Hey Guys आपका स्वागत है हमारे इस नये ब्लॉग पोस्ट में जिसमे मैं आपको बताने वाला हूँ। Vodafone Me Caller Tune Kaise Lagaye यदि आप भी अपने वोडाफोन sim में साधारण Ringing Caller Tune के अलावा कुछ अलग और मजेदार Caller Tune लगाना चाहते है।
तो आपको यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए जिसमें मैं आपको बिल्कुल सरल और आसान शब्दो मे बताने वाला हु। Vodafone me Caller Tune Kaise Set Kare जिससे आप बिलकुल आसानी से वोडाफोन में कॉलर ट्यून लगा सकेंगे।
Vodafone भारत मे एक लोकप्रिय Telecom operator है जो Jio और Airtel जैसे दिग्गजो के साथ बहुत ही बढ़िया कम्पटीशन कर रहा है। वोडाफोन भारत मे अपने ग्राहकों को Prepaid और Postpaid सेवाएं प्रदान करता है।
साथ ही अन्य सेवाएं जैसे कॉलर ट्यून, गीगा हाई स्पीड इंटरनेट और बहुत कुछ। वोडाफोन के गराहक साधारण रिंगिंग टोन के बजाय अपने नंबर पर नए-नए Caller Tune बड़े ही आसानी से जोड़ सकते है और Boaring डायल टोन से छुटकारा हासिल कर सकते है।
Hello Tune आपके Callers को आपके द्वारा लगाए गए कॉलर ट्यून सुनने की अनुमति देते है। जब भी वे आपको Call लगाते है तो एक मानक ट्रिंग-ट्रिंग-ट्रिंग कॉलर ट्यून के बजाय वे आपके द्वारा चुने गए नए Caller Tune को सुन पाएंगे।
Vodafone Me Caller Tune Kaise Lagaye ? (वोडाफोन में कॉलर ट्यून कैसे लगाए)
वोडाफोन में कॉलर ट्यून लगाने का सबसे बड़ा फायदा आपको यह मिलता है कि जब भी आपको कोई कॉल लगाता है और आप किसी कारण से व्यस्थ होंगे और कॉल को जल्दी उठाने में समर्थ नही होंगे
तो इस समय पश्चात आपके Caller बीच मे कॉल को Disconnect नही करेंगे बल्कि वे आपके द्वारा लगाए गए कॉलर ट्यून को सुनने में व्यस्त होंगे जिससे उन्हें आपको दोबारा कॉल करने में किसी भी प्रकार की बोरियत महसूस नही होगी।
तो आप समझ गए होंगे कि कॉलर ट्यून को लगाने का तात्पर्य क्या है तो चलिए समय की अहमियत को समझते हुए आते है अपने असल टॉपिक पर और जानते है Vodafone Me Hello Tune Kaise Lagaye ?
अन्य पढ़े-
- Airtel में Caller Tune कैसे लगाए ?
- Jio में Caller Tune कैसे लगाए ?
- Vodafone का नंबर कैसे निकाले ?
- Jio का नंबर कैसे निकाले ?
- Airtel का नंबर निकाले ?
1.Vi app से Vodafone Me Caller Tune Kaise Set Kare ?
यदि आप सही मायने अपने वोडाफोन नंबर पर Caller Tune लगाना चाहते है तो आपको ज्यादा इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नही है। आप केवल My vi app की मदद से बड़े ही आसानी से अपने वोडाफोन sim में कॉलर ट्यून लगा सकते है।
आप इस app को गूगल Play Store से डाउनलोड कर सकते है जिसका डाउनलोड Link मैं आपको नीचे दे दूंगा। और इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर से Login करना होगा तभी आप Caller Tune को Vi app से लगा सकते है।
आप इस एप्प के जरिये वोडाफोन की सारी वैल्यू एडेड Services का लाभ उठा सकते है और साथ ही साथ मोबाइल Recharge आदि काम कर सकते है। अभी तक इस ऐप को 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड किया जा चुका है जिसमे मैं भी एक हूँ।
आपको 2024 में किसी भी टेलीकॉम सर्विस का लाभ उठाना है तो आपके फोन मे app का होना आवश्यक है जैसे- आप वोडाफोन में हेलो ट्यून लगाना चाहते है तो आपको VI APP को डाउनलोड करना होगा।
Vi app से Vodafone में Caller Tune लगाने का तरीका-
- Vodafone में Caller Tune set करने के लिए सबसे पहले Vi app को Download करें।
- APP को Open करने के बाद Mobile number और otp से Register करें।
- Vi में मोबाइल नंबर से login होने के बाद आप इसके Home screen पर आ गये होंगे। जहाँ ऊपर में आपको Caller Tune का ऑप्शन देखने को मिलेगा इसपर click करें।
- अब आपको जो भी पसंदीदा Caller Tune लगाना है उसे ऊपर में Search Bar में Search करें।
- आपने जो भी Caller Tune Search किया होगा वह दिखाई देगा। आपको Hello Tune को Play करना है।
- Hello Tune Play करने के बाद Set Caller Tune लिखा हुआ मिलेगा। इसपर Click करें।
- Set पर Click करने के बाद आपके सामने Vi Caller Tune के कई सारे Plan देखने को मिल जाएगी। अपनी पसंद का Plan Select करे और Set option पर Click करें।
- अब आपने जो भी प्लान सेलेक्ट किया होगा उसका Payment करे उसके बाद आपके वोडाफोन नंबर पर Caller Tune सेवा को Activate कर दिया जाएगा।
अब आपके वोडाफोन नंबर पर Caller tune लग चुका है जो एक Premium tune है जिसके लिए आपको 69 Rupees प्रतिमाह देना होगा। यदि आप Free में Vi app की Caller Tune लगाना चाहते है तो नीचे दिए गए Step को जरूर Follow करे जिसमे आप एक घंटे के लिए बिल्कुल Free Caller Tune लगा सकते है।
Vi app द्वारा Free में Caller Tune लगाने का तरीका-
- वोडाफोन में Free Caller Tune सेवा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले vi app में Caller Tune Option पर Click करें।
- अब सबसे नीचे Home का Icon दिख रहा होगा इसपर Click करें।
- अब आप थोड़ा Scroll करेंगे तो आपको बहुत सारे Free Caller Tune देखने को मिलेगा। आप इनमें से किसी एक Caller Tune पर Click करें।
- अब caller tune Play हो जाएगा और Yellow Box में Set लिखा हुआ मिलेगा इस बटन पर Click करें।
अब आपके वोडाफोन नंबर पर Caller Tune सेट हो चुका है जिसकी वैद्यता एक घंटे के लिए है। एक घंटे पूरा होने के बाद Free Caller Tune आटोमेटिक Deactivate हो जाएगा।
2. USSD Code से Vodafone Me Hello Tune Kaise Lagaye ?
यदि आप बिलकुल आसानी से और Easy Way में Caller Tune लगाना चाहते है तो आप ussd code का उपगोग कर सकते है जिसमे आपको केवल एक Code को डायल करना है और थोड़ी बहुत Instruction को Follow करना है। उसके बाद आप ussd code से वोडाफोन में कॉलर ट्यून लगा सकते है।
यूएसएसडी कोड का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसमें हमें किसी भी एप्लीकेशन की जरूरत नहीं होती है और ना ही किसी इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है बल्कि इससे हम छोटे मोबाइल में भी बड़े ही आसानी से Caller Tune लगा सकते हैं।
- सबसे पहले मोबाइल में डायलर app open करे।
- अब अपने vodafone नंबर से *567# डायल करे।
- अब Caller Tune लगाने के लिए ussd निर्देशो का पालन करे।
- अब अपनी पसंदीदा Caller Tune को Select करें
- हो गया, आपने अपने वोडाफोन नंबर पर सफलतापूर्वक Caller Tune सेट कर लिया है।
3. Vodafone सर्विस नंबर पर Call करके Caller Tune लगाए ?
हम आपको वोडाफोन में Caller Tune Set करना का तीसरा तरीका बता रहे है जो ऊपर बताये गए तरीको से भी ज्यादा आसान है। इसमे आपको केवल अपने वोडाफोन sim से 56789 नंबर पर Call लगाना है और इससे भी आप कॉलर ट्यून सेट कर सकते है।
आप जब इस नंबर से Call लगाएंगे तो आपको Caller Tune लगाने के लिए जो भी बटन को दबाने के लिए कहा जायेगा आपको केवल वही नंबर डायल करना है और कई सारे बेहतरीन Caller Tune सुनने को मिलेगा आपको जो भी Caller Tune पसंद आये उसे IVR के निर्देशों का पालन करके Set कर सकते है।
- Vodafone में Hello Tune लगाने के लिए Dialer को Open करें।
- अब 56789 डायल करे और Call लगाए।
- नंबर डायल करने के बाद Caller Tune Set करने के लिए IVR निर्देशो का पालन करे
- अब आपको कई सारे Hello Tune सुनाया जाएगा। इसमे से पसंदीदा Caller Tune को Select करे
- हो गया। अब आपके नंबर पर सफलतापूर्वक Caller Tune सेट हो चुका है।
4. Website द्वारा Vodafone Me Hello Tune Kaise Set Kare ?
दोस्तो क्या आप जानते है कि वोडाफोन ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक Official Caller Tune की वेबसाइट बनाई है जहाँ से लोग गूगल के द्वारा ऑनलाइन अपने वोडाफोन नंबर पर Caller Tune सेवा को Activate कर सकते है।
यदि आपके पास स्मार्टफोन या डेस्कटॉप System है तो आप online caller tune की वेबसाइट से अपने वोडाफोन sim में Caller tune लगा सकते है और यह बहुत ही आसान होने वाला है।
- वेबसाइट से Vodafone में Caller Tune सेट करने के लिए सबसे पहले vicallertunes.in पर जाए।
- अब अपना Vodafone number टाइप करें और Enter करें
- नंबर डालने के बाद 4 अंक का OTP प्राप्त होगा उसे डालकर Submit करें
- अब आप vicallertunes की वेबसाइट पर Login हो चुके है। आपके सामने कई सारे Popular Caller Tunes देखने को मिलेगा। आप इनमें से किसी एक Caller Tune को Play करें।
- Caller Tune Play करने के बाद एक Yellow Colour का बटन देखने को मिलेगा जिसमे Set लिखा हुआ होगा इसपर click करे।
- अब आपको Caller Tune का Plan Select करना है और पुनः Set बटन को दबाये।
- अब आपके वोडाफोन नंबर पर एक sms प्राप्त होगा जिसमें Caller Tune Confirmation करने के लिए 1 Type करके Reply करना है।
- अब आपको पुनः कॉलर ट्यून वेबसाइट पर आकर Done करना है।
हो गया। आपने वेबसाइट से अपने वोडाफोन में Caller Tune को Set कर लिया है जो आसान Process था।
5. SMS द्वारा Vodafone sim Me Caller Tune Kaise Lagaye ?
आप चाहे तो sms द्वारा भी अपने vodafone number पर hello tune लगा सकते है। और यह बहुत ही सरल तरीका है जिसे आप Keypad phone में भी Use कर सकते है।
सबसे पहले आप Message Box में एक नया मैसेज बनाये और उसमें अपनी पसंदीदा Caller Tune लिखे या Movie का नाम लिखे जिसकी आप Caller Tune लगाना चाहते है। और 55655 नंबर पर Send करदे।
बस आपको इतना ही काम करना है और आपके नंबर पर कॉलर ट्यून सेट हो जाएगा जिसकी सूचना sms के माध्यम से आपको प्राप्त हो जाएगी।
6. CT CODE का उपयोग करके Vodafone Me Caller Tune Kaise Lagaye ?
दोस्तो यदि आप अपनी पसंद की Caller tune लगाना चाहते है तो ct code का ऑप्शन आपके लिए सबसे ज्यादा जबरदस्त होगा। और आप Caller tune की ct code का इस्तेमाल करके Caller tune लगा सकते है।
Ct code मूलतः किसी भी संगीत का एक code होता है और सभी संगीत की अलग-अलग कॉड होता है तो अपने Favourite संगीत की Ct code का पता लगाकर Caller tune वोडाफोन में लगा सकते है।
- सबसे पहले आप Vodafone caller tune की वेबसाइट पर जाए।
- वहाँ आपको Category Option देखने को मिलेगा इसपर Click करे।
- अब अपनी पसंदीदा Caller Tune को Search करे।
- Caller Tune Play करने बाद वहाँ पर बाए तरफ एक CT code देखने को मिलेगा।
- उस Ct code को Copy करे और अपने मैसेज box में जाकर ACT CT लिखने के बाद Code को Paste करदे और 56789 नंबर पर Send करदे
- Example- (ACT CT 768907) इतना लिखकर sms भेजे और थोड़ी देर बाद Caller Tune Set हो जाएगा।
7. Vodafone में Caller Tune Change कैसे करे ?
दोस्तो आपने Vodafone में Caller Tune को Set कर लिया और अब चाहते है Caller Tune को Change करना और उसके जगह पर कोई नया Caller Tune लगाना तो यह कर सकते है।
वोडाफोन में Caller Tune चेंज करने के लिए आपको पुराना Caller Tune को हटाने की आवश्यकता नही है बल्कि आप कोई भी नया Caller Tune लगाएंगे आपका पुराना Caller tune automatic बंद हो जाएगा और नया Caller tune सेट हो जाएगा।
Vodafone में Caller Tune Deactivate कैसे करे ?
ऐसे तो Vodafone में Caller Tune को वैलिडिटी समाप्त होने के बाद अपने आप Deactivate हो जाता है यदि आप वैलिडिटी समाप्त होने से पहले Caller tune को हटाना चाहते है तो आप नीचे बताये गए तरीको को Follow करे
- Vodafone में Caller Tune को हटाने या बंद करने के लिए मोबाइल में Message Box Open करें।
- अब (+) आइकॉन पर click करके new message create करे।
- अब आपको Capital लेटर में STOP लिखना है और 155223 नंबर पर मैसेज Send कर देना है।
- अब उधर से एक Reply आएगा जिसमे आपको Caller Tune को Deactivate करने के लिए 1 Type करके Reply कर देना है।
- अब आपका Caller Tune सेवा Deactivate हो चुका है।
यदि sms द्वारा आपके आपके vodafone नंबर पर caller tune बंद नही होता है तो आप customer care नंबर पर call लगाकर इस सेवा को बंद करवा सकते है। और तुरंत ही कस्टमर care आपके sim से caller tune को deactivate कर देंगे
अन्य पढ़े-
- Vodafone की Call Details कैसे निकाले ?
- Vodafone का Recharge कैसे Check करे ?
- Truecaller से Location कैसे पता करें ?
- Block नंबर पर Call कैसे करे ?
CONCLUSION____
दोस्तों आज आपने सीखा Vodafone Me Caller Tune Kaise Lagaye ? मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको आज का यह article बेहद ही पसंद आया होगा यदि कोई सवाल हो तो हमे Comment के माध्यम से बता सकते है।
हम आपके सवालो का जवाब जरूर देने का प्रयास करेंगे तब तक के लिए अपना ख्याल रखिये और ऐसे ही Telecom दुनिया की जानकारी के लिए आप हमारे Blog पर आते रहे।