM/H की Speed चल रहा है यह सभी Monitor कर सकते है।
LocoNav App Features-
- Fastag Recharge & Expense Management
- 24/7 Live Alerts Via SMS
- Driver Management & Driver Scorecard
- Seamless Api Integration
- Customizable Reports & Analytics
Name | LocoNav |
Size | 13 MB |
Rating | 4.3 Star |
Downloads | 1Million + |
12. Vehicle Information India
इस ऐप का उपयोग करके आप वाहन के मालिक का Details और उनके वाहन नंबर से बोहोत ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे- गाड़ी Purchase Date, वाहन का नाम, Colour, Model और बोहोत कुछ पता कर सकते है।
इससे आप भारत मे मौजूद जितने भी वाहन पाए जाते है Bike, Car, Truck, Bus, Auto इन सभी का इनफार्मेशन प्राप्त कर सकते है और साथ मे लाइसेंस का भी डिटेल्स देख सकते है मतलब की यह All In One Solution है हमारे लिए।
दोस्तो इस एप्पलीकेशन का उपयोग करना हद से ज्यादा आसान है आपको Only Vehicle Information India app को Open करना है और अपनी गाड़ी का नंबर Enter करना है उसके बाद आप गाड़ी का All Details मोबाइल से प्राप्त कर सकते है।
Vehicle Information India App Features-
- Vehicle Information
- Insurance Details
- Vehicle Mileage & Loan Calculator
- Bike & Car Features Detail
- Buy & Sell Used Vehicles
- Store Vehicle Documents
Name | Vehicle Information India |
Size | 15 MB |
Rating | 4.0 Star |
Downloads | 1 Million + |
FAQ प्रश्न-
Q1. नाम से गाड़ी नंबर कैसे निकाले ?
→ नाम से गाड़ी का नंबर नंबर निकालना असंभव है क्योकि एक नाम से बोहोत सारे लोग भारत मे मौजूद है और यह प्राइवेसी के विरुद्ध है। हालाकि आप अपना डाक्यूमेंट्स RTO में लेजाकर गाड़ी नंबर जान सकते है।
Q2. गाड़ी किसके नाम पर है कैसे पता करें ?
→ यदि आप गाड़ी किसके नाम से है पता करना चाहते है तो Parivahan.gov.in की वेबसाइट या NextGen mParivahan app में जाकर गाड़ी नंबर डालकर गाड़ी मालिक का नाम निकाल सकते है।
Q3. मोटरसाइकिल नंबर से कैसे चेक करें ?
→ मोटरसाइकिल या कोई भी वाहन का नंबर चेक करने के लिए आप हमारे द्वारा बताए गए app का इस्तेमाल कर सकते है।
अन्य पढ़े-
- Mobile की आवाज़ बढ़ाने वाला Apps
- Train देखने वाला Apps
- Wifi का लॉक तोड़ने वाला Apps
- चालान चेक करने वाला Apps
CONCLUSION___
आज आपने Gadi Number Check Karne Wala Apps के बारे में जानकारी प्राप्त की इस विषय में आपने बहुत सारे जबरदस्त ऐप के बारे में जाना जिससे आप बहुत ही आसानी से किसी भी गाड़ी नंबर के द्वारा उस गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा आपने उन सभी ऐप्स के फीचर्स के बारे में भी जाना।
मुझे उम्मीद है आज का यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा। इसी तरह का और पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आ सकते हैं इस वेबसाइट पर मैं आपके लिए ऐसे ही रोचक जानकारी देते रहता हूँ।
इस विषय मे अगर आपका कोई सवाल या कोई डाउट हो तो आप Comment के माध्यम से हमें अपने विचारों को बता सकते हैं आपके विचारों को जानकर मैं आपके लिए और बेहतर जानकारी ला सकता हूँ इसलिये आपलोग अपने विचारों को Comment के माध्यम से हमारे साथ शेयर जरूर करें।