5 मोबाइल का रैम बढ़ाने वाला Apps Download करे।

0

दोस्तो आप सभी का स्वागत है हमारे एक और नए Blog Post में जिसमे आज मैं आपको बताने वाला हूँ Mobile Ka Ram Badhane Wala App के बारे में। जिसकी मदद से आप 2 से 4GB तक Ram को Increase कर सकते है।

दोस्तो कभी-कभी ऐसा होता है कि हम मोबाइल चला रहे होते है या कोई Games खेल रहे होते है तो हमारा मोबाइल Hang करने लगता है जिस कारण से हम काफी परेशान हो जाते है और कई बार तो Hang के कारण फ़ोन अटक सा जाता है।

लेकिन आज के समय मे जितने भी Phones आते है उनमें Ram को Expand करने का ऑप्शन मिल जाता है जिसे Setting में जाकर Ram को बढ़ा सकते है जैसे कि 4GB Ram है तो 6 या 8GB कर सकते है।

जिससे Phone Lag होना बंद हो जाएगा। लेकिन जिन लोगो के मोबाइल में Ram बढ़ाने की Setting उपलब्ध नही है तो उनके लिए यह आर्टिकल लाया है जिससे आप Apps की मदद से अपने Phone का Ram बढ़ा सकते है।

आप सोच रहे होंगे की Ram बढ़ाने के लिए Phone Root करना पड़ेगा तो दोस्तो आपको बताना चाहूँगा की Phone Root करने की आवश्यकता नही पड़ने वाली है क्योकि Without rooting भी Ram को बढ़ाया जा सकता है।

मोबाइल का रैम बढ़ाने वाला ऐप डाउनलोड

तो चलिये दोस्तो बिना समय को गवाते हुए आगे बढ़ते है और जानते Ram Badhane Wala Apps के बारे में और दोस्तो सिर्फ Ram ही नही बल्कि Mobile का Storage भी बढ़ा सकते है।

यह आपको One Click Optimization Option देता है जिससे आप आसानी से अपने डिवाइस की Performance को बढ़ा सकते है लेकिन ध्यान रहे कि यह Physical Ram को नही बढ़ा सकता है।

अन्य पढ़े– 

ram-badhane-wala-app

दोस्तो मोबाइल का Ram बढ़ाने के लिए हमारे लिस्ट का जो सबसे पहला एप्पलीकेशन है उसका नाम SWAP No Root है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल को Root किये बिना ही Ram बढ़ा सकते है और वो 100% आपके लिए Usefull होगा।

दोस्तो Basically जब आप SWAP App की मदद से अपने Phone का जो Storage होता है उसका छोटा-सा हिस्सा Ram में Swap कर दिया जाता है जिसकी मदद से आपका Phone Storage एक Ram की तरह काम करता है।

फर्क सिर्फ इतना होता है कि Ram ज्यादा Fast होता है और उसके मुकाबला में Storage उतना तेज नही होता है हालाँकि Ram बढ़ने की वजह से आपके Performamce में काफी ज्यादा सुधार देखने को मिल जाएगा।

सबसे बढ़िया बात तो यह है कि ऐसा करने से आपके Phone में कोई भी नकारात्मक प्रभाव नही पड़ता है बल्कि उसका Performance पहले के मुकाबले में काफी ज्यादा बढ़ जाता है और Phone Lagging की समस्या भी जड़ से खत्म हो जाएगी।

जब आप SD कार्ड को RAM के रूप में उपयोग करते है तो अपने Phone की कुल RAM का Size बढ़ जाता है लेकिन यह Extra RAM वास्तव में SD कार्ड के Storage का उपयोग करता है जो असली RAM की तरह तेज नहीं होता है।

App NameSWAP – No Root
Size5.3 MB
Rating4.1 Star
Download5 Million+
greenify

यह ऐप आपके फोन के Ram को वास्तविक रूप से बढ़ाने का काम नहीं करेगा लेकिन इसके बजाय यह आपके Phone के Ram का उपयोग बेहतर ढंग से करने में मदद करेगा जिससे आपकी समस्या का समाधान हो सकता है।

जब आपका Phone धीमा चल रहा होता है तो आपको बार-बार इंतजार करना पड़ता है और Apps को चलाने में देरी होती है। इससे User Experience खराब होता है और काम करने की अधिक इच्छा कम हो जाती है।

इस समस्या को हल करने के लिए Ram को बढ़ाना एक Simple और Effective उपाय हो सकता है। Ram की बढ़ोतरी से फोन में अधिक Data को Transfer किया जा सकता है और ऐप्स को अधिक आसानी से चलाया जा सकता है, जिससे उपयोगकर्ता अनुभव में सुधार हो सकता है।

Greenify Battery Useage को कम करता है और Background Usage को कम करता है जिससे Phone काफी तेज चलने लगता है और जब Phone तेज चले तो हमे Ram बढ़ाने की आवश्यकता बिल्कुल भी नही है।

App NameGreenify
Size2.5 MB
Rating4.1 Star
Download10 Million+
storage-badhane-wala-apps

आजकल G-CPU एक प्रमुख App है जो Ram को बढ़ाने के लिए Widely उपयोग किया जाता है। यह तकनीक रैम को बढ़ाने का काम करती है। जिससे Phone की Performance में सुधार होता है। Quality को बनाए रखने के लिए, इसे Manual रूप से Customize किया जाता है। 

इसके लिए Experts को Technical Analysis करने की आवश्यकता होती है और Various Metrics को समझना पड़ता है जो बिल्कुल भी मुश्किल नही है आप आसानी से थोड़ा दिमाग लगाएंगे तो इससे अपने Ram को 2 से 8 GB तक बढ़ा सकते है।

हालाँकि इसमे Ram बढ़ाने की कोई Limit नही है आप जितना चाहे उतना बढ़ा सकते है लेकिन सच कहूँ तो Performance में ज्यादा फर्क नही देखने को मिलेगा क्योकि यह SD कार्ड को Ram में परिवर्तित करता है और आपको पता होगा कि SD Card थोड़ा Slow Process करता है।

लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा आपको यह देखने को मिलेगा की आप ज्यादा से ज्यादा एप्पलीकेशन और बड़े साइज का गेम अपने फ़ोन में Install कर सकते है क्योकि जितना अधिक Ram उतना अधिक Performance।

App NameG-CPU
Size14 MB
Rating4.8 Star
Download1 Million+
ram-memory-booster

जैसा कि दोस्तो आपको इस Phone Ka Storage Badhane Wala App के नाम से ही समझ आ गया होगा कि इससे आप Ram के साथ-साथ Internal Storage को भी बढ़ा सकते है यानी कि एक तीर से दो निशाना हो जाएगा।

इससे Ram बढ़ाना आपके लिए बहुत आसान होने वाला है क्योकि आपको Simply एक Dashboard देखने को मिल जाता है जिसमे Ram बढ़ाने का Option होता है। आप इससे Maximum 16GB तक Ram बढ़ा सकते है।

उसके अलावा Storage को 256GB तक Increase किया जा सकता है जो मेरे हिसाब से Enough है उसके लिए आपका Processor भी Powerful होना चाहिए तभी इतना ज्यादा Ram आपका Phone Handle कर पायेगा अन्यथा इसका कोई फायदा नही मिलेगा।

App NameRam Memory Booster 
Size8.5 MB
Rating4.4 Star
Download1.5 Million+
androoster

अगर आपको Really में Android Phone का Ram बढ़ाना है तो आपको Androoster App का इस्तेमाल Definately करना चाहिए क्योकि इससे बिल्कुल Free में Ram को बढ़ाने का फ़ीचर्स मिल जाता है और One Click में आप ऐसा कर सकते है।

इससे आप सभी Company के Devices और Models में उपयोग कर सकते है चाहे वो Samsung, Oppo, Vivo, Mi आदि सभी मे यह Apps अच्छे से Work करेगा और Play Store पर होने की वजह से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

अगर आपके पास कोई Ram Cheap है तो आप अपने डिवाइस में Insert कर सकते है जिसके बाद इस ऐप की Setting के माध्यम से Manually रूप से Phone का Ram बढ़ जाएगा और Storage बढ़ाने के लिए भी Same Process को Follow कर सकते है।

App NameAndrooster
Size2 MB
Rating4.1 Star
Download100 K+

अन्य पढ़े-

इन Apps का उपयोग करके आप अपने Phone की Performance को सुधार कर सकते है लेकिन यह आपके Phone के असली Ram को बढ़ाने में सक्षम नही है। इनका उपयोग कर आप कुछ हदतक Ram में होने वाले खराबियों को दूर कर सकते है।

जिससे Performance में सुधार हो जाएगा लेकिन Physical Ram का Size नही बढ़ सकता है उसके अलावा कुछ Apps Phone में चल रहे Background Processing को रोक सकता है जिससे Phone थोड़ा तेज हो जाएगा।

यह Apps Temporary Solution होते है कोई सटीक उपाय नही तो आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप Mobile Ka Ram Badhane Wala App के अलावा दूसरे तरीके ढूंढे जैसे कि Unwanted Apps को Uninstall करना, Storage को साफ और Regular Updates का ध्यान रखना।

पिछला लेख5 BEST Height बढ़ाने वाला Apps Download करे।
अगला लेखMINECRAFT कैसे DOWNLOAD करे।
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें