क्या आप जानते है कि JIO बिल्कुल मुफ्त Caller Tune सेवा प्रदान करता है। जिसे आप प्रीमियम शुल्क और पैसे दिए बिना इस्तेमाल कर सकते है। यदि आप भी मुफ्त Jio Me Caller Tune Kaise Lagaye जानना चाहते है तो आप हमारे लेख को अवश्य पढ़ें।
जिसमे मैं आपको पूरा विस्तार से बताऊँगा की Jio Me Caller Tune Kaise Set kare जिससे आप बिलकुल आसानी से Free में Jio Caller Tune सेवा का लाभ उठा सकेंगे है। और अपनी मनचाही संगीत का Hello Tune सेट कर सकेंगे।
दोस्तो ज्यादातर लोग यह सोच कर Jio में Caller tune नही लगाते है कि कही उन्हें इसके लिए Monthly पैसे देने पड़ेंगे और उनके रिचार्ज से यह पैसे काट लिए जाएंगे लेकिन दोस्तो ऐसा नही है।
Jio ने अपने सभी उपयोगकर्ताओं के लिए Caller Tune सेवा बिल्कुल Free में प्रदान किया है जिसे हम जियो सावन एप्प और अन्य तरीकों से बड़े ही आसानी से लगा सकते है जिसके बारे में हम नीचे विस्तार से जानेंगे
Jio Me Caller Tune Kaise Lagaye ? (जिओ में कॉलर ट्यून कैसे लगाए)
दोस्तो आपने तो मन बना लिया होगा jio Caller Tune लगाने का परंतु आप यह सोच रहे होंगे कि Caller Tune लगाना बड़ा कठिन काम है। तो मैं आपको बताना चाहूँगा की JIO में Hello Tune लगाना कोई भी कठिन काम नही है।
आप बिलकुल आसानी से Jio में कॉलर ट्यून लगा सकते है। बस आपको यह लेख अच्छे से पढ़ना है और आप आसानी से कॉलर ट्यून सेट कर सकेंगे। जिओ कॉलर ट्यून सेट करने के चार अलग-अलग तरीके है।
- JioSaavn
- My Jio App
- SMS के द्वारा
- Call करके
- धुन कॉपी करने के लिए एक स्टार (*) बटन का उपयोग करना
अन्य पढ़े-
- Airtel में Caller Tune कैसे लगाये ?
- Jio का नंबर कैसे निकाले ?
- Airtel का नंबर कैसे निकाले ?
- Vodafone का नंबर कैसे निकाले ?
- BSNL का नंबर कैसे निकाले ?
1. JioSaavn app से Jio Me Caller Tune Kaise Set Kare ?
हमारे लिस्ट में जो सबसे प्रथम तरीका है Jio sim में Caller सेट करने का वह Jio Saavn app का इस्तेमाल करने से है। जिसे आप Play Store और Ios store से डाउनलोड कर सकते है।
यह ऐप आधिकारिक तौर पर Jio टेलीकॉम सर्विस का है जिसमे English, Bollywood, Hindi, Tamil, Punjabi संगीत सुनने को मिलता है और आप इन संगीत को बिल्कुल Free में Jio Caller Tune सेट कर सकते है।
JioSaavn app से Caller Tune लगाने के लिए सबसे पहले इसे Play Store से डाउनलोड करना होगा। और आप पहली बार इस एप्प को Use करते है तो इसमे आपको Register करना पड़ता है। इसमे रजिस्टर करने के लिए आप Mobile number, Gmail id अथवा Facebook द्वारा इसमे Sign up कर सकते है।
इसमे रजिस्टर करने के बाद Jio Saavn app को Open करेंगे तो आपको Caller Tune सेट करने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही है। बस आपको वह संगीत बजाना है।
जिसका आप Caller Tune लगाना चाहते है। और संगीत बजायेंगे तो वहाँ पर एक Option देखने को मिलेगा Set Jio Tune का आपको simple सा इस ऑप्शन पर Click करना है और आपका Caller tune सेट हो जाएगा जिसकी सूचना मैसेज से प्राप्त हो जाएगी।
Jio Saavn app से Caller Tune सेट करने का तरीका-
- सबसे पहले Jio Saavn को नीचे दिए गए Link से Download करें
- App को Open करने के बाद Mobile number और OTP के द्वारा Login करना है।
- Login होने के बाद आप jio saavn के Home Screen पर आ गये होंगे जहाँ पर आपको कई सारे Caller Tune देखने को मिल रहा होगा।
- अब मनपसन्द की Caller Tune लगाने के लिए Search का Option दिख रहा होगा वहाँ पर अपनी caller tune को Search करें।
- अब आपने जो भी caller tune Search किया होगा वह दिखाई देगा उसे Play करें।
- Caller Tune Play करने के बाद Set Jio Tune का ऑप्शन दिख रहा होगा वहाँ Click करें।
अब आपका jio नंबर पर Caller Tune Set हो चुका है और इसकी सूचना आपको sms के माध्यम से मिल जाएगी।
2. My Jio app से Jio Caller Tune Kaise Lagaye ?
हमारे लिस्ट में जो दूसरा तरीका है Jio में कॉलर ट्यून सेट करने का वह my jio app से है और आप jio यूजर है तो आपके फोन में पहले से ही jio app होगा। यदि my jio app आपके पास नही है तो आप play store से डाउनलोड कर सकते है।
My jio app से Caller Tune आप बड़े ही आसानी से लगा सकते है। आप इसमे दो तरीको से hello Tune लगा सकते है पहले में Home Screen पर Caller Tune का Option देखने को मिलेगा और दूसरे में Three Dots पर Click करके Jio Tune का Option देख सकते है।
Jio app से Caller Tune लगाने का तरीका-
- सबसे पहले My Jio App को डाउनलोड करें।
- App को Open करने के बाद फ़ोन नंबर और otp से Login करें।
- अब आप my jio app की home screen पर आ गए होंगे। अब आप थोड़ा नीचे Scroll करेंगे तो Jio Tunes का Option देखने को मिलेगा इस पर Click करें।
- अब आपको कई सारे Caller Tune दिखाई देगा। इनमें से किसी एक Caller Tune पर Click करें।
- अब आपको Set as Jio Tune का बटन दिखाई देगा इसपर click करें।
दोस्तो my jio app से आपके नंबर पर Caller Tune सेट हो चुका है जिसकी जाँच आप अपने नंबर पर call लगाकर कर सकते है।
3. SMS द्वारा Jio Me Hello Tune Kaise Lagaye ?
यदि ऊपर बताये गए दोनों तरीको से अभी तक आपने जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून सेट नही हो पाया है तो आप sms के द्वारा भी जियो में hello ट्यून लगा सकते है। और यह ऊपर बताये गए दोनों तरीको से भी आसान है।
SMS के द्वारा Caller Tune लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमे हमे किसी भी app को Install करने की जरूरत नही है और नाही किसी इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता है बल्कि हम Keypad Mobile में भी sms से कॉलर ट्यून लगा सकते है।
- SMS द्वारा jio में Caller Tune लगाने के लिए सबसे पहले Message Box को Open करें।
- अब New message create करें और खाली स्थान पर JT लिखे और 56789 नंबर पर sms भेज दे।
- JT लिखकर भेजने के बाद वहाँ से एक Reply आएगा जिसमे Caller Tune की Cateogory देखने को मिलेगा जिसमे
- Bollywood
- Regional
- Internation
- अब आपको यहाँ पर जिस भी संगीत की Caller tune लगाना है उसका नाम लिखकर Send करदे।
- अब आपके सामने कई सारे अलग-अलग संगीत की लिस्ट आ जायेगी जिसका नाम आपने भेजा होगा। अब आपकी पसंदीदा Caller Tune जितने नंबर पर है वह नंबर Type करें और Send करदे।
- नंबर लिखकर send करने के बाद फिर Confirmation के लिए फिर से Y लिखकर Send करदे।
अब आपका काम हो चुका है आपने Successfully jio में Caller सेवा को Activate कर लिया जिसका सूचना आपको मैसेज के माध्यम से मिल जाएगी।
4. Toll Free Number से Jio Me Hello Tune Kaise Set Kare ?
आप चाहे तो Toll Free नंबर पर Call करके भी jio में Caller Tune सेवा को Activate करवा सकते है जिसमे आपको एक रुपये भी खर्च करने की जरूरत नही है। और इसका इस्तेमाल आप सभी तरह के मोबाइल में कर सकते है।
सबसे पहले Call app में जाए और 56789 नंबर डायल करे और Call बटन पर click करे। Call लगने के बाद आपको कईं सारे Caller Tune सुनाए जाएंगे इसमे से आपको जो भी Caller Tune पसंद आये उसे बताये गए बटन को दबाकर एक्टिवेट करले।
5. दूसरे की Jio Caller Tune Copy कैसे करें ?
यदि आप चाहते है किसी दूसरे की Caller Tune को Copy करना तो आप बड़े ही आसानी से Caller Tune Copy कर सकते है और हमे Caller Tune लगाने का आईडिया भी दूसरे की Caller Tune को सुनकर ही आता है।
यदि आप किसी और कि Caller Tune सेट करना चाहते है तो आप वो भी कर सकते है। यहाँ आपको कुछ आसान स्टेप दिए गए जिनका उपयोग आप कॉलर ट्यून कॉपी करने के लिए कर सकते है।
- सबसे पहले उस विशेष नंबर पर Call लगाए जिसका Caller Tune आप Copy करना चाहते है।
- Call लगने के बाद * बटन को दबाये
- अब आपको एक सहमति संदेश प्राप्त होगा। जिसमे आपको 30 मिनट के अंदर Y लिखकर Reply करना है।
अब आपके jio number पर किसी और कि Hello Tune Copy हो चुकी है।
6. JIO फोन में Caller Tune कैसे सेट करें ?
दोस्तो यदि आप Jio के ऐसे उपयोगकर्ता है जो Jio की Keypad वाला 4G फोन का इस्तेमाल कर रहे है और उसमें Caller Tune लगाना चाहते है तो आप Jio Keypad Phone में भी आसानी से Caller Tune लगा सकते है।
Jio फोन में भी आप SMS और Toll Free नंबर पर Call करके Jio Tune लगा सकते है और साथ-ही-साथ jio Saavn app का भी इस्तेमाल करके Caller Tune लगा सकते है।
यदि आपके पास jio saavn app नही है तो jio Store से Download कर सकते है और Caller Tune लगा सकते है। इन सभी की जानकारी मैंने ऊपर में बताई हैं कि आप sms, saavn app और Call करके कैसे Jio में Caller Tune लगा सकते है।
Jio में Caller Tune कैसे Change करें ?
यदि आपने गलती से Jio में बेकार Caller Tune सेट कर लिया है और अब उसे बदलना चाहते है तो आपको Jio Caller Tune को Deactivate करने की आवश्यकता नही है बल्कि आप जो भी मनपसंदीदा Caller Tune लगाना चाहते है उसे फिर से लगाये और आपका Caller Tune Change हो जाएगा।
Jio में Caller Tune Deactivate कैसे करे ?
हम मे से कई सारे लोगो ने Caller Tune तो लगा लिया होगा पर वो किसी कारण से Caller Tune हटाना भी चाहते है। इसमे सभी लोगो की अलग-अलग समस्या हो सकती है।
हमारे पाठक में कई सारे लोग ऐसे भी जिन्होंने अपने पेरेंट्स के मोबाइल में Jio Tune को Activate कर दिया होगा और वो अब Jio Caller Tune हटाना चाहते है तो आपने जितनी आसानी से Caller लगाया था। बिल्कुल उतना ही आसानी से Caller Tune को Deactivate कर सकते है। मैं यहाँ पर आपको तीन अलग-अलग तरीके बताऊँगा जिससे आप Caller Tune हटा सकते है।
1. My Jio App से Caller Tune कैसे हटाये ?
दोस्तो Jio Tune हटाने का जो सबसे पहला तरीका है वह My Jio app से है जिसमे हम एक मिनट के भीतर Jio की Caller Tune को Deactivate कर सकते है।
- Jio Caller Tune हटाने के लिए My Jio app Open करें।
- App को Open करने के बाद Home screen पर सबसे ऊपर में Music का Option दिख रहा होगा उसपर Click करें।
- Music पर click करने के बाद नीचे Jio Tune लिखा हुआ मिलेगा इसपर click करेंगे।
- अब आपके Jio नंबर पर Caller Tune activate है वह दिखाई देगा। आपको Simple सा Deactivate ऑप्शन पर Click करना है।
- अब आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमें लिखा होगा your caller tune is deactivated इसका मतलब हुआ कि हमारे नंबर jio caller ट्यून सेवा बंद हो चुका है।
2. SMS से Caller Tune बंद कैसे करें ?
प्रिय पाठक हमारे लिस्ट में जो दूसरा तरीका है Jio में Caller Tune Deactivate करने के लिए वह sms करके है जिसमे हम केवल कुछ आसान स्टेप को करके बड़े ही आसानी से कॉलर ट्यून सेवा को बंद करवा सकते है।
- सबसे पहले आप Message Box को Open करें।
- अब (+) Icon पर Click करके नई message create करे।
- अब आपको TO वाले स्थान पर 56789 नंबर लिखना है।
- अब Message वाले साथ पर Capital अक्षर में STOP लिखना है। और Send कर देना है।
- जैसे ही आप STOP लिखकर Send करेंगे तो उधर से एक Reply में sms आएगा जिसमे Caller Tune Deactivate Confirmation करने के लिए 1 Type करने के लिए कहेगा। तो आपको 1 लिखकर Send कर देना है।
- जैसे ही आप 1 लिखकर भेजेंगे तो आपको एक sms प्राप्त होगा जिसमें Caller Tune Successful Deactivate होने की सूचना आपको मिल जाएगा।
3. Call करके Jio का Caller Tune Deactivate करवाये।
यदि आपके jio number पर अभी तक caller tune सेवा deactivate नही हुआ है तो आप डायरेक्ट कस्टमर केयर पर call लगाकर कॉलर ट्यून को बंद करवा सकते है। 155223 number पर Call करना होगा।
कॉल लगने के बाद IVR द्वारा JIO TUNE DEACTIVATE करने के लिए जो भी बटन दबाने के लिए कहा जायेगा वह बटन दबाये उसके बाद आपकी कॉलर ट्यून सेवा DEACTIVATE हो जाएगी जिसकी सूचना आपकी मैसेज के द्वारा प्राप्त हो जाएगा
FAQ प्रश्न-
Q1. क्या जिओ कॉलर ट्यून फ्री है ?
Ans→ फिलहाल Caller Tune Jio Users के लिए free है। आप My jio app से 3 महीने के लिए बिल्कुल फ्री Caller Tune सेट या बदल सकते है।
Q2. Jio Caller Tune नंबर क्या है ?
Ans→ 56789 jio caller ट्यून नंबर है।
अन्य पढ़े-
- Idea का नंबर कैसे निकाले ?
- Jio की Call Details कैसे निकाले ?
- Jio का Recharge कैसे Check करें ?
- Vodafone की Call Details कैसे निकाले ?
- Block नंबर पर Call कैसे करें ?
CONCLUSION_____
तो यह था आज का article जिसमे आपने सीखा Jio Me Caller Tune Kaise Lagaye मैं उम्मीद करता हूं कि आपको आज का यह लेख बेहद ही उपयोगी लगा होगा और आपने jio में Caller Tune लगा लिया होगा।
यदि कोई प्रश्न हो तो हमे Comment के माध्यम से अपनी परेशानी को बता सकते है हम आपकी समस्या को खत्म करने का प्रयास जरूर करेंगे तब तक के लिए अपना ख्याल रखना।