11+ BEST VIDEO को Slow Motion करने वाला App डाउनलोड करें।

0

प्रिय पाठक क्या आप भी अपने वीडियो को Slow Motion बनाना चाहते है और slow motion वीडियो को Josh एवं Takatak आदि short video ऐप में शेयर करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है क्योंकि मैं आपको Video Ko Slow Motion Karne Wala App के बारे में बताने वाला हूँ।

चूंकि दोस्तो आपको पता होगा कि जो भी Video Short Platform पर Viral होती है वह ज्यादातर Slow Motion वीडियो ही होती है ऐसे में हमे short video platform पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए slow motion वीडियो बनाना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाता है।

Slow motion app की जरूरत सिर्फ short video के लिये ही नही बल्कि यूट्यूब पर भी काम आता है क्योंकि आप इन ऐप की मदद Slow Video को Fast भी कर सकते है ऐसे में जो भी यूट्यूब Creator धीमा बोलते है उनके लिए यह app बहुत ही ज्यादा बेनेफिशल होगा

Video Ko Slow Motion Karne Wala App (वीडियो को स्लो मोशन करने वाला ऐप)

आप इन बेस्ट स्लो मोशन एप की मदद से normal video को धीमा करने के साथ-साथ Fast motion भी बना सकते है मतलब की एक app की मदद से दोनों काम कर सकते है।

यदि आप Short Platform के लिए video बनाना चाहते है तो Slow & Fast Combination का वीडियो भी बना सकते है जो असल में मालूम होगा कि Slow motion वीडियो बना हुआ है इसीलिए पा इस लेख को अंत तक पढ़े।

अन्य पढ़े-


1. Efectum

Efectum

दोस्तो अगर आप एक Slow motion वीडियो बनाते है और उसमें smoothness नही होता है तो slow motion video बनाने का कोई भी फायदे नही होता है और video में smoothness होता है तभी video slow करने का फायदा मिलता है। 

इसीलिए मैंने आपके लिए सबसे अच्छा slow motion app के बारे में बताया है जिससे आप बहुत ही आसानी से slow & fast वीडियो बना सकते है और साथ में आप इसे Play Store से डाउनलोड कर सकते है।

इसमे आपको slow motion वीडियो के लिए बहुत सारे Effects देखने को मिल जाता है जिसमे video slow motion, fast motion, reverse motion एवं slow+fast दोनों मिल जाता है जो सबसे ज्यादा उपयोगी है।

Slow+fast motion effect को ही सबसे ज्यादा short video बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और जितने भी short video popular हुए है उनमें slow motion video का उपयोग किया जाता है।

इससे Video Slow करने का सबसे बड़ा फायदा यह देखने को मिलता है कि Video में कोई भी Watermark का झंझट देखने को नही मिलता है क्योंकि मैने ऐसे कई सारे एप्पलीकेशन का इस्तेमाल किया है जो Video को Slow तो कर देते है।

परंतु उसमे Watermark आ जाता है जो Slow Motion Video को पूरी तरह से बर्बाद कर देता है जिसे हम Youtube अथवा अन्य प्लेटफॉर्म पर अपलोड भी नही सकते है। शायद यही कारण है कि एफेक्टम हमारे लिस्ट का सबसे पहला एप्पलीकेशन है।

Efectum App Features– 

  • No Watermark Pro-Level Videos
  • Cut, Reverse, And Change Speed
  • Mix And Match Videos
  • Use Stickers & Text
  • Apply Aesthetic Filters
  • Add Trending Music
  • Make Awesome Villages
  • Adjust Video Velocity From 1.2x To 10x
  • Add A Voice-over
App NameEfectum
Size53 Mb
Rating4.1 Star
Download10 Million+

2. Slow Motion: Slo Mo Fast Mo

video-ko-slow-motion-karne-wala-app

हमारे लिस्ट में जो दूसरा Video Ko Slow Karne Wala App Download है उसका नाम आप ऊपर देख सकते है इसमे आप सिर्फ वीडियो को slow motion और fast motion कर सकते है।

लेकिन इस ऐप की खास बात यह है कि इसे Watermark Remover द्वारा Develop और प्रकाशित किया गया है जिसे आप Play Store या नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

यह slow motion वीडियो एडिटर बड़े ही आसानी से slow और fast motion effect बना सकता है यह वीडियो को playback गति को धीमा कर सकता है और वीडियो playback दर को तेजी से fast motion भी बना सकता है।

अगर इसका सबसे बड़ा फ़ीचर्स Magic Slow-mo को कहा जाए तो शायद गलत नही होगा क्योंकि इस फ़ीचर्स की मदद से Video slowmotion होंने के साथ-साथ Magical Effects भी देखने को मिलता है।

जिसमे सिर्फ Video Slow ही नही देखने को मिलता है बल्कि उस वीडियो में जादुई कलाकारी भी शामिल हो जाती है जिससे वो Video एक Professional Slow Motion Video की तरह लगता है जिसका अंदाज़ा आपको तभी होगा जब आप इससे वीडियो स्लो मोशन करेंगे।

Slow Motion Slo Mo Fast Mo App Features– 

  • Cut Any Part Of Your Videos
  • Make Fast Motion Videos
  • Adjust Multiple Speed In A Single Video
  • Making Amazing Reverse Videos
  • Speed Up Video Up To 10x
  • Preview The Effect When Adjust Speed
  • Keep The Sound No Matter Fast Speed Or Slow Speed
App NameSlow Motion: Slo Mo Fast Mo
Size15 Mb
Rating4.4 Star
Download1 Million+

3. Video Speed Changer

video-speed-changer

दोस्तो Video speed changer app को हमारे list में add करने का सबसे बड़ा कारण है कि इसे हमारे भारतीय युवाओं द्वारा अत्यधिक पसंद किया गया है। शायद यही कारण है कि video speed changer 10 लाख से अधिक download होने के बावजूद 4.7 का स्टार रेटिंग मिला हुआ है।

एजो शायद ही किसी slow motion डिटर को मिला हुआ होगा जो यह दर्शाता है कि video speed changer app बहुत ही बेहतरीन है और आपसे पहले जीन लोगो ने भी इसका इस्तेमाल किया है वह इससे संतुष्ट है।

इसमे आप Multiple fast motion & slow motion effects को एक ही video में add कर सकते है और बहुत ही आसानी पूर्वक किसी भी video को selective speed के मुताबिक fast motion और slow motion बना सकते है। आप चाहे तो इसे नीचे से डाउनलोड कर सकते है।

मुझे जो सबसे उपयोगी बात इस App में यह देखने को मिला है कि Video Motion करने के लिए कोई भी सीमा नही है यानी की आप अपने मर्ज़ी अनुसार Video को जितना Slow करना चाहते है उतना कर सकते है।

वही दूसरी तरफ आप वीडियो को मर्ज़ी अनुसार Speed Up भी कर सकते है और आप चाहे तो इस से अपने Social Media Accounts के लिए Posts Create कर सकते है और उन्हें Direct Publish कर सकते है।

Video Speed Changer App Features– 

  • Easily Convert Any Video Into Slow Motion
  • Supports Different Formats Of Video
  • Fast Processing & Best Quality Output
  • Background Process Feature
  • Preview Your Video Before Saving
App NameVideo Speed Changer
Size24 Mb
Rating4.7 Star
Download1 Million+

4. Video Speed (स्लो मोशन वीडियो एप डाउनलोड)

slow-motion-video-app-download

यह app AndroTechMania द्वारा Develope किया गया है इसमे भी आप बहुत ही अच्छा और Smooth Video को Slow motion बना सकते है और बिल्कुल झट से किसी भी Social Media Platform पर शेयर कर सकते है।

आप अपने वीडियो को तेज और धीमी गति से देख सकते है और इस slow motion और fast motion वीडियो एडिटर के साथ अपनी कृतियों को Save कर सकते है। इसको इस्तेमाल करने के लिए आपसे कोई भी Hidden Charge नही लिया जाएगा यह पूरा तरह से मुफ्त app है।

आप इस एप्प को विभिन्न-विभिन्न तरीकों से उपयोग में ला सकते है। आप कुछ गिरते हुए रिकॉर्ड करें और उसे धीमी गति से देखे या अपने दोस्तों को खाते गिरते देखे और उसे Slow में देखे यह आपके लिए बहुत ही मजेदार होगा।

यानी कि आप अपने Personal Videos के साथ Experiment कर सकते है जिससे आपको एक नई Skill सीखने को मिलेगा और यह आपको Video Record करने की भी Facility देता है जिससे आप Real Time में Video की Speed को Adjust कर सकते है।

यह आपके Experiment और दोस्तो के साथ Fun करने के लिए बेहतर उपाय साबित हो सकता है और इससे आप Real Time में Video Recording को 4X Fast & Slow कर सकते है जिससे Video Record होते ही वीडियो की Speed Automatic परिवर्तित हो जाएगी।

Video Speed App Features– 

  • Listen Music & Trim Before Adding
  • Record Or Select Any Video To Apply Effect
  • Supports All Video Formats
  • Easy To Use With Interactive UI
  • Output Gallery To See Created Output Files
App NameVideo Speed
Size13 Mb
Rating4.1 Star
Download5 Million+

5. Slow Motion Video Editor

video-fast-karne-wala-app

आपको नाम से ही पता चल रहा होगा कि यह किस तरह का एप्पलीकेशन है इसमे आप कोई साधारण वीडियो को slow या fast नही बनाता है बल्कि एक शानदार slow motion वीडियो को एडिट करता है।

इसमे आप अपने वीडियो को बेहतर बनाने के लिए कई तरह के काम कर सकते है। आप Video को Trim Option की मदद से छोटा कर सकते है या वीडियो के motion को slow या fast speed कर सकते है और Amazing फिल्टर्स एन्ड इफेक्ट्स का use करके एक completed video बना सकते है।

slow motion वीडियो editor के साथ आप आसानी से आश्चर्यजनक सामग्री बना सकते हैं और इसे TikTok, Instagram Reels, Stories, YouTube और अधिक जैसे सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं।

यह आपको Special Sound Track भी देता है जो खास Slow Motion Video के साथ इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया होता है और इन Sound को Use करने से आपका Slow Motion Video और भी ज्यादा Professional लगता है।

और यह सभी Music Copyrighted Free है जिनका उपयोग आप बेझिझक कर सकते है उसके अलावा आप अपनी पसंदीदा Music को Import भी कर सकते है और Music अपनी पसंद का हो तो Video में चार-चाँद आ जाता है।

Slow Motion Video Editor App Features– 

  • Trim The Video
  • Pick Any Of 50 Speed
  • Apply Awesome Filters
  • Edit Video Aspect Size
  • 3D Transition
  • Music-Add Your Own Audio
App NameSlow Motion Video Editor
Size48 Mb
Rating4.0 Star
Download5 Million+

6. Slow Motion Video Maker (video Fast करने वाला Apps)

Slow Motion Video Maker

दोस्तो यह Fast Video को Slow Motion करने वाला Apps Eco Mobile द्वारा Developer किया गया है जिसे पचास लाख World Wide download किया जा चुका है आप भी इसे play store से डाउनलोड कर सकते है।

Slow Motion Maker android उपयोगकर्ताओं के लिए एक पूरी तरह से मुफ्त वीडियो स्पीड एडिटिंग एप्लिकेशन है। slow motion कैमरा उपयोगकर्ताओं के लिए सबसे प्रभावशाली वीडियो का उत्पादन करने के लिए धीमी गति या तेज गति को समायोजित करना आसान बनाता है।

इसमे हमे कई तरह के बेहतरीन फ़ीचर्स देखने को मिल जाता है जिसमे हम वीडियो को 0.25, x0.3, x0.5 तक slow कर सकते है और इसमे हमे वीडियो कटर का भी ऑप्शन मिल जाता है जिससे हम कोई भी बड़ा वीडियो को शार्ट बना सकते है।

इससे हम अपना Magic Video भी Create कर सकते है जो देखने मे किसी Movie Scene की तरह लगेगा क्योकि हम Video Speed को Slow करके अपनी Multiple Layer बना सकते है जो देखने मे अद्भुत लगेगा।

मैने खुद एक बार Magical Video बनाया था जब मुझे अपने दोस्तों को साबित करना था कि मै एक Unique Video बनाकर दूंगा और मैने बिल्कुल ऐसा ही किया Video की Speed थोड़ा कम किया और Magical Filter लगाया। उसके बाद बिल्कुल Unique Video बनकर तैयार हो गया। 

Slow Motion Video Maker App Features– 

  • Slow Motion Effects
  • Speed Control
  • Frame-By-Frame Editing
  • Reverse Playback
  • Trim And Crop
  • Transitions and Effects
  • Audio Control
App NameSlow Motion Video Maker
Size22 Mb
Rating4.3 Star
Download10 Million+

7. Video Velocity

दोस्तो अगर मै आपको सच-सच बोलू तो Video Velocity का नाम सुनकर मेरे अंदर जोश भर जाता है क्योंकि आप इससे Video की Velocity यानी की वेग में परिवर्तन कर सकते है जिसका सीधा-सीधा अर्थ है कि Video Speed Change कर सकते है।

इससे आप Video की Specific Part को Speed या Slow कर सकते है और वीडियो Slow करने से पहले उसका Preview कर सकते है जिससे आपको पता चलेगा कि Video Slow होने के बाद दिखने में कैसा लगेगा।

उसके बाद आप Slow Motion Video को Save कर सकते है और इससे आप Video को Pro Level का Edit भी कर सकते है मतलब की Slow Motion Video को Editing करके उसे और भी बेहतर बना सकते है।

उसमें Effects और Transition लगा सकते है जो डायरेक्ट किसी भी Social Media Platform में Share करने के लिए तैयार हो जाएगा और ज्यादातर Video Velocity App का इस्तेमाल छोटे वीडियो की Speed Change करने के लिए किया जाता है।

इसका मतलब ये नही है कि इससे आप Long Video की Speed Change नही कर सकते है बल्कि मैने खुद इससे अपने Youtube Video के लिए बड़े Video को Slow किया हुआ है हालाँकि पूरी Video Slow नही किया है बल्कि उसमे कुछ Specific Part को किया है।

Video Velocity App Features– 

  • Reverse Playback
  • Multiple Video Tracks
  • Keyframe Animation
  • High-definition (HD) Support
  • Slow Down The Time
  • Choose Your Speed
App NameVideo Velocity
Size23 Mb
Rating4.0 Star
Download1 Million+

8. Smooth Action

यदि बात चल रही हो Video की Speed Change करने की और उसमें Smooth Action का नाम नही आये ऐसा हो ही नही सकता है क्योंकि Smoothness के साथ Video की Speed बदलने में इसका नाम सबसे पहले स्थान पर आता है।

क्योकि यह आपको 120, 240 और 480 से भी अधिक FPS का Option देता है जिसे आप डायरेक्ट Edit कर सकते है और आपको Editing का थोड़ा बहुत भी ज्ञान होगा तो आपको पता होगा कि Video में FPS जितना ज्यादा होता है उतना ही Smooth Video बनता है।

और अगर Slow Motion Video में FPS अधिक हो तो वो Video देखने में लाजवाब लगता है और ऐसा नही है कि इससे Video Slow Motion करने के लिए बहुत ज्यादा Effeort लगाना पड़ेगा।

बल्कि आप कुछ Clicks के साथ ही Video के Speed में परिवर्तन ला सकते है और अगर मै अपना सबसे पसंदीदा फ़ीचर्स के बारे में बात करूँ तो वह Advance Slow-Down Algorithm है जिससे Video Deep Level में Slow होता।

जिसका अंदाज़ा आपको तभी होगा जब आप Deep Level का Video Slow Motion करेंगे और ऐसा करना सिर्फ Smooth Action App की मदद से हो सकता है।

Smooth Action App Features– 

  • Free! No Branding Or Logos In Your Video
  • Record And Edit Everything
  • Speed Up (Time Lapse) Parts Or For Your Video
  • Add Slow Motion Sound Effects
  • Add Fisheye Image Effect To Your Smartphone Footage
  • Export In Lower Or Higher Resolution Or Fps
App NameSmooth Action
Size31 Mb
Rating4.5 Star
Download10 Million+

9. Time Cut

यदि आप मुझसे पर्सनली पूछेंगे की बेस्ट स्लो मोशन एप का नाम क्या है तो मैं Time Cut का ही नाम लूँगा क्योकि इससे आप Optical Flow Motion Video बना सकते है जो बहुत ही Smooth वीडियो बनेगा।

आप इससे Curved Slow Motion कर सकते है उसके साथ मे Montage, Hero, Bullet आदि Motion Magic देखने को मिल जाता है और इसका User Interface बोहोत ही जबरदस्त है जो आपको बोहोत ही पसंद आएगा।

यह आपको AI Smart Motion Blurred का Option देता है जिससे Video Motion करते समय Blurry हो जाता है और यह AI Based होता है यानी कि आपको पता नही होता कि Video Motion किस समय Blur होगा और किस Part का होगा।

लेकिन My Friends आप यकीन मानिए AI जो Motion Blurred करता है वो आपको अचंभे में डाल सकता है क्योंकि Automatic Detect करता है कि Video के किस खराब Part को Blur किया जाए जिससे Video में कोई भी Unwanted Object देखने को नही मिले।

Time Cut App Features– 

  • Video Format Converter Various Formats To MP4
  • Easy Velocity Edit
  • Highlight Moment Effect
  • Multiple Lens Blur Effect
  • Enhance Video Quality
  • Frame Rate Converter AI Frame Interpolation
App NameTime Cut
Size59 Mb
Rating4.4 Star
Download1 Million+

10. Slow Motion & Fast Motion Video

slow-motion-and-fast-motion-video

यदि आप Video Slow करने के साथ-साथ Video Fast करना चाहते है तो यह एप्प आपके लिए ही लाया गया है और शायद आपको इसका नाम सुनने में थोड़ा अजीब लगे लेकिन आप यकीन मानिए यह Video की Speed Change करने के मामले में जबरदस्त एप्पलीकेशन है।

अगर आपको यकीन ना हो तो आप यह जान जाए कि अभी तक इसको 5 Million लोगो द्वारा Download किया जा चुका है और इसका Compare हमारे List के पहले एप्पलीकेशन से किया जा सकता है।

जिसका UI भी देखने मे बिल्कुल Similar सा लगता है लेकिन फ़ीचर्स के मामले में दोनों एक दूसरे को टक्कर देते हुए नज़र आते है क्योकि इसमे आपको Uniqe Slomo Editor देखने को मिलता है जो खास Slow Motion Video को Edit करने के लिए बनाया गया है।

आपने शायद Youtube पर एक Video देखा होगा जो 360° Round होता है Slow Motion के साथ उसके अलावा Water के अंदर भी कुछ ऐसा ही Scene देखने को मिलता है तो इस तरह के Slow Motion Editing आप इससे कर सकते है।

Slow Motion & Fast Motion Video App Features– 

  • Motion Curve
  • Fast Motion
  • Speed Timer
  • Speed Adjust
  • Simple User Interface And Easy To Use
App NameSlow Motion & Fast Motion Video
Size26 Mb
Rating4.3 Star
Download5 Million+

11. FX Motion Pro

fx-motion-pro

FX Motion Pro भी एक बढ़िया एप्पलीकेशन है और थोड़ा Unique भी है क्योंकि इससे आप Green Screen पर वीडियो बनाकर उसमें VFX डाल सकते है और उस Video को Slow Motion कर सकते है।

इससे आप Live Video Record कर सकते है वो भी Speed Control Option के साथ यानी की आप जो Video Record करेंगे उसकी Speed Situation के अनुसार घटा या बढ़ा सकते है और यह Option आपको उस वक्त सबसे ज्यादा काम मे आएगा।

जब आपको Emergency में तुरंत किसी Video का Speed Change करने की आवश्यकता होगी तब आप Direct Recording करना शुरू कर सकते है और आप उसी वक्त Video Clips में Music या Voice Over Add कर सकते है।

आपने अक्सर देखा भी होगा कि Slow Motion Video में Background Music 100% होता ही है इसीलिए इस App में Music Add करने का भी Option मिलता है और आप Music का Volume Control कर सकते है।

ऐसे तो मैने जितने भी Slow Motion Video देखे है उसमें Sweet Music होता है मतलब की Sound बहुत कम होता है इसीलिए आप भी जब Slow Motion में Music डाले तो उसका Sound ज्यादा से ज्यादा Sweet रखने की कोशिश करे।

FX Motion Pro App Features– 

  • Trim Input Video
  • Advance Speed Point Motion
  • Basic Speed Editor
  • 8x Speed Rate
  • 600+ Music Library
  • Add Music Background With Cutter
  • Change Original Video Volume
  • HD 4K Video Render
App NameFX Motion Pro
Size25 Mb
Rating4.0 Star
Download500 K+

12. Fast Motion Video Editor

fast-motion-video-editor

आज-कल Fast Motion Video Editor भी लोगो द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और इसका सबसे बड़ा कारण है कि इससे आप Slow Motion Video की जो Real Sound है उसका Volume घटा या बढ़ा सकते है।

और उसमें Music Add कर सकते है हालाँकि फ्रेंड्स इसमे आपको कोई Music Library देखने को नही मिलता है बल्कि जो Music Video में लगाना है उसको अपने Phone से Import करना होता है।

इसमे आपको Advance Speed Point Motion देखने को मिलता है जिसकी सहायता से आप Video के जिस Part में Point करेंगे उस Point में Video की Speed कुछ ज्यादा ही Fast Motion में हो जाएगा।

Fast Motion Video Editor App Features– 

  • Pick Any Of 30 Speed
  • Turn Sound Off And Add Music From Your Library
  • Apply Filters To Make Your Video Stand Out
  • Reverse Video With Music And Filter
  • Beautiful UI And Smart UX
  • Smart Video Gallery
App NameFast Motion Video Editor
Size47 Mb
Rating4.4 Star
Download1 Million+

FAQ प्रश्न-

Q1. स्लो मोशन वीडियो बनाने वाला ऐप कौन सा है ?

→ Slow Motion Video बनाने के लिए सबसे अच्छा Efectum App है।

Q2. स्लो मोशन वीडियो को नॉर्मल स्पीड में कैसे बदलूं ?

→ Slow Motion Video को Normal Speed में बदलने के लिए आप Fast Motion Video Editor App का उपयोग कर सकते है।

Q3. स्लो मोशन के लिए सबसे अच्छा एफपीएस क्या है ?

→ Slow Motion के लिए सबसे अच्छा 120FPS है।

अन्य पढ़े-

CONCLUSION____

आज आपने सीखा Video Ko Slow Motion Karne Wala App के बारे में मैं उम्मीद करता हूँ कि आप जिस उम्मीद से हमारे ब्लॉग पर आए थे वह पूरा हो गया होगा यदि कोई समस्या हो तो हमे Comment करके बता सकते है।

आपको लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और Social Media Platform पर शेयर करना ना भूले इससे हमें मोटिवेशन मिलता है और हम ज्यादा से ज्यादा बेहतर लेख लिखने का प्रयास करते है। तो चलिए मिलते है फिर अन्य किसी बेहतरीन लेख में तब तक के लिये अपना ख्याल रखना।

पिछला लेख11+ BEST MOBILE जितने वाला Apps (Game खेलो Mobile जीतो)
अगला लेख10+ BEST चेहरा बदलने वाला Apps Download (चेहरे पर दाढ़ी,मुछ,चश्मा लगाए)
Aurora
Aurora इस ब्लॉग के लेखक है, जो Apps के बारे में जानकारी रखते है, वो Android Apps से संबंधित नवीनतम जानकारी और समाधान के साथ PGRIP.ORG के पाठकों को अपडेट रखते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें