5 BEST Screenshot लेने वाला App Download करे।

0

क्या आप अपने मोबाइल में Screenshot नही ले पाते है जिसके लिए आप Screenshot Lene Wala App की तलाश कर रहे है तो अब आपकी तलाश समाप्त होने वाली है क्योकि आप इस आर्टिकल में स्क्रीनशॉट लेने वाला ऐप डाउनलोड करने वाले है।

दोस्तो आज के समय मे लगभग सभी Smartphone Brand में पहले से ही Screenshot लेने का Option Available होता है लेकिन कुछ-कुछ मोबाइल में Screenshot लेने का Option Off होता है जिसको Setting में जाकर On करना होता है जिसके फलस्वरूप आप Screenshot ले सकते है। आपको थर्ड-पार्टी ऐप्स डाउनलोड करने की आवश्यकता नही पड़ती है।

लेकिन आप ज्यादा टेक्निकल झंझट में नही पड़ता चाहते है तो ये Apps आपको सरल और आसान तरीके से स्क्रीनशॉट लेने की सुविधा प्रदान करता है। जिससे हर कोई बिना किसी परेशानी के अपने Smartphone का Screen Capture कर सकता है।

अन्य पढ़े-

Top 5 Screenshot Lene Wala Apps Download

तो चलिए दोस्तो बिना आपकी भावनाओं को ठेस पहुचाये आगे बढ़ते है और जानते है Screenshot Marne Wala App के बारे में। मैं आपको दुनिया के 5 सबसे बेस्ट ऐप के बारे में बताऊँगा जिससे आप आसानी से Screenshot ले सकते है।

पाँचो अपने-आप मे शानदार है। आप अपनी सुविधा अनुसार किसी एक ऐप का चयन कर Screenshot लेने में उपयोग कर सकते है।

1. Screenshot

Screenshot लेने के लिए यह बड़ा ही Simple App है जिसका अंदाजा आप इसके नाम से ही लगा सकते है। इससे आप बिना किसी झंझट के स्क्रीनशॉट ले सकते है। बस आपको यह एप्पलीकेशन इनस्टॉल करने के बाद Permission Allow करना पड़ता है।

उसके बाद यह आपको एक Floating बटन देता है जिसको Press करने के बाद Screen Capture हो जाता है और Screenshot में उस Floating Button का चित्र नही आता है तो आपको चिंता नही करना है कि Screen में वो बटन आएगा।

इसमे आपको Timer Screenshot लेने का भी Option मिलता है जिससे आप जितना Second बाद Screen Capture करना चाहते है उस Timer को Set कर देंगे उसके बाद वो Timer की Setting अनुसार Screenshot Automatic ले लेगा।आप टाइमर में न्यूनतम 1 Second और अधिकतम 60 Second तक का Time Set कर सकते है।

Screenshot App की विशेषता

  • इससे अपने फ़ोन और टेबलेट पर स्क्रीनशॉट ले सकते है।
  • Gallery View में Screenshots को Manage कर सकते है।
  • आप स्क्रीनशॉट लेने से पहले सेकंड में टाइमर सेट कर सकते है।
App NameScreenshot
Size6.4 MB
Rating4.4 Star
Download5 Million+

2. Screenshot Easy 

जैसा कि दोस्तो आपको इस एप्पलीकेशन के नाम से ही समझ आ गया होगा कि यह किस तरह का Screenshot Karne Wala App होने वाला है। इसमे आपको स्क्रीनशॉट लेने के लिए बहुत सारे तरीके मिल जाते है।

उनमे से कुछ तो ऐसे तरीके है जिससे आपको Screenshot लेने में थोड़ा भी Effort नही लगाना पड़ेगा तो उसमें से जो सबसे पहला तरीका है वो Shake का है जिसकी मदद से आप अपने Phone को हिलाएंगे तो Screenshot Capture हो जाएगा।

उसके साथ में Notification Icon, Button Combo आदि का Option मिलता है। आप जिस भी Method से Screenshot लेना चाहते है उस Option को Enable कर देंगे तो वो फ़ीचर्स का लाभ आप उठा सकेंगे।

Screenshot Easy App की विशेषता– 

  • इससे आप Screenshot लेने के लिए Custom Shortcut बना सकते है।
  • Notification Icon में Screenshot Click कर सकते है।
  • Scrolling Screenshot का Option मिल जाता है।
App NameScreenshot Easy 
Size6.9 MB
Rating4.2 Star
Download10 Million+

3. ScreenMaster (Screenshot Lene Wala App)

अगर आप थोड़ा Advance Type का Screenshot लेना चाहते है तो ScreenMaster App आपके लिए ही लाया गया है। जिसमे आपको बहुत सारे Hidden Features मिल जाते है जो आपने पहले कभी देखा भी नही होगा।

जैसे कि Stretch Shot का जिसकी मदद से आप अलग-अलग Screenshot को एक साथ मे Combine कर सकते है वो भी आपको Manually कुछ नही करना है बल्कि जब आप Screenshot लेंगे तो वो Automatically Combine हो जाएगा।

इसमे आपको Deep Option मिलता है जैसे कि आप Shake To Take Screenshots को ही देख लीजिए, आप Shake Sensitivity को भी Medium या High कर सकते है। शायद इसीलिए इसे Screen Master कहा जाता है।

ScreenMaster App की विशेषता– 

  • Image Format में JPG & PNG दोनो है।
  • Auto Scroll Mode देखने को मिलेगा।
  • Floating Button Enable या Disable किया जा सकता है।
App NameScreenMaster
Size9.5 MB
Rating4.0 Star
Download5 Million+

4. Screenshot Touch

यदि आप Webp Version में Screenshot लेना चाहते है तो यह एप्पलीकेशन आपके लिए ही लाया गया है जिसकी मदद से आपका जो स्क्रीनशॉट होगा उसका Size काफी ज्यादा कम देखने को मिलेगा। 

जैसे की हम JPG Format में देखे को Photo का Size MB तक चला जाता है लेकिन वही पर Webp में एक Photo 100KB के अंदर में आ जाता है और उसकी Quality भी बढ़िया रहती है।

Screenshot Touch App की विशेषता

  • इससे Screenshot को Video में Convert कर सकते है।
  • Web Page को Scroll कर पूरा Capture करता है।
  • Image को Crop, Rotate, Ratio कर सकते है।
App NameScreenshot Touch
Size6 MB
Rating4.2 Star
Download10 Million+

5. Screenshot Quick 

Screenshot लेने के लिए यह हमारे लिस्ट का सबसे आखरी ऐप है जो अपने आप मे शानदार है जिसका उपयोग एक Beginners भी कर सकता है और इसका Floating Button भी आपको काफी पसंद आएगा।

इसमे आपको Editing Tools भी मिलते है जैसे कि Crop करना, लिखना और स्टिकर्स जोड़ना उसके अलावा आप अपने Screenshot को डायरेक्ट Social Media पर Share भी कर सकते है। 

Screenshot Quick App की विशेषता

  • यह उपयोगकर्ताओं को उनकी पसंदीदा स्टाइल में स्क्रीनशॉट को एडिट करने की सुविधा प्रदान करता है।
  • यह विभिन्न File Format का विकल्प देता है जैसे कि JPEG, PNG और PDF
  • Screenshot को छुपाने के लिए Password Lock देखने को मिलता है।
App NameScreenshot Quick
Size5.3 MB
Rating4.5 Star
Download1 Million+

अन्य पढ़े-

CONCLUSION______

तो दोस्तो आपको आज का यह आर्टिकल कैसा लगा हमे Comment करके जरूर बताए और Screenshot से संबंधित किसी भी तरह का सवाल मन मे उठ रहा हो तो भी आप हमसे पूछ सकते है।

आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे ताकि आपको फ्यूचर में ऐसे ही Useful Information मिल सके।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version